Thursday, 20 August 2020

प्रेमी युगल ने लगाई एक ही रस्सी से लटक कर फाँसी

 प्रेमी युगल ने लगाई एक ही रस्सी से लटक कर फाँसी

अबनिश कुमार हरदोई



प्रेम प्रसंग के चलते  प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी में फांसी लगाकर  जान दे दी


 हरदोई माधौगंज थाना क्षेत्र के गोरा गांव में प्रेम में  निराश होकर  एक प्रेमी युगल ने गांव के किनारे बाग में  एक ही रस्सी से फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली मंगलबार सुबह को जब गांव के लोग बाग में गए  देखा कि दो  प्रेमी युगल फाँसी पर झूल रहे है  जिसकी  पहचान  करन पुत्र मनोहर व खुशबू पुत्री ब्रजेश सिंह के रूप में  की गई  दोनो परिवार में मचा कोहराम घटना की जसनकारी ग्रामीणों ने माधौगंज पुलिस को दी  मौके  पर पहुचे  माधौगंज कोतवाल व co बिलग्राम व फरेसिग जाच टीम मौके पर पहुची।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...