Thursday 7 October 2021

*छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सीखें जंगली हाथियों से बचाव के तरीके* *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*छात्र छात्राओं व ग्रामीणों ने सीखें जंगली हाथियों से बचाव के तरीके*

 *एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़* 
वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज में वन विभाग व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ तथा जंगली हाथियों के संरक्षण पर काम कर रही संस्था नेचर एनवायरमेंट एन्ड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ( NEWS ) द्वारा गोष्ठी व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत मटेही गांव के राजकीय हाई स्कूल रमपुरवा मटेही में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को वन एंव वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । NEWS संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने छात्र / छात्रओं को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें हाथियों से बचाव के तरीके बताएं । हाथियों से अनाज को बचाने के लिए अनाज की डेहरी व ड्रम में मिर्चें की पोटली बनाकर रखने से हाथी अनाज को नुकसान नही कर पाते हैं । हाथी अक्सर मीठा व महुआ के शराब की महक से आबादी की ओर आते हैं जिनका स्तेमाल कतई न किया जाए । हाथी अक्सर उकसाने पर ही हमला करते हैं । वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम ने संबोधित करते हुए बताया कि वन्यजीवों के हमले की सूचना तत्काल वन कर्मियों को दें । क्विज़ प्रतियोगिता में स्कूल की तरफ से सोनू कुमार प्रथम , प्रियंका कुमारी द्वित्तीय व पवन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस दौरान वन दरोगा मनोज कुमार पाठक , सतीश चंद्र फील्ड सहायक मंसूर अली , राजा हसन , रामसुख यादव , राम आशीष पाल , प्रधान मटेही अनिल कुमार , प्रधान रमपुरवा विनोद कुमार , समाजसेवी अभिषेक राणा , प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार , श्रवण कुमार , राम कैलाश , विमल कुमार आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...