Sunday, 10 October 2021

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को वितरित कि गयी दवाईयां**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़* *तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी*

*मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत मरीजों को वितरित कि गयी दवाईयां*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

 *तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी*
*बरवर खीरी नगर पंचायत बरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डाक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेला लगा कर नगर व क्षेत्र से आये नये व पुराने मरीजों को  औषधियों का वितरण किया गया इस देश फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता नियूटन कुमार सरला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद है 

सूचना 

कोविड-वैक्सीनेशन के तहत कोविड शील्ड का टीका लगाया जा रहा है जिसे लगबाना हो वो स्वास्थ्य केंद्र बरवर पहुँच कर लगबा सकता है सूचना डाक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा प्राप्त

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...