Thursday 29 July 2021

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*मैगलगंज - खीरी* क्षेत्रीय चीनी मिल अजबापुर द्वारा गुरुवार को मैगलगंज रीजन के अन्तर्गत ग्राम बान्दूखेड़ा व पिपरी अजीज में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मैगलगंज के सचिव अजीत प्रताप सिंह व रीजनल हेड मैगलगंज रमेश चौधरी के द्वारा आन लाइन घोषणा पत्र कैसे भरे का किसानों को प्रशिक्षण दिया गया ,साथ ही साथ कृषकों का मौके पर ही घोषणा पत्र भरवाया गया।रमेश चौधरी ने कृषकों को बताया कि वह लोग प्रजाति सीओ-0238 के सभी खेतों का स्वयं निरीक्षण कर ले और यदि लाल सड़न बीमारी से प्रभावित एक भी मूढ़ दिखाई पड़े तब तत्काल अपने सम्बन्धित सुपरवाइजर को सूचित करे व सुपरवाइजर की उपस्थिति में मूढ़ उखाड़ कर ब्लीचिंग पाउडर डालें। ब्लीचिंग पाउडर चीनी मिल द्वारा मुफ़्त दिया जा रहा है।किसान गोष्ठी में कृषकों को गन्ना बंधाई करने का तरीका व इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।इस गोष्ठी में क्षेत्रीय जोनल इंचार्ज सत्येंद्र मिश्र व  सुपरवाइजर महेन्द्र मिश्र,प्रभाकर यादव सहित तमाम गण मान्य किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...