Monday, 10 August 2020

मै मोहम्मदी हूं मुझे अपनी खोई हुई पहचान बापस चाहिए

 मै मोहम्मदी हूं मुझे अपनी खोई हुई पहचान बापस चाहिए


बहुत मेहनत के बाद यह लेख लिखा है अच्छा लगे तो शेयर अवश्य करे


 लखीमपुर: केतकी का फूल मेरे आंचल में खिलता है। महाभारत काल के पुरातन इतिहास की मैं साक्षी हूं.. मैं मोहम्मदी हूं। ब्रिटिश शासन काल में मुझे जो जिले का दर्जा मिला हुआ था, वो पहचान मुझे वापस चाहिए। जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किमी दूर शाहजहांपुर व हरदोई के बॉर्डर से लगी मोहम्मदी तहसील की ये टीस अब वहां के निवासियों की आवाज बनकर एक अभियान का रूप ले चुकी है।

तकरीबन दस लाख की आबादी वाला मोहम्मदी तहसील क्षेत्र ब्रिटिश हुकूमत के दौरान जिला था, पर बाद में उससे ये दर्जा छिन गया। इसके बाद से ही समय-समय पर मोहम्मदी को फिर से जिला बनाए जाने की मांग उठती रही है। पिछले दो-तीन साल से इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान मोहम्मदी के मेला मैदान में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सभा करने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आए थे। उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर मोहम्मदी को पुन: जिले का दर्जा देने सहित इसका नाम बदलने का भरोसा दिलाया था। इससे पहले भी मोहम्मदी को जिला बनाने का मामला चुनावी मुद्दा बनता रहा है लेकिन, सरकार का गठन होने के बाद इस पर ध्यान नहीं दिया गया जाता है।


हर शनिवार को अधिवक्ताओ के द्वारा यहाँ प्रदर्शन भी होता है।

मोहम्मदी को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले दो साल से हर शनिवार को बार एसोसिएशन के नेतृत्व में तमाम संगठन रैली निकालकर प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन भी दे रहे हैं। इसमें बार एसोसिएशन सहित कौमी एकता कमेटी, व्यापार मंडल, प्रेस क्लब, श्री गुरुद्वारा कमेटी, किसान यूनियन, विद्यार्थी परिषद, मानवाधिकार संगठन, राष्ट्र रक्षक दल, गायत्री परिवार आदि वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन कोई नतीजा सामने निकल कर नही आरहा है

-----

जबकि सारे मानक सही है

एक नजर इस पर भी


मोहम्मदी नगर की आबादी : 1,00000

तहसील क्षेत्र की आबादी : 10,00000

कुल मतदाता : 3,50,000

महाविद्यालय : 12

विधि महाविद्यालय : 01

इंटरमीडिएट कॉलेज : 25

आइटीआइ कॉलेज : 01 (सरकारी)

आंख अस्पताल : डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

चीनी मिल : 02 (कुंभी व अजबापुर)

रोडवेज बस अड्डा : 01

विकास खंड : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

कोतवाली : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)

एडीजे कोर्ट : है

किसान मंडी : है


        *_◆संस्थापक◆_*

   *_◆MINERVA NEWS 24×7◆_*

1 comment:

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...