Thursday, 6 August 2020

ईसानगर मुखलिसपुर में कराया गया कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग और कोविड सर्विलेंस

 ईसानगर मुखलिसपुर में कराया गया कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग और कोविड सर्विलेंस।

अनूप वर्मा जिला ब्यूरो खीरी

लखीमपुर खीरी-ईसानगर में इलाहबाद इंडियन बैंक के कैशियर,इलाहाबाद बैंक के सामने ही रहने वाले परिवार तथा मुखलिसपुर मे रहने वाले पंचायत मित्र को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड कॉन्टेक्ट सर्वे कराया गया और सभी की कोविड 19 की जांच एंटीजन किट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर मुखलिसपुर स्कूल में कराई गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर के अधीक्षक डॉ 0बी 0के0 स्नेही ने बताया कि जिले से प्राप्त आदेशो के तहत उक्त तीनों व्यक्तियों के समपर्क में आये सभी लोगो का सर्वे दोनों जगहो पर कराया गया।इसके लिए 100 मीटर की सीमा के 300 घरों का घर घर सर्वे भी 4 टीमें बनाकर किया गया जिनका सुपर्विजन 2  लोगो द्वारा किया गया।डॉ स्नेही ने बताया कि ईसानगर के इलाहाबाद इंडियन बैंक के शाखा के सामने रहने वाले परिवार ओर उनके परिवार बैंक के समपर्कियों विकास खण्ड ईसानगर के समपर्कियो एवं कर्मचारियों की जांच ईसानगर में गई। पंचायत मित्र परिजनों और उनके समपर्कियों की जांच मुखलिसपुर स्कूल में भी की गई।दोनों जगहों पर कुल  101 जांचे एंटीजेन किट से कराई गई जिसमे  सभी नेगेटिव पाए गए।ओर 59 सैंपल  आरटीपीसीआर सेम्पल लख़नऊ जांच को भेजे गए है।  सभी  लोगो को होम कोरेंटीआन करा दिया गया है।


मुखलिसपुर में भी कॉन्टेक्ट सर्वे कराया गया


डॉ0 स्नेही ने बताया कि आज 300 घरों का सर्वे  दोनों जगहो पर कार्य कराया गया और कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग की गई।ओर उन  सभी की जांच कोविड 19 एंटीजन किट से कराई गई।ओर सभी संदिग्धों ओर लक्षण वाले लोगो के सैंपल लख़नऊ  लैब में आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए है। पुलिस विभाग द्वारा पूरा सहयोग मिला और इलाहाबाद बैंक को चारों तरफ ओर मुखलिसपुर गांव में पंचायत मित्र के घर के चारो ओर से बेरिकेटिंग कर दी गई गई है और बैंक को सेनेटितीज़ेड कराया जा चुका है।उक्त तीनों व्यक्ति होम आइसोलेशन में है और पूर्ण स्वस्थ्य है ।इनकी नियमित निगरानी की जा रही है।इस दौरान  ग्राम प्रधान ईसानगर रामपाल ओर मुखलिसपुरके प्रधान डॉ सन्तोष निराला,डॉ आर बी गुप्ता ,डॉ एम एल सुमन,भगमानी ,कृष्ना शुक्ला ,सुनीता वर्मा , मीना सिंह ,ए एन एम ,कांति वाजपेयी,सोहन लली, संगिनि,अजय कुमार चौधरी, सिम्मी गौतम,पूजा यादव समस्त ईसानगर ओर मुखलिसपुर उपकेंद्र की आशाये,आँगनवाड़ी, होमगार्ड इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...