Wednesday, 13 October 2021

*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* *अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* 
*अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा*

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक
*जा शौक से लेकिन पलट आने के लिऐ जा*
*हम देर तक अपने को सभाले न रहेगे*

सभी को अपना बनाने का हुनर ,मोहम्मदी तहसील मे लगातार तीन साल रहकर जिस जिम्मेदारी के साथ सभी को साथ लेकर काम करने साहस किया,अपने काम और व्यवहार से आम आदमी के दिलों में एक ऐसी पहचान बनाई जिससे हर इंसान उनके नाम का प्रशंसक हो गया ,मोहम्मदी में तैनात उप जिला अधिकारी स्वाति शुक्ला जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है,अपनी मेहनत की बजह से सफल अधिकारी के रूप मे जिस तरह से सभी को एक साथ चलने का साहस दिया ,बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात कहना और सभी की बात को संजीदगी के साथ सुन समस्याओं का निराकरण करना ऐसी खुशदिल अधिकारी का आज जनपद हरदोई स्थानांतरण हो जाने से आम आदमी से लेकर हर पेशे से जुडे  लोग दुखी हैं ,लोगों का कहना है कि ऐसी अधिकारी जो बडी मेहनत और शिद्दत के साथ काम करने की लालसा रखती हो ,दुबारा नही मिलेगी,आज उनके स्थानांतरण की खबर सुनकर सभी मायूस और दुखी दिखे,मेरी और सभी की यही दुआ है कि जहाँ भी जाऐगी,खुद पहचान बना लेगी,

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...