Saturday, 2 October 2021

*आज सपा व भाजपा के दिग्गज होंगेआमने सामने।**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*आज सपा व भाजपा के दिग्गज होंगेआमने सामने।*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी:*  रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम जहां डीसी रोड पर बन्धन पैलेस में सरकार की नीतियों की चर्चा के साथ साथ विपक्ष, खासकर सपा ,बीएसपी पर निशाना साधेंगे,तो सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज शहर के मिदनिया चौराहे पर स्थित एक जन सभा को संबोधित करके,सरकार की कमियों को गिनाएंगे।
फिलहाल दोनो दिग्गजों के कार्यक्रम 11 बजे से ही शुरू होंगे,जिसमे पत्रकार वार्ता का भी समय लगभग एक ही है।
केशव प्रसाद मौर्य जहाँ 12.20पर प्रेस वार्ता करेंगे,तो ठीक 1 बजे इंद्रजीत सरोज मिदनिया चौराहे पर स्थित गोल्डन स्क्वायर मैरिज हाल में प्रेस वार्ता करेंगे।
दोनो पार्टियों के नेताओ के कल लखीमपुर के दौरे के बाद निश्चित तौर पर राजनैतिक सरगर्मियों के बढ़ने की प्रबल संभावना रहेगी।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...