Saturday 29 August 2020

मोहम्मदी बरबर मार्ग पर मोटरसाइकिल की आपस में हुई टक्कर

 ब्रेकिंग मोहम्मदी खीरी


मोहम्मदी बरबर मार्ग पर मोटरसाइकिल की आपस में हुई टक्कर



एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल दुर्घटना का मुख्य कारण हेलमेट न होना रहा सूचना मिलते ही समाजसेवी शिवम राठौर तत्काल पालिकाअध्यक्ष द्वारा संचालित एंबुलेंस को स्वयं ले जाकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया एक की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल किया रेफर

थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 500 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ शातिर अभियुक्त मंगू बंजारा गिरफ्तार

 थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 500 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ शातिर अभियुक्त मंगू बंजारा गिरफ्तार

------------------------------------------------------------------


पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभि

यान के दौरान आज दिनाक 28.08.20 थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा  अभियुक्तः- मंगू बंजारा पुत्र बख्शी बंजारा उर्फ मुठ्ठा नि0 हेमपुर टांडा थान मैगलगंज जनपद खीरी को 500 ग्राम अवैध डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मोहर्रम को देखते हुए जिलाधिकारी खीरी व पुलिस अधीक्षक खीरी ने कसी कमर

मोहर्रम को देखते हुए जिलाधिकारी खीरी व पुलिस अधीक्षक खीरी ने कसी कमर




 आज दिनांक 29-08-20 को  श्रीमान मंडलायुक्त महोदय, लखनऊ मंडल एवं श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा पुलिस लाइन खीरी सभागर में जिलाधिकारी महोदय खीरी, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी मोहर्रम तथा कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गोष्ठी कर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करने एवं शासन द्वारा जारी गाइडलान्स का पालन करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद में घटित आपराधिक घटनाओ की समीक्षा की गयी एवं अपराध नियत्रंण हेतु माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, शस्त्र निरस्तीकरण, 14(1) में गैंगस्टर की कार्यवाही,  NSA की कार्यवाही, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं यातायात व्यवस्था के संचालन के संबंध में निर्देशित किया गया तथा कोविड-19 के दृष्टिगत सभी को स्वयं सतर्क रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।

मोहम्मदी मोहर्रम सहित अन्य त्योहारों को देखते हुऐ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मोहम्मदी नगर मे फ्लैग मार्च किया

मोहम्मदी मोहर्रम सहित अन्य त्योहारों को देखते हुऐ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मोहम्मदी नगर मे फ्लैग मार्च किया




मोहर्रम सहित अन्य त्योहारों को देखते हुऐ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मोहम्मदी नगर मे फ्लैग मार्च किया, जिसका नेतृत्व उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला और पुलिस उपाधीक्षक विवेक उपाध्याय ने किया फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी, एसएसआई अमरनाथ राय, कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह, रहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक, एसआई मुस्ताक खान, कपेद्र सिंह, राजवीर सिह, सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने पीडी इंटर कॉलेज, नयथू चौराहा, पुवाया मार्ग, शुक्लापुर में फ्लैग मार्च किया, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा कल मोहर्रम की दसवीं तारीख है शासन की गाइडलाइन और करौना महामारी को देखते हुए किसी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा, सभी सहयोग करते हुऐ अपना अपना पर्व मनाए और पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें, वहीं पुलिस उपाधीक्षक विवेक उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस रुट मार्च का उद्देश्य जनता में विश्वास पैदा करना है किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नही होगी, जो कानून का पालन नही करेगा तो कानून अपना काम करेगी, वही अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है।

Friday 28 August 2020

थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ शातिर अभियुक्त प्रेमपति पुत्र विश्राम गिरफ्तार

 थाना सिंगाही पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के  साथ शातिर अभियुक्त प्रेमपति पुत्र विश्राम गिरफ्तार

-----------------------------------------------------------------------------



 

 पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनाक 28.08.20 थाना सिंगाही पुलिस द्वारा क्लेशहरण तिराहे पर ट्रक यूनियन कार्यालय के पास से शातिर अभियुक्त प्रेमपति पुत्र विश्राम नि0 ग्राम सिंगहा खुर्द थाना थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी, हत्या, गुण्डा, आयुद्ध अधि0 आदि के करीब 02 दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थान स्थानीय पर मु0अ0सं0 339/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान विगत 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानाों द्वारा 03 अवैध शस्त्र व 05 कारतूस के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान विगत 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानाों द्वारा 03 अवैध शस्त्र व 05 कारतूस के साथ 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।




1. थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र पुत्र बहादुर रैदास नि0 कुकरगोबी थाना मैगलगंज खीरी को गरिफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 395/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


2. थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त मुईजुद्दीन उर्फ मानू पुत्र पुत्र बसकद्दीन नि0 मूड़ा सरकटा थाना हैदराबाद खीरी को गरिफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 279/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


3. थाना मितौली पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त प्रधान पुत्र गजोधर नि0 अम्बेडकर नगर थाना मितौली खीरी को गरिफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 307/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Thursday 27 August 2020

29 लोकसभा धौरहरा की सांसद रेखा अरूण वर्मा बनी जनता के लिए मसीहा

 29 लोकसभा धौरहरा की सांसद रेखा अरूण वर्मा बनी जनता के लिए मसीहा




29 लोकसभा धौरहरा की सांसद आज संसदीय क्षेत्र की कस्ता विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम धवरपुर में छात्रा से दुष्कर्म और निर्ममहत्या के मामले में सख्त से सख्त दोषियों पर कार्यवाही करने के सम्बन्धितों को निर्देश दिए अपराधियों के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही करने का परिजनों को भरोसा दिलाया।।  

पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।। 

पीड़ित परिवार को 5लाख रुपए की आर्थिक मदद के रुप में मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज के द्वारा घोषित मदद की चैक बिटिया के माता पिता को सौपी राज्य सरकार मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी ऐसा बिटिया के माता पिता को भरोसा दिलाया..!

Thursday 20 August 2020

राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत( नई- दिल्ली) के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जी व्यक्तित्व के धनी और अपने कामों के लिए जाने जाते है

 राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत( नई- दिल्ली) के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जी व्यक्तित्व के धनी और अपने कामों के लिए जाने जाते है 

राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत( नई- दिल्ली) के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जी व्यक्तित्व के धनी और अपने कामों के लिए जाने जाते है  जोकि हमेशा गरीबो, शोषितों, की मदद और महिलाओं ,बेटियों पर हो रहे अत्याचार व शोषण जैसी घटनाओ पर हमेशा आवाज उठाते है  ताकि शोषित परिवार को न्याय मिल सके इसी संबंध में ईशानगर के ग्राम - पकरिया में 13 साल की बच्ची के साथ 15 अगस्त को कुछ दरिंदो द्वारा उसे हवस का शिकार बना कर उसकी हत्या कर दी गयी थी इस सम्बंध में संघ के (खीरी ) जिला अध्यक्ष संजीत कुमार वर्मा जी ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच रिपोर्ट संघ के उच्च पदाधिकारियों को सौंप दी थी और परिवार को आश्वासन दिया कि आपको न्याय मिलेगा कोई भी दरिन्दा कानून से बच नही सकता इस प्रकरण की जाँच रिपोर्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा जी ने संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विपिन कुमार जी को सौप दी है अध्यक्ष जी ने परिवार की हर संभव मदद करने को कहा साथ ही सभी पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार से जानकारी लेते रहने के भी आदेश दिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जिलाधिकारी (खीरी) व पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद कहा क्योंकि खीरी संबंधित  आलाधिकारियों के द्वारा शीघ्र ही  मामले को संज्ञान में लेकर कार्यबाई सुनिश्चित की गई थी मानवाधिकार आयोग ने खीरी प्रकरण व कानपुर के थाना गोविंद नगर जैसी घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक से भी रिपोर्ट तलब की है जिला खीरी के अंतर्गत ईशानगर के ग्राम- पकरिया  में जो  दुष्कर्म बच्ची के साथ हुआ इसमे मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट ने शौचालय में हुए भ्रष्टाचार को भी जिम्मेदार माना है इस संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को आयोग ने नोटिस जारी करके जबाब मंगा। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्त कुमार वर्मा ने संघ के सभी जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों को अलर्ट करते हुए कहा कि गरीब, शोषित , असहाय, पीड़ित, महिलाओं व बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार की अबाज उठाना आपकी प्राथमिकता होगी जिसे उनको न्याय दिलाया जा सके अन्त में राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत (नई -दिल्ली)के प्रदेश उपाध्यक्ष(उ.प्र.) सन्त कुमार वर्मा ने  मानवाधिकार आयोग को धन्यवाद कहा

जहाँ भी जाऐगी वना लेगी जगह अपने लिऐ इन्हें आता है हुनर दिल मे उतर जाने का


 जहाँ भी जाऐगी वना लेगी जगह अपने लिऐ

इन्हें आता है हुनर दिल मे उतर जाने का


***************

ऐ पकतिया मोहम्मदी उपजिलाधिकारी पर पूरी तरह सटीक बैठती है,कैसे लिखूं एक अ7धिकारी के तारीफ के कसीदे अल्फाज कम पड़ जाए लेकिन तारीफ.मे शब्द कोष कम पड़ जाए सहनशीलता ,स्वच्छ और निर्मल ह्रदय की मालिक ,जरूरतमंदों के लिए फरिश्ते का रूप, फरियादियों के लिए एक नरम दिल अधिकारी, जनता के प्रति संवेदनशील, मुस्कुराते हुए मिलने की आदत और दिल भी आइने की तरह स्वच्छ और साफ मैं बात कर रहा हू मोहम्मदी की उपजिलाधिकारी  स्वाती शुक्ला की  ज्यादातर  लोग  उनकी इस आदत पर  तारीफ में कसीदे  पढते है कहते है कि  ऐसा कर्मठ ,ईमानदार व जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली उप जिलाधिकारी  की जनता को ऐसे अधिकारी पर गर्व है ,जो सुबह 10बजे से 12बजे तक निरंतर आफिस में बैठ कर, जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करती है ,,,उसके बाद छेत्र में प्रतिदिन भ्रमण पर रहती है ,कोरोना काल जैसी महामारी में उप जिलाधिकारी ने पूरे जनपद में बेहतर काम करने का हौसला दिखाया ,जिसकी जिलाधिकारी ने खुले दिल से  प्रशंसा की सबसे आगे रहकर जनता की सेवा की है , मुस्कुराते हुए विरोधियों पर अपने कार्यों के माध्यम से अपना बनाने की कला इन्हें आती है*

भाजपा शासन में बेलगाम हुए अधिकारी और कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को नहीं दे रहे तवज्जो

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी की बड़ी खबर


भाजपा शासन में बेलगाम हुए अधिकारी और कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को नहीं दे रहे तवज्जो



भाजपा नेता अवध क्षेत्र के संयोजक श्याम किशोर अवस्थी ने लगाया उप जिलाधिकारी मोहम्मदी पर अनदेखी का आरोप लखनऊ प्रदेश कार्यालय पर श्याम किशोर अवस्थी करेंगे शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर देंगे जानकारी एसडीएम मोहम्मदी के रवैया से मायूस दिख रहे भाजपा नेता शिकायतों को भी संज्ञान में लेने का लगाया आरोप आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है भाजपा नेता प्रदेश अध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियों से करेंगे शिकायतप्रदेश में आए दिन हो रही भाजपा नेताओं को अपमानित करने की घटना सत्ता पक्ष का नहीं रहा अस्तित्व

प्रेमी युगल ने लगाई एक ही रस्सी से लटक कर फाँसी

 प्रेमी युगल ने लगाई एक ही रस्सी से लटक कर फाँसी

अबनिश कुमार हरदोई



प्रेम प्रसंग के चलते  प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी में फांसी लगाकर  जान दे दी


 हरदोई माधौगंज थाना क्षेत्र के गोरा गांव में प्रेम में  निराश होकर  एक प्रेमी युगल ने गांव के किनारे बाग में  एक ही रस्सी से फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली मंगलबार सुबह को जब गांव के लोग बाग में गए  देखा कि दो  प्रेमी युगल फाँसी पर झूल रहे है  जिसकी  पहचान  करन पुत्र मनोहर व खुशबू पुत्री ब्रजेश सिंह के रूप में  की गई  दोनो परिवार में मचा कोहराम घटना की जसनकारी ग्रामीणों ने माधौगंज पुलिस को दी  मौके  पर पहुचे  माधौगंज कोतवाल व co बिलग्राम व फरेसिग जाच टीम मौके पर पहुची।

Wednesday 19 August 2020

कोरोना को हराकर लौटे स्वच्छता कर्मी का हुआ सम्मान

 कोरोना को हराकर लौटे स्वच्छता कर्मी का हुआ सम्मान



मोहम्मदी खीरी नगर पालिका परिषद में कोरोना का हरा कर लौटे स्वच्छता कर्मी को नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा की उपस्थिति में नामित सभासद रवि शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया

विदित हो कि नामित सभासद रवि प्रकाश शुक्ला के सुझाव पर पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने नगर पालिका के उन कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया जो कोरोना पॉजिटिव होने के वाद कोरोना को हराकर वापस आये है इसी क्रम में शिवम भदौरिया को पालिका अध्यक्ष ने 15 अगस्त को सम्मानित किया था। आज दूसरे कोरोना योद्धा मिथुन वाल्मीकि को सभासद रवि शुक्ला ने पालिकाध्यक्ष की उपस्थिति में सम्मानित किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि नगरपालिका के कर्मचारियों खासकर सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल मे बहुत अच्छा काम किया है तथा नगर को साफ रखने से लेकर कंटेन्मेंट जोन में जाकर स्वम् को खतरे में डाल कर जनता को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया है यह सही मायने में कोरोना योद्धा है। इस अवसर पर सभासद सुशीला वर्मा, मीना देवी, डॉ शिवा गुप्ता, सुशील वर्मा, वीपी सिंह सहित पालिका कर्मी मौजूद रहे।

Tuesday 18 August 2020

मोहम्मदी SDM ने अवैध निर्माण को करवाया ध्वस्त

बिकास खण्ड पसगवा की ऊचौलिया चौकी के एक गाव मे उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की साहसी और  बडी कार्यवाही

अबैघ कब्जा घारको की बढी दिलो की घडकने

*10दुकानो सहित  बाउंड्री वॉल ,फार्म हाउस को बुलडोजर से कराया ध्वस्त*

 *ग्राम समाज की जमीन पर प्रधान तथा अन्य की मदद से जारी था प्लाटिंग का काम* 

*इस कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों और मगरमच्छों की दिलो की धड़कने बढी*

*पसगवा के गांव रामपुर ग्रंट के मजरा रंजीतपुर मे ग्राम समाज की जमीन पर विभागीय जांच कराने के उपरांत उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला तथा अन्य कर्मचारियों तथा पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही की गई है*

विधायक रोमी साहनी गरीबों के लिए बने मसीहा

 *भाजपा कार्यकर्ता संजय तिवारी पुत्र शारदा प्रसाद तिवारी ग्राम धर्मापुर की हुई आकस्मिक मौत, विधायक रोमी साहनी पहुंचे मृतक संजय तिवारी के घर और उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए दिए 25000 पच्चीस हजार*   

                       विजुआ ब्लॉक के ग्राम धर्मापुर में भाजपा कार्यकर्ता संजय तिवारी पुत्र शारदा प्रसाद तिवारी की दिनांक 16-08-2020 रविवार को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जिसकी सूचना विधायक रोमी साहनी को मिली तो विधायक भाजपा कार्यकर्ता संजय तिवारी के घर ग्राम धर्मापुर पहुंचे और मृतक संजय तिवारी की बेटी शिखा तिवारी को 25000 पच्चीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी विधायक रोमी साहनी ने भाजपा कार्यकर्ता मृतक संजय तिवारी के बच्चों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा लिया मृतक संजय तिवारी की बेटियों की पढ़ाई के लिए विधायक काफी चिंतिंत हुए और अपना विजिटिंग कार्ड दिया और बच्चों से कहा जब भी कोई समस्या हो तब तुरंत फोन कर बताना हम तुम लोगों की तुरंत मदद करेंगे तुम लोग मेहनत से  पढ़ाई करना जिसकी फीस हम  आगे भी देते रहेंगे।

Sunday 16 August 2020

क्या रिया चक्रवर्ती ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांच

 क्या रिया चक्रवर्ती ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांच




खबरों के मुताबिक सीबीआई के पास सुशांत के चार बैंक की स्टेंटमेंट मौजूद हैं. उन्हें बैंक के जरिए एक्टर के अकाउंट की डिटेल्स पहले ही मिल गई थीं. अब सीबीआई ये समझने की कोशिश कर रही है कि क्या सच में सुशातं के अकाउंट से 15 करोड़ निकाले गए या फिर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था.

  

रिया ने निकाले थे सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़? CBI ने शुरू की जांच


रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत


एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की SIT ने अपनी जांच शुरू कर दी है. सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज कर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले थे.अब सीबीआई ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की SIT सुशांत के बैंक स्टेटमेंट की जांच कर रही है.


सीबीआई कर रही सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच


खबरों के मुताबिक सीबीआई के पास सुशांत के चार बैंक की स्टेंटमेंट मौजूद हैं. उन्हें बैंक के जरिए एक्टर के अकाउंट की डिटेल्स पहले ही मिल गई थीं. अब सीबीआई ये समझने की कोशिश कर रही है कि क्या सच में सुशातं के अकाउंट से 15 करोड़ निकाले गए या फिर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था. अब यहां मालूम हो कि सुशांत के अकाउंटेंट ने तो दावा किया है कि एक्टर के अकाउंट में इतने पैसे थे ही नहीं, इसलिए 15 करोड़ वाली बात गलत बताई गई.


लेकिन सुशांत का परिवार अपने दावों पर अड़ा है. उन्होंने कहा है कि उनके पास इस बात के सबूत तक मौजूद हैं. ऐसे में अब सीबीआई इस पहलू की जांच कर रही है. अब ये समझने की कोशिश की जाएगाी कि क्या सुशांत के अकाउंट के जरिए रिया या फिर उनके परिवार को 15 करोड़ दिए गया या फिर नहीं. इस मामले में सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ भी कर सकती है.


ईडी ने की रिया से पूछताछ


याद दिला दें कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद ही केंद्र ने सुशांत मामला सीबीआई को सौंपा है. सीबीआई ने FIR में रिया और उनके परिवार को शामिल किया है. ऐसे में कब उनसे सवाल-जवाब किया जाता है, ये देखने वाली बात होगी. वैसे इस समय सीबीआई के अलावा ईडी की जांच भी काफी तेज चल रही है. ईडी ने तो रिया से 2 बार लंबी पूछताछ तक की है. एक्ट्रेस के भाई शोविक से भी सवाल-जवाब किए गए हैं. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को जल्द न्याय मिलेगा.

मेरठ में पकड़ी गई अवैध हथियार की फैक्ट्री, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

 मेरठ में पकड़ी गई अवैध हथियार की फैक्ट्री, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़





इससे पहले 6 अगस्त की रात पुलिस ने शाहबाद डेरी इलाके से ही शुभम नाम के एक शख्स को 2 अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया था. शुभम ने पूछताछ में बताया कि वो इन तमंचों को लोकल बदमाशों को बेचने जा रहा था.

  

मेरठ में पकड़ी गई अवैध हथियार की फैक्ट्री, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़


दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


अवैध हथियार बनाने का पकड़ा रैकेट


15 अगस्त की पूर्व संध्या पर दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने मेरठ में अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अवैध हथियार बनाने से लेकर उसे बेचने तक का बड़ा रैकेट चल रहा था.


अवैध कारखाने से पुलिस ने 312/12 बोर के 31 बैरल, ग्राइंडर, स्प्रिंग बनाने वाली तार, स्क्रू के पैकेट बरामद किए हैं. इसके अलावा कई सारे लोहे की प्लेट्स और लोहे काटने की मशीन भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ये लोग हर रोज कई पिस्टल और तमंचे बना लेते थे. इसके अलावा पुलिस ने यहां से 7 तैयार तमंचे और 6 गोलियां बरामद की है. फिलहाल ये लोग ऑर्डर के मुताबिक काम करते थे.


इससे पहले 6 अगस्त की रात पुलिस ने शाहबाद डेरी इलाके से ही शुभम नाम के एक शख्स को 2 अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया था. शुभम ने पूछताछ में बताया कि वो इन तमंचों को लोकल बदमाशों को बेचने जा रहा था. शुभम ने पुलिस को बताया कि ये तमंचे उसे मेरठ के रहने वाले आजम ने दिए थे. इसके बाद पुलिस आजम की तलाश में जुट गई और हफ्ते भर बाद 13 अगस्त को आजम को 4 अवैध तमंचे और 4 कारतूस के साथ पकड़ लिया गया.


पूछताछ में मोहम्मद आजम ने पुलिस को बताया कि ये चारों तमंचे उसे कमरे आलम ने जो मेरठ का ही रहने वाला है, उसने दिए हैं. इसके बाद पुलिस की टीम कमरे आलम की तलाश में उसके घर पहुचीं. जहां पता लगा कि कमरे आलम जेल में है और साथ मे पुलिस को वहां से कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखा, जिसके बाद पुलिस ने आजम से फिर से सख्ती से पूछताछ की.


चार गिरफ्तार


इसके बाद मोहम्मद आजम ने पुलिस को बताया कि वो इलियास नाम के शख्स के साथ मिलकर खुद ही अवैध हथियार की फैक्ट्री चलाता है. इसके बाद पुलिस ने इसके अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर अवैध हथियार बनाने के कई सामान बरामद किए और पूछताछ के आधार पर इलियास और पंकज नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 की तलाश जारी है.

यूपी: लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची से क्रूरता, गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ीं-जुबान काटी

 यूपी: लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची से क्रूरता, गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ीं-जुबान काटी

परिवार वालों ने काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बच्ची की तलाश शुरू की. बाद में पुलिस को भी बच्ची के गायब होने की खबर दी. आखिरकार गन्ने के एक खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ.

  

यूपी: नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ीं-जुबान काटी


13 साल की दलित बच्ची के साथ गैंगरेपफिर आंखें फोड़ी, जुबान काटी फिर हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ ना केवल गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दी गई. उसकी जीभ काट डाली गई और उसके गले में फंदे डालकर उसे खेतों में घसीटा गया. ईसानगर थाने इलाके में रहने वाली यह नाबालिग घर से बाहर तो निकली लेकिन वापस नहीं लौटी.


परिवार वालों ने काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बच्ची की तलाश शुरू की. बाद में पुलिस को भी बच्ची के गायब होने की खबर दी. आखिरकार गन्ने के एक खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.


क्या है मामला?


लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की रहने वाली 13 साल की मासूम बच्ची अपने घर से शौच के लिए खेत गई थी. तभी गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी. मौत से पहले बच्ची को असहनीय पीड़ा दी गई. उसकी आंख फोड़ी गई, उसकी जुबान काट दी गई और उसके गले में फंदा डालकर उसे घसीटा गया. बाद में आरोपी शव को गन्ने में फेंककर घटनास्थल से फरार हो गए.


13 साल की यह मासूम बच्ची 14 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे अपने घर से शौच के लिए गन्ने के खेतों की तरफ गई थी, लेकिन देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटी तो उसके परिवार वालों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी. परिजन, पुलिस की टीम के साथ बच्ची की तलाश करने खेत की ओर बढ़े. तभी गन्ने के खेत में मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ.


गांव के दो युवक गिरफ्तार


परिजनों ने गांव के ही रहने वाले संतोष यादव और संजय गौतम पर बच्ची के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बच्ची के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


15 अगस्त को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही NSA के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.


मायावती का योगी सरकार पर हमला


बीएसपी प्रमुख मायावती ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद और शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं से समाजवादी पार्टी और वर्तमान बीजेपी सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करे.'

तहसीलदार के घर छापा, रिश्वत का इतना पैसा मिला कि लग गया ढेर

 तहसीलदार के घर छापा, रिश्वत का इतना पैसा मिला कि लग गया ढेर




हैदराबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक मंडल राजस्व अधिकारी को एक करोड़ 10 लाख रुपये के रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी अधिकारी को बलाराजू को घूसखोरी के आरोप में हिरासत में लिया है.


तहसीलदार पर कथित तौर पर 28 एकड़ जमीन से संबंधित किसी मामले में यह रिश्वत लेने का आरोप है. ACB ने शुक्रवार की रात तहसीलदार बलाराजू नागराजू के घर पर छापा मारा और रिश्वत की रकम के साथ उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.


तहसीलदार के अलावा एसीबी अधिकारियों ने एक ग्राम राजस्व अधिकारी (VRO) बी साईराज को भी छापेमारी में हिरासत में लिया है. वो मलकानगिरी जिले के मंडल मुख्यालय में तैनात थे. इसे हैदराबाद से अलग कर एक नया जिला बनाया गया था.


एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रिश्वत में ली गई रकम की गिनती की तो वो भी दंग रह गए. एसीबी की तरफ से यह छापा हैदराबाद के प्रमुख वाणिज्यिक और आवासीय परिसर में तहसीलदार के घर पर मारा गया था.


एसीबी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात शुरू हुआ ऑपरेशन शनिवार को भी जारी रहेगा. इस साल की शुरुआत में दो अलग-अलग मामलों में एसीबी ने दो महिला तहसीलदार को 93 लाख रुपए और 30 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा था.

Saturday 15 August 2020

एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है

 एमएस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है


हालांकि वह आईपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आएंगे. रैना ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करने अपने संन्‍यास की घोषणा की. रैना ने लिखा कि माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था. पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं. रैना ने लिखा कि शुक्रिया भारत 

भारत के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं। रैना के पिता त्रिलोकी चन्द एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी है।वह बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और एक बाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज है। वे घरेलू क्रिकेट के सभी रूपों में उत्तर प्रदेश के लिए खेलता है और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के उप कप्तान है। उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा कैच पकङे है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैच खेले है। रैना १८ वर्ष की आयु में श्रीलंका के खिलाफ २००५ में अपने एक दिवसीय कैरियर की शुरुआत की और २०१० में अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ ही की। रैना भारत की विश्व कप २०११ की विजेता टीम का हिस्सा था। लेकिन विशेषज्ञों ने उनकी तकनीक अक्सर विशेष रूप से तेजी और छोटी गेंदों के खिलाफ सवाल उठाया गया है। उनका औसत विदेशी धरती पर इसे समर्थन करता है।

भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास। जी हा अब नही देखने को मिलेगा वो गगन चुम्बी छक्का जिसने भारत को दिलाया था 28 साल के विराम के बाद वर्ल्डकप

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़
  • भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास। जी हा अब नही देखने को मिलेगा वो गगन चुम्बी छक्का जिसने भारत को दिलाया था 28 साल के विराम के बाद वर्ल्डकप।


  • *[1] महेंद्र सिंह धोनी अथवा मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी (एम एस धोनी भी) झारखंड, रांची के एक राजपूत परिवार में जन्मे पद्म भूषण, पद्म श्री और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित क्रिकेट खिलाड़ी हैं।*
  • *[2] वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे सफल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान रह चुके हैं। शुरुआत में एक असाधारण उज्जवल व आक्रामक बल्लेबाज़ के नाम पर जाने गए।*
  •  *[3] धोनी भारतीय एक दिवसीय के सबसे शांतचित्त कप्तानों में से जाने जाते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने २००७ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०, 2007–08 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज , २०११ क्रिकेट विश्व कप, आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी २०१३ और बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी जीती जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया। उन्होंने भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड में पहली अतिरिक्त वनडे सीरीज़ जीत दिलाई। ०२ सितम्बर २०१४ को उन्होंने भारत को २४ साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज में जीत दिलाई।*

MINERVA NEWS की तरफ से आप सभी देश वासियो को 74वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

 MINERVA NEWS की तरफ से आप सभी देश वासियो को 74वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।          🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳


आज चैनल के HEAD OFFICE में 74वा स्वतंत्रता दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया


आइये सुनते हैं श्रीकांत सिंह शाक्य को


भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

Friday 14 August 2020

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 मै श्रीकान्त सिंह शाक्य आप लोगो को भारतदेश के 74वे स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देता हूं|


इसी के साथ मै आपके समक्ष कुछ पंक्तियां प्रस्तुत करने जा रहा हूँ:-                                अब तक जिसका खून न खौला,खून नही वो पानी है,,            जो भारतदेश के काम न आये वो बेकार जबानी है|                                         कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा तिरंगे के मान का है,,हम लहरायेंगे हर जगह तिरंगा,हम लहरायेंगे हर जगह तिरंगा,,ऐसा ही कुछ नशा हिन्दुस्तान की शान का है,,दो सलामी इस तिरंगे को जिससे तुम्हारी शान है,,सर ऊँचा रखना तिरंगे का जब तक दिल मे जान है|                 #जय_हिन्द_जय_भारत                  #भारत_माता_की_जय

बैल को निकालने के लिए कुएं में कूदे तीन व्यक्ति एक की मौत

 बैल को निकालने के लिए कुएं में कूदे तीन व्यक्ति एक की मौत

श्रीकांत सिंह शाक्य


संसारपुर खीरी| थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम भरिग़वा में कुएं में गिरा बैल बैल को निकालने के लिए कुएं में कूदे

 तीन व्यक्ति एक की हुई मौत|

मृतक की फाइल फोटो


जनपद लखीमपुर के थाना मैलानी क्षेत्र भरिग़वा मे 14-08-2020 को सुबह लगभग 6:00 बजे गांव के अंदर बने हुए कुएं में अनूप सिंह का बैल गिर गया था जिसको निकालने के लिए अनूप पुत्र स्वर्गीय राम सिंह अनिरुद्ध पुत्र स्वर्गीय राम सिंह वह आदित्य पुत्र स्वर्गीय राम सिंह कुएं में कूद पड़े तीनों व्यक्ति कुएं में डूब कर बेहोश हो गए तथा उन्हें बाहर निकाला गया उपरोक्त तीनों लोगों को उपचार हेतु बांकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया सूचना के अनुसार अनूप सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया|

अनिरुद्ध व आदित्य को 1 घंटे बाद होश आ गया और उनका उपचार चल रहा है बैल को भी जीवित अवस्था में कुएं से बाहर निकाल लिया गया| मौके पर पशुपालन स्वास्थ्य विभाग की टीम, फायर ब्रिगेड ,तहसीलदार व थाना मैलानी का पुलिस बल, और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा|

Monday 10 August 2020

मै मोहम्मदी हूं मुझे अपनी खोई हुई पहचान बापस चाहिए

 मै मोहम्मदी हूं मुझे अपनी खोई हुई पहचान बापस चाहिए


बहुत मेहनत के बाद यह लेख लिखा है अच्छा लगे तो शेयर अवश्य करे


 लखीमपुर: केतकी का फूल मेरे आंचल में खिलता है। महाभारत काल के पुरातन इतिहास की मैं साक्षी हूं.. मैं मोहम्मदी हूं। ब्रिटिश शासन काल में मुझे जो जिले का दर्जा मिला हुआ था, वो पहचान मुझे वापस चाहिए। जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किमी दूर शाहजहांपुर व हरदोई के बॉर्डर से लगी मोहम्मदी तहसील की ये टीस अब वहां के निवासियों की आवाज बनकर एक अभियान का रूप ले चुकी है।

तकरीबन दस लाख की आबादी वाला मोहम्मदी तहसील क्षेत्र ब्रिटिश हुकूमत के दौरान जिला था, पर बाद में उससे ये दर्जा छिन गया। इसके बाद से ही समय-समय पर मोहम्मदी को फिर से जिला बनाए जाने की मांग उठती रही है। पिछले दो-तीन साल से इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान मोहम्मदी के मेला मैदान में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सभा करने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आए थे। उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर मोहम्मदी को पुन: जिले का दर्जा देने सहित इसका नाम बदलने का भरोसा दिलाया था। इससे पहले भी मोहम्मदी को जिला बनाने का मामला चुनावी मुद्दा बनता रहा है लेकिन, सरकार का गठन होने के बाद इस पर ध्यान नहीं दिया गया जाता है।


हर शनिवार को अधिवक्ताओ के द्वारा यहाँ प्रदर्शन भी होता है।

मोहम्मदी को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले दो साल से हर शनिवार को बार एसोसिएशन के नेतृत्व में तमाम संगठन रैली निकालकर प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन भी दे रहे हैं। इसमें बार एसोसिएशन सहित कौमी एकता कमेटी, व्यापार मंडल, प्रेस क्लब, श्री गुरुद्वारा कमेटी, किसान यूनियन, विद्यार्थी परिषद, मानवाधिकार संगठन, राष्ट्र रक्षक दल, गायत्री परिवार आदि वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन कोई नतीजा सामने निकल कर नही आरहा है

-----

जबकि सारे मानक सही है

एक नजर इस पर भी


मोहम्मदी नगर की आबादी : 1,00000

तहसील क्षेत्र की आबादी : 10,00000

कुल मतदाता : 3,50,000

महाविद्यालय : 12

विधि महाविद्यालय : 01

इंटरमीडिएट कॉलेज : 25

आइटीआइ कॉलेज : 01 (सरकारी)

आंख अस्पताल : डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

चीनी मिल : 02 (कुंभी व अजबापुर)

रोडवेज बस अड्डा : 01

विकास खंड : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

कोतवाली : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

एडीजे कोर्ट : है

किसान मंडी : है


        *_◆संस्थापक◆_*

   *_◆MINERVA NEWS 24×7◆_*

अवैध धन उगाही के चलते निष्कासन पत्र दिया गया हाथ मे

अवैध धन उगाही के चलते निष्कासन पत्र दिया गया हाथ मे


 देवेन्द्र राणा पुत्र  बलवीर सिंह, लामा जनपद बाँदा, उ0प्र0 को संगठन में आंवटित पद राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा  मोर्चा को संगठन विरोधी गतिविधियों एवं अवैध धन उगाही में संलिप्तता के कारण श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण अवतार सिंह भाटी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में  एवं विभिन्न प्रदेश पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया  उन्होंने बताया  देवेंद्र सिंह के द्वारा  लगातार  महिलाओं के साथ अभद्रता धन उगाही व संगठन के  लेटर पैड  का दुरुपयोग  कर  दूसरे पंजीकरण संख्या  से  लोगों को  प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व  आवंटित कर दिए  यह जानकारी संज्ञान में आने पर  सभी प्रकरणों की जांच  राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों से कराई गई  जिसमें  देवेंद्र सिंह राणा को दोषी पाया गया  जिसके बाद  इनको  संगठन से  निष्कासित करने की कार्रवाई  की गई इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री उदयवीर सिंह नगर अध्यक्ष अंकुर सिंह अमरेश सिंह, प्रशान्त सिंह चौहान, चन्द्रभान सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे

डीएम लखीमपुर ने की अपील, कोविड के बढ़ते प्रसार के चलते बरते सतर्कता

 डीएम लखीमपुर ने की अपील, कोविड के बढ़ते प्रसार के चलते बरते सतर्कता



लखीमपुर खीरी। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में जनपद लखीमपुर खीरी में कोविड-19 का प्रसार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जो हम साथी चिंता और अधिक बढ़ाता है।उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर ना निकलने दे, आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से निकले। सभी लोग अनिवार्य रूप से फेस मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करें।उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें। खांसी,जुखाम, तीव्र ज्वर एवं श्वास लेने में तकलीफ होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य संपर्क करें। किसी भी संशय की स्थिति में एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नंबरों का संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई संक्रमित व्यक्ति पाया गया हो और जाने अनजाने में आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क हो तो तत्काल अपने नजदीकी कोविड टेस्टिंग सेंटर में अपना टेस्ट अवश्य कराएं।

आखिर कृष्ण जन्माष्टमी कब

 आखिर कृष्ण जन्माष्टमी कब


इस बार 11 अगस्त को जन्माष्टमी तिथि सुबह लग जाएगी, जो 12 अगस्त को सुबह 11 बजे रहेगी, वहीं रोहिणी नक्षत्र 13 अगस्त को लग रहा है। ऐसे में सभी कंफ्यूज हैं कि 11 को पूजा औऱ व्रत करें या फिर 12 को। कई ज्योतिषियों ने इसके लिए बताया कि जब उदया तिथि हो यानी जिस तिथि में सूर्योदय हो रहा हो, उस तिथि को ही जन्माष्टमी मनाई जाती है। इसलिए इस बार ज्योतिषियों के अनुसार जन्माष्टमी का दान 11 अगस्त को और 12 अगस्त को पूजा और व्रत रखा जा सकता है। 


12 अगस्त को पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक है। पूजा की अवधि 43 मिनट तक रहेगी। जन्माष्टमी पर इस बार वृद्धि संयोग बन रहा है, जो अति उत्तम हैं। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के त्योहार के बाद भगवना का छठी पूजन कार्यक्रम भी धूमधाम से होता है। इस दिन कान्हा जी की छठी मनाई जाती हैऔर मंदिरों में प्रसाद वितरण किया जाता है।

गोला में खुदाई के समय निकली 300 साल पुरानी मूर्ति

 गोला में खुदाई के समय निकली 300 साल पुरानी मूर्ति 


बड़ी खबर जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ के शिव मंदिर से जी हाँ राम मंदिर के निर्माण कार्य मे खुदाई के समय निकली प्राचीन मूर्ति। लोगों का मानना है कि यह मूर्ति लगभग 300 साल पुरानी है।

ब्राम्हण महिला युवा मोर्चा की तहसील उपाध्यक्ष बनी अंजली शर्मा

 ब्राम्हण महिला युवा मोर्चा की तहसील उपाध्यक्ष बनी अंजली शर्मा


राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ की एक ऑनलाइन बैठक पं सार्थक नायक की अध्यक्षता मे हुई  सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर तिलक माल्यापर्ण कर कार्यकृम का शुभारम्भ किया गया आनलाइन बैठक मै जिलाअध्यक्ष पं ऋषिकेश रावत के अनुमोदन एव गरोठा तहसील अध्यक्ष पं सार्थक नायक एवं महिला मोर्चा की तहसील अध्यक्ष पं दीक्षा तिवारी की संस्तुति पर पं अंजली शर्मा को राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ महिला युवा मोर्चा का तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर नव नियुक्त ब्राम्हण महिला युवा मोर्चा की तहसील उपाध्यक्ष अंजली शर्मा ने कहा की हमे ब्राम्हण महासंघ द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है हम उसका पुरी निष्ठा एव समर्पण भाव के साथ कार्य करेगे और यह आग्रह भी किया की महिलाओ को भी समाज के कार्यो मे बड़ चढ़ के भागीदारी करनी चाहिए इस अवसर पर ऑनलाइन बैठक मे समीक्षा त्रिपाठी, दीक्षा तिवारी,राधा शर्मा,सार्थक नायक,सोम मिश्रा,सौरभ पिपरैया,विराट तिवारी,अवनीश देवलिया,नितिन तिवारी,अंशुल मिश्रा,आदि लोग ऑनलाइन बैठक मे मौजूद रहे

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। उनकी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी है। उन्होंने इसके अलावा कहा है कि पिछले एक हफ्ते में मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं। वह भी खुद को आइसोलेट कर लें। और कोरोना जांच करा लें।

पूर्व कांग्रेस नेता और तेलंगाना से आठ बार सांस रहे नंदी येलैया का निधन

 पूर्व कांग्रेस नेता और तेलंगाना से आठ बार सांस रहे नंदी येलैया का निधन


पूर्व कांग्रेस नेता और तेलंगाना से आठ बार के सांसद रहे नंदी येलैया का निधन हो गया है। वह पहली बार 1979 में सिद्दीपेट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। वह छह बार लोकसभा और 2002 से 2014 तक दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए।

 नंदी येलैया ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत हैदराबाद नगर निगम के एक नगरसेवक (corporator) के रूप में की। वह वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। 

KVIC ने अरुणाचल प्रदेश में खोला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र

 KVIC ने अरुणाचल प्रदेश में खोला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र


खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) अरुणाचल प्रदेश के आदिवासी गाँव चुल्लू में रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र (Silk Training cum Production Center) खोलेगा। यह राज्य का पहला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र होगा। प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में हथकरघा, चरखा, सिल्क रीलिंग मशीन और युद्धरत ड्रम जैसी मशीनरी स्थापित की जाएंगी। 

KVIC ने एरी सिल्क (Eri Silk) के लिए जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवन को प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में तब्दील कर दिया है, और साथ में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए चुल्लियु गांव के
25 स्थानीय कारीगरों के पहले बैच का भी चयन किया है। रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र के शुभारंभ के साथ, राज्य जल्द ही कताई और बुनाई गतिविधियों के साथ हलचल होगा। केंद्र रेशम उत्पादन और गाँव में गाँव के उद्योगों की अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

Sunday 9 August 2020

MINERVA NEWS 24×7 की सटीक कोविड अपडेट 24 घंटे की सबसे पहले आप तक*

 *MINERVA NEWS 24×7 की सटीक अपडेट 24 घंटे की सबसे पहले आप तक*


🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕


*भारत कोविड अपडेट 10/07/2020 24 घंटे की* 


➡️ भारत मे एक्टिव केश 24 घंटे के:- 64399

➡️ भारत में स्वस्थ मरीजो की संख्या 24 घंटे में:- 53879

➡️ भारत मे मृतको की संख्या 24 घंटे में:- 861


🔷अभी तक के कुल एक्टिव केश🔷


➡️ एक्टिव कन्फर्म केश :- 2153010

➡️ मृतक केश :- 43379

➡️ स्वस्थ मरीजो की संख्या :- 1480884

➡️ कुल सक्रिय मरीज :- 628747


🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕


*उत्तर प्रदेश कोविड अपडेट 10/07/2020 24 घंटे की* 


➡️ उत्तर प्रदेश मे एक्टिव केश 24 घंटे के :- 4660

➡️ उत्तर प्रदेश में स्वस्थ मरीजो की संख्या 24 घंटे में :- 2999

➡️ उत्तर प्रदेश मे मृतको की संख्या 24 घंटे में:- 47


🔷अभी तक के कुल एक्टिव केश🔷


➡️ एक्टिव कन्फर्म केश :- 118038

➡️ मृतक केश :- 2028

➡️ स्वस्थ मरीजो की संख्या :- 68833

➡️ कुल सक्रिय मरीज :- 46177


   *आप लोगों से अपील है कि घर पर रहे सुरक्षित रहे अनावश्यक काम से घर के बाहर न निकले*

किसानों के आत्म हत्या किए जाने की चेतावनी का मामला आया सामने

 ‌‌


गोला गोकर्णनाथ खीरी



बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों के आत्म हत्या किए जाने की चेतावनी का मामला आया सामने
-



आत्महत्या की बात सुन , पीड़ित किसानों के घर अपनी टीम के साथ दिनांक 08-08-2020 को  रामपुर व ढखवा गांव दिनांक 09-08-2020 को पहुंचे - राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा और जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा । 


किसानों को समझाया और उच्चाधिकारियों , डी एम , एस डी एम व सचिव गन्ना समिति से मिलकर भुगतान कराने का भरोसा दिलाया । 


संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि आज रामराज्य की सरकार में और तमाम समाज सेवियों एवं किसान नेताओं के बीच स्थित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि0 * चीनी मिल * गोला गोकर्णनाथ के किसानों का बकाया भुगतान न होने से परेशान आत्महत्या करने को मजबूर , मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर व एस डी एम गोला , सचिव - गन्ना समिति गोला को दिया प्रार्थना पत्र  भेजा है । 


बिडम्बना है कि बजाज चीनी मिल गोला ने अपने सैकड़ों दलाल , माफियाओं व अपने चहेते गन्ना समिति गोला के कुछ चाटुकार संचालकों के फर्जी  बीमारी व शादी - विवाह आदि के संलग्न प्रपत्र के  प्रेषित आवेदन पत्रों पर लगभग में पूरा भुगतान कर दिया गया है * अन्य पीड़ित किसानों के भुगतान किये जाने में उनका भुगतान न कर सिर्फ आंकड़ों से पेट भरा जा रहा है * । 


यही नही  किसानों के बीमारी , शादी - विवाह , आदि के नाम पर  लिये जाने वाले भुगतान में  गन्ना समिति को किये गये आवेदन पत्रों में संलग्न , चीनी मिल को बेचे गए गन्ने की पर्चियां , बीमारी , विवाह , आदि के प्रपत्रों पर चीनी मिल गोला दूसरे जनपद की एक बैंक शाखा से किसानों के बेचे गन्ने की धनराशि की 100 प्रतिशत ऋण लेकर  किसानों को 50 प्रतिशत का भुगतान कर शेष 50 प्रतिशत धन को अपनी चीनी मिल के विकास में खर्च कर रही है । 


उधर उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त के शासनादेश पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट खीरी के आदेश पर बजाज‌ चीनी मिल गोला ने चीनी , शीरा , बैगास , आदि की बिक्री की धनराशि का 85 प्रतिशत धन 17007.83 लाख रूपये भारतीय स्टेट बैंक में खोले गये एस्क्रो अकाउंट में जमा न कर , 15703.52 लाख रूपये जमाकर , 1304.31 लाख रूपये अन्य मद में डालकर खर्च कर , किसानों को भुगतान न कर धोखाधड़ी , छल , विश्वास घात कर , भारतीय दण्ड विधान की धारा 418 , 419 , 420 एवं उ0 प्र0 गन्ना आपूर्ति विनिमय अधिनियम 1953 की धारा 17/22 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है । 


बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि0 इकाई गोला का यह कृत्य उ0 प्र0 वैक्यूम केन शुगर फैक्ट्री लाइसेंस इन आर्डर 1969 की धारा 3 *1* के अन्तर्गत दिये गये लाइसेंस की धारा फोर का उल्लंघन है ।

कोविड बुलेटिन

 ■■ कोविड बुलेटिन■■

लखीमपुर खीरी 09 अगस्त 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक)106 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 14 पॉजिटिव एवं 92 नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त अन्य लैब से 31 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। आज कुल 45 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें एक केस सीतापुर जनपद का है। अतः आज जनपद में कुल 44 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।


तहसील लखीमपुर : 29

शाहपुरा कोठी-02 ( 01-पुलिस)

हाथीपुर उत्तरी-03  

हाथीपुर-03

नई बस्ती-02

स्वरूप नगर-01

छाउछ चौराहा-01

काशीनगर-01

रमुआपुर-01

ऑफिसर्स कॉलोनी ( कीरत नगर)-01

बाबूराम सर्राफ नगर-01

शिव कॉलोनी-01

बहादुर नगर-01

खोरुटवा-01

तेंदुआ-02

हनिया टोला-04

बुखारी टोला-01

आवास विकास कॉलोनी-01

देउवापुर रोड, निकट भारत गैस एजेंसी-01

खुसतवा-01


तहसील गोला गोकरण नाथ : 09

मैलानी-06

कुमारन टोला-01

भारत भूषण कॉलोनी-01

भवानीगंज-01


तहसील मितौली : 03

जमोहरा-01

ढकिया कुस्तोल-01

धावरपुर-01


तहसील पलिया : 02

चंदन चौकी-01

माहीगिरान-01


इसके अतिरिक्त एक पॉजिटिव मरीज की ट्रेसिंग चल रही है।


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 776 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 393 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल  376 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 07 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने किया धर्म रक्षा के लिए शंखनाद

 राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ का शंखनाद 


अनूप कुमार वर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी 


आज दिनांक 9 अगस्त 2020 दिन रविवार को स्थान शिव शक्ति मैरिज हॉल दीपशिखा होटल में राष्ट्रीय हिंदू महासंघ लखीमपुर की बैठक संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जीएस राठौर जी ने कहा कि यह संगठन प्रत्येक हिंदू को अपने अस्तित्व संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए संकल्प बंद है संघ समस्त हिंदू समाज को संगठित करने का जो लक्ष्य साधा गया है वह हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा संपन्न होगा राष्ट्रीय महासचिव डीपी सिंह जी ने कहा कि हमारे धर्म में जाति प्रथा समाप्त होनी चाहिए सभी हिंदुओं को हिंदुत्व के लिए लड़ना होगा ना की जाति के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद सक्सेना जी ने कहा कि हमारा संगठन भारत माता की सभ्यता संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कमलेश कुमार शुक्ल जी ने सर्वप्रथम एडवोकेट देवव्रत पांडेय को जिला अध्यक्ष लखीमपुर घोषित किया तथा कहां किस संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता का दर्द हमारा दर्द है हम अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ण तन्मयता के साथ खड़े हैं आदरणीय हरि प्रकाश श्रीवास्तव जी व आचार्य बृजेश कुमार जी ने भी हिंदू समाज को अध्यात्म का एक प्रमुख हिस्सा बताया। मातृशक्ति जिला अध्यक्ष एडवोकेट उर्मिला सिंह। कार्यक्रम में प्रशांत अवस्थी जिला उपाध्यक्ष, अभिषेक दिक्षित जिला महासचिव, जय बाजपाई नगर अध्यक्ष, उपेंद्र वर्मा जिला महामंत्री, नंदकिशोर मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, विवेक तिवारी जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा अभिनेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, रोहित कुमार जिला उप महामंत्री, नितिन दिक्षित ब्लॉक महामंत्री, बेहजम  जिला , राजेश कुमार वर्मा विधानसभा अध्यक्ष कस्ता पुष्पेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज, रिशु सिंह, शुभम जयसवाल, राजेश गुप्ता , रोहित राठौर , नवनीत पुनीत आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

 बरेली ब्रेकिंग


 नानक सागर में बरेली के प्रेमी युगल का शव मिलने से फैली सनसनी ,युवती के परिजनों ने युवती का विवाह दूसरी जगह कर दिया। जिससे नाराज होकर दोनों ने अपने हाथ बांध कर नानक सागर में छलांग लगा दी और अपना जीवन समाप्त कर दिया।


*स्लग* - यहां बताते चले की बरेली निवासी किशन लाल कश्यप और उसकी प्रेमिका राजकुमारी एक दूसरे से प्रेम करते थे।दो महीने पहले कर दी थी दूसरे युवक से शादी ।प्रेमी युगल रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर बीते चार अगस्त को घर से भाग आए थे। प्रेमी युगल ने एक दूसरे के हाथ बांध कर छलांग लगा दी।नानक सागर जलाशय के  फाटक से करीब एक हजार मी पर शव लोगो ने देखा जिसकी सूचना प्रतापपुर चौकी इंचार्ज  राजेन्द्र पंत को दी। मौके पर पुलिस ने तलाशी पर  810 रुपए और आधार कार्ड एक  मोबाइल फोन बरामद हुआ ।शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजन को दी। चारूबेटा खटीमा निवासी रामविलास पुत्र प्रीतम सिंह से बात हुई और उन्होंने मौके पर आकर युवक की पहचान अपने साले गंगापुर कॉलोनी थाना बिथरी  चैनपुर बरेली का बताया।

Friday 7 August 2020

लखनऊ

 लखनऊ


9 अगस्त को होने वाली बी एड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी परीक्षा के लिए प्रदेश में 14 नोडल 4 उप नोडल केंद्र बनाए गएप्रदेश के 73 जनपदों में 1089 परीक्षा केंद्रों पर कुल 431904 परीक्षार्थी होंगे शामिल सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 दो पालियों में होगी परीक्षा परीक्षार्थियों को चिन्हित करने के लिए face detection system का किया जाएगा प्रयोग


सुरक्षा के लिए लगाए गए cctv कैमरे और एलयू में 100 लैपटॉप युक्त एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया

Thursday 6 August 2020

अयोध्या राम जन्म भूमि पर मंदिर के शिलान्यास होते ही सामने आए काले चहरे

 *अयोध्या राम जन्म भूमि पर मंदिर के शिलान्यास होते ही सामने आए काले चहरे*                                     उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से निकल कर आये सामने कुछ काले चेहरे। जी हाँ हम बात कर रहे उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील की जिसको गंगा जमुना तहजीब बोला जाता हैं। यहाँ की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल लोग पूरे देश मे देते हैं फिर भी कुछ काले चेहरे इस एकता का खंडन करने में लगे हुए हैं। जी हाँ जहाँ एक तरफ अयोध्या में राम जन्मभूमि पर शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वही दूसरी तरफ कुछ लोग शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने में लग गए की हम *मस्जिद फिर से बनायेगे*  मोहम्मदी की  गंगा जमुना तहजीब को बदनाम व हिन्दू धर्म व राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 5 मुस्लिमो को गिरफ्तार कर लिया गया है।।                           MINERVA NEWS 24×7 की मोहम्मदी नगर के सभी धर्म के लोगों से निवेदन है मोहम्मदी की गंगा जमुनी तहजीब हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बरकरार रखें  किसी के धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें आज जिन लोगों ने टिप्पड़ी की है उस की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं

ईसानगर मुखलिसपुर में कराया गया कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग और कोविड सर्विलेंस

 ईसानगर मुखलिसपुर में कराया गया कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग और कोविड सर्विलेंस।

अनूप वर्मा जिला ब्यूरो खीरी

लखीमपुर खीरी-ईसानगर में इलाहबाद इंडियन बैंक के कैशियर,इलाहाबाद बैंक के सामने ही रहने वाले परिवार तथा मुखलिसपुर मे रहने वाले पंचायत मित्र को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड कॉन्टेक्ट सर्वे कराया गया और सभी की कोविड 19 की जांच एंटीजन किट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर मुखलिसपुर स्कूल में कराई गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर के अधीक्षक डॉ 0बी 0के0 स्नेही ने बताया कि जिले से प्राप्त आदेशो के तहत उक्त तीनों व्यक्तियों के समपर्क में आये सभी लोगो का सर्वे दोनों जगहो पर कराया गया।इसके लिए 100 मीटर की सीमा के 300 घरों का घर घर सर्वे भी 4 टीमें बनाकर किया गया जिनका सुपर्विजन 2  लोगो द्वारा किया गया।डॉ स्नेही ने बताया कि ईसानगर के इलाहाबाद इंडियन बैंक के शाखा के सामने रहने वाले परिवार ओर उनके परिवार बैंक के समपर्कियों विकास खण्ड ईसानगर के समपर्कियो एवं कर्मचारियों की जांच ईसानगर में गई। पंचायत मित्र परिजनों और उनके समपर्कियों की जांच मुखलिसपुर स्कूल में भी की गई।दोनों जगहों पर कुल  101 जांचे एंटीजेन किट से कराई गई जिसमे  सभी नेगेटिव पाए गए।ओर 59 सैंपल  आरटीपीसीआर सेम्पल लख़नऊ जांच को भेजे गए है।  सभी  लोगो को होम कोरेंटीआन करा दिया गया है।


मुखलिसपुर में भी कॉन्टेक्ट सर्वे कराया गया


डॉ0 स्नेही ने बताया कि आज 300 घरों का सर्वे  दोनों जगहो पर कार्य कराया गया और कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग की गई।ओर उन  सभी की जांच कोविड 19 एंटीजन किट से कराई गई।ओर सभी संदिग्धों ओर लक्षण वाले लोगो के सैंपल लख़नऊ  लैब में आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए है। पुलिस विभाग द्वारा पूरा सहयोग मिला और इलाहाबाद बैंक को चारों तरफ ओर मुखलिसपुर गांव में पंचायत मित्र के घर के चारो ओर से बेरिकेटिंग कर दी गई गई है और बैंक को सेनेटितीज़ेड कराया जा चुका है।उक्त तीनों व्यक्ति होम आइसोलेशन में है और पूर्ण स्वस्थ्य है ।इनकी नियमित निगरानी की जा रही है।इस दौरान  ग्राम प्रधान ईसानगर रामपाल ओर मुखलिसपुरके प्रधान डॉ सन्तोष निराला,डॉ आर बी गुप्ता ,डॉ एम एल सुमन,भगमानी ,कृष्ना शुक्ला ,सुनीता वर्मा , मीना सिंह ,ए एन एम ,कांति वाजपेयी,सोहन लली, संगिनि,अजय कुमार चौधरी, सिम्मी गौतम,पूजा यादव समस्त ईसानगर ओर मुखलिसपुर उपकेंद्र की आशाये,आँगनवाड़ी, होमगार्ड इत्यादि उपस्थित रहे।

श्री राम लखन जानकी मंदिर पर किया गया भंडारे का आयोजन

 श्री राम लखन जानकी मंदिर पर किया गया भंडारे का आयोजन

विपिन राठौर प्रदेश ब्यूरो

 रेहरिया खीरी । रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया धनी स्थित श्री राम लखन जानकी मंदिर पर 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष में रोहित गुप्ता (सोनी) द्वारा भंडारे का आयोजन करवाया गया जिसमें पहले श्री राम जी की पूजा की गई जिसके पश्चात श्री राम लक्ष्मण व सीता माता को भोग लगाया गया । भोग लगाने के बाद प्रसाद को सभी भक्तजनों में वितरित किया गया । पिपरिया धनी व आसपास के लोगों ने श्री राम लखन जानकी मंदिर आकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर राजीव गुप्ता, गौरव गुप्ता, संतराम (संतु), दिलीप गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता ,रामू गुप्ता, सुभाष गुप्ता ,सुमित यादव, प्रिंस वर्मा ,सौरभ कनौजिया, मयंक गुप्ता ,बल्लू गुप्ता व आयोजक रोहित गुप्ता सहित तमाम राम भक्त मौजूद रहे ।

रोमी साहनी बने गरीबो के लिए मसीहा

 दलित समाज की महिला सोनवती अत्यंत गरीबी के कारण की आत्महत्या, लड़की के माता पिता पंहुचे विधायक रोमी साहनी के घर विधायक ने उनकी दुर्दशा व अत्यंत गरीबी हालत को देखकर हुए भावुक दी 50,000 पचास हजार रुपये की मदद             

  ब्लॉक बांकेगंज की ग्रामपंचायत काकोरी के ग्राम लेनपुरा की  सोनवती पुत्री रामकुमार की कुछ माह पहले ग्रामसभा भरिगवां के ग्राम पकरिया में जसकरन पुत्र भोला से शादी हुई थी जिसमें जसकरन की पत्नी सोनवती ने अत्यंत गरीबी के कारण की आत्महत्या मृतिका के माता पिता निर्मला देवी पत्नी रामकुमार ग्राम लेनपुरा ग्रामसभा काकोरी के पंहुचे विधायक रोमी साहनी के पास सुनाया अपना दुख, विधायक रोमी साहनी मृतिका सोनवती के माता पिता निर्मला देवी पत्नी रामकुमार की जर्जर दुर्दशा व अत्यंत गरीबी हालत व दुख सुनकर हो गए भावुक और उसके माता पिता को दी 50,000 पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद

Tuesday 4 August 2020

एकल अभियान की बहनो ने पलिया कोतवाली में पुलिस अधिकारियो को राखी बांधकर मनाया रक्षाबन्धन

एकल अभियान की बहनो ने पलिया कोतवाली में पुलिस अधिकारियो को राखी बांधकर मनाया रक्षाबन्धन

=======================

पलिया कलाँ खीरी ---

आज एकल अभियान के लखीमपुर अंचल के संच इटैया की आचार्य बहनो ने भाग गतिविधि प्रमुख कुं. सरिता गुप्ता के नेतृत्व में पलिया कोतवाली पहुंच कर पलिया कोतवाल भानुप्रताप सिंह बंसी नगर चौकी प्रभारी संजीव प्रताप सिंह पलिया चौकी प्रभारी उदयभान यादव यस आई मोहम्मद अनीस व पलिया कोतवाली में तैनात सिपाहियों व पुलिस अधिकारियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर उनके लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी की कलाइयों पर राखी बांधी 

केंद्रीय महिला प्रमुख सविता गुप्ता ने एकल अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से गांव में जन जागरण का कार्य करता है एकल अभियान में आचार्यों द्वारा गांव में बच्चों को निशुल्क प्राथमिक शिक्षा दी जाती है प्राथमिक शिक्षा के साथ ही संस्कार शिक्षा स्वाभिमान जागरण शिक्षा आरोग्य शिक्षा व ग्राम विकास के बारे में गांव में रह रहे लोगों को कार्यकर्ताओं  द्वारा लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का व  समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य किया जाता है 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया भाग गतिविधि प्रमुख सरिता गुप्ता अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रही हैं जिससे लोगों को संगठन के बारे सही जानकारी मिल रही है 

इस अवसर पर भाग गतिविधि प्रमुख सरिता गुप्ता ने सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह गिल संच समिति सदस्य उत्तम राजपूत संच प्रमुख जंग बहादुर  आचार्या भाग्यवती चांदनी पूनम सविता अंजली सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Monday 3 August 2020

मोहम्मदी समुदाय स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से गई गर्वबती महिला की जान

बिग ब्रेकिंग मोहम्मदी

मोहम्मदी समुदाय स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से गई गर्वबती महिला की जान

अनूप वर्मा जिला ब्यूरो खीरी

मोहम्मदी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की दिखी बड़ी लापरवाही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ चंद पैसों को लेकर प्रसव कराने आ रही थी महिला की एंबुलेंस में हुई मृत्यु परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप कहा कि एंबुलेंस डॉ की लापरवाही के चलते हुआ यह हादसा उसके बाद डॉक्टरों को इतना भी दर्द नहीं आया रिक्शे पर लाद कर ले जाया गया शव  रिक्शे पर लादकर ले जा रहे शव को मोहम्मदी उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने  रामलीला चौराहे पर रोककर नगर पालिका द्वारा संचालित एंबुलेंस से पहुंचाया घर पर परिवार वालों में मचा कोहराम आखिर इनके साथ क्यों की गई लापरवाही बताया जाता है बेहद गरीब होने के कारण या पैसा नहीं दे सके चली गई महिला की जान आखिर इसका दोषी कौन है क्या उसको न्याय मिलेगा या नहीं आये दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है

Corona update India

Corona update India


MINERVA NEWS 24×7



भारत में कुल मरीज 1855745


एक्टिव केस 586298


ठीक हुए 1230509


संक्रमण से मौत 38938


पिछले 24 घंटे में 52050 नए मामले सामने आए है जबकि 803 मरीजों की मौत हुई है


रिकवरी रेट 66.30%

अगर भारत में किसी को भी ये लगता है कि कोरोना ख़त्म तो इतना जान लीजिए पिछले 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज़्यादा कोरोना के मरीज़ भारत में ही है....


24 घंटे में कोरोना के मरीज़


1. भारत - 52050 मरीज़


2. अमरीका - 47511 मरीज़


3. ब्राज़ील - 25800 मरीज़ 


#coronavirus

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद का जिला खीरी में किया गया शुभारंभ

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद का जिला खीरी में किया गया शुभारंभ


जिला ब्यूरो चीफ अनूप कुमार वर्मा लखीमपुर खीरी



जिला खीरी लखीमपुर  में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता सिंह गौड़ जी, राष्ट्रीय संयोजक प्रीतम सिंह गौड़ जी,  प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख अनिल कुमार तिवारी जी, के निर्देशन में जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद के द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिला खीरी में शुभारंभ किया गया जगह जगह पोस्टर आदि लगाए गए तथा रक्षाबंधन की हिंदू भाई बहनों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

आपको अवगत कराया जाता है अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद एक हिंदू समाज सेवी संगठन है जो समाज में अति पिछड़ों गरीबों असहाय लोगों का हक दिलाने व उनके समाज में असंवैधानिक तरीके से किये जा रहे शोषण के विरुद्ध उनकी आवाज उठाना तथा गरीबों की सहायता करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है।

जिला लखीमपुर खीरी में जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी की अध्यक्षता में मुख्य कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया कार्यकारिणी के मुख्य पदाधिकारियों के रूप में जिला प्रभारी दिनेश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अनूप कुमार वर्मा, संगठन मंत्री योगेश कुमार शर्मा जिला मंत्री डीपी आर्या, शिव प्रताप सिंह, रोहित सिंह ,विक्रम सिंह, राजपाल सिंह ,अमर सिंह, संतोष सिंह , आदि जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाई के घर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना मे मौत।

भाई के घर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना मे मौत। 


अनूप कुमार वर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी




गोला खीरी।

सदर कोतवली लखीमपुर के एलआर पी चौकी क्षेत्र के गांव हसनापुर निवासी रूप लाल कस्यप की पत्नी मंजू देवी(30) जोकि अपने फुफेरे भाई के साथ मोटर साइकिल से अपने मायके गोला स्थित अर्जुन नगर कॉलोनी रवि कश्यप के यहां जा रही थी, जैसे ही वह गोला कोतवाली के केशबापुर के निकट बक्खारी मोड पर पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार से पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही युवती की मौत हो गई, जिसके पश्चात उसका फुफेरा  भाई जो कि मोटरसाइकिल चला रहा था उसने तेज रफ्तार जा रही गाड़ी का पीछा किया लेकिन असफल रहा, जिसके पश्चात मौके पर पहुंचे गोला कोतवाली के हेल्का इंचार्ज गजेंद्र सिंह  ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया है,  उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई थी, उनको मौके पर बुलाकर शव को उनके कब्जे मे देकर अज्ञात वाहन के खिला  मुकदमा लिखा जायेंगा।  वही हेल्का प्रभारी ने बताया मृतका मन्जू देबी के एक पुत्र तीन साल का उसके साथ मे था उसको सही सलामत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

Sunday 2 August 2020

गोली मार की गई हत्या घटना सीसीटीवी में कैद

लखीमपुर-खीरी

ब्रेकिंग न्यूज़

गोली मार की गई हत्या

वैभव शाह उर्फ छोटू (19)  पुत्र स्व गौतम शाह , मंगलम गेस्ट हाउस निकट इमली चौराहा की गोली मार कर हत्या। मृतक के चाचा पीयूष शाह ने बताया कि बीती रात छोटू घर के बाहर टहल रहा था। सामने रहने वाले सत्यम तिवारी ने बुलाया। जाते ही पेट मे गोली मार दी। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है। सारी जानकारी asp, co व कोतवाल लखीमपुर को दे दी गयी है। गंभीर हालत में छोटू को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ जाते समय हरगांव के पास हालत बिगड़ी। डॉ ने कहा सीतापुर ले जाओ। सीतापुर जिला अस्पताल में डॉ ने मृत घोषित कर दिया। शव लखीमपुर में मर्चरी में भेज दिया गया। अत्यंत दुःखद।बच्चे की असामयिक मृत्यु अत्यंत कष्टकारी है।

Saturday 1 August 2020

बकरीद के बाद नही रुका नालियों में खून नालियां हुई खून से लथपथ

बिग ब्रेकिंग न्यूज मोहम्मदी

बकरीद के बाद नही रुका नालियों में खून

बकरीद के बाद नही रुका नालियों में खून जबकि पीस कमेटी की बैठक में यह तय हुआ था कि इस बार इस प्रकार की नही होगी बकरीद की नालियों में वहे व प्रशासन के भी शक्त आदेश थे कि  सड़कों और नालियों में नही बहेगा खून।

क्या लोग प्रशासनिक व पीस कमेटी की गाइडलाइंस को मजाक समझ रहे हैं

पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के द्वारा थाना खीरी का औचक निरीक्षण किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना खीरी का औचक निरीक्षण किया गया

-----------------------------------------------------------

लखीमपुर खीरी

 आज दिनांक 01-08-20 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा थाना खीरी का औचक निरीक्षक किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। मेस के निरीक्षण के दौरान स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया गया एवं भोजन की गुणवत्ता से संतुष्ट होकर तारीफ की गयी तथा कुक मनोज कुमार की प्रशंसा करते हुए उत्सावर्धन किया गया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय पूछताछ की गई तथा समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान गस्त, पिकेट या अन्य किसी भी प्रकार की शांति-व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिसकर्मियों को शत प्रतिशत सशस्त्र भेजने के संबंध में भी निर्देश दिए गये। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर के नियमित सैनीटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराने, पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा देखिए खबर

सहकारी समिति की भूमि की हुई पैमाइश पाए गए अवैध कब्जेदार 

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

गोला (खीरी)

जिला सहकारी समिति की अलीगंज कस्बे में रोड से सटी कीमती जमीन पर खेती अवैध कब्जे और स्कूल सहित पुलिस चौकी के निर्माण पर किसानों की हुई शिकायत पर जागे सहकारी समिति के अधिकारियों ने जमीन की पैमाइश कराई इस दौरान एसडीएम और सहकारी संघ के अफसरों के निर्देश पर तहसील से आये लेखपाल शिवशान्त अवस्थी सहित तहसील कर्मियों ने सोसायटी सचिव कौशल अवस्थी की देख रेख में जमीन की पैमाइश का कार्य आरंभ किया इस दौरान जमीन करीब 5 बीघे निकली जिस पर कई सालों से स्कूल  सहित पुलिस चौकी चल रही है और शेष भूमि पर कृषि योग्य खेती पड़ोस के चक स्वामी द्वारा की जा रही है

जिसमे गन्ना बोया पाया गया 

इस बारे में सोसायटी सचिव कौशल अवस्थी ने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जमीन की पैमाइश कराई गई है शीघ्र ही उनको रिपोर्ट प्रेषित कर अवैध कब्जेदारों को नोटिस आदि निर्गत कर कार्रवाई कराई जाएगी

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...