Monday, 10 August 2020

KVIC ने अरुणाचल प्रदेश में खोला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र

 KVIC ने अरुणाचल प्रदेश में खोला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र


खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) अरुणाचल प्रदेश के आदिवासी गाँव चुल्लू में रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र (Silk Training cum Production Center) खोलेगा। यह राज्य का पहला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र होगा। प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में हथकरघा, चरखा, सिल्क रीलिंग मशीन और युद्धरत ड्रम जैसी मशीनरी स्थापित की जाएंगी। 

KVIC ने एरी सिल्क (Eri Silk) के लिए जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवन को प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में तब्दील कर दिया है, और साथ में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए चुल्लियु गांव के
25 स्थानीय कारीगरों के पहले बैच का भी चयन किया है। रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र के शुभारंभ के साथ, राज्य जल्द ही कताई और बुनाई गतिविधियों के साथ हलचल होगा। केंद्र रेशम उत्पादन और गाँव में गाँव के उद्योगों की अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...