Saturday, 2 October 2021

*पश्चिम बंगाल की चुनरी और नथिया से होगा देवी का श्रृंगार, पूजा पंडाल में सजेंगी मूर्तियां**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पश्चिम बंगाल की चुनरी और नथिया से होगा देवी का श्रृंगार, पूजा पंडाल में सजेंगी मूर्तियां*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

बाबूगंज बाजार स्थित चतुरपुर मोहल्ले में भी बड़े पैमाने पर दुर्गा लक्ष्मी गणेश तथा अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां बड़े पैमाने पर बनाई जाती हैं। मूर्ति कलाकार यहां दिन रात एक कर के मूर्तियों को रंग और रूप देने के लिए जुटे रहते हैं।

प्रयागराज, । शारदीय नवरात्र में सजने वाले दुर्गा पूजा पंडालों में इस बार प्रतापगढ़ में चतुरपुर की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र होंगीं। मूर्तियों के ढांचे में लगने वाला सामान जहां देसी होगा, वहीं मूर्तियों को सजाने एवं संवारने का मटेरियल कोलकाता की मंडियों का होगा। नवरात्र आने में अब जब चंद दिन ही शेष बचे हैं। मूर्तियों को तैयार करने वाले कलाकार मूर्तियों को रंग और आकार देने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

नवरात्र में मां दुर्गा की विभिन्न रूपों की पूजा की धूम मची रहती है। ऐसे में जिले के लोग भी दुर्गा पूजा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। छोटे बड़े सभी बाजारों में दुर्गा पूजा के लिए बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं। इनमें महंगी से महंगी और अच्छी से अच्छी देवी देवताओं की भी मूर्तियां लगाई जाती हैं। दुर्गा पूजा समिति के सदस्य भी पंडालों में मां दुर्गा की अच्छी से अच्छी मूर्ति लगाने के लिए पहले ही कलाकारों के संपर्क में रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...