Thursday, 15 April 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *दहेज उत्पीड़न के केस में पति सहित 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *दहेज उत्पीड़न के केस में पति सहित 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज* 
दहेज में मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता किराए के मकान में रहने लगी तो यहां आकर भी मारपीट की। पति ने चम्मच से आंख फोड़ने की कोशिश की। विवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। अब डीआईजी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति और सास-ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।दहेज के लिए घर से निकाल दिया जिसे लेकर मायके और ससुराल वालों में कई बार पंचायतें हुई। बाद में विवाहिता को ससुराल भेज दिया गया। बावजूद इसके ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा।

लिहाजा विवाहिता मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह में किराए के मकान में रहने लगी। आरोप है कि 26 मार्च को पति मोहम्मद जुबेर अपने परिजनों के साथ घर में घुस आया और विवाहिता के साथ मारपीट की। विवाहिता को नेत्रहीन बनाने के लिए आंख में चम्मच से वार किया। विवाहिता ने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद विवाहिता ने डीआईजी मुरादाबाद को शिकायती पत्र दिया। अब उनके निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने पति मोहम्मद जुबेर, नसीम बानो, यासमीन, नसरीन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद आलम, कमर आलम, साने आलम और यूनुस समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर पूनम आनंद ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...