Tuesday, 20 July 2021

ब्लॉक पसगवां के ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा में कादिर उर्फ लल्लू के नए प्रधान बनते ही सुरु हुआ भ्रष्टाचार जी हाँ 28 साल से रहे प्रधान के द्वारा जारी की गई लिस्ट से पात्रों को भी अपात्र कर दिया गया।गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

ब्लॉक पसगवां के ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा में कादिर उर्फ लल्लू के नए प्रधान बनते ही सुरु हुआ भ्रष्टाचार जी हाँ 28 साल से रहे प्रधान के द्वारा जारी की गई लिस्ट से पात्रों को भी अपात्र कर दिया गया।

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज


 मैंगलगंज:- ग्राम पंचायत गुरुदेव खेड़ा विकासखंड पसगवां प्रधानमंत्री आवाज पात्रता सूची में कर्म से ना देने के संबंध मे प्रधान संगठन पूर्व प्रदेश सचिव इरफान खान ने पी0डी0 लखीमपुर को प्रधानमंत्री आवास सुची के संबंध में फोन पर शिकायत की है ग्राम गुरुदेव खेड़ा सुची मे छेड़छाड़ पंचायत सेक्रेटरी विवेक वर्मा व वर्तमान प्रधान कादिर उर्फ लल्लू मिलकर पात्र को अपात्र कर रहे हैं जैसे 16 नंबर पर रियाज पुत्र आजाद 18 नंबर पर मजनू पुत्र सहफुलला जबकि पात्र है इन्हें आवास ना देकर 15 नंबर पर समसाद पुत्र इरशाद का पूरा मकान पक्का बना हुआ है उन्हें आवास दिया जा रहा है इसी तरह अनुसूचित जाति 9 नंबर पर संजीव कुमार पुत्र मनोहर 15 नंबर पर रविंद्र पुत्र डम्मर और 19 नंबर राममिलन पुत्र रामलाल आदि लोगों को आवाज से वंचित किया जा रहा जबकि पंचायत सेक्रेट्री विवेक वर्मा के द्वारा बनाई गई आवास सूची

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...