Thursday, 27 August 2020

29 लोकसभा धौरहरा की सांसद रेखा अरूण वर्मा बनी जनता के लिए मसीहा

 29 लोकसभा धौरहरा की सांसद रेखा अरूण वर्मा बनी जनता के लिए मसीहा




29 लोकसभा धौरहरा की सांसद आज संसदीय क्षेत्र की कस्ता विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम धवरपुर में छात्रा से दुष्कर्म और निर्ममहत्या के मामले में सख्त से सख्त दोषियों पर कार्यवाही करने के सम्बन्धितों को निर्देश दिए अपराधियों के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही करने का परिजनों को भरोसा दिलाया।।  

पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।। 

पीड़ित परिवार को 5लाख रुपए की आर्थिक मदद के रुप में मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज के द्वारा घोषित मदद की चैक बिटिया के माता पिता को सौपी राज्य सरकार मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी ऐसा बिटिया के माता पिता को भरोसा दिलाया..!

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...