Tuesday, 20 July 2021

*सन् 1995 लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक चौहान समाज को जिले में नहीं मिला सम्मान*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*सन् 1995 लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक चौहान समाज को जिले में नहीं मिला सम्मान*

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मैगलगंज खीरी* देश की आजादी के बाद 1995 में पहली बार लखीमपुर खीरी में बहुजन समाजवादी पार्टी ने चौहान समाज के श्री लालजी चौहान को चुनाव में उतारा था जिसमें श्री लालजी चौहान लगभग 5600 सौ से भी कम वोटों के अंतर से चुनाव हारे थे!

उस चुनाव के बाद आज तक किसी पार्टी या दल ने चौहान समाज को ना टिकट देने का काम किया और ना ही चौहान समाज को सम्मान देने का काम किया है

लखीमपुर खीरी में चौहान समाज लगभग 3 लाख से भी अधिक संख्या होने के बाद भी किसी भी पार्टी या दल ने चौहान समाज को कोई भी सम्मान नहीं दिया आजादी के बाद चौहान समाज किसी पार्टी या दल को लगातार वोट करता आ रहा है लेकिन जब उसके हक अधिकार एवं सम्मान की बात आती है तो हर बार चौहानों को नजर-अंदाज कर दिया जाता है,

अतः मैं बलवीर सिंह चौहान जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं यह माग करता हूं कि अब चौहान समाज को भी अपना हक अधिकार एवं सम्मान चाहिए
चौहान समाज को हक़ व सम्मान दिलाने के लिए जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के संरक्षक व उत्तर प्रदेश में चौहान समाज के जननायक डॉ संजय सिंह चौहान ने लखीमपुर जिले का दौरा कर चौहान समाज को जगाने का काम किया है।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...