Thursday, 15 July 2021

सेक्स राकेट में पकड़ी गई महिलाओं में ज्यादातर महिलाओं ने इस धंधे में आने की वजह पति को बताया आजिये जानते हैं क्या बजह है

सेक्स राकेट में पकड़ी गई महिलाओं में ज्यादातर महिलाओं ने इस धंधे में आने की वजह पति को बताया आजिये जानते हैं क्या बजह है

 स्पा सेंटर में देह व्यापार कर रही महिलाओं को जब पुलिस ने पकड़कर पूछाताछ की तो उन्होंने इस धंधे को चुनने की अपनी-अपनी मजबूरी बता दी। ज्यादातर महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराबी हैं। ऐसे में घर चलाने के लिए उन्होंने ये सब करना स्वीकार किया।
दरअसल राई तहसील के कुंडली में टीडीआई मॉल में एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को सूचना मिली थी कि बॉडी मसाज की आड़ में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजा और उसके इशारे पर जब छापा मारा तो कुछ युवतियां युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में थीं। बताया गया कि पहले ग्राहक को बॉडी मसाज के लिए एंट्री मिलती थी। बॉडी मसाज के लिए 500 से 700 रुपए तक लिए जाते थे।

भीतर जाने पर बॉडी मसाज करते समय महिलाएं और युवतियां ग्राहक को फिजिकल रिलेशन के लिए तैयार करती थीं और इसके एवज में 3000-5000 रुपए चार्ज किया जा रहा था। पकड़ी गई महिलाओं से जब पुलिस ने पूछा कि वो ये सब क्यों करती हैं तो किसी ने कहा कि उसका पति शराबी है। वो शराब और जुए में पैसे उड़ा देता है। घर का खर्च चलाना और बच्चों को पालना इतना मुश्किल हो रहा था कि ये सब करना पड़ा। वहीं एक दूसरी महिला ने बताया कि उसका पति उसे छोड़ कर चला गया है। गिरफ्तार महिलाओं में से अधिकांश दिल्ली की हैं। सेंटर का संचालक अंकित पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गया है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...