Friday 2 July 2021

मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी स्वच्छता मिशन राम भरोसे

*मैगलगंज में नही कोई सफाई कर्मी स्वच्छता मिशन राम भरोसे*
मैगलगंज खीरी।जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।वही शासन में बैठे  उनके निरंकुश नौकरशाह शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इतनी बड़ी ग्राम पंचायत होने के बाबजूद यहां वर्षों से कोई सफाईकर्मी की नियुक्ति नही हो पाई है।जिससे स्वच्छता अभियान तो केवल रामभरोसे होकर ही रह गया है।ग्राम प्रधान के द्वारा कई बार सूचना दिए जाने के बाबजूद सम्बंधित अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देने की जरूरत ही नही समझी।नतीजा यह है कि नालियों और मुहल्लों के साथ साथ सड़कों पर भी गन्दगी के ढेर बड़ी आसानी से देखे जा सकते हैं।जोकि बड़ी बीमारियों के लिए खुला आमंत्रण सिध्द हो रहा है।ग्रामवासियों के लिए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना केवल सपना बनकर ही रह गया है।वैसे तो मैगलगंज को रसगुल्लों की नगरी कहा जाता है।लेकिन विकास के नाम पर यहां केवल आज तक नेताओं के झूठे आश्वासन ही मिल पाए हैं।चाहे स्वास्थ्य सेवाओं की बात की जाए या यात्री प्रतीक्षालय कस्बा सभी मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा है।अब देखना यह है कि प्रशासन ग्रामवासियों की आवाज को कब तक सुन पायेगा।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...