Thursday, 6 August 2020

रोमी साहनी बने गरीबो के लिए मसीहा

 दलित समाज की महिला सोनवती अत्यंत गरीबी के कारण की आत्महत्या, लड़की के माता पिता पंहुचे विधायक रोमी साहनी के घर विधायक ने उनकी दुर्दशा व अत्यंत गरीबी हालत को देखकर हुए भावुक दी 50,000 पचास हजार रुपये की मदद             

  ब्लॉक बांकेगंज की ग्रामपंचायत काकोरी के ग्राम लेनपुरा की  सोनवती पुत्री रामकुमार की कुछ माह पहले ग्रामसभा भरिगवां के ग्राम पकरिया में जसकरन पुत्र भोला से शादी हुई थी जिसमें जसकरन की पत्नी सोनवती ने अत्यंत गरीबी के कारण की आत्महत्या मृतिका के माता पिता निर्मला देवी पत्नी रामकुमार ग्राम लेनपुरा ग्रामसभा काकोरी के पंहुचे विधायक रोमी साहनी के पास सुनाया अपना दुख, विधायक रोमी साहनी मृतिका सोनवती के माता पिता निर्मला देवी पत्नी रामकुमार की जर्जर दुर्दशा व अत्यंत गरीबी हालत व दुख सुनकर हो गए भावुक और उसके माता पिता को दी 50,000 पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...