Saturday, 2 October 2021

*"प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ग्रहराज्य मंत्री से खीरी की जनता इन प्रश्नों पर मांग रही जवाब"**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*"प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ग्रहराज्य मंत्री से खीरी की जनता इन प्रश्नों पर मांग रही जवाब"*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

 देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों पर प्रशासन इतना मेहरबान क्यों? तराई क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली चीनी मिल बेलरायां हज़ारों करोड़ के घाटे में क्यों अब तक जांच कमेटी क्यों नही बनी? तराई क्षेत्र में कटान व बाढ़ से बचाने के लिए सरकार ने क्या ठोस उपाय किए? बाढ़ व कटान में अपनी भूमि और घर गवां चुके विस्थापित लोगो के लिए सरकार ने क्या योजना बनायी है? नेपाल बॉर्डर की खुली सीमाओं के चलते खुलेआम यूरिया व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी व अराजक गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार ने क्या किया? तिकुनियां मंडी बॉर्डर की सबसे बड़ी मंडी होने और सभी मानकों को पूरी करने के बाद अभी तक ग्राम पंचायत होने का दंश क्यो झेल रही है? बॉर्डर क्षेत्र में बालू के खनन प्वाइंट की निलामी न होने के चलते अवैध खनन हो रहा इस बारे में सरकार क्या कदम उठाएगी? बॉर्डर क्षेत्र पर बाघ द्वारा दर्जन भर लोगों की जान ली जा चुकी है शासन व प्रशासन ने अभी तक इस मामले में  संज्ञान नही लिया क्यों? दुधवा टाइगर रिजर्व प्रदेश का अकेला नेशनल पार्क 885 वर्ग किलोमीटर है जिसमें एक इंट्री प्वाइंट है सूत्रों के मुताबिक आरक्षित जोन का 20% टूरिस्ट जोन होना चाहिए जबकि मात्र 13% दुधवा से है 7%  बेलरायां से अब तक क्यों नहीं।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...