Sunday, 9 August 2020

कोविड बुलेटिन

 ■■ कोविड बुलेटिन■■

लखीमपुर खीरी 09 अगस्त 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक)106 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 14 पॉजिटिव एवं 92 नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त अन्य लैब से 31 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। आज कुल 45 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें एक केस सीतापुर जनपद का है। अतः आज जनपद में कुल 44 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।


तहसील लखीमपुर : 29

शाहपुरा कोठी-02 ( 01-पुलिस)

हाथीपुर उत्तरी-03  

हाथीपुर-03

नई बस्ती-02

स्वरूप नगर-01

छाउछ चौराहा-01

काशीनगर-01

रमुआपुर-01

ऑफिसर्स कॉलोनी ( कीरत नगर)-01

बाबूराम सर्राफ नगर-01

शिव कॉलोनी-01

बहादुर नगर-01

खोरुटवा-01

तेंदुआ-02

हनिया टोला-04

बुखारी टोला-01

आवास विकास कॉलोनी-01

देउवापुर रोड, निकट भारत गैस एजेंसी-01

खुसतवा-01


तहसील गोला गोकरण नाथ : 09

मैलानी-06

कुमारन टोला-01

भारत भूषण कॉलोनी-01

भवानीगंज-01


तहसील मितौली : 03

जमोहरा-01

ढकिया कुस्तोल-01

धावरपुर-01


तहसील पलिया : 02

चंदन चौकी-01

माहीगिरान-01


इसके अतिरिक्त एक पॉजिटिव मरीज की ट्रेसिंग चल रही है।


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 776 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 393 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल  376 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 07 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...