Saturday, 24 July 2021

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल हामिद अंसारी रिपोर्टर गोला खीरी

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल 

हामिद अंसारी रिपोर्टर गोला खीरी
शिवाला तिराहा। लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र नीमगांव के बरूई भट्ठा पर  एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी।  यहां  हरदोई टो लखीमपुर खीरी जाने वाली बस ने सड़क पर चल रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद बस चालक वाहन  मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय एंबुलेंस बुलाकर सीएससी मितौली दो लोगो  को  ले गए एक बेहजम सीएचसी ले गए जहां से लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल ले गए खबर लिखे जाने तक मितौली में एक की मौत हो गई  मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


बस ने मारी बाइक को टक्कर

घटना शिवाला तिराहा थाना क्षेत्र नीमगांव इलाके के स्थित बरूई भट्ठा  की है। यहां गोला उचीभूड़ के निवासी सतीश जिशान वर्ष पुत्र अज्ञात और साजिद अली 25 वर्ष पुत्र अज्ञात व रेहान  मिलकर कही दावत खाने जा रहे थे  प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस कस्ता की और से आ रही थी  इसी दौरान गोला से आ रही बाइक  थी अचानक बस चालक अपना निरंतनखो दिया सामने से आ रही बाइक को जोरदार सामने से टक्कर मार दी  इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटे आई जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...