Saturday 30 October 2021

जनपद खीरी से स्थानांतरण होकर आई हरदोई जनपद में स्वाति शुक्ला को बनाया गया उपजिलाधिकारी सवायजपुर।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/ संपादक

विधानसभा चुनाव से पहले जहां शासन में स्थानांतरण प्रक्रिया जोरों पर है।

जनपद खीरी से स्थानांतरण होकर आई हरदोई जनपद में स्वाति शुक्ला को बनाया गया उपजिलाधिकारी सवायजपुर।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/ संपादक

वहीं जिले में भी जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी अविनाश सा कुमार ने चारों जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया संडीला में तैनात राहुल कश्यप विश्वकर्मा को बिलग्राम उप जिलाधिकारी तथा सवायजपुर के उपजिलाधिकारी प्रत्यूष पांडे को उप जिला अधिकारी न्यायिक सदर का दायित्व सौंपा गया वहीं डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र पाल सिंह को संडीला उप जिला अधिकारी का दायित्व सौंपा गया वही दूसरे जनपद खीरी की मोहम्मदी तहसील से स्थानांतरण होकर आई अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम स्वाति शुक्ला को सवायजपुर उप जिला अधिकारी का दायित्व सौंपा गया उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने जनपद लखीमपुर खीरी की ओमनी तहसील में 3 साल का एक लंबा समय व्यतीत कर जनता के बीच में अपनी अच्छी पकड़ बनाई थी यह कहे कि जनता के दिलों पर राज करने लगी थी जिसमें उनके स्थानांतरण के बाद मोहम्मदी वासियों में काफी मायूसी देखने को मिली जनता व कर्मचारियों पर अपार स्नेह पर सतीश शुक्ला ने अपने विदाई के दौरान कहा कि सर्विस के दौरान स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जिसके तहत हम सब का आना जाना लगा रहता है लेकिन मोहम्मदी में बिताए 3 साल हमेशा याद रहेंगे मौका लगा तोंदी वासियों की सेवा के लिए एक बार फिर से आऊंगी

दलित युवक का जिहादियों ने जबरन कराया धर्मान्तरण मोहम्मदी कोतवाली में मामला हुआ दर्ज।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

दलित युवक का जिहादियों ने जबरन कराया धर्मान्तरण मोहम्मदी कोतवाली में मामला हुआ दर्ज।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

धर्मान्तरण कराने वााला व्यक्ति

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी  कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के 20 वर्षीय दलित युवक को दिल्ली काम करने के बहाने ले गए दो युवकों द्वारा जबरन धर्मामतांतरण कराने का मामला सामने आया है।5 माह बाद मामले की जानकारी होने पर युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग क।।कुछ देर बाद मामला भाजपा कार्यकर्ताओं व विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने पुलिस को तत्काल युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाकर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कहा।पुलिस ने मामला बिगड़ता देख लगभग 1 घंटे के उपरांत ही युवक को खोज कर दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

                          क्षेत्र के ग्राम गरवापुर निवासी दामोदर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका लड़का अनुज बरबर में एक भट्टे पर ईंट की पथाई का काम करता था,जिसको लगभग 5 माह पूर्व भट्टे पर ही काम करने वाले मुहल्ला सरैया के राशिद व सहवान पुत्र यूनुस और 2 -3 अन्य लोग मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाते थे यही लोग उसके लड़के को दिल्ली में काम कराने के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चले गए।उसने अपने लड़के से मोबाइल पर कई बार बात करने की कोशिश की उसे कई जगह तलाश भी किया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।29 अक्टूबर को जब उसे पता चला कि उसके लड़के को सरैया मंडी मार्ग पर स्थित दारुल उलूम फैजाने मुस्तफा मदरसे में जबरन धर्मांतरण करने के लिए उक्त दोनों आरोपित अपने अन्य सहयोगियों के साथ बंधक बनाए हुए हैं तव वह वहां अपने लड़के से मिलने के लिए गया तो उसके लड़के ने बताया कि उक्त सभी लोग उसको जबरन मुस्लिम धर्म स्वीकार करना चाहते और दबाव बना रहे हैं।जब उसने अपने पुत्र को छुड़ाने की बात कही तो उसे जाति सूचक शब्द कह कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।पुलिस ने मामले में सहवान पुत्र यूनुस,अफसर पुत्र मुशर्रफ अली,मुकीम पुत्र इरशाद,असलिम रज पुत्र तकसीम रजा,इसहाक पुत्र मोहम्मद अली व मौलाना यूसुफ पुत्र लोटन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Thursday 28 October 2021

*जानिए नए डीएम लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के बारे में...................*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

*जानिए नए डीएम लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के बारे में...................*


उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर खीरी के नए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह यूपी के फतेहपुर के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती लाइफ बेहद संघर्षों से भरी रही है।
यूपी के फतेहपुर जिले के सुजानपुर गांव में जन्मे महेंद्र बहादुर सिंह 2010 बैच के IAS अफसर हैं। इसके पूर्व वह बांदा, व रामपुर में डीएम का पद संभाल चुके हैं। डीएम रहने के दौरान जनसुनवाई और उसके निस्तारण में उनका काम इतना बेहतरीन रहा कि उन्हें यूपी सरकार ने सम्मानित किया था । 
*स्कूल ने पढ़ाने से कर दिया था इंकार 👇🏻👇🏻👇🏻*
IAS महेंद्र बहादुर सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के पास ही एक स्कूल में हुई। महेंद्र बताते हैं कि एक दिन उनके पिता को स्कूल के टीचर ने बुलाया। पिता जी ने सोचा कि मैंने कोई शरारत की होगी। जब वह स्कूल में पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि आपका बेटा पढ़ने में काफी होशियार है। गांव के स्कूल में उसकी बेहतर शिक्षा सम्भव नहीं है। इसलिए इसे आप शहर के किसी अच्छे स्कूल में ले जाइए। 

*जिंदगी के इस मोड़ ने बदल दी लाइफ 👇🏻👇🏻👇🏻*
महेंद्र बताते हैं कि मेरे पिता चकबंदी विभाग में क्लर्क थे। सही मायने में मेरी सफलता के पीछे उन्ही का हांथ है। स्कूल टीचर के कहने के बाद वह मुझे लेकर घर छोड़कर फतेहपुर शहर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। वहां शहर के एक अच्छे स्कूल में मेरा दाखिला करवा दिया गया। उन्होंने मिड टर्म में ही एडमिशन फतेहपुर के एक प्राइवेट स्कूल में करवाया।
 *एक साथ 5 सब्जेक्ट में हो गए फेल👇🏻👇🏻👇🏻*
महेंद्र सिंह बताते हैं, मेरा एडमिशन तो हो गया, लेकिन दो महीने बाद हुए हाफ ईयरली एग्जाम में मेरा रिजल्ट बेहद खराब रहा। मैं 6 में से 5 सब्जेक्ट्स में फेल हो गया। मैं घर आकर बहुत रोया तब पापा ने मुझे समझाया कि तुम मेहनत करो, सब अच्छा होगा। उसी साल फाइनल एग्जाम में क्लास में सेकंड पोजिशन हासिल की। उसके बाद हर एग्जाम में टॉपर बनने लगे।
पिता बनाते थे खाना,तैयार करते थे नोट्स 👍👌
महेंद्र बताते हैं, पिताजी सुबह ड्यूटी पर जाने से पहले मेरा खाना बना लेते थे। वो ही मुझे तैयार करके स्कूल भेजते थे। मां तीन भाइयों के साथ गांव में थीं। यही नहीं, जूनियर क्लासेस तक तो वो मेरे नोट्स भी तैयार करवाते थे। पिताजी लगातार मेरे लिए मेहनत करते रहे। वो खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने और साफ-सफाई का काम तक खुद ही करते थे। मुझे पढ़ाई में डिस्टर्ब न हो, इसके लिए उन्होंने कभी मुझसे कभी काम में हाथ बंटाने के लिए नहीं कहा। 
*IIT में हो गए थे फेल*
महेंद्र ने बताया कि, 12वीं के बाद मैंने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम दिया था, लेकिन उसमें पास नहीं हुआ । मेरा सिलेक्शन यूपीटीयू में हुआ था, जहां से मैंने बीटेक की डिग्री हासिल की। मैं इंजीनियरिंग खत्म होते ही सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गया था। इस दौरान मेरी कई कंपनियों में जॉब भी लगी, लेकिन मेरा फोकस IAS ही था। मैंने 2010 में यूपीएससी एग्जाम दिया और तीसरे अटैम्प्ट में क्लीयर हो गया। पिता जी का सपना भी था, जो कि पूरा हुआ।

Friday 22 October 2021

*मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव*रामलखन सिंह रिपोर्टर बरवर

*मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव*

रामलखन सिंह रिपोर्टर बरवर
बरवर खीरी बरवर नगर पंचायत में उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार बरवर नगर पंचायत चेयरपर्सन नसरीन बानो की आदेशानुसार व नगर पंचायत बरवर अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया नालियों में केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव बहीं रात्रि में फोगिंग भी कराई जा रही है आपको बताते चलें की बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फोगिंग व केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है नगर के कई वार्डों में नालियों की सफाई कर केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव किया गया और फोगिंग की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी है इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता सफाई नायक नवल किशोर की देखरेख में कार्य किया गया बहीं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे

Sunday 17 October 2021

*समाजवादी लोहिया वाहिनी ने विधानसभा कस्ता में अपना किया कार्यकारिणी विस्तार**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*

*समाजवादी लोहिया वाहिनी ने विधानसभा कस्ता में अपना किया कार्यकारिणी विस्तार*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*

 *मैगलगंज खीरी*

मैगलगंज खीरी - आज दिनांक 16/10/ 2021 विधानसभा कार्यकारिणी का विस्तार किया  गया समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय श्री रामपाल यादव व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी माननीय श्री रियाज उल्लाह खान हमारी मेहनत और संघर्ष देख समाजवादी लोहिया वाहिनी का विधानसभा कस्ता 143 उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में कस्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला के छोटे भाई श्री कृष्ण भार्गव व समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी के सदस्य राहुल सिंह अबरार मंसूरी ,मंजू राज यादव व समाजवादी लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद शाबान के द्वारा मनोनयन पत्र वितरित किए गए जिसमें हमें कस्ता विधानसभा 143 का समाजवादी लोहिया वाहिनी #उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया हम जिला नेतृत्व का आभार प्रकट करते है

Wednesday 13 October 2021

*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* *अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* 
*अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा*

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक
*जा शौक से लेकिन पलट आने के लिऐ जा*
*हम देर तक अपने को सभाले न रहेगे*

सभी को अपना बनाने का हुनर ,मोहम्मदी तहसील मे लगातार तीन साल रहकर जिस जिम्मेदारी के साथ सभी को साथ लेकर काम करने साहस किया,अपने काम और व्यवहार से आम आदमी के दिलों में एक ऐसी पहचान बनाई जिससे हर इंसान उनके नाम का प्रशंसक हो गया ,मोहम्मदी में तैनात उप जिला अधिकारी स्वाति शुक्ला जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है,अपनी मेहनत की बजह से सफल अधिकारी के रूप मे जिस तरह से सभी को एक साथ चलने का साहस दिया ,बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात कहना और सभी की बात को संजीदगी के साथ सुन समस्याओं का निराकरण करना ऐसी खुशदिल अधिकारी का आज जनपद हरदोई स्थानांतरण हो जाने से आम आदमी से लेकर हर पेशे से जुडे  लोग दुखी हैं ,लोगों का कहना है कि ऐसी अधिकारी जो बडी मेहनत और शिद्दत के साथ काम करने की लालसा रखती हो ,दुबारा नही मिलेगी,आज उनके स्थानांतरण की खबर सुनकर सभी मायूस और दुखी दिखे,मेरी और सभी की यही दुआ है कि जहाँ भी जाऐगी,खुद पहचान बना लेगी,

Tuesday 12 October 2021

देश मे कोयले की कमी से गुल हो सकती हैं बिजली। 20 थर्मल पावर स्टेशन बन्द। आइये जानते हैं सभी राज्यों का हाल।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

देश मे कोयले की कमी से गुल हो सकती हैं बिजली। 20 थर्मल पावर स्टेशन बन्द। आइये जानते हैं सभी राज्यों का हाल।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE
पंजाब (Punjab) में तीन, केरल (Kerala) में चार और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 13 थर्मल पावर स्टेशन (thermal power station) बंद हो चुके हैं। सभी कोयले की कमी के कारण बंद हुए हैं।
संभावित बिजली संकट के डर से, कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से अपने राज्यों में कोयले की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र के ऊर्जा विभाग ने नागरिकों से बिजली बचाने का आग्रह किया है। केरल सरकार ने भी चेतावनी दी है कि उन्हें लोड-शेडिंग का सहारा लेना पड़ सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि कोयले और गैस को बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्रों की तरफ मोड़ा जा सके।
इस बीच, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने रविवार को कहा कि दिल्ली (delhi) में बिजली (power crisis) की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। आर के सिंह ने कहा कि देश प्रतिदिन कोयले की औसत आवश्यकता से चार दिन आगे है और इस मुद्दे पर एक अनावश्यक दहशत पैदा की जा रही है। राज्य निश्चित रूप से घबराते दिख रहे हैं। केंद्र का मानना ​​है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, देश थर्मल प्लांटों में कोयले के भंडार की अभूतपूर्व कमी का सामना कर रहा है, जिससे बिजली संकट (power crisis) पैदा हो सकता है। 5 अक्टूबर को बिजली उत्पादन के लिए कोयले (coal) का उपयोग करने वाले 135 ताप संयंत्रों में से 106 क्रिटिकल या सुपरक्रिटिकल चरण में थे। यानी उनके पास अगले 6-7 दिनों के लिए ही स्टॉक था।

रविवार को केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। उन्होंने कहा, 'मैंने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड से देश भर के बिजली स्टेशनों को आवश्यक मात्रा में गैस की आपूर्ति जारी रखने के लिए कहा है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि आपूर्ति जारी रहेगी। न तो पहले गैस की कमी थी और न ही भविष्य में होगी।''

कोयला मंत्रालय ने कहा कि देश में पर्याप्त कोयले का भंडार है और कम इन्वेंट्री का मतलब यह नहीं है कि बिजली उत्पादन बंद हो जाएगा क्योंकि स्टॉक की लगातार भरपाई की जा रही है।

*औरंगाबाद में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*औरंगाबाद में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*
आज औरंगाबाद प्राथमिक विद्यायल में नेत्र शिविर सीतापुर आँख अस्पताल,सीतापुर की टीम के द्वारा नबाब कल्बे हसन व डॉ. शकील अहमद अंसारी के नेर्तत्व में लगाया गया निशुल्क कैंप। जिसमे आंख अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा क्षेत्र की जनता का किया गया निशुल्क आंखों का परीक्षण। जिसमे लगभग ओपीडी में 250 सौ मरीज देखें गये और 150 मरीज मोतियाबिंदु देखें गये और काफी संख्या में लोग आखों परीक्षण करने पहुँचे।।

*जनपद लखीमपुर खीरी का ब्लॉक पसगवां बना कर्मचारी एकता का अखाड़ा**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*जनपद लखीमपुर खीरी का ब्लॉक पसगवां बना कर्मचारी  एकता का अखाड़ा*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*
 *अलियापुर* - कर्मचारी एकता संगठन बनाकर संगठित कर्मचारी किसी भी समस्या को आम समस्या समझकर संज्ञान में नहीं लेते मृतक अजय कुमार ग्राम पंचायत अलियापुर प्रधान द्वारा बना मृतक प्रमाण पत्र तहसील से बना 
मृतक का एफिडेविट गवाह कर रहा है किस तरह का काम कर रहे हैं कर्मचारी मृतक के परिजनों को एक माह से दौड़ा रहे हैं मृतक certificate के लिए कभी 3 दिन बाद आना कभी 5 दिन बाद आना अभी साइड नहीं खुली है का पाठ पढ़ा कर मृतक के परिजन को एक माह से चक्कर लगवा रहे हैं सेक्रेटरी जबकि मृतक का पैसा बैंक में है उसे निकलवाने  के लिए मृतक certificate की जरुरत है क्योंकि मृतक के बच्चों की स्कूल में फीस जमा करने के लिए परिजनों को पैसे की जरुरत है

*जंगली हांथियों के हमले से युवक की मौत**अर्जुन राठौर सिटी रिपोर्टर मोहम्मदी*

*जंगली हांथियों के हमले से युवक की मौत*

*अर्जुन राठौर सिटी रिपोर्टर मोहम्मदी*
 मोहम्मदी- खीरी। बीते सोमवार की शाम को जंगल के पास खेत में खड़ी फसल को देखने गए क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक युवक पर जंगली हाथियों ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था घायल को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया था।
घटना खीरी जनपद के महेशपुर वन रेंज के चौकी क्षेत्र सहजनिया गांव की है गांव के निवासी भगवान दास वर्मा का लगभग बीस वर्षीय पुत्र प्रांजल वर्मा अपने साथियों के साथ जंगल के पास स्थित खेत पर फसल देखने गया हुआ था तभी वहां जंगली हाथियों का झुंड आ गया और हांथियो ने प्रांजल पर हमला कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। 
प्रांजल भगवानदास वर्मा के तीन पुत्रों में दूसरे नम्वर का पुत्र था प्रांजल पुवाया के एक महाविद्यालय में कृषि विज्ञान का छात्र था प्रांजल की अकाल मृत्यु से गांव में कोहराम मचा हुआ है वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस व वनविभाग को दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पी एम हॉउस लखीमपुर खीरी भेज दिया है।


 *क्षेत्रीय विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात,बंधाया ढांढस*

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह को क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मृतक के घर पहुंचे परिवारी जनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही हर सम्भव मदद देने का अस्वासन दिया। विधायक ने मौके पर ही दूरसंचार के माध्यम से डीएम व डीएफओ आदि अधिकारियों से मुआवजा दिलाने के लिए बात भी की।

*विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल*

वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसल भी बर्बाद कर दी है इसकी जानकारी वन विभाग को लगातार दी जा रही थी परंतु वन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी परिणाम स्वरूप विभाग की घोर लापरवाही के चलते प्रांजल की जान चली गई।

Monday 11 October 2021

*सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर नगर पंचायत बरवर में काम जारी**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़**तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर नगर पंचायत बरवर में काम जारी*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरबर खीरी शारदीय नवरात्र के चलते नगर पंचायत बरवर के देविस्थान में चेयरपर्सन नसरीन बानो के  निर्देशानुसार चला सफाई अभियान शारदीय नवरात्र के समापन पर देवी स्थान परिसर में लगता है ऐतिहासिक बरोसी मेला व होती है दुर्गा मां की पूजा हजारों की तादात में क्षेत्र व दूरदराज से पूजा में शामिल होने के लिए  श्रद्धालु आगामी बरोसी पूजा व शारदीय नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए चेयरपर्सन नसरीन बानो ने कराई देविस्थान परिसर में साफ सफाई

*आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज के बैंककर्मियों की मनमानी, खाताधारक परेशान**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*

*आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज के बैंककर्मियों की मनमानी, खाताधारक परेशान*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*
*मैगलगंज खीरी* आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कर्मियों की मनमानी। खाताधारकों की पासबुक नही कर रहे प्रिंट। खाताधारक परेशान। पूछने पर नही देते संतोषजनक जवाब।
आर्यवर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज का है मामला।

Sunday 10 October 2021

*फरिश्ता बनकर लोगों की सेवा में लगे हैं समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर**ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*फरिश्ता बनकर लोगों की सेवा में लगे हैं समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर*

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी बरबर मार्ग पर अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ व्यक्ति रोड के किनारे पड़ा था स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। तत्काल स्वयं एंबुलेंस को ले जाकर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी शिवम राठौर ने भर्ती कराया घायल युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने तत्काल रेफर किया शिवम राठौर हमेशा गरीबों पीडितों व घायलों की सेवा में हमेशा समर्पित रहते है मोहम्मदी क्षेत्र में एक फरिस्ता के रूप में काम दिन रात करते नजर आते है समाजसेवी शिवम राठौर

*पाल समाज से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आग्रह आर ए उस्मानी* *ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*पाल समाज से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आग्रह आर ए उस्मानी* 

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरवर खीरी कस्बा बरबर में पाल समाज को जोड़ने की मुहिम के अन्तर्गत एक  जन सभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से त्रिवेणी प्रसाद पाल जी और जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव जी  सहित पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभारी 144 विधानसभा मोहम्मदी जी ने शिरकत की और मंच को संबोधित करते हुए श्री उस्मानी ने पाल समाज के योगदान पर प्रकाश डालते हुए मौजूदा सरकार की गलत नीतियों से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति से हमदर्दी रखते हुए समाजवादी पार्टी का समर्थन करने की अपील की और अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्री बनने पर जो भी समाजवादी योजनाएं चल रही थी उनको पुनः लागू कराने का भरोसा दिलाया l सभा के आयोजक श्री आदेश पाल सहित सभी को सफल मीटिंग कराने हेतु सराहना की इस सभा में विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल सिंह यादव ,नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईद खान, पूर्व प्रदेश सचिव अली शाहबाज, जिला सचिव सगीर आलम सिद्दीकी जी, जिला सचिव रामसागर यादव जी, नगर अध्यक्ष मोहम्मदी इकरार खान साहब, ब्लॉक अध्यक्ष पसगवां प्रवीण वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदी इंदर बहादुर , जिला सचिव लो वा  तौकीर मोहम्मद जिला सचिव  लो वा असहर,जिला सचिव अनस कुरैशी जी,जब्बार ,नफीस भाई,जावेद खान,जिला उपाध्यक्ष जमाल मंसूरी जी, वरवर नगर उपाध्यक्ष रूखसाद खान ,आदि हजारों लोग उपस्थित रहे l

*बरवर नगर पंचायत द्वारा बीच सड़क पर खुदवाया गड्ढा राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब कई चोटिल हुए**ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*बरवर नगर पंचायत द्वारा बीच सड़क पर खुदवाया गड्ढा राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब कई चोटिल हुए*

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरबर खीरी बरबर नगर पंचायत के जिम्मेदार किसी की कुछ सुनने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं ऐसा लगता है संविदा पर चल रही है बरवर नगर पंचायत की टाउन एरिया

पाइप लाइन लीकेज होने के कारण बरबर कस्बे के मोहल्ला कोट मे रफीक पत्रकार के मकान के ठीक सामने कल दिनांक 9 अक्टूबर को बर्बर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गड्ढा खोदकर डाल दिया गया ना हीं पाइप लीकेज बनाई गई और ना ही इस गड्ढे को बराबर किया गया जिससे रात में कई राहगीरों की बाइक उस गड्ढे में गिरने से चोटिल भी हुए उक्त मामले की सूचना चेयरमैन पति को दी गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और गड्ढा खुदा पड़ा हुआ है जिसमें पानी भर रहा है पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों का निकलना दूभर है वही  वह गड्ढा बड़ी घटना को दावत दे रहा है बर्बर नगर पंचायत के जिम्मेदार उस बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं जैसे बर्बर नगर पंचायत के मार्केट में लगे फ्रीजर में करंट आने की खबरें कई दिन तक चलती रही लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया गया अंत में एक बच्चा उस फ्रीजर से करंट लगने से चिपक गया था और गंभीर रूप से घायल भी हुआ था लेकिन फिर भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पडा था  आखिर क्यो फिलहाल बर्बर नगर पंचायत के कर्मचारियों के आगे चेयरमैन का कद बौना साबित हो रहा है

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को वितरित कि गयी दवाईयां**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़* *तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी*

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को वितरित कि गयी दवाईयां*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

 *तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी*
*बरवर खीरी नगर पंचायत बरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डाक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेला लगा कर नगर व क्षेत्र से आये नये व पुराने मरीजों को  औषधियों का वितरण किया गया इस देश फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता नियूटन कुमार सरला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद है 

सूचना 

कोविड-वैक्सीनेशन के तहत कोविड शील्ड का टीका लगाया जा रहा है जिसे लगबाना हो वो स्वास्थ्य केंद्र बरवर पहुँच कर लगबा सकता है सूचना डाक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा प्राप्त

*चलती ट्रेन में पहले मचाई लूटपाट, फिर महिला यात्री से किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*चलती ट्रेन में पहले मचाई लूटपाट, फिर महिला यात्री से किया गैंगरेप, चार गिरफ्तार*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ दरिंदगी और लूटपाट की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इगतपुरी और कसारा स्टेशनों के बीच लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की शाम कुछ लुटेरों ने 20 वर्षीय महिला यात्री के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। यात्रियों के साथ मारपीट की और उन्हें लूटा।

ट्रेन में यात्रा कर रहे कुर्ला के अंकुश कुमार ने बताया कि आरोपी चाकू दिखाकर लूट रहे थे। यदि कोई विरोध करता, तो उसे पीट देते थे। भिवंडी के मुश्ताक ने बताया कि उससे पांच हजार रुपये लूट लिए। पूरे डिब्बे में दहशत का माहौल था। लोग चिल्ला रहे थे। एक यात्री ने बताया कि हम में से किसी ने कंट्रोल रूम को फोन किया और जैसे ही कसारा स्टेशन पर ट्रेन पहुंची लोग चिल्लाने लगे।

पुलिस तब तक आ चुकी थी। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और एक शौचालय में चला गया, जिसे बाद में कल्याण पुलिस को सौंपा गया। कुछ आरोपी घाट में जब ट्रेन धीमी हुई, तो उतर गए। सभी आरोपी नशे की हालत में थे। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है।

मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने बताया कि यह अपराध तब किया गया, जब एक्सप्रेस ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी। खालिद ने एक ट्वीट कर घटना और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस ट्रेन इगतपुरी स्टेशन से मुंबई की ओर रवाना हुई थी।

इसी दौरान 8 लोग हथियारों के साथ जनरल बोगी में सवार हो गए। आरोपियों ने हथियार दिखाकर यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया। ज्यादातर यात्रियों से मोबाइल और पैसे छीन लिए। 16 यात्रियों से लूटमार की गई। इसके बाद अपने पति के साथ यात्रा कर रही 20 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रकाश उर्फ पक्या, अरशद हुसैन शेख, अर्जुन सुभाष सिंह परदेसी और किशोर नंदू सोनवने उर्फ कालू हैं। इनकी उम्र 20 से 21 वर्ष है। पुलिस इनके पुराने रेकॉर्ड खंगाल रही है। आरोपी इगतपुरी, मालवणी तथा घोटी के रहने वाले बताए गए हैं।

कैसर खालिद ने बताया कि ट्रेन के कसारा पहुंचने पर यात्रियों ने मदद मांगी थी। उन्होंने कहा कि जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल कदम उठाया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘पीड़िता 20 साल की है और उसे हमारी महिला अधिकारी की ओर से मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। वह ठीक है। हम सभी सबूत जुटा रहे हैं। हमारी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Friday 8 October 2021

*अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार**अजय कुमार बरवर खीरी*

*अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

*अजय कुमार बरवर खीरी* 
 पुलिस चौकी बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अभियान चला कर एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कारवाई की आपको बताते चले मुखबिर की सुचना पर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह  ने अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर अभियान के तहत चौकी प्रभारी द्वारा अजय देवगन पुत्र बन्शी निवासी भौनापुर को 20लीटर अवैध कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार किया गया धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया बहीं आप को बताते चले बरवर पुलिस चौकी पर जब से अजीत कुमार सिंह ने कार्य भार संभाला है तब से ही शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है बहीं बरवर कस्बे सहित क्षेत्र में गस्त करते रहते हैं अपराधी किस्म के लोगों में भी दहशत बनी हुई है और चौकी क्षेत्र में अपराध का ग्राफ शून्य है जिस में बरवर चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह की मुख्य भूमिका है इस मौके पर आरक्षी सतीश कुमार, सुरेश, पवन, संजय, शिवम मौजूद रहे

Thursday 7 October 2021

*स्कूल में घुसे आतंकी, कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*स्कूल में घुसे आतंकी, कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक स्कूल पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो शिक्षकों को गोली लगने से मौके पर पर ही मौत हो गई, जिसमें स्कूल की महिला प्रिंसिपल भी शामिल हैं।

आज सुबह हुए इस हमले में 2 से 3 आतंकियों ने श्रीनगर के सैदपोरा स्थित एक हाई सेकेंड्री स्कूल को निशाना बनाया, जिसमें स्कूल पहुंचे दो शिक्षकों ने अपनी जान गंवा दी। खबरों के मुताबिक़ स्कुल पर आतंकियों ने दोनों टीचरों के सिर पर गोली मारी है। बताया जा रहा है कि मरने वाले दो शिक्षकों में से एक कश्मीरी पंडित थे और महिला प्रिंसिपल सिख धर्म से ताल्लुक रखती थीं। दोनों कश्मीरी नागरिकों को मारकर आतंकी वहां से भाग निकले हैं। घटनास्थल पर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है और फरार आतंकियों की तलाश जारी है।
यह घटना तब सामने आई है जब अभी कुछ दिन पहले ही श्रीनगर के मशहूर फार्मेसिस्ट माखन लाल बिंदरू को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया था। कश्मीर में हो रही आम नागरिकों को लगातार हत्या से हड़कंप मची हुई है।
पिछले 48 घण्टो में आतंकियों ने 5 बेकसूर लोगो की हत्या कर दी है । 
अब देखना यह है कि जैसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेताओं में जाने की होड़ मची हुई है क्या वैसे ही हो जम्मू कश्मीर जाने के लिए होड़ मचेगी ।

*छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सीखें जंगली हाथियों से बचाव के तरीके* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सीखें जंगली हाथियों से बचाव के तरीके*

 *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़* 
वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में वन विभाग व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ तथा जंगली हाथियों के संरक्षण पर काम कर रही संस्था नेचर एनवायरमेंट एन्ड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ( NEWS ) द्वारा गोष्ठी व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव के राजकीय हाई स्कूल रमपुरवा मटेही में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को वन एंव वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । NEWS संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने छात्र / छात्रओं को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें हाथियों से बचाव के तरीके बताएं । हाथियों से अनाज को बचाने के लिए अनाज की डेहरी व ड्रम में मिर्चें की पोटली बनाकर रखने से हाथी अनाज को नुकसान नही कर पाते हैं । हाथी अक्सर मीठा व महुआ के शराब की महक से आबादी की ओर आते हैं जिनका स्तेमाल कतई न किया जाए । हाथी अक्सर उकसाने पर ही हमला करते हैं । वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम ने संबोधित करते हुए बताया कि वन्यजीवों के हमले की सूचना तत्काल वन कर्मियों को दें । क्विज़ प्रतियोगिता में स्कूल की तरफ से सोनू कुमार प्रथम , प्रियंका कुमारी द्वित्तीय व पवन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस दौरान वन दरोगा मनोज कुमार पाठक , सतीश चंद्र फील्ड सहायक मंसूर अली , राजा हसन , रामसुख यादव , राम आशीष पाल , प्रधान मटेही अनिल कुमार , प्रधान रमपुरवा विनोद कुमार , समाजसेवी अभिषेक राणा , प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार , श्रवण कुमार , राम कैलाश , विमल कुमार आदि मौजूद रहे ।

*मोदी ने बिना थके बिना रुके कार्य करने की पेश की मिशाल- अनिल अग्रवाल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मोदी ने बिना थके बिना रुके कार्य करने की पेश की मिशाल- अनिल अग्रवाल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सेवक के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा के 20 वर्ष में बिना थके बिना रुके कार्य करने की मिसाल पेश की है ऐसा वक्तव्य राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के द्वारा राज नगर मंडल के बूथ 270 पर पन्ना प्रमुख अभियान के शुभारंभ पर दिया। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के आह्वान पर व शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार महानगर के सभी मंडल व बूथों पर गाजियाबाद के वरिष्ठ नेतृत्व व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पन्ना प्रमुख अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में राजनगर मंडल के बूथ संख्या 270 के बूथ अध् अध्यक्ष अभिजीत मुखर्जी के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पन्ना प्रमुख अभियान का शुभारंभ करने राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा हमें घर घर जाकर मोदी सरकार व योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व सुशासन की जानकारी देनी है। मिशन 2022 की विजयगाथा का मार्ग प्रशस्त करने हेतु संगठन द्वारा पन्ना प्रमुख की रचना की गई है इसमें पन्ना प्रमुख दायित्व अति महत्वपूर्ण है उसके पन्ने पर सभी अंकित मतदाता उसके लिए अति सम्माननीय है। पन्ना प्रमुख अपने मतदाताओं से संपर्क करते हुए उनके सामने देश व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास के कार्यों का पूर्ण विवरण देगा जिससे कि मतदाता अपना मत देना सुनिश्चित कर सकें और पुनः भाजपा के पक्ष में मतदान करें।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमन्त्री को जन्मदिवस की बधाई देते हुए पोस्टकार्ड पर अपनी पसंद की एक भारत सरकार की योजना को अंकित करके पोस्ट करने की तैयारी की गई। जिसमें सभी ने अपने स्वयं सहित आमजन के द्वारा पोस्टकार्ड लिखवाकर भिजवाने का संकल्प लिया। पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के दौरान राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, नीरज त्यागी विजय कोरी राजेश्वर यादव मनीष मित्तल, भावना जौहरी,कविता चौहान, नवीन कुमार, आर एन राम, प्रभजोत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Saturday 2 October 2021

*सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति ने किया गौ भण्डारे का आयोजन**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज खीरी*

*सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति ने  किया गौ भण्डारे का आयोजन*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज खीरी*
मैगलगंज खीरी।सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति महोली के सौजन्य से बाबा पारसनाथ मढ़िया घाट स्थित गौशाला में धर्मानुरागियों के द्वारा पितृ पक्ष के दौरान गौ भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय गौभक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी समिति के द्वारा पिछले करीब 11 वर्षो से लगातार गौ सेवा हेतु इस तरह के आयोजन किये जाते रहे हैं।और उनकी समिति गायों की सेवा हेतु हमेशा से प्रयासरत है।इस दौरान समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आये हुए गौभक्तों को सम्बोधित भी किया गया।और गाय में विद्धमान ईश्वरीय शक्तियों के विषय मे भी जानकारी दी।इस अवसर पर दिनेश चन्द्र गुप्ता(टीटू) महोली चैयरमैन, सरिता गुप्ता(सुरभि गौ अनुष्ठान सेवा समिति अध्यक्ष),अजय गुप्ता, शंकर लाल,रामनरेश,नीरज बाजपेयी, शिवकुमार गुप्ता, शम्भू सेठ,मनोज मिश्रा,मलिखे, सुनील,हरगोविंद, सीतापुर से राजेश बिन्दल, अनिल अग्रवाल(जी एम रिलायंस),अनिल गुप्ता,पारस अवस्थी, सुधाकर सिंह, विवेक मिश्र,प्रवीण शुक्ला, अवधेष गुप्ता,नरेन्द्र मिश्रा आदि तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

*पश्चिम बंगाल की चुनरी और नथिया से होगा देवी का श्रृंगार, पूजा पंडाल में सजेंगी मूर्तियां**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पश्चिम बंगाल की चुनरी और नथिया से होगा देवी का श्रृंगार, पूजा पंडाल में सजेंगी मूर्तियां*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

बाबूगंज बाजार स्थित चतुरपुर मोहल्ले में भी बड़े पैमाने पर दुर्गा लक्ष्मी गणेश तथा अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां बड़े पैमाने पर बनाई जाती हैं। मूर्ति कलाकार यहां दिन रात एक कर के मूर्तियों को रंग और रूप देने के लिए जुटे रहते हैं।

प्रयागराज, । शारदीय नवरात्र में सजने वाले दुर्गा पूजा पंडालों में इस बार प्रतापगढ़ में चतुरपुर की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र होंगीं। मूर्तियों के ढांचे में लगने वाला सामान जहां देसी होगा, वहीं मूर्तियों को सजाने एवं संवारने का मटेरियल कोलकाता की मंडियों का होगा। नवरात्र आने में अब जब चंद दिन ही शेष बचे हैं। मूर्तियों को तैयार करने वाले कलाकार मूर्तियों को रंग और आकार देने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

नवरात्र में मां दुर्गा की विभिन्न रूपों की पूजा की धूम मची रहती है। ऐसे में जिले के लोग भी दुर्गा पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। छोटे बड़े सभी बाजारों में दुर्गा पूजा के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं। इनमें महंगी से महंगी और अच्छी से अच्छी देवी देवताओं की भी मूर्तियां लगाई जाती हैं। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य भी पंडालों में मां दुर्गा की अच्छी से अच्छी मूर्ति लगाने के लिए पहले ही कलाकारों के संपर्क में रहते हैं।

*यूपी: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश- दो बहनें साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस माफ करें प्राइवेट स्कूल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यूपी: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश- दो बहनें साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस माफ करें प्राइवेट स्कूल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में दो बहनें एक साथ पढ़ रही हों तो एक की फीस माफ हो। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो संबंधित विभाग एक छात्रा की फीस का प्रबंध करे। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अफसर बनाए जाएं।

गांधी जयंती के अवसर पर लोकभवन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश के एक लाख 51 हजार छात्रों के अकाउंट में छात्रवृत्ति भेजी। इस दौरान उन्होंने 30 नवंबर तक सभी पात्र छात्रों को मिशन मोड में छात्रवृत्ति वितरण का काम पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश के दो महान योद्धाओं का जन्मदिन है। मैं गांधी जी और शास्त्री जी को नमन करता हूं। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद करवाया। 2014 में दो अक्तूबर को ही स्वच्छ भारत मिशन का प्रारंभ किया गया था। यह इस मिशन का ही परिणाम है कि हमने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर 99 प्रतिशत तक काबू पा लिया है। प्रदेश के 38 जिलों में ये बीमारी 97 प्रतिशत तक नियंत्रित हो चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आजादी के तत्काल बाद एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी को वोट बैंक तो माना गया पर सत्ता के गलियारों में उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया पर आज उन्हें विकास का लाभ मिल रहा है। देश व प्रदेश के हर व्यक्ति की जाति व धर्म देखे बिना कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है।

वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप काम होने से तेजी से विकास हो रहा है।

*"प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ग्रहराज्य मंत्री से खीरी की जनता इन प्रश्नों पर मांग रही जवाब"**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*"प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ग्रहराज्य मंत्री से खीरी की जनता इन प्रश्नों पर मांग रही जवाब"*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

 देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों पर प्रशासन इतना मेहरबान क्यों? तराई क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली चीनी मिल बेलरायां हज़ारों करोड़ के घाटे में क्यों अब तक जांच कमेटी क्यों नही बनी? तराई क्षेत्र में कटान व बाढ़ से बचाने के लिए सरकार ने क्या ठोस उपाय किए? बाढ़ व कटान में अपनी भूमि और घर गवां चुके विस्थापित लोगो के लिए सरकार ने क्या योजना बनायी है? नेपाल बॉर्डर की खुली सीमाओं के चलते खुलेआम यूरिया व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी व अराजक गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार ने क्या किया? तिकुनियां मंडी बॉर्डर की सबसे बड़ी मंडी होने और सभी मानकों को पूरी करने के बाद अभी तक ग्राम पंचायत होने का दंश क्यो झेल रही है? बॉर्डर क्षेत्र में बालू के खनन प्वाइंट की निलामी न होने के चलते अवैध खनन हो रहा इस बारे में सरकार क्या कदम उठाएगी? बॉर्डर क्षेत्र पर बाघ द्वारा दर्जन भर लोगों की जान ली जा चुकी है शासन व प्रशासन ने अभी तक इस मामले में  संज्ञान नही लिया क्यों? दुधवा टाइगर रिजर्व प्रदेश का अकेला नेशनल पार्क 885 वर्ग किलोमीटर है जिसमें एक इंट्री प्वाइंट है सूत्रों के मुताबिक आरक्षित जोन का 20% टूरिस्ट जोन होना चाहिए जबकि मात्र 13% दुधवा से है 7%  बेलरायां से अब तक क्यों नहीं।

*आज सपा व भाजपा के दिग्गज होंगेआमने सामने।**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*आज सपा व भाजपा के दिग्गज होंगेआमने सामने।*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी:*  रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम जहां डीसी रोड पर बन्धन पैलेस में सरकार की नीतियों की चर्चा के साथ साथ विपक्ष, खासकर सपा ,बीएसपी पर निशाना साधेंगे,तो सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज शहर के मिदनिया चौराहे पर स्थित एक जन सभा को संबोधित करके,सरकार की कमियों को गिनाएंगे।
फिलहाल दोनो दिग्गजों के कार्यक्रम 11 बजे से ही शुरू होंगे,जिसमे पत्रकार वार्ता का भी समय लगभग एक ही है।
केशव प्रसाद मौर्य जहाँ 12.20पर प्रेस वार्ता करेंगे,तो ठीक 1 बजे इंद्रजीत सरोज मिदनिया चौराहे पर स्थित गोल्डन स्क्वायर मैरिज हाल में प्रेस वार्ता करेंगे।
दोनो पार्टियों के नेताओ के कल लखीमपुर के दौरे के बाद निश्चित तौर पर राजनैतिक सरगर्मियों के बढ़ने की प्रबल संभावना रहेगी।

*संविलिय विद्यालय डंडौरा मे**धूमधाम से मनाई गई गाँधी जयंती**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*

*संविलिय विद्यालय डंडौरा मे*
*धूमधाम से मनाई गई गाँधी जयंती*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*
आज दिनांक 02/10/2021 अक्टूबर को संविलियन विद्यालय डंडौरा विकास खंड पसगवां तहसील मितौली जिला लखीमपुर खीरी में 2 अक्टूबर को माहत्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती कार्यक्रम मनाया गया जिसमें ग्राम प्रधान श्री सर्वेश कुमार व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति श्री अखिलेश कुमार जौहर एवं शिक्षक गंण श्रीमती बंदना शुक्ला हेड मास्टर, अनिल कुमार सहायक अध्यापक, अंकित कुमार सहायक अध्यापक, श्रीमती रचना विशारद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका श्रीमती विमला देवी, शिक्षा मित्र श्री गोपाल शंकर, शिक्षा मित्र श्रीमती डिम्पल सिंह, असंतोष मिश्रा जी, रसोईया लक्ष्मी देवी, सोनी देवी,राम देवी गंण मान्य व्यक्ति राजू गौतम,राम प्रकाश, वीरपाल सिंह, रजनीश कुमार आदि लोगों की उपस्थिति निम्न प्रकार हैं

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...