Wednesday, 28 July 2021

*प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नही, ग्राम प्रधान बोले "करेंगे हर संभव प्रयास"*गुफरान खान मैंगलगंज

*प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नही, ग्राम प्रधान बोले "करेंगे हर संभव प्रयास"*

गुफरान खान मैंगलगंज

*मैगलगंज खीरी।* जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां विकास खण्ड के लालपुर ग्राम पंचायत में बना प्राथमिक विद्यालय में कोई भी बाउंड्री वाल नही है जिसकी वजह से विद्यालय परिसर आवारा पशुओं का ठिकाना बना हुआ। 
प्रधानाध्यापक के अनुसार विद्यालय परिसर में दीवार न होने की वजह से आवारा पशु परिसर में घूमते रहते है, जो कि विद्यालय के सहकर्मियों सहित बच्चो के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते है। प्रधानाध्यापक के अनुसार सभी महिला सहकर्मी है जिसकी वजह से आवारा पशुओं को भगाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर उच्च अधिकारी कोई पुरुष सहकर्मी की नियुक्ति यहा पर कर देते है तो कुछ राहत हो जाएगी।
विद्यालय परिसर की दीवार के लिए ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दीवार की समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उम्मीद है कि इसका निराकरण जल्दी हो जाएगा।
आवारा पशु क्षेत्र में गौशाला होने के बावजूद भी काफी संख्या में सड़क, विद्यालय परिसर या अन्य जगहों पर घूमते मिलते है।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...