Saturday 31 July 2021

मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी कुमारी निकिता ने परिवार का किया नाम रोशन

मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी कुमारी निकिता ने परिवार का किया नाम रोशन
MINERVA NEWS LIVE
                           कुमारी नििकिता
मोहम्मदी में तैनात कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी निकिता कुमारी ने परिवार का किया नाम रौशन। कुमारी निकिता ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीटेक की परीक्षा पास करने के बाद, आईआईटी {IIT} की परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता प्राप्त कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई, और निकिता कुमारी को गुवाहाटी कॉलेज मिला आईआईटी की परीक्षा में पास होने से जहां माता-पिता ने अपनी खुशी का इजहार किया है वही परिवार के अतिरिक्त पुलिस ,समाज और मीडिया के सभी बंधुओं ने कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह  के साथ-साथ बेटी को बधाई.व उज्जवल भविष्य की कामना की है
MINERVA NEWS 24×7  LIVE प्रिय बहन कुमारी निकिता जी को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं देता है और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Friday 30 July 2021

*जल भराव से ग्रामीण परेशान, नही है कोई उचित जलनिकास**रिपोर्टर इंतजार खान


*जल भराव से ग्रामीण परेशान, नही है कोई उचित जलनिकास*
*रिपोर्टर इंतजार खान



आज दिनाँक 30.07.2021 को हुई हल्की सी बारिश में गांव की सड़कें तालाब बन गयी। मैगलगंज कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुदेवखेड़ा में बारिश की वजह अत्यधिक जलभराव हो गया जिसकी वजह ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बंद पड़ी नालियों की वजह से पानी का निकास नही हो पाता है, जिसकी वजह से बारिश के साथ साथ , घर का पानी भी सड़को पर बहता है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर ने लोगो की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण कराने का भरोसा दिया।

Thursday 29 July 2021

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*मैगलगंज - खीरी* क्षेत्रीय चीनी मिल अजबापुर द्वारा गुरुवार को मैगलगंज रीजन के अन्तर्गत ग्राम बान्दूखेड़ा व पिपरी अजीज में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मैगलगंज के सचिव अजीत प्रताप सिंह व रीजनल हेड मैगलगंज रमेश चौधरी के द्वारा आन लाइन घोषणा पत्र कैसे भरे का किसानों को प्रशिक्षण दिया गया ,साथ ही साथ कृषकों का मौके पर ही घोषणा पत्र भरवाया गया।रमेश चौधरी ने कृषकों को बताया कि वह लोग प्रजाति सीओ-0238 के सभी खेतों का स्वयं निरीक्षण कर ले और यदि लाल सड़न बीमारी से प्रभावित एक भी मूढ़ दिखाई पड़े तब तत्काल अपने सम्बन्धित सुपरवाइजर को सूचित करे व सुपरवाइजर की उपस्थिति में मूढ़ उखाड़ कर ब्लीचिंग पाउडर डालें। ब्लीचिंग पाउडर चीनी मिल द्वारा मुफ़्त दिया जा रहा है।किसान गोष्ठी में कृषकों को गन्ना बंधाई करने का तरीका व इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।इस गोष्ठी में क्षेत्रीय जोनल इंचार्ज सत्येंद्र मिश्र व  सुपरवाइजर महेन्द्र मिश्र,प्रभाकर यादव सहित तमाम गण मान्य किसान उपस्थित रहे।

सीएससी वीएल‌ईयों ने भरी हुंकार-हमें हमारा हक दे सरकार* इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां

*सीएससी वीएल‌ईयों ने भरी हुंकार-हमें हमारा हक दे सरकार*
इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां


*जहानीखेड़ा* ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया में वीएल‌ईयों  का चयन न किए जाने से नाराज वीएलईयों ने अपने-अपने सेंटरों को बंद कर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। और बताया की उन्होंने सरकार के समस्त काम नाम मात्र के कमीशन पर किए  उन्होंने न कभी मानदेय के लिए मांग की न ही कमीशन बढ़ाने की। सर्दी गर्मी बरसात कोरोना काल जैसी महामारी के दौरान भी उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर-घर जाकर लोगों के ट्रांजैक्शन कर  उनकी सहायता की। किंतु अब योगी सरकार उन्हीं  सीएससी वीएल‌ई के साथ अन्याय कर रही है ग्राम सचिवालय में सीएससी वीएल‌ईयों के स्थान पर दूसरों का चयन कर प्रदेश के समस्त वीएल‌ई को बेरोजगार बना रही है यदि ऐसा होता है तो सीएससी संचालक अपने हक के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी बात रखेंगे।
इस मौके पर पिहानी ब्लाक के सीएससी वीएल‌ई रवि कुमार, धीरज कुमार तथा सुमित कुशवाहा मौजूद रहे।

प्रदेश कार्यालय पर हुई एस.डी.पी.आई. जिलाध्यक्षों की मीटिंग*

*प्रदेश कार्यालय पर हुई एस.डी.पी.आई. जिलाध्यक्षों की मीटिंग*

*लखनऊ* सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के आगामी चुनावी की रणनीति और तैयारी के लिए प्रदेश के जिलाध्यक्षों की मीटिंग पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी ने पार्टी जिलाध्यक्षों को आगामी चुनावों के बारे में विस्तार से बताया तथा लोगो से तैयारी करने को कहा।

बैठक को स्टेट कन्वीनर मो. तारिक शमीम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा हालात बहुत खराब हो चुके है , लोगो को एक दूसरे पर भरोसा नही रह गया है और इसका जिम्मेदार कोई और नही हम खुद है जो दूसरों के बहकावे में आ गए। हम सब का जो भाईचारा खत्म हो गया है उसे फिर से बहाल करेंगे।
तारिक शमीम ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को राजनीति के अहम तौर तरीके समझाये तथा उन्हें यह भी बताया कि किस तरह से फासीवादी ताकतों को रोका जा सकता है।
बैठक में उत्तर प्रदेश कमेटी के  शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए प्रमुख रूप से सलीम खान, तारिक शमीम, शाबान करीमी, हारून, साहिल सहित जिलाध्यक्ष व महासचिव शामिल हुए जिनमे अब्दुल अहद, फखरे आलम, परवेज आलम, आकिल, रईस, दिलशाद, रियाज़ सिद्दीकी सहित कई लोग शामिल रहे।

Wednesday 28 July 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी खीरी ने दिव्यांग फरियादी को सौंपी ट्राई साइकिल*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी खीरी ने दिव्यांग फरियादी को सौंपी ट्राई साइकिल*

ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग दिनेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोला शुक्रिया
 आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी मे मंगलवार को  तहसील धौराहरा व ब्लॉक ईसानगर के ग्राम अल्लीपुर, ऐरा स्टेट के निवासी दिव्यांग दिनेश कुमार पुत्र नंद किशोर मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में ट्राई साइकिल पाने की फरियाद L लेकर जा पहुंचा। सीएम ने फरियादी से स्वमं मुलाकात कर उसका कुशल क्षेम जाना। फरियादी ने सीएम से ट्राईसाइकिल की मांग की। जिस पर सीएम के निर्देश पर सीएम कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल डीएम खीरी डॉ अरविंद कुमार चौरसिया को टेलीफोन पर फरियादी को ट्राई साइकिल मुहैया कराने के निर्देश दिए।फरियादी के प्रार्थना पत्र पर अंकित विवरण पर ज़िले के अधिकारियों ने संपर्क करना शुरू कर दिया। खीरी पहुंचने पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने उसे रिसीव किया और जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर लाकर डीएम से मुलाकात कराई। डीएम ने फरियादी से उसका कुशल क्षेम जाना और ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा पर वह स्वयं उनसे या उनके कार्यालय से संपर्क कर अपनी हर समस्या का निदान करा सकते हैं। बताते चलें कि दिव्यांग दिनेश कुमार एक पैर से दिव्यांग है। वहीं डीएम ने सरकारी वाहन से उसके घर भी भिजवाया।

*प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नही, ग्राम प्रधान बोले "करेंगे हर संभव प्रयास"*गुफरान खान मैंगलगंज

*प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नही, ग्राम प्रधान बोले "करेंगे हर संभव प्रयास"*

गुफरान खान मैंगलगंज

*मैगलगंज खीरी।* जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां विकास खण्ड के लालपुर ग्राम पंचायत में बना प्राथमिक विद्यालय में कोई भी बाउंड्री वाल नही है जिसकी वजह से विद्यालय परिसर आवारा पशुओं का ठिकाना बना हुआ। 
प्रधानाध्यापक के अनुसार विद्यालय परिसर में दीवार न होने की वजह से आवारा पशु परिसर में घूमते रहते है, जो कि विद्यालय के सहकर्मियों सहित बच्चो के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते है। प्रधानाध्यापक के अनुसार सभी महिला सहकर्मी है जिसकी वजह से आवारा पशुओं को भगाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर उच्च अधिकारी कोई पुरुष सहकर्मी की नियुक्ति यहा पर कर देते है तो कुछ राहत हो जाएगी।
विद्यालय परिसर की दीवार के लिए ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दीवार की समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उम्मीद है कि इसका निराकरण जल्दी हो जाएगा।
आवारा पशु क्षेत्र में गौशाला होने के बावजूद भी काफी संख्या में सड़क, विद्यालय परिसर या अन्य जगहों पर घूमते मिलते है।

Tuesday 27 July 2021

किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।गुफरान खान रिपोर्टर मैंग़लगंज

किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

गुफरान खान रिपोर्टर  मैंग़लगंज
मैगलगंज खीरीl किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था कार्यालय का उद्घाटन मैगलगंज में कोतवाली के पास किया गया। कार्यालय का उद्घाटन कोतवाली प्रभारी मैगलगंज चंद्रकांत सिंह भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामसनेही गुप्ता प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण गौतम संदीप पांडेय तथा जिला अध्यक्ष अनूप सिसोदिया तथा मैगलगंज प्रधान अजीत यादव सोनू आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।सँस्था के संचालक आदर्श यादव ने बताया कि यह संस्था गांव गांव जाकर श्रमिकों तथा किसानों को अपने साथ जोड़कर उनके हितों के लिए काम करेंगी।संस्था द्वारा किसानों के हितों के काम किए जाएंगे।संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गरीबों किसानों के हिट के काम कराये जाएंगे।संस्था का मुख्य कार्यालय लखनऊ में बना है।यह संस्था लगभग डेढ़ साल से आम आदमी की हितों के लिए काम कर रही हैं। उद्घाटन के मौके पर संस्था के संचालक आदर्श यादव ने संस्था के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संस्था का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर एसके वर्मा समेत धीरेन्द्र शर्मा,जिला प्रभारी खीरी अरुण कुमार,अमरिन्दर, विमलेश,कपिल वर्मा,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Sunday 25 July 2021

पीलीभीत के कुमार होटल में महिला की हत्या, साथ में आया युवक फरार। प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

पीलीभीत के कुमार होटल में महिला की हत्या, साथ में आया युवक फरार

प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

यूपी के पीलीभीत जिले के एक होटल में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शहर के छतरी चौराहे पर स्थित कुमार होटल में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला की शिनाख्त पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गया है। दरअसल महिला के साथ जो शख्स आया था वह फर्जी आईडी लगा कर अचानक लापता हो गया। शहर के भीड भाड़ वाले इलाके के होटल में इस तरह की वारदात से पुलिस सकते में है।
छतरी चौराहे पर कुमार होटल में बीती शुक्रवार की शाम बाइक से एक महिला और एक युवक आए थे। किराए पर रूम लेने के लिए वास्ते जब उनसे आईडी मांगी गई तो युवक ने मोबाइल पर आईडी दिखा कर फोटो स्टेट देने का कहा। इस बीच रूम खोल दिया गया और दोनों लोग रूम में चले गए। कुछ देर बाद युवक कमरे से निकला और आइडी की फोटो स्टेट करा कर देने की बात कह कर होटल से चला गया।
काफी देर तक युवक नहीं आया तो रूम सर्विस कर्मी ने कमरे में जाकर जानकारी लेनी चाही। तब वहां का मंजर देख कर वह दंग रह गया। महिला बेसुध पड़ी थी। पुलिस के मुताबिक साड़ी पहनी महिला की उम्र करीब पैतीस वर्ष के करीब है। तो वहीं होटल संचालक के मुताबिक महिला के साथ आए युवक की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष रही होगी। आईडी की फोटो कापी देने के नाम पर युवक अचानक लापता हो गया। पूरे मामले में सुनगढ़ी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल चौबीस घंटे रौनकदार रहने वाले इलाके में हुई घटना को लेकर हर कोई भौचक्के में है।

*बाइक से आए थे दोनों लोग*

महिला और युवक दोनों ही बाइक से आए थे। पुलिस की प्रारंम्भिक जांच पर यकीन करें तो महिला बाहरी जिले की हो सकती है। यही वजह है कि उसकी शिनाख्त होने में देरी लग रही है। युवक ने जो आईडी दिखाई वह भी नहीं मिलने से होटल प्रशासन भी बेचैन है। बताते हैं कि जो आईडी दिखाई गई थी वह बरेली की थी पर वह भी फर्जी होने की आशंका है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मौके पर फिंगर प्रिंट लेकर डॉग स्क्वाड से भी पड़ताल कराई गई है।

Saturday 24 July 2021

अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।* शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

 अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।* 

शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद थाने पहुंचकर बोला कि मैं अपनी बीवी को मारकर आया हूं। मुझे गिरफ्तार कर लो। वह जीजा से बहुत बात करती थी। पुलिसकर्मी आरोपी पति को लेकर घटनास्थल पहुंचे। यहां महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि पत्नी अपने बहनोई से बहुत बातें करती थी। उसका आना-जाना भी रहता था। इसी वजह से उसने बीवी को मार डाला। दंपति के 3 बच्चे हैं। गुरुवार की रात खाना खाने के बाद पत्नी सोने चली गई। तभी आरोपी पति ने उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
आरोपी प्रीतम सुबह  थाने पहुंचा। उस समय ज्यादातर पुलिस वाले रात्रि गश्त से लौटने के बाद आवासों पर सो रहे थे। इंस्पेक्टर पंकज वर्मा भी अपने आवास पर गहरी नींद में थे। आरोपी प्रीतम ने थाने में दफ्तर के पास खड़े संतरी से कहा कि मैंने अपनी बीवी को मार डाला है। मुझे गिरफ्तार कर लो। इतना सुनते ही संतरी के होश उड़ गए। उसने तुरंत आफिस में बैठे स्टाफ को आवाज लगाई। एक पुलिस कर्मी दौड़कर इंस्पेक्टर के आवास की तरफ गया। तुरंत प्रीतम को हिरासत में ले लिया गया। इंस्पेक्टर पंकज वर्मा का कहना है कि प्रीतम के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल हामिद अंसारी रिपोर्टर गोला खीरी

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल 

हामिद अंसारी रिपोर्टर गोला खीरी
शिवाला तिराहा। लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र नीमगांव के बरूई भट्ठा पर  एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी।  यहां  हरदोई टो लखीमपुर खीरी जाने वाली बस ने सड़क पर चल रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद बस चालक वाहन  मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय एंबुलेंस बुलाकर सीएससी मितौली दो लोगो  को  ले गए एक बेहजम सीएचसी ले गए जहां से लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल ले गए खबर लिखे जाने तक मितौली में एक की मौत हो गई  मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


बस ने मारी बाइक को टक्कर

घटना शिवाला तिराहा थाना क्षेत्र नीमगांव इलाके के स्थित बरूई भट्ठा  की है। यहां गोला उचीभूड़ के निवासी सतीश जिशान वर्ष पुत्र अज्ञात और साजिद अली 25 वर्ष पुत्र अज्ञात व रेहान  मिलकर कही दावत खाने जा रहे थे  प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस कस्ता की और से आ रही थी  इसी दौरान गोला से आ रही बाइक  थी अचानक बस चालक अपना निरंतनखो दिया सामने से आ रही बाइक को जोरदार सामने से टक्कर मार दी  इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटे आई जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ता नूर अहमद ने की जलभराव की समस्या से निजात की माँग, प्रधान बोले "निस्तारण जल्द"*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ता नूर अहमद ने की जलभराव की समस्या से निजात की माँग, प्रधान बोले "निस्तारण जल्द"*

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मैगलगंज खीरी*।जनपद खीरी के कस्बा मैगलगंज के निवासी उचित जलनिकास न होने पर जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। जलभराव की वजह से लोगो को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जलभराव की वजह से काफी ज्यादा कीचड़ हो गया है जिसमे गिरकर अक्सर लोग घायल होते रहते है। यह समस्या बरसात के सीजन में अपने चरम पर होती है।
मैगलगंज के नवाब मोहल्ले से लेकर चौखड़िया गांव को जोड़ने वाला करीब 300 मीटर का रास्ता कच्चा है और उस कच्चे मार्ग पर अक्सर जलभराव की समस्या होती है।
इस समस्या को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता नूर अहमद उर्फ बड़े की अगुवाई में ग्रामीणों ने जलभराव से निजात की मांग। इस समस्या को नूर अहमद अपने साथियों के साथ ग्राम प्रधान अजीत सिंह सोनू से मिले। जिस पर ग्राम प्रधान ने जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
एस डी पी आई कार्यकर्ता नूर अहमद उर्फ बड़े के साथ रियाजुद्दीन, सुलेमान, जमालुद्दीन, शीबू, आमिर, फहीम, शाहनवाज, संजय, सिद्दीक, रजी अहमद, संकटा प्रसाद,इमरान आदि लोग शामिल रहे।

Thursday 22 July 2021

अमरोहा मे बारिश ने बड़ाई मुसीबत कही जलभराव तो कही कीचड़(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा)*

*अमरोहा मे बारिश ने बड़ाई मुसीबत कही जलभराव तो कही कीचड़
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 

रजबपुर क्षेत्र के गांव खजूरी के मुख्य रास्ते पर जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी है। रास्ता मंदिर से होते हुए दौलतपुर गांव तक जाता हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी व कीचड़ जमा रहती है।
बरसात के मौसम में समस्या अधिक गहरा गई है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समस्या समाधान नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
रास्ते पर जलभराव के बीच राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं व बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर पंचायत अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों के स्तर तक शिकायत रखी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क बनवाए जाने का आश्वासन भी झूठा साबित हुआ है।

अमरोहा न्यूज शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *जिस स्टेडियम का पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी ने किया था शिलान्यास, उसकी दीवार ढही*

अमरोहा न्यूज 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *जिस स्टेडियम का पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी ने किया था शिलान्यास, उसकी दीवार ढही* 

अमरोहा जिले में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरने के मामले में डीएम के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर मानकों की अनदेखी के आरोप में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस संबंध में डीएम द्वारा गठित की गई जांच कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें मानकों की अनदेखी की बात सामने आई है.
बीते रविवार को गांव मालीखेड़ा में स्टेडियम की दीवार  गिर गई थी. उसके बाद मौके का मुआयना करने पहुंचे डीएम  ने एसडीएम अमरोहा सहित तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए लगाई थी.रिपोर्ट के मुताबिक परियोजना से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही के संबंध में प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ को पत्र लिखा गया है. साथ ही सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Wednesday 21 July 2021

*मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सादगी के साथ मनाया ईद का त्यौहार*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सादगी के साथ मनाया ईद का त्यौहार*
गुफरान खान रिपोर्टर 
मैगलगंज

*मैगलगंज खीरी* राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय ने ईद का त्यौहार बहुत ही सादगी व शांति के साथ मनाया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगो ने नमाज अदा की। ईद के पहले ही मुस्लिम समुदाय से अपील की गई थी कि मस्जिद में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की जाए तथा ऐसा कोई काम नही करना चाहिए जिससे कि सामाजिक सद्भाव खराब हो। ईद की नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी । ईद की नमाज के बाद देश मे शांति, सद्भाव व सम्रद्धि के लिए दुआ की गयी तथा उम्मीद जताई गई कि आने वाले वक्त में कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिलेगी और देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। 
मैगलगंज में ईद का त्यौहार बहुत ही सादगी तथा शांति के साथ मनाया गया। स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। 
मैगलगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री चंद्रकांत सिंह से मीडिया के माध्यम से से दी लोगो को ईद की बधाई।

Tuesday 20 July 2021

ब्लॉक पसगवां के ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा में कादिर उर्फ लल्लू के नए प्रधान बनते ही सुरु हुआ भ्रष्टाचार जी हाँ 28 साल से रहे प्रधान के द्वारा जारी की गई लिस्ट से पात्रों को भी अपात्र कर दिया गया।गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

ब्लॉक पसगवां के ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा में कादिर उर्फ लल्लू के नए प्रधान बनते ही सुरु हुआ भ्रष्टाचार जी हाँ 28 साल से रहे प्रधान के द्वारा जारी की गई लिस्ट से पात्रों को भी अपात्र कर दिया गया।

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज


 मैंगलगंज:- ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा विकासखंड पसगवां प्रधानमंत्री आवाज पात्रता सूची में कर्म से ना देने के संबंध मे प्रधान संगठन पूर्व प्रदेश सचिव इरफान खान ने पी0डी0 लखीमपुर को प्रधानमंत्री आवास सुची के संबंध में फोन पर शिकायत की है ग्राम गुरुदेव खेड़ा सुची मे छेड़छाड़ पंचायत सेक्रेटरी विवेक वर्मा व वर्तमान प्रधान कादिर उर्फ लल्लू मिलकर पात्र को अपात्र कर रहे हैं जैसे 16 नंबर पर रियाज पुत्र आजाद 18 नंबर पर मजनू पुत्र सहफुलला जबकि पात्र है इन्हें आवास ना देकर 15 नंबर पर समसाद पुत्र इरशाद का पूरा मकान पक्का बना हुआ है उन्हें आवास दिया जा रहा है इसी तरह अनुसूचित जाति 9 नंबर पर संजीव कुमार पुत्र मनोहर 15 नंबर पर रविंद्र पुत्र डम्मर और 19 नंबर राममिलन पुत्र रामलाल आदि लोगों को आवाज से वंचित किया जा रहा जबकि पंचायत सेक्रेट्री विवेक वर्मा के द्वारा बनाई गई आवास सूची

*सन् 1995 लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक चौहान समाज को जिले में नहीं मिला सम्मान*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*सन् 1995 लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक चौहान समाज को जिले में नहीं मिला सम्मान*

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मैगलगंज खीरी* देश की आजादी के बाद 1995 में पहली बार लखीमपुर खीरी में बहुजन समाजवादी पार्टी ने चौहान समाज के श्री लालजी चौहान को चुनाव में उतारा था जिसमें श्री लालजी चौहान लगभग 5600 सौ से भी कम वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे!

उस चुनाव के बाद आज तक किसी पार्टी या दल ने चौहान समाज को ना टिकट देने का काम किया और ना ही चौहान समाज को सम्मान देने का काम किया है

लखीमपुर खीरी में चौहान समाज लगभग 3 लाख से भी अधिक संख्या होने के बाद भी किसी भी पार्टी या दल ने चौहान समाज को कोई भी सम्मान नहीं दिया आजादी के बाद चौहान समाज किसी पार्टी या दल को लगातार वोट करता आ रहा है लेकिन जब उसके हक अधिकार एवं सम्मान की बात आती है तो हर बार चौहानों को नजर-अंदाज कर दिया जाता है,

अतः मैं बलवीर सिंह चौहान जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं यह माग करता हूं कि अब चौहान समाज को भी अपना हक अधिकार एवं सम्मान चाहिए
चौहान समाज को हक़ व सम्मान दिलाने के लिए जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के संरक्षक व उत्तर प्रदेश में चौहान समाज के जननायक डॉ संजय सिंह चौहान ने लखीमपुर जिले का दौरा कर चौहान समाज को जगाने का काम किया है।

Thursday 15 July 2021

सेक्स राकेट में पकड़ी गई महिलाओं में ज्यादातर महिलाओं ने इस धंधे में आने की वजह पति को बताया आजिये जानते हैं क्या बजह है

सेक्स राकेट में पकड़ी गई महिलाओं में ज्यादातर महिलाओं ने इस धंधे में आने की वजह पति को बताया आजिये जानते हैं क्या बजह है

 स्पा सेंटर में देह व्यापार कर रही महिलाओं को जब पुलिस ने पकड़कर पूछाताछ की तो उन्होंने इस धंधे को चुनने की अपनी-अपनी मजबूरी बता दी। ज्यादातर महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराबी हैं। ऐसे में घर चलाने के लिए उन्होंने ये सब करना स्वीकार किया।
दरअसल राई तहसील के कुंडली में टीडीआई मॉल में एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि बॉडी मसाज की आड़ में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा और उसके इशारे पर जब छापा मारा तो कुछ युवतियां युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में थीं। बताया गया कि पहले ग्राहक को बॉडी मसाज के लिए एंट्री मिलती थी। बॉडी मसाज के लिए 500 से 700 रुपए तक लिए जाते थे।

भीतर जाने पर बॉडी मसाज करते समय महिलाएं और युवतियां ग्राहक को फिजिकल रिलेशन के लिए तैयार करती थीं और इसके एवज में 3000-5000 रुपए चार्ज किया जा रहा था। पकड़ी गई महिलाओं से जब पुलिस ने पूछा कि वो ये सब क्यों करती हैं तो किसी ने कहा कि उसका पति शराबी है। वो शराब और जुए में पैसे उड़ा देता है। घर का खर्च चलाना और बच्चों को पालना इतना मुश्किल हो रहा था कि ये सब करना पड़ा। वहीं एक दूसरी महिला ने बताया कि उसका पति उसे छोड़ कर चला गया है। गिरफ्तार महिलाओं में से अधिकांश दिल्ली की हैं। सेंटर का संचालक अंकित पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गया है।

Tuesday 13 July 2021

अमरोहा में धमाके के साथ फटा आक्सीजन प्लाट

अमरोहा न्यूज 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

अमरोहा में धमाके के साथ फटा आक्सीजन प्लाट 

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद स्थित सरकारी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां भीषण धमाके की आवाज सुनाई दी। ब्लास्ट की आवाज आते ही कुछ पल के लिए तो लोग बिल्कुल सन्न रह गए और दहशत में आ गए। मामला समझने के लिए लोग उधर की तरफ भागे जिस तरफ से ब्लास्ट की आवाज आई थी। वहां का नजारा देख सभी लोग दंग रह गए।


दरअसल, अमरोहा जनपद के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था। जिसका दो दिन बाद शुभारंभ होना था। लेकिन इससे पहले कि, उसका शुभारंभ हो पाता वह ब्लास्ट होकर फट गया। यह ब्लास्ट उस समय हो हुआ जब कर्मचारी उसे चालू करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पूरा ऑक्सीजन प्लांट भीषण ब्लास्ट के साथ बिखर गया।

आम लादकर जा रहा डीसीएम ट्रक अनिंयत्रित होकर पलट गया। इससे हड़कम्प मच गया। ड्राइवर खलासी बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आईं।

*आम लदा डीसीएम पलटा ड्राइवर खलासी बचे
 नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

आम लादकर जा रहा डीसीएम ट्रक अनिंयत्रित होकर पलट गया। इससे हड़कम्प मच गया। ड्राइवर खलासी बाल-बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आईं।
अमरोहा के चक्कड़ दया गांव निवासी अर्स मोहम्मद (30) ड्राइवर है। वह डीसीएम पर अमरोहा से आम लादकर जमशेदपुर जा रहा था। सोमवार शाम मानिकपुर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर गांव के सामने से गुजरा तो अचानक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। धमाके की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे ड्राइवर और खलासी नासिर अली (25) को बाहर निकाला। दोनों बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई। लोगों ने निजी चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया।

Saturday 10 July 2021

15 दिन पहले पति के साथ लिए थे सात फेरे, महिला ने प्रेमी को बुलाकर कुल्हाड़ी से दिलाई ऐसी सजा, जिसे जानकर कांप उठेगी रूह*

MINERVA NEWS 24×7  LIVE UPDATE



*15 दिन पहले पति के साथ लिए थे सात फेरे, महिला ने प्रेमी को बुलाकर कुल्हाड़ी से दिलाई ऐसी सजा, जिसे जानकर कांप उठेगी रूह*


नई दिल्लीः पति और पत्नी का सात जन्मों तक बंधन होता है, जो जिंदगी भर हर मुसीबत में एक दूसरे का साथ निभाते हैं। दोनों एक दूसरे के लिए किसी देवदूत से कम नहीं होते, क्योंकि पति एक पत्नी का सुहाग भी होता है, जिसकी हर महिला कामना करती है।

इस बीच एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। शादी के 15 दिन बाद ही महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से पति की हत्या करा दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का है।

विदिशा पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तहसील लटेरी के ग्राम मलिया खेड़ी में मंगलवार की रात जब नव दंपत्ति सो रहे थे उसी समय पति की हत्या हो गई थी। जिस पर पत्नी बेसुध होने की बात कहती रही, लेकिन पुलिस पहले दिन से ही पत्नी को संदिग्ध मानकर चल रही थी और अब पुलिस ने इस मामले को को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

दरअसल, एक दिन पहले ही ससुराल आई पत्नी ने अपने 4 साल के प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें क‍ि प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया था और कहा क‍ि तुम आ जाओ, निपटा दो सोनू को। शुभम अपनी मोटरसाइकिल में में कुल्हाड़ी बांधकर हत्या करने के ल‍िए गांव आया था।

पप्पू कबाड़ी का अवैध कबाड़ का भारी मात्रा में कारोबार

इसके बाद दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दे डाला। शादी के 15 दिन बाद नव विवाहिता ने अपने पति की बेरहमी से हत्या करा दी। पत्नी ने पत‍ि के दोनों हाथ पकड़े थे और प्रेमी ने कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई थी

 व‍िद‍िशा एसपी व‍िनायक वर्मा ने बताया क‍ि 6 जुलाई की सुबह थाना आनंदपुर में सूचना प्राप्त हुई थी कि 22 साल के युवक सोनू की हत्या हुई थी. उसकी पत्नी ने एक दिन पहले ही यहां आकर विवाद शुरू किया था. हम पहले से ही कॉल डिटेल्स और अन्य सूचना के आधार पर इसकी पत्नी कृष्णाबाई को संदिग्ध मानकर चल रहे थे.

एसपी ने आगे बताया क‍ि इसकी जान पहचान अब्दुल्लागंज जिला रायसेन के शुभम से पिछले 4 सालों से थी और उसे सोनू से शादी रास नहीं आ रही थी। 5 एवं 6 जुलाई की दरमियान रात इन दोनों ने मिलकर सोनू की हत्या कर दी। सोनू केशव पर धारदार हथियार से गहरा घाव बना था. इस वारदात के खुलासे में एसडीओपी लटेरी एवं थोड़ा सहयोग एसडीओपी अब्दुल्लागंज का हमें मिला है।

Friday 9 July 2021

*हरियाणा में 13 साल की नाबालिग को पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंचे परिजन, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा**हरियाणा यमुनानगर*

*_MINERVA NEWS 24×7 LIVE_* की सबसे बड़ी और सबसे सटीक खबर

*हरियाणा में 13 साल की नाबालिग को पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंचे परिजन, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा*
*हरियाणा यमुनानगर* 



यमुनानगर में बड़ी ही दर्दनाक और शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के फर्कपुर थाना क्षेत्र की कॉलोनी में एक 13 वर्षीय नाबालिग 6 माह की गर्भवती हो गई। किशोरी के गर्भवती होने का उस वक्त पता लगा जब उसके परिजन उसे पेट दर्द होने पर अस्पताल लेकर गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी अपनी मां के साथ प्रोफेसर कालोनी में कूड़ा बीन रही थी। इसी दौरान किशोरी कूड़ा बीनते हुए अपनी मां से दूर चली गई। इसी दौरान एक युवक वहां पर आया और किशोरी को पकड़कर खाली प्लाट में ले गया। जहां उसके साथ गलत काम किया था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस बारे में किशोरी ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया था। अब बुधवार को किशोरी के पेट में दर्द हुआ, तो उसे स्वजन अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां जांच में उसके गर्भवती होने का पता लगा। जिस पर उसे सिविल अस्पताल जगाधरी में भेजा गया।

 

वहीं इस मामले में चाइल्डलाइन की निदेशिका डा. अंजू वाजपेयी का कहना है कि किशोरी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। अब बच्ची व उसके परिवार पर नजर रखी जा रही है ताकि बच्ची के परिवार वाले उसे गर्भ गिराने के लिए कोई दवाई न खिला दें, क्योंकि बच्ची छह माह की गर्भवती है। अब उसका गर्भ नहीं गिराया जा सकता। वहीं थाना शहर यमुनानगर प्रभारी सुखबीर सिंह के मुताबिक अस्पताल से किशोरी के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Saturday 3 July 2021

*मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी और स्वच्छता मिशन है राम भरोसे*गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

*मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी और स्वच्छता मिशन है राम भरोसे*

गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर


मैगलगंज खीरी।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।वही शासन में बैठे  उनके निरंकुश नौकरशाह शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इतनी बड़ी ग्राम पंचायत होने के बाबजूद यहां वर्षों से कोई सफाईकर्मी की नियुक्ति नही हो पाई है।जिससे स्वच्छता अभियान तो केवल रामभरोसे होकर ही रह गया है।ग्राम प्रधान के द्वारा कई बार सूचना दिए जाने के बाबजूद सम्बंधित अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देने की जरूरत ही नही समझी।नतीजा यह है कि नालियों और मुहल्लों के साथ साथ सड़कों पर भी गन्दगी के ढेर बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं।जोकि बड़ी बीमारियों के लिए खुला आमंत्रण सिध्द हो रहा है।ग्रामवासियों के लिए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना केवल सपना बनकर ही रह गया है।वैसे तो मैगलगंज को रसगुल्लों की नगरी कहा जाता है।लेकिन विकास के नाम पर यहां केवल आज तक नेताओं के झूठे आश्वासन ही मिल पाए हैं।चाहे स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए या यात्री प्रतीक्षालय कस्बा सभी मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा है।अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामवासियों की आवाज को कब तक सुन पायेगा।

Friday 2 July 2021

मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी स्वच्छता मिशन राम भरोसे

*मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी स्वच्छता मिशन राम भरोसे*
मैगलगंज खीरी।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।वही शासन में बैठे  उनके निरंकुश नौकरशाह शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इतनी बड़ी ग्राम पंचायत होने के बाबजूद यहां वर्षों से कोई सफाईकर्मी की नियुक्ति नही हो पाई है।जिससे स्वच्छता अभियान तो केवल रामभरोसे होकर ही रह गया है।ग्राम प्रधान के द्वारा कई बार सूचना दिए जाने के बाबजूद सम्बंधित अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देने की जरूरत ही नही समझी।नतीजा यह है कि नालियों और मुहल्लों के साथ साथ सड़कों पर भी गन्दगी के ढेर बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं।जोकि बड़ी बीमारियों के लिए खुला आमंत्रण सिध्द हो रहा है।ग्रामवासियों के लिए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना केवल सपना बनकर ही रह गया है।वैसे तो मैगलगंज को रसगुल्लों की नगरी कहा जाता है।लेकिन विकास के नाम पर यहां केवल आज तक नेताओं के झूठे आश्वासन ही मिल पाए हैं।चाहे स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए या यात्री प्रतीक्षालय कस्बा सभी मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा है।अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामवासियों की आवाज को कब तक सुन पायेगा।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...