Thursday, 15 April 2021

*कोरोना के खात्मे के लिए शहर के मोहल्लों में सेनेटाइजर (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो*

*कोरोना के खात्मे के लिए शहर के मोहल्लों में सेनेटाइजर 
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो*

अमरोहा। कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को शहर में सैनिटाइजेशन कराया गया। फायर ब्रिगेड, स्प्रे मशीन और हैंड स्प्रे मशीन के साथ सफाई कर्मचारी मोहल्लों में पहुंचे। पीपीई किट पहने सफाई कर्मचारियों ने लोगों को जागरुक किया।
डीएम उमेश मिश्र और एसपी सुनीति ने मंगलवार को टीपी नगर चौराहे पर सैनिटाइजेशन के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। निर्धारित दूरी का पालन करें और मास्क लगा कर घर से बाहर निकलें। इसके बाद फायर ब्रिगेड के वाहन, नगर पालिका के हैंड स्प्रे मशीन, स्प्रे टैंकर नकासा और गांधी मूर्ति की ओर पहुंचें।इसके बाद शहर की सड़कों और गलियों में सैनिटाइजेशन किया। पीपीई किट पहने सफाई कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एसडीएम विवेक यादव, सीओ विजय कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक नगर रविंद्र सिंह, ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी, सफाई निरीक्षक मोहम्मद इल्तिजा, जगत सिंह और वैशाली सोती आदि रही।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...