Monday, 3 August 2020

भाई के घर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना मे मौत।

भाई के घर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना मे मौत। 


अनूप कुमार वर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी




गोला खीरी।

सदर कोतवली लखीमपुर के एलआर पी चौकी क्षेत्र के गांव हसनापुर निवासी रूप लाल कस्यप की पत्नी मंजू देवी(30) जोकि अपने फुफेरे भाई के साथ मोटर साइकिल से अपने मायके गोला स्थित अर्जुन नगर कॉलोनी रवि कश्यप के यहां जा रही थी, जैसे ही वह गोला कोतवाली के केशबापुर के निकट बक्खारी मोड पर पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार से पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही युवती की मौत हो गई, जिसके पश्चात उसका फुफेरा  भाई जो कि मोटरसाइकिल चला रहा था उसने तेज रफ्तार जा रही गाड़ी का पीछा किया लेकिन असफल रहा, जिसके पश्चात मौके पर पहुंचे गोला कोतवाली के हेल्का इंचार्ज गजेंद्र सिंह  ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया है,  उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई थी, उनको मौके पर बुलाकर शव को उनके कब्जे मे देकर अज्ञात वाहन के खिला  मुकदमा लिखा जायेंगा।  वही हेल्का प्रभारी ने बताया मृतका मन्जू देबी के एक पुत्र तीन साल का उसके साथ मे था उसको सही सलामत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...