Tuesday 12 October 2021

देश मे कोयले की कमी से गुल हो सकती हैं बिजली। 20 थर्मल पावर स्टेशन बन्द। आइये जानते हैं सभी राज्यों का हाल।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

देश मे कोयले की कमी से गुल हो सकती हैं बिजली। 20 थर्मल पावर स्टेशन बन्द। आइये जानते हैं सभी राज्यों का हाल।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE
पंजाब (Punjab) में तीन, केरल (Kerala) में चार और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 13 थर्मल पावर स्टेशन (thermal power station) बंद हो चुके हैं। सभी कोयले की कमी के कारण बंद हुए हैं।
संभावित बिजली संकट के डर से, कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से अपने राज्यों में कोयले की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र के ऊर्जा विभाग ने नागरिकों से बिजली बचाने का आग्रह किया है। केरल सरकार ने भी चेतावनी दी है कि उन्हें लोड-शेडिंग का सहारा लेना पड़ सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि कोयले और गैस को बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्रों की तरफ मोड़ा जा सके।
इस बीच, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने रविवार को कहा कि दिल्ली (delhi) में बिजली (power crisis) की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। आर के सिंह ने कहा कि देश प्रतिदिन कोयले की औसत आवश्यकता से चार दिन आगे है और इस मुद्दे पर एक अनावश्यक दहशत पैदा की जा रही है। राज्य निश्चित रूप से घबराते दिख रहे हैं। केंद्र का मानना ​​है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, देश थर्मल प्लांटों में कोयले के भंडार की अभूतपूर्व कमी का सामना कर रहा है, जिससे बिजली संकट (power crisis) पैदा हो सकता है। 5 अक्टूबर को बिजली उत्पादन के लिए कोयले (coal) का उपयोग करने वाले 135 ताप संयंत्रों में से 106 क्रिटिकल या सुपरक्रिटिकल चरण में थे। यानी उनके पास अगले 6-7 दिनों के लिए ही स्टॉक था।

रविवार को केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। उन्होंने कहा, 'मैंने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड से देश भर के बिजली स्टेशनों को आवश्यक मात्रा में गैस की आपूर्ति जारी रखने के लिए कहा है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि आपूर्ति जारी रहेगी। न तो पहले गैस की कमी थी और न ही भविष्य में होगी।''

कोयला मंत्रालय ने कहा कि देश में पर्याप्त कोयले का भंडार है और कम इन्वेंट्री का मतलब यह नहीं है कि बिजली उत्पादन बंद हो जाएगा क्योंकि स्टॉक की लगातार भरपाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...