Sunday, 10 October 2021

*बरवर नगर पंचायत द्वारा बीच सड़क पर खुदवाया गड्ढा राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब कई चोटिल हुए**ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*बरवर नगर पंचायत द्वारा बीच सड़क पर खुदवाया गड्ढा राहगीरों के लिए बना परेशानी का सबब कई चोटिल हुए*

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरबर खीरी बरबर नगर पंचायत के जिम्मेदार किसी की कुछ सुनने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं ऐसा लगता है संविदा पर चल रही है बरवर नगर पंचायत की टाउन एरिया

पाइप लाइन लीकेज होने के कारण बरबर कस्बे के मोहल्ला कोट मे रफीक पत्रकार के मकान के ठीक सामने कल दिनांक 9 अक्टूबर को बर्बर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गड्ढा खोदकर डाल दिया गया ना हीं पाइप लीकेज बनाई गई और ना ही इस गड्ढे को बराबर किया गया जिससे रात में कई राहगीरों की बाइक उस गड्ढे में गिरने से चोटिल भी हुए उक्त मामले की सूचना चेयरमैन पति को दी गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और गड्ढा खुदा पड़ा हुआ है जिसमें पानी भर रहा है पानी सड़क पर बहने के कारण राहगीरों का निकलना दूभर है वही  वह गड्ढा बड़ी घटना को दावत दे रहा है बर्बर नगर पंचायत के जिम्मेदार उस बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं जैसे बर्बर नगर पंचायत के मार्केट में लगे फ्रीजर में करंट आने की खबरें कई दिन तक चलती रही लेकिन उस पर कोई अमल नहीं किया गया अंत में एक बच्चा उस फ्रीजर से करंट लगने से चिपक गया था और गंभीर रूप से घायल भी हुआ था लेकिन फिर भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पडा था  आखिर क्यो फिलहाल बर्बर नगर पंचायत के कर्मचारियों के आगे चेयरमैन का कद बौना साबित हो रहा है

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...