Sunday 31 January 2021

*लखनऊ में नशे में धुत तीन लड़कियों ने युवक को बाल पकड़ जमीन पर गिराकर बरसाए लात-घूंसे*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*लखनऊ में नशे में धुत तीन लड़कियों ने युवक को बाल पकड़ जमीन पर गिराकर बरसाए लात-घूंसे*
मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

लखनऊ,। राजधानी में सम्मिट बिल्डिंग स्थित माय बार में रविवार देर रात नशे में धुत युवतियों का युवक से विवाद हो गया। जिसके बाद युवतियों व उनके साथ आए युवकों ने उसे जमकर पीटा। जानकारी के मुताबिक, युवतियां व युवक नशे में थे। युवक ने एक युवती को धक्का दे दिया। इसके बाद दो युवतियों ने युवक के बाल पकड़े और पीटना शुरू कर दिया। युवक को फर्श पर गिराकर युवतियों ने लात-घूंसों से पीटा। इंटरनेट मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल... 
मामला विभूतिखंड थानाक्षेत्र की समिट बिल्डिंग का है। बार में बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही युवतियों व युवक मौके से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक, युवतियां व युवक नशे में थे। युवक ने एक युवती को धक्का दे दिया। इसके बाद जमकर एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए गए। इसी बीच मौके पर मौजूद एक शख्‍स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इंटरनेट मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्र‍िय हो गई। बिल्डिंग के सीसी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भवन में खुले हैं कई बार और क्लब, रोजाना होता है बवाल: समिट बिल्डिंग में कई बार और क्लब खुले हैं। यहां आए दिन नशे में युवक युवतियों में मारपीट की घटनाएं होती हैं। शनिवार रात में भी मूलरूप से बस्ती निवासी गौरव सिंह नाम के युवक पर कुछ लड़कों ने हमला बोल दिया था। हमले में गौरव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नहीं, शुक्रवार रात में भी वहां पर वहां पर काफी हंगामा हुआ था। 
समिट बिल्डिंग में सिनेपोलिस पुलिस चौकी स्थानांतरित: आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए समिट बिल्डिंग में सिनेपोलिस पुलिस चौकी स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को समिट बिल्डिंग में प्रतिष्ठान चलाने वाले व्यापारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। वायरल वीडियो में कुछ निजी गार्ड भी दिखाई दे रहे हैं, जो शांत खड़े हैं। समिट बिल्डिंग में पिछले एक माह में एक दर्जन से अधिक मारपीट व हंगामे की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। कई एफआइआर भी दर्ज किए गए हैं। 

आज की बड़ी ख़बरें..........

आज की बड़ी ख़बरें..........


➡दिल्ली- TMC के 5 बागी नेता BJP में हुए शामिल, राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया BJP में शामिल, प्रबीर घोषाल, रुद्रनील घोष भी BJP में शामिल, रथिन चक्रवर्ती ने ली बीजेपी की सदस्यता, गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मिले.

➡दिल्ली- इजरायली दूतावास के पास धमाके का मामला, धमाके की जांच में जुटी पुलिस-स्पेशल सेल, कुछ ईरानी नागरिकों से पूछताछ भी की गई, कुछ नागरिक वीजा खत्म होने के बाद भी रुके है.

➡लखनऊ- प्रदेश के 1038 गांवों में शुरू होगी गंगा आरती, बिजनौर से बलिया तक होगी गंगा आरती, गंगा आरती पर योगी सरकार ने किया फैसला, नमामि गंगा विभाग ने आरती स्थल चुने हैं, गंगा के 5 किमी दायरे में बसे गांवों चिन्हित, इन गांवों में आरती चबूतरा भी बनाया जाएगा, पर्यटन विभाग चबूतरे का निर्माण कराएगा.

➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आगरा का दौरा, किरावली के डिग्री कॉलेज में सुनेंगे 'मन की बात', पीएम के मन की बात कार्यक्रम में होंगे शामिल, 1 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारी की बैठक, आगरा के विचपुरी मण्डल की बैठक में होंगे शामिल, कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल.

➡बलिया - थाने के अंदर दलित युवकों की पिटाई, दलित युवकों की पुलिस ने की पिटाई, दलित युवकों की लात घूसों की पिटाई, छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा युवकों को भारी, बंदूक की बट से युवकों को बेरहमी से पीटा, इंस्पेक्टर की पिटाई से दोनों गंभीर घायल, एक युवक की रीढ़ की हड्डी में आई चोट, इंस्पेक्टर बयान बदलने का बना रहे थे दबाव, थाने के अंदर इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी आई सामने, सिकंदरपुर के इसारपीथा पट्टी का मामला.

➡मेरठ - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, देश के 135 शहरों में हो रही परीक्षा, कोरोना के चलते टल गई थी परीक्षा, 5 जुलाई 2020 की परीक्षा आज होगी, परीक्षा में कड़े कोरोना नियम लागू, सेनेटाइजर, मास्क लेकर जाना जरूरी, मेरठ में 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए, दिन की 2 पारियों में CTET परीक्षा, 35 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल

➡मुजफ्फरनगर- चौधरी नरेश ने बीजेपी को ललकारा, हिम्मत हो तो सभा करके दिखाएं-नरेश, बीजेपी में दम हो तो सभा करके दिखाएं-नरेश, 10 घंटे में हमने अपनी ताकत दिखा दी-नरेश, तीनों काला कानून वापस ले बीजेपी-नरेश, स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगे-नरेश

➡अम्बेडकरनगर- आज 23 परीक्षा केंद्रों पर होगी CTET परीक्षा, 9667 परीक्षार्थी देंगे CTET की परीक्षा, सुबह 9:30बजे से 12 बजे तक प्रथम पाली में परीक्षा, 2 बजे से 4:30 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा, कोविड 19 की गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा.

➡ललितपुर- भारत समाचार की खबर का असर, हर्ष फायरिंग मामले में की गई कार्रवाई, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी, तालबेहट क्षेत्र के पावा गांव का था मामला.

➡सहारनपुर - मिट्टी खोदते समय हुआ दर्दनाक हादसा, मिट्टी की ढांग गिरने से कई लोग दबे, मिट्टी में दबकर एक किशोर की मौत, मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, मिर्जापुर के नूरपुर भरावड़ का मामला.

➡ललितपुर - सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार डंफर ने 2 बाइकों को मारी टक्कर, 2 अन्य बाइक सावर गंभीर रूप से हुए घायल, बानपुर थाना क्षेत्र के भरौनी तिगैला का मामला.

➡झांसी- बुंदेलखण्ड के किसान गाजीपुर बॉर्डर रवाना, झांसी की अलग-अलग ट्रेनों से हुए रवाना, किसान धरने पर शामिल होने के लिए पहुंचे, 2 हजार किसानों के धरने पर पहुंचने की संभावना.

➡बाराबंकी- कई शराब की दुकानों पर की गई चेकिंग, मॉडल शॉप पर भी की गई चेकिंग, बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन किया गया.

*गोला गोकर्णनाथ खीरी शातिर गैंगस्टर अभियुक्त बाल कृष्ण उर्फ़ बनिया के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, लगभग 1 करोड़ 15 लाख रूपये कीमत की संपत्ति की गयी जब्त*गुफरान खान रिपोर्टर

*गोला गोकर्णनाथ खीरी शातिर गैंगस्टर अभियुक्त बाल कृष्ण उर्फ़ बनिया के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, लगभग 1 करोड़ 15 लाख रूपये कीमत की संपत्ति की गयी जब्त*
गुफरान खान रिपोर्टर 

 *गोला खीरी* पुलिस अधीक्षक खीरी  विजय ढुल के निर्देशन में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। 

इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है।* 

आज दिनांक 30.01.2021 को थाना गोला पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अपराधी बाल कृष्ण उर्फ बनिया पुत्र चेतराम निवासी ग्राम भुसौरिया थाना गोला खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 15 लाख रूपये कीमत की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। 

जिसमें अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके प्राप्त धन से अवैध रुप से निर्मित किया गया 2 मंजिला मकान, 01 प्लॉट  व कृषि भूमि शामिल है। अभियुक्त बाल कृष्ण उर्फ बनिया उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरूद्ध पूर्व से गंभीर अपराधों के करीब 2 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*

2 मंजिला मकान कीमत लगभग 80 लाख रूपये।
01 प्लॉट  कीमत लगभग 15 लाख रूपये।
कृषि भूमि कीमत लगभग 20 लाख रूपये।

मैगलगंज खीरी रामरतन राठौर मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरम खेड़ा मैं शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से दो घरों में अचानक आग लग गई आपकी लपेटे में दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया

मैगलगंज खीरी रामरतन राठौर
 मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरम खेड़ा मैं शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से दो घरों में अचानक आग लग गई आपकी लपेटे में दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया


 _मितौली तहसील के मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरमखेड़ा में शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से छोटेलाल पुत्र उमराव के यहां घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गई आग ने पास के दूसरे घर को भी अपने आक्रोश मैं लेकर जब तक मकान मालिक व पास के लोग जान पाते उससे पहले ही आग की चपेट में दो मकान आ गए जिसमें  मवेशी सहित दैनिक सामग्री राशन  कपड़े व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया बड़ी मशक्कत के बाद लोग आग पर काबू पा सके आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चला है सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर तहसील प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया है_

Saturday 30 January 2021

खबर मैगलगंज से

नलकूप चालक  60me पर शुक्ला पुर में मेरी दूरसंचार से बात हुई तुम्हारे खंड में कितने खंड हैं मैगलगंज खंड में नलकूप खंड कितने चल रहे हैं मैगलगंज में शत-प्रतिशत नलकूप चालू है नलकूप खंड दितीय के सीतापुर मैं नलकूप सत प्रसादी चालू है क्योंकि किसानों को पानी किसानों को समय से मिल रहा है नलकूप खंड दितीय में कोई भी शिकायत नहीं है नलकूप खंड द्वितीय सीतापुर के शत-प्रतिशत नलकूप चालू है
मंडलअध्यक्ष मोहम्मद अजमल खान

आनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण द्वितीय चक्र का हुआ समापनजिले की सविता मौर्य द्वारा दिया जा रहा विभिन्न जनपदों में ऑनलाइन संस्कृत का प्रशिक्षण

आनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण द्वितीय चक्र का हुआ समापन
जिले की सविता मौर्य द्वारा दिया जा रहा विभिन्न जनपदों में ऑनलाइन संस्कृत का प्रशिक्षण
लखीमपुरखीरी।उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में डायट में14 दिवसीय प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया। कार्यक्रम का आरंभ 15 जनवरी को आरंभ हुआ जिसमें सोनभद्र जिले से 50 शिक्षकों ने संस्कृत प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा संस्कृत भाषा के प्रति छात्र-छात्राओं में रुचि पैदा करने की शिक्षण विधियों का ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम में  प्रशिक्षुओं ने परिचय, लिंग ज्ञान, विभक्ति ज्ञान, धातु रूप ज्ञान, शब्द रूप तथा सरल संस्कृत में व्याकरण संबंधी सर्वविध प्रशिक्षण प्राप्त किया उक्त कार्यक्रम का समापन 29 जनवरी को हुआ जिसमें संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डॉ वाचस्पति मिश्र तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के निदेशक अजय कुमार सिंह तथा संस्कृत संस्थान के निदेशक आईएस पवन कुमार तथा 25 जिलों से 1200 प्रतिभागी उपस्थित रहे कार्यक्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के निदेशक अजय कुमार सिंह जी ने इस कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्कृत आम जनता की भाषा बने इसके लिए हमें अपने व्यवहार में संस्कृत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि बच्चे देखकर और सुन कर जल्दी सीखते हैं।कार्यक्रम में सोनभद्र जिले से मधुबाला,निशा चतुर्वेदी ज्ञानदेवी मंगलाप्रसाद, आदिनाथ,चिंतामणि सहित 50 शिक्षक उपस्थित रहे इसी प्रकार मऊ, हरदोई, अमरोहा,कानपुर, बाराबंकी सहित 25 जिलों से  जिले से 50-50 शिक्षकों ने सरल संस्कृत विधि से प्रशिक्षण प्राप्त किया सोनभद्र तथा मिर्जापुर जनपदों में सविता मौर्य तथा श्रीकांत शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

*कस्बे में चला श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान*मो० गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*कस्बे में चला श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान*
मो० गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज
मैगलगंज खीरी। प्रांतीय प्रचारक  कौशल जी की अध्यक्षता में आज मैगलगंज कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कस्बे के लोगों ने श्री राम मंदिर निर्माण में अपनी निधि समर्पित की।जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर ने श्री राम मंदिर निर्माण में ₹51000 की सहयोग राशि भेंट की।मैगलगंज सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंध समिति ने भी ₹51000 की सहयोग राशि भेंट की।इसके अतिरिक्त अंकुर यादव,बिपिन बिहारी गुप्ता,पप्पू तिवारी भारत सक्सेना,ने भी चेक के माध्यम से समर्पण निधि भेंट की।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी अरविंद मिश्रा गुड्डन, छविनाथ सिंह यादव,राधेश्याम गुप्ता, राम मोहन गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा,पवन गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, आशू गुप्ता, उमा शंकर शुक्ला विद्यालय प्रधानाचार्य जय सिंह,श्याम मनोहर शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे ।

मुरादाबाद आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा ट्रक और टैंकर से टकराई बस,10 की मौत, 12 घायलमो० गुफरान खान रिपोर्टर

मुरादाबाद आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा ट्रक और टैंकर से टकराई बस,10 की मौत, 12 घायल

मो० गुफरान खान रिपोर्टर


मुरादाबाद।उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है। एक मिनी बस, ट्रक‍ और कैंटर से टकरा गई। इस दुर्घटना में दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।घायलों को मुरादाबाद जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह में यह दुर्घटना हुई। यह निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। नानपुर के पास यह एक ट्रक और टैंकर से टकरा गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा ओवरटेकिंग के चक्‍कर में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। मौके पर डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर राहत कार्य का खुद जायजा लिया।

मुरादाबाद सड़क हादसे में मौतों पर सीएम योगी ने जताया गहरा दु:ख, मुआवजे का ऐलान

एसएसपी ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। उन्‍होंने बताया कि हादसा ओवरटेकिंग के चक्‍कर में हुआ। तीन वाहन आपस में बुरी तरह टकरा गए। उन्‍होंने बताया कि मौके पर राहत कार्य लगभग पूरा हो चुका है।  दुर्घटना में 10 लोगों की दु:खद मौत हुई है।सीएम ने दिए घायलों के उचित इलाज के निर्देश
सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्‍होंने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

धमाके से कापा अजमेर जोरदार विस्फ़ोट में उड़ गए चिथड़े 9 लोग हुए बुरी तरह घायल। विपिन राठौर यूपी हेड

 धमाके से कापा अजमेर जोरदार विस्फ़ोट में उड़ गए चिथड़े 9 लोग हुए बुरी तरह घायल। 

विपिन राठौर यूपी हेड 



राजस्थान: राजस्थान के अजमेर शहर में पेट्रोल पम्प पर एक जोरदार धमाका हुआ जिसके कारण आग लग गई। यह घुटना अजमेर शहर के आदर्श नगर स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर हुआ जिसमें धमाके के साथ आग लग गई। जिसके कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।


एलपीजी टैंक को सीएनजी में बदलते समय हुआ धमका


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम को तब घटित हुई जब पेट्रोल पंप परिसर में बने एलपीजी टैंक को सीएनजी में बदलने की प्रक्रिया चल रही थी।

ठेले वालों में आपसी कहासुनी का मामला था।कल ही एनसीआर दर्ज कर ली गई थी और आरोपी को तत्काल पकड़ ही लिया गया था।मो० गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

 ठेले वालों में आपसी कहासुनी का मामला था।
कल ही एनसीआर दर्ज कर ली गई थी और आरोपी को तत्काल पकड़ ही लिया गया था।

मो० गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

घटना के वक्त प्रभारी निरीक्षक गुडंबा फरीद अहमद थाने पर नहीं थे वह परेड में पुलिस लाइन में थे।

थाने पर मौजूद पुलिस वालों ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया था और मामूली कहासुनी का मामला था आरोपी को तत्काल गिरफ्तार भी किया गया था और एनसीआर दर्ज कर दोनों पक्ष संतुष्ट थे।

प्रभारी निरीक्षक गुडंबा फरीद अहमद थाने पर नहीं थे तो प्रभारी निरीक्षक द्वारा गाली-गलौज का मामला होने का सवाल ही नहीं है।

अलीगंज रहते हुए भी 2 साल तक ऐसी कोई घटना नहीं आई जिसमें प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद फरियादी के साथ गाली गलौज या कोई ऐसी अभद्रता की हो।

*प्रभारी निरीक्षक का व्यवहार फरियादियों के प्रति बहुत ही बेहतरीन रहा है यह बताने की जरूरत नहीं उनका कार्यकाल देखा गया है।*

Friday 29 January 2021

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, जांच एजेंसियां मौके पर; हाई अलर्ट पर दिल्ली मुम्बई और देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश

दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका, जांच एजेंसियां मौके पर; हाई अलर्ट पर दिल्ली मुम्बई और देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश

राजधानी दिल्ली के बेहद पॉश इलाके औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम बम धमाका होने की खबर है। NIA की टीम धमाके वाली जगह पर पहुंच रही है। वहीं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने मौके पर पहुंचे कर वहां ब्लास्ट के सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। इसके साथ-साथ आसपास के इलाके में चेकिंग भी की जा रही है। ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।

ब्लास्ट के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाजी से बात की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि इजरायल के दूतावास के नजदीक विस्फोट के बारे में वहां के विदेश मंत्री गैबी अश्केनाजी से बात की है और हम इसे बहुत गंभीरता से लिया है। दूतावास और इजरायली राजनयिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस धमाके में वहां खड़ी कुछ कारों के शीशे छतिग्रस्त हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने बम धमाके की पुष्टि की है। स्पेशल सेल की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर प्रेम लाल ने बताया कि हमें विस्फोट के बारे में शाम करीब 5:45 बजे फोन आया जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

*संतो के लिए कमरों के निर्माण हेतु जिला पंचायत प्रतिनिधि ने किया नीव पूजन*मो० गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*संतो के लिए कमरों के निर्माण हेतु जिला पंचायत प्रतिनिधि ने किया नीव पूजन*

मो० गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज


मैगलगंज खीरी।क्षेत्र के निजामपुर गांव में स्थित बंजारे बाबा स्थान पर साधु महात्माओं के रहने के लिए कमरों का निर्माण कराने से पहले जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश चंद्र गुप्ता (बड़े भैया)के द्वारा नींव पूजन किया गया ।आपको बता दें क्षेत्र के निजामपुर में स्थित ग्रामीणों के देवता बंजारे बाबा स्थान पर अभी तक कोई भी साधु महात्माओं के रहने के लिए कोई मकान नहीं था जिसका निर्माण जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश चंद्र गुप्ता के द्वारा करवाया जा रहा है जिसका नीव पूजन आज दिनेश चंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया ।जिसमें काफी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शेर सिंह राठौर भी मौजूद रहे। दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया यह स्थान ग्राम वासियों की आस्था का केंद्र है।संत महात्माओं के रहने हेतु कमरों का निर्माण होने से पूजा अर्चना आदि के साथ साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों आदि में सुविधा होगी।व उनका रहन सहन भी सुविधाजनक हो सकेगा।निजामपुर ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाला यह स्थान इर्द-गिर्द रहने वाले ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है।इस मौके पर ग्राम प्रधान योगेश कुमार, चंदन यादव, ओमकार यादव सहित तमाम ग्रामीण व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Thursday 28 January 2021

CM योगी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को गांवों में वरासत अभियान की कार्यवाही का मौके पर सत्यापन करने के निर्देश दिए-

Lko- CM योगी के दिशा निर्देश-


CM योगी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को गांवों में वरासत अभियान की कार्यवाही का मौके पर सत्यापन करने के निर्देश दिए-

अधिकारीगण वरासत अभियान के तहत निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज किए जाने की रैण्डम आधार पर पड़ताल करें-CM 

प्रदेश में वरासत अभियान को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश-CM 

भीषण ठण्ड के दृष्टिगत रैनबसेरों का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए-CM 

शहरी व ग्रामीण इलाकों के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने तथा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए जाने के निर्देश-CM 

दैवीय आपदाओं से होने वाली हानि को न्यूनतम करने के लिए लोगों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए आपदा से बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया जाए-CM 

उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के भवन निर्माण के लिए तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश

गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि की व्यवस्था के कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करें-CM 

डी0एन0ए0 जांच के लिए प्रदेश में सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाए-CM

औरंगाबाद (खीरी)- अल्पसंख्यक महिलाओं का 6 दिवसीय नई रोशनी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर 25 लाभार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

औरंगाबाद (खीरी)- अल्पसंख्यक महिलाओं का 6 दिवसीय नई रोशनी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर 25 लाभार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर
              भूषण सेवा संस्थान द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से औरंगाबाद में 25 अल्पसंख्यक महिलाओं को 6 दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत नई रोशनी का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, उनके कानूनी अधिकार तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं आदि के विषय मे विस्तार से बताया गया । इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नवाब कल्बे हसन तथा भाजपा कार्यकर्ता संतोष सिंह  द्वारा सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए । सभी महिलाओं व अतिथियों ने संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार शर्मा को धन्यवाद देते हुए इस सफल तथा रोचक कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया । डॉ. शर्मा ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस चौथे बैच के प्रशिक्षण का समापन किया ।

*घूसखोरी पर सीएम योगी का जनता से निवेदन, अगर कोई घूस मांगे तो निसंकोच करें शिकायत नम्बर जारी*मोहित कुमार रिपोर्टर लख़नऊ Minerva News 24×7

*घूसखोरी पर सीएम योगी का जनता से निवेदन, अगर कोई घूस मांगे तो निसंकोच करें शिकायत नम्बर जारी*

मोहित कुमार रिपोर्टर लख़नऊ Minerva News 24×7

लखनऊ. भ्रष्टाचार और घूसखोरी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि, अगर किसी भी अफसर या कर्मचारी ने किसी भी सरकारी योजना के लिए घूस की मांग की तो उसके जरा सी भी रियायत नहीं बरती जाएगी, और सख्त सेेे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ा दिया है। पहले की सरकारों पर बरसते हुए और उनको आइना दिखाते हुए सीएम योगी ने गुरुवार को टि्वट करते हुए लिखा कि, आज सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से हर लाभार्थी को प्राप्त हो रहा है किन्तु पूर्व की सरकारों में गरीब एजेंडे में ही नहीं थे। वह सिर्फ कोरी घोषणाओं और कोरे नारों के माध्यम से उन्हें बहकाने का कार्य करते थे।
कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित :- जनता को जागरूक करते हुए अपने दूसरे टि्वट में सीएम योगी ने कहाकि, किसी योजना का लाभ लेने के लिए कोई घूस मांगे तो उसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय या @CMHelpline1076 या IGRS पोर्टल में शिकायत दर्ज करें। घूस लेने वाले व्यक्ति पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कई अफसर रडार पर :- मुख्यमंत्री योगी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। यही वजह है कि अब तक कई भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्ति दी जा चुकी है जबकि कई अफसर अभी भी रडार पर हैं।

Tuesday 26 January 2021

वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ संपन्न

वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ संपन्न

 बांकेगंज खीरी-जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बांकेगंज के ग्रन्ट डाटपुर में आज बालीवाल टूर्नामेंट का उद्घाटन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा वालीबाल का शुभारंभ किया गया।
जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बांकेगंज के ग्रंट डाटपुर के रामपुर ग्राम में सुबह दस बजे फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन सफलतापूर्वक संपन्न तथा वालीबॉल टूर्नामेंट का  शुभारंभ किया गया।
बॉलीवुड टूर्नामेंट के शुभारंभ में जानी मानी हस्तियों ने दिल खोलकर प्रतिभाग भी किया जिसमें निशान  सिंह ने 5000 रुपये, सपा नेता वारिस अली अंसारी ने 1100, मैलानी के पूर्व चेयरमैन रामनरेश यादव ने 1100 रुपए इनाम के तौर पर दिये।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रामपुर की दो टीमों के बीच में हुआ।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में डाटपुर ग्रन्ट के पद के प्रत्याशी निशान सिंह, सपा नेता वारिस अली अंसारी, नगर पालिका मैलानी के पूर्व चेयरमैन राम नरेश यादव,और बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्मी हस्ती अजय मिश्रा, रहीस गाजी,प्रभात कश्यप, राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून सुरक्षा संघ ट्रस्ट भारत मे जिला खीरी के उपाध्यक्ष श्रीकान्त सिंह शाक्य आदि तमाम हस्तियां मौजूद रही।

Monday 25 January 2021

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई गई*मो० गुफरान औरंगाबाद खीरी

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई गई*
मो० गुफरान औरंगाबाद खीरी
आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को संविलियन  विद्यालय खूंटी बुजुर्ग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई गई। कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखेंगे एवं निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन मिश्रा राधा कृष्ण गुप्ता प्रधानाचार्य रामतीर्थ कनौजिया मनीराम वर्मा अंकित दीक्षित अंजू गुप्ता नीलेश शुक्ला विवेक शर्मा व विद्यालय के स्टाफ सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे*

Sunday 24 January 2021

*कल वोटर्स डे पर लॉन्‍च होगा डिजिटल वोटर कार्ड, आधार के जैसे होगा डाउनलोड*

*कल वोटर्स डे पर लॉन्‍च होगा डिजिटल वोटर कार्ड, आधार के जैसे होगा डाउनलोड*

देश में कल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान चुनाव आयोग भी मतदाताओं को बड़ा गिफ्ट देने को तैयार है. दरअसल 15 जनवरी को देश में डिजिटल वोटर कार्ड लॉन्‍च किया जाएगा. यह बिलकुल आधार की तरह ही मतदाता डाउनलोड कर सकेंगे. चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) लॉन्‍च की जाएगी.

जानकारी दी गई है कि ई-इपिक के इस्‍तेमाल के लिए खास प्रक्रिया और कुछ नियमों का पालन करना होगा. डिजिटल वोटर कार्ड के लिए मतदाता को अपनी पूरी जानकारी का सत्यापन कराना होगा. मतदाता के मोबाइल नंबर के साथ उनकी ई-मेल आईडी की अनिवार्यता भी होगी.

प्रक्रिया के तहत जैसे ही मतदाता का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज होगा, वैसे ही एप के जरिये उसे मेल और एक संदेश फोन पर प्राप्त होगा. इसमें सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए पासवर्ड के तौर पर ओटीपी की सुविधा रहेगी. इसमें 2 क्यूआर कोड भी होंगे. इनमें वोटर्स की पूरी जानकारी और इलाके की पूरी जानकारी शामिल होंगी.

Saturday 23 January 2021

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जन्म जयंती पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर विजय शुक्ला जी के प्रतिष्ठान पर पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। मोहम्मद गुफरान रिपोर्टर मैगलगंज खीरी

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जन्म जयंती पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर विजय शुक्ला जी के प्रतिष्ठान पर पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। 

मोहम्मद गुफरान रिपोर्टर मैगलगंज खीरी

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जन्म जयंती पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर विजय शुक्ला जी के प्रतिष्ठान पर पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी पग्गु  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि।  
23 जनवरी 1897 का दिन विश्व इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। इस दिन स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाषचंद्र बोस जी का जन्म कटक के प्रसिद्ध वकील जानकीनाथ जी तथा प्रभावती देवी जी के यहां हुआ।उनके पिता ने अंगरेजों के दमनचक्र के विरोध में 'रायबहादुर' की उपाधि लौटा दी। इससे सुभाष के मन में अंगरेजों के प्रति कटुता ने घर कर लिया। अब सुभाष अंगरेजों को भारत से खदेड़ने व भारत को स्वतंत्र कराने का आत्मसंकल्प ले, चल पड़े राष्ट्रकर्म की राह पर। आईसीएस ICS की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद सुभाष ने आईसीएस से इस्तीफा दिया। इस बात पर उनके पिता ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा- 'जब तुमने देशसेवा का व्रत ले ही लिया है, तो कभी इस पथ से विचलित मत होना।
 दिसंबर 1927 में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के बाद 1938 में उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने कहा था - मेरी यह कामना है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ही हमें स्वाधीनता की लड़ाई लड़ना है। हमारी लड़ाई केवल ब्रिटिश साम्राज्यवाद से नहीं, विश्व साम्राज्यवाद से है। धीरे-धीरे कांग्रेस से सुभाष का मोह भंग होने लगा। 16 मार्च 1939 को सुभाष जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुभाष ने आजादी के आंदोलन को एक नई राह देते हुए युवाओं को संगठित करने का प्रयास पूरी निष्ठा से शुरू कर दिया। इसकी शुरुआत 4 जुलाई 1943 को सिंगापुर में 'भारतीय स्वाधीनता सम्मेलन' के साथ हुई। 
 5 जुलाई 1943 को 'आजाद हिन्द फौज' का विधिवत गठन हुआ। 21 अक्टूबर 1943 को एशिया के विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीयों का सम्मेलन कर उसमें अस्थायी स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना कर नेताजी ने आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार किया।
 12 सितंबर 1944 को रंगून के जुबली हॉल में शहीद यतीन्द्र दास के स्मृति दिवस पर नेताजी ने अत्यंत मार्मिक भाषण देते हुए कहा- 'अब हमारी आजादी निश्चित है, परंतु आजादी बलिदान मांगती है। आप मुझे खून दो, मैं आपको आजादी दूंगा।' यही देश के नौजवानों में प्राण फूंकने वाला वाक्य था, जो भारत ही नहीं विश्व के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। 
 इस अवसर पर मण्डल  पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्र पाल बाजपेयी आलोक शुक्ला वेदु रामकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कमलेश गुप्ता महामन्त्री राममोहन गुप्ता अतुल शुक्ला कोषाध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा बालेश्वर सिंह युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नितिन मिश्रा मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी गौरव गुप्ता अशोक मिश्रा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मोहम्मदी के चिकन विक्रेता के यहां से लिया गया मुर्गे का सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिवपल्लवी मिश्रा वॉइस एडिटर MINERVA NEWS

मोहम्मदी के चिकन विक्रेता के यहां से लिया गया मुर्गे का  सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव

पल्लवी मिश्रा वॉइस एडिटर MINERVA NEWS
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी में भी बर्ड फ्लू की दस्तक नगर के मोहल्ला बबौरी के एक चिकन विक्रेता के यहां से लिया गया  मुर्गे का सैंपल पाया गया पॉजिटिव चिकन विक्रेता के पास मौजूद सभी मुर्गे मुर्गियों को मारा जाएगा पशुपालन विभाग अलर्ट पर एक किलोमीटर का इलाका एलर्ट जॉन व 10 किलोमीटर का इलाका सर्विलांस जोन में घोषित सभी मुर्गा फार्मो और चिकन विक्रेताओं की होगी जांच

Friday 22 January 2021

*लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी, लाल डूबे भक्ति रस में, सुनेंगे भागवत*

*लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी, लाल डूबे भक्ति रस में, सुनेंगे भागवत*

चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत कल देर शाम अचानक खराब हो गई. जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत निगरानी में लिया और उनका इलाज किया जा रहा है. लालू यादव की तबियत की जानकारी मिलते ही रिम्स के अधीक्षक भी अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं झारखंड के स्वास्‍थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रिम्स पहुंच कर लालू की तबियत का हाल जाना.

वहीं लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव राजनीति के साथ-साथ अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर मोर्चा खोल रखा है, वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव राजनीति के साथ-साथ भक्ति रस में सराबोर हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान में हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. उनके सरकारी आवास पर कल से ही अगले 7 दिनों तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसकी विधिवत शुरुआत तेज प्रताप यादव ने की है.

आपको बता दें भागवत कथा के लिए विशेष तौर पर वृंदावन से भागवत कथा वाचक पटना पहुंचे हैं जो अगले 7 दिनों तक संपूर्ण भागवत कथा करेंगे. हर दिन शाम के वक्त भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी हुई अलग-अलग प्रसंगों को कथा और कीर्तन के माध्यम से सुनाया जाएगा. गौरतलब है कि इसके पहले भी तेज प्रताप यादव कवि भगवान शिव की भक्ति में डूबे नजर आए तो कभी वृंदावन की गलियों में कृष्ण भक्ति में.

लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 888 बेड वाले अस्पताल में होंगे 6 हेलीपैड और ये सुविधाएं भी* *रक्षा मंत्रालय ने मंजूर किए 500 करोड़ रुपये*

*लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 888 बेड वाले अस्पताल में होंगे 6 हेलीपैड और ये सुविधाएं भी*

 *रक्षा मंत्रालय ने मंजूर किए 500 करोड़ रुपये* 

 *रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया शिलान्यास, लखनऊ की छावनी में बन रहा बेस हॉस्पिटल* 

 *हर साल 125 करोड़ पर अस्पताल के निर्माण के लिए दिए जाएंगे* 

 *40 एकड़ जमीन पर बन रहा यह अस्पताल होगा 17 मंजिला* 

 *6 लाख जवानों को एक साथ मिल सकेगा इलाज* 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी कमांड हॉस्पिटल बनने जा रहा है। शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छावनी में बेस अस्पताल की जमीन पर 500 करोड़ रुपये की लागत से कमान अस्पताल के निर्माण के लिए आयोजित भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। इस अस्पताल का निर्माण कार्य जुलाई से शुरू हो जाएगा, आने वाले चार सालों में इसके पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।


 *अस्पताल निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय ने दिए 500 करोड़ रुपये* 


4 सालों में बनकर तैयार होने वाले इस सुपर स्पेशियलिटी मध्य कमांड हॉस्पिटल के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिसके तहत हर साल 125 करोड़ पर अस्पताल के निर्माण के लिए दिए जाएंगे। सात राज्यों तक अपने 22 सैन्य स्टेशनों वाले मध्य कमान के वर्तमान अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना कुछ बाधाओं के चलते पिछले 20 साल से लंबित थी, लेकिन अब इसके निर्माण की सारी बाधाएं दूर कर दी गई हैं।


 *हर ब्लॉक पर कराई जा सकेगी हेलिकॉप्टर की लैंडिंग* 

बेस अस्पताल की 40 एकड़ वाली खाली भूमि पर बनने वाले नए सुपर स्पेशियलिटी कमांड अस्पताल की इमारत 17 मंजिला होगी। अस्पताल में 788 जर्नल व 100 इमरजेंसी बेड की व्यवस्था होगी, जहां 6 लाख जवानों को एक साथ उपचार देने का काम किया जाएगा। अस्पताल में कुल 6 अलग-अलग ब्लॉक होने के साथ उन ब्लॉक्स पर 6 हेलीपैड की सुविधा मौजूद रहेगी, जिनपर एयर एम्बुलेंस व अन्य हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जा सकेगी। इसके अलावा अस्पताल में 750 कारों की क्षमता वाली पार्किंग बना कर तैयार की जाएगी। सेना ने यहां पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा है, यहां के पेड़ों को काटने की जगह रीलोकेट किया जा रहा है।

 *सुपर स्पेशियलिटी कमांड हॉस्पिटल के भीतर होंगी ये सुविधाएं* 

4 साल में तैयार होने वाले इस सुपर स्पेशियलिटी कमांड हॉस्पिटल के भीतर मौजूद सुविधाओं की यदि बात करें तो अस्पताल की पहली मंजिल पर लैब होंगी और उसके बगल में 6 ब्लॉक होंगे। जिनमें ए ब्लॉक में इमरजेंसी, पॉलीक्लीनिक, पीडियाट्रिक्स, रेस्पिरेटरी, न्यूरोलॉजी के वार्ड होंगे। बी ब्लॉक में रेडिएशन थेरेपी, आंकोलोजी, यूरोलॉजी विभाग और वार्ड होंगे। सी ब्लॉक में ऑपरेशन थिएटर, पैथोलोजी, एनेस्थेसिया, कार्डियोलोजी, आइसीयू और उनके वार्ड शामिल होंगे। डी ब्लॉक में बर्न सेंटर, रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, न्यूरोलॉजी, क्राइसिस वार्ड होंगे। ई ब्लॉक में रिहेबिलिटेशन, साइकेट्री, आंख, ईएनटी, गैस्ट्रोएंट्रोलोजी, नेफ्रोलोजी की सुविधाएं होंगी और वहीं एफ ब्लॉक में रिसेप्शन, रजिस्ट्रेशन और प्रशासनिक कार्यों को किया जाएगा। इसी के साथ दूसरी मंजिल पर आइसीयू, तीसरी से 17वीं मंजिल तक जवानों, जेसीओ और सैन्य अधिकारियों व उनके परिवारीजनों के लिए विभागवार वार्ड होंगे।

*HC अहम फैसला- मृतक के स्पर्म पर पिता का नहीं, पत्नी का अधिकार*

*HC अहम फैसला- मृतक के स्पर्म पर पिता का नहीं, पत्नी का अधिकार*

अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी भी मृत व्यक्ति के स्पर्म पर केवल उसकी पत्नी का ही अधिकार हो सकता है. मृतक के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि मृतक के जिस स्पर्म को दिल्ली के स्पर्म बैंक में स्टोर करके रखा गया है, उस पर सिर्फ और सिर्फ मृतक की विधवा पत्नी का ही हक है. मृतक के पिता ने पिछले साल मार्च में याचिका दायर करते हुए अपने पक्ष में फैसला सुनाने की गुहार लगाई थी.  

जानकारी के मुताबिक, मृत व्यक्ति के पिता ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके बेटे का स्पर्म दिल्ली के स्पर्म बैंक में संरक्षित किया गया है. उन्हें बेटे का स्पर्म बैंक से निकलवाने का अधिकार दिया जाए, क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो अग्रीमेंट की एक तय अवधि के बाद स्पर्म बेकार हो जाएगा. अदालत ने पिता की दलीलों को सुनने के बाद अपने फैसले में कहा कि स्पर्म पर अधिकार सिर्फ पत्नी का हो सकता है.

एक और लूट किसान का ट्रैक्टर ट्राली लूटकर फरार पसगवां खीरी

एक और लूट किसान का ट्रैक्टर ट्राली लूटकर फरार

 पसगवां खीरी 

 पसगवां कोतवाली बार्डर जे.बी.गंज गुरुवार की बीती रात लगभग 11 बजे एक और लूट की बारदात को लुटेरों ने अंजाम दे दिया है लुटेरों ने गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली चालक सहित अगवा कर लिया उसके बाद चालक से गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली, मोबाइल, नकदी आदि लूट ली वही चालक को पास ही एक गन्ने के खेत मे बंधक बनाकर डाल दिया और सीतापुर की ओर लुटेरे गन्ने से भरी टेक्टर ट्राली लेकर फरार हो गये । घटना लखीमपुर व हरदोई जिले के बॉर्डर की हैं।  मौके पर घटना स्थल का मुआयना पसगवां कोतवाली पुलिस ने भी किया है । पीड़ित किसान गन्ना मालिक संदीप निवासी कल्लुआ नकारा ने बताया कि घटना हुई है अभी कैमरा देख रहे है बाद में बात करते है। वही गन्ना मालिक संदीप के भाई अंकित सिंह ने बताया कि   उसका चालक नरेश निवासी कल्लुआ नकारा गन्ना लेकर पसगवां कोतवाली क्षेत्र के गांव अजबापुर चीनी मिल जा रहा था तभी अजबापुर पहुचने के पहले बार्डर पर हाइवे पर बने ओवर ब्रिज ने नीचे टेक्टर चालक नरेश के उपर कुछ लोगो ने टार्च लगा दी और उसे अगवा कर गन्ने के खेत मे डाल दिया। पसगवां कोतवाली क्षेत्र मे आयेदिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है और हमेशा बॉर्डर पर ही लूट होती है जब पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी जेबी गंज का बॉर्डर हरियाली ओवर ब्रिज तक है चौकी से दूरी पांच सौ मीटर  की दूसरी है पुलिस की गस्त करने की पोल खुलकर सामने आ रही है कोई लूट की घटना हो जाती है तो  पुलिस एक दूसरे बार्डर क्षेत्र के ऊपर टालमटोल करते रहते हैं जे.बी.गंज चौकी प्रभारी को तो  सबसे ज्यादा समय शेयर बाजार खेलने में ही लगा देते हैं

संदिग्ध अवस्था मे लटका मिला छात्र का शव श्रीकांत सिंह जिला ब्यूरो खीरी

संदिग्ध अवस्था मे लटका मिला छात्र का शव       
श्रीकांत सिंह जिला ब्यूरो खीरी
                                                            जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ की नानक चौकी के अंतर्गत मो. अर्जुन नगर कालोनी में संदिग्ध अवस्था में छात्र का कमरे के अंदर लड़का मिला शव। आप को बताते चले थाना गोला गोकर्ण नाथ की नानक चौकी के अंतर्गत शिवा पटेल पुत्र प्रमोद पटेल निवासी जलालपुर पकरिया उम्र लगभग 16 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे को बंद करके आत्महत्या की परिजनों से मिली। जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मृतक शिवा पटेल के साथ दादी भी रहती थी परंतु किन्हीं कारणों के चलते वह घर गयी हुयी थी। उक्त घटना के समय मौके पर मृतक की दादी नहीं थी इसी लिए मरने का कारण पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।

Thursday 21 January 2021

पोल्ट्री फार्म में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।*

*पोल्ट्री फार्म में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।*
निघासन खीरी झंडी चौकी क्षेत्र के झंडीराज निवासी उत्तम राजपूत के बने टापर पुरवा पोल्ट्री फार्म जो i.B ग्रुप से रजिस्टडे है उसमें पिछले करीब दो वर्षों से अपने खेत में जो की टापर पुरवा गांव के करीब है उसमें चल रहा था।आज रात अज्ञात लोगो के द्वारा फार्म में रखे सामान बर्तन  नल आदि चोरी करके फार्म में दबंगों ने आग लगा दी जो पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख के ऊपर है। पीडित ने झण्डी चौकी में तहरीर दी है। मौके पर पहुँची पुलिस

अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा किया गया कम्बल वितरण कार्यक्रम। श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यरो खीरी

अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा  किया गया कम्बल वितरण कार्यक्रम। 

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यरो खीरी

जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड कुम्भी के अन्तर्गत आने वाले गांव कोटनाथ में अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा प्रयास ऑफ इंडिया एनजीओ के सहयोग से कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।जिसमें क्षेत्र के गरीब व असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए । संगठन के अध्यक्ष एड. आनन्द कुमार अर्कवंशी ने बताया कि अर्कवंशी युवा एकता मंच गरीबों व मजदूरों के हित में कार्य करता हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, मजदूर व असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग संगठन की ओर से किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्कवंशी युवा एकता मंच की अनुशासन समिति के सदस्य  अर्जुन सिंह अर्कवंशी, देवेंद्र सिंह अर्कवंशी रहे व कार्यक्रम में अर्कवंशी युवा एकता मंच के  संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह अर्कवंशी, सह जिला प्रभारी खीरी डॉ दीपू सिंह अर्कवंशी विशेष कार्य समिति के सदस्य अनुज सिंह अर्कवंशी  व जयसिंह अर्कवंशी, रवि प्रकाश सिंह,  धनपतिराम , शिव कुमार, विनोद अर्कवंशी, विकास सिंह , खुशीराम ,विवेक सिंह,आदि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

गोली लगने से युवक गंभीर, मुकदमा दर्जश्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

गोली लगने से युवक गंभीर, मुकदमा दर्ज

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी


जिला लखीमपुर खीरी की थाना भीरा के अंतर्गत ग्राम कचनारा निवासी सुधीर कुमार को अज्ञात द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता कमरे में सो रहे थे तभी अज्ञात द्वारा लगभग 1:30 बजे गोलियां चला दी गई जिससे उसके पिता घायल हो गए। गोली की आवाज से जब घर के परिजन बाहर आए तो उन्होंने देखा कि पिता
 घायल अवस्था में पड़े थे। इस पर आनन-फानन में परिजनों ने घायल को इलाज के लिए खीरी लेकर चले गए। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों के संदेह पर कुछ लोगों के नामजद मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। और जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

Wednesday 20 January 2021

लखनऊ. सरकारी विभागों के पुनर्गठन का असर फरवरी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी पड़ सकता है।

मोहित कुमार लखनऊ Minerva News 24×7 
लखनऊ. सरकारी विभागों के पुनर्गठन का असर फरवरी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी पड़ सकता है। पुनर्गठन के लिए गठित कमेटी ने कई ऐसे विभागों के विलय की सिफारिश की है, जिनके वर्तमान में अलग-अलग मंत्री हैं। सरकारी विभागों के समायोजित होते ही इन विभागों के मंत्रियों का काम खत्म हो जाएगा। उन्हें या तो दूसरा विभाग आवंटित किया जाएगा या फिर कुर्सी जाएगी। वीआरएस लेकर आए गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को विधान परिषद में भेजे जाने के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं। इसके अलावा पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही जा रही थी।

विभागों के पुनर्गठन के लिए समिति के सुझावों और संस्तुतियों के आधार पर शासन स्तर से अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों की राय मांगी गई है। अफसरों से कहा गया है कि प्राथमिकता पर वे प्रस्तावित कार्यवाही के सम्बंध में वे अपनी आख्या 20 जनवरी तक उपलब्ध कराएं। 21 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश के शीर्ष नेताओं और सरकार के सदस्यों के साथ अहम बैठक करेंगे। चर्चा योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी हो सकती है।

Thursday 14 January 2021

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षणगायों को डाला जा रहा था सूखा भूसा

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ  के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने  कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण

गायों को डाला जा रहा था सूखा भूसा 
  तमाम खामियाँ मिलने से  स्थानीय जिला प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को स्थिति से अवगत कराने के लिए लिखेंगे पत्र 

पुवायाँ, शाहजहाँपुर।
गुरुवर राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत मैथिल ने कान्हा पशु आश्रय गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
 गायों को सूखा भूसा डाला गया था ।
 गायों की स्थिति देखकर कई अधिकारियों को फोन कर दुर्बल हो रही गायों की जानकारी गौशाला के अध्यक्ष जिला अधिकारी शाहजहाँपुर इंद्र विक्रम सिंह और उप जिलाधिकारी पुवायाँ दशरथ कुमार से फोन पर बात कर गौशाला की स्थिति दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए। गुरुवार को राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत मैथिल अचानक पुवायाँ के जेवाँ रोड स्थित सरकार द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल और गौशाला पहुंँचे ।
जहाँ पर कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था केवल एक चौकीदार मिला जिससे पता चला कि सुबह सूखा भूसा डाला गया था ।
वह भी लगभग समाप्त होने के कगार पर था ।
गायों की स्थिति बहुत खराब थी कई गाय तो इतनी दुर्बल थी कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था। जिससे देखकर उनका पारा गरम हो गया और तत्काल जिलाधिकारी इंद्र कुमार विक्रम सिंह से मोबाइल पर बात करनी चाही लेकिन किसी मंत्री की सभा में व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो सकी।
 फिर तत्काल उप जिलाधिकारी दशरथ कुमार से फोन पर बात की और व्यवस्था को सुचारू कराने के निर्देश दिए।
 उन्होंने कहा यदि स्थानीय अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत करेंगे।
 उनके साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता सत्येंद्र शुक्ला संजीव कुमार  योगेश गुप्ता यादव देवेंद्र गुप्ता गुप्ता कवि प्रदीप वैरागी आदि उपस्थित रहे।

Tuesday 12 January 2021

लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनावछिने दो ग्राम प्रधानों से ताज, 1165 ग्राम प्रधानों का होगा चुनाव।श्रीकांत सिंह शाक्य

लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनाव
छिने दो ग्राम प्रधानों से ताज, 1165 ग्राम प्रधानों का होगा चुनाव।
श्रीकांत सिंह शाक्य
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ही दो ग्राम प्रधानों का ताज हमेशा के लिए छिन गया. अब 1167 की बजाय 1165 ग्राम प्रधानों का ही चुनाव होगा.
लखीमपुर खीरीः यूपी के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी में पंचायत चुनाव का शोर गूंजने लगा है. खीरी में इस बार 1167 नहीं बल्कि 1165 ग्राम प्रधानों का चुनाव ही होगा. दो ग्राम प्रधानों की प्रधानी इस बार हमेशा के लिए छिन गई है. 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद आरक्षण तय होगा. इसके बाद 72 जिला पंचायत सदस्य और 1804 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की किस्मत का फैसला 22 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है. सहायक निर्वाचन अधिकारी मधुलता सिंह ने बताया हमारी टीम चुनाव चिह्न की स्टेशनरी लेने दिल्ली रवाना हो गई है. विभागों से कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया है. डाटा फीडिंग चल रही

1167 की बजाय 1165 ग्राम प्रधानों का ही चुनाव होगा
निघासन और मोहम्मदी की एक-एक ग्राम पंचायत हुई कम
खीरी जिले में इस बार 1167 नहीं बल्कि 1165 ग्राम प्रधान ही जीत का सेहरा पहनेंगे. दरअसल निघासन ग्राम पंचायत से गांव का दर्जा छीन लिया गया है. शासन ने निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है. इसके साथ निघासन से सटी रकेहटी ग्राम सभा भी आंशिक रूप से निघासन नगर पंचायत में शामिल हो गई है. जिले की मोहम्मदी तहसील की एक और ग्राम सभा भानपुर बनवारी को भी मोहम्मदी नगर पालिका में परिसीमन के बाद शामिल कर लिया गया है. इसलिए जिले में 2015 में 1167 ग्राम पंचायतों की अपेक्षा इस बार 1165 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होंगे.

मतपत्र लेने रवाना हुई 38 सदस्यीय टीम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए खीरी जिले से पंचायत चुनाव विभाग की 38 सदस्यों की एक टीम सोमवार को दिल्ली रवाना की गई. यह टीम दिल्ली में देशबंधु रोड करोल बाग से मतदान सामग्री और चुनाव चिह्न वाले मतपत्र लाएगी. सहायक पंचायत चुनाव अधिकारी मधुलता सिंह ने बताया कि दिल्ली की कैपिटल बिजनेस सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड करोल बाग स्थित ऑफिस से मतपत्रों को लेने के लिए 38 लोगों की टीम जिले से भेजी गई है, जो जल्द ही सामग्री लेकर वापस आएगी.

जिला पंचायत के 72 और क्षेत्र पंचायत के 1804 सदस्य चुने जाएंगे 
जिले में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य बनने की होड़ बढ़चढ़कर दिख रही है. जिले के प्रथम नागरिक यानी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव यही सदस्य मिलकर करते हैं. इस बार जिला पंचायत के 72 सदस्य चुने जाने हैं. इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करने वाले बीडीसी के 1804 सदस्यों का चुनाव भी होना है. सबसे ज्यादा मारामारी और उत्साह प्रधान बनने को लेकर देखा जा रहा.

22 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी तक किया जाना है. डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि परिसीमन की प्रक्रिया के बाद अन-अंतिम सूची 16 जनवरी तक प्रकाशित हो जाएगी. इसके बाद 22 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा. इसके बाद ही सीटों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होगी

थाना रोजा क्षेत्र में बढा अपराधों का ग्राफ पत्रकार के साथ मारपीट में रिपोर्ट दर्ज नहीं-----------------------------------

थाना रोजा क्षेत्र में बढा अपराधों का ग्राफ पत्रकार के साथ मारपीट में रिपोर्ट दर्ज नहीं
-----------------------------------
दुकान में आग के दौरान जले एक व्यक्ति का शव फेंक कर पुलिस ने किया था मानवता को शर्मसार गुत्थी आज भी उलझी
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर तत्काल कार्रवाई किए जाने का दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं लेकिन शाहजहांपुर जिले की थाना रोजा क्षेत्र की पुलिस पर इसका असर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है वैसे भी रोजा क्षेत्र की पुलिस के इस रवैया के कारण लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है आपको बता दें 10 जनवरी को पुलिस प्रतिज्ञा समाचार पत्र के संवाददाता ब्रजकिशोर निवासी बिंलंदापुर जो एक विकलांग व्यक्ति है जिसे तहसील प्रशासन द्वारा मछली पालन हेतु तालाब का पट्टा आवंटित किया गया है जिसमें वह अपनी मछलियां तालाब पर रखा रहा था इसी बीच रोजा नगर पंचायत क्षेत्र के मठिया कॉलोनी निवासी रामनरेश पुत्र इतवारी एवं उनके पुत्र नीरज, अजीत, अंकित, विनीत, कुछ अज्ञात लोगों को साथ लेकर तालाब पर जा धमके और पंपसेट लगाकर तालाब से पानी निकालने लगे बताया जाता है इस दौरान उन्होंने मछलियां भी पकड़ ली जब बृज किशोर ने विरोध किया तो उसे लाठी-डंडों से मारा पीटा जिसमें उसके शरीर में सिर सहित कई जगह चोटें आई इस दौरान पत्रकार का मोबाइल भी टूट गया पत्रकार इस घटना की जानकारी देने थाना रोजा पहुंचा जहां से उसका डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया लेकिन पुलिस की मनमानी के चलते आज तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है वहीं पत्रकार के मुताबिक क्षेत्रीय हलका इंचार्ज पत्रकार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे!

 आग में जले  एक व्यक्ति का शव पशु का शव बताकर  पुलिस ने तालाब में फेंका मानवता को किया शर्मशार 
------------------------------------
वैसे भी थाना रोजा पुलिस के कारनामे किसी से छिपे हुए नहीं हैं पुलिस ने कुछ दिन पूर्व रोजा अड्डे पर एक मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग के दौरान एक व्यक्ति के जल जाने के बाद उसके शव को पशु का शव बताकर घटना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रेलवे अस्पताल  के पीछे तालाब में फेंक कर मानवता को शर्मसार कर दिया था जिसे कौवा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे जब ग्रामीणों ने दोबारा में पुलिस को सूचना दी कि शव जानवर का नहीं इंसान का है तो पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया गया जिसने डॉक्टरी परीक्षण में शव इंसान का होने की पुष्टि की तब कहीं अपनी करतूत को छिपाने के लिए रोजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन पुलिस पर आज भी तमाम सवालिया निशान उठ रहे हैं की आखिर वह व्यक्ति बंद दुकान में अंदर कैसे पहुंचा क्योंकि जिस समय  दुकान में आग लगी दुकान बंद थी पुलिस यह भी खुलासा नहीं कर सकी है कि यह शव कहां का है किस व्यक्ति का है जिसका खुलासा आज भी पुलिस नहीं कर सकी जिसकी खबर अखबारों में सुर्खियां बनी रही
जो आज भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन पुलिस इस मामले में आज भी किसी प्रकार का खुलासा नहीं कर सकी है क्षेत्र में थाना रोजा क्षेत्र की पुलिस के इस रवैया से अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है इसका मुख्य कारण पुलिस प्रशासन द्वारा छुटपुट घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज ना करना है आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं जब एक पत्रकार की रिपोर्ट 3 दिन बीत जाने के बावजूद आज तक नहीं दर्ज हो सकी है तो आम व्यक्ति की रिपोर्ट थाना रोजा में कैसे दर्ज की जाती होगी

Monday 11 January 2021

*आखिर कब तक गुनाह गारो पर मेहरबान रहेगे मैगलगंज इंस्पेक्टर*सुमन वर्मा

*आखिर कब तक गुनाह गारो पर मेहरबान रहेगे मैगलगंज इंस्पेक्टर*

सुमन वर्मा 

 मैगलगंज खीरी- कुछ दिन पहले हुए पत्रकार पर जान लेब हमले को मैगलगंज पुलिस ने मामूली झगड़े का दे दिया रूप क्या कस्बे मे सच लिखने बाले क़लमकारो पर होते रहेगे जान लेबा हमले या यूही गवाते रहेगेअपनी जान 
आखिर कब तक सच्चाई लिखने वाला  कलमकार होता रहेगा बेइज्जत पत्रकार पर हमल करने बाले गुनाहगारो को क्यों नही पकड़ पाई अब तक मैगलगंज पुलिस और पकड़े भी क्यू जब पत्रकार पर हमला करने बाल ही  कोतवाली इस्पेक्टर का हो खस नाम जद एप्लिकेशन और मौके पर बनाये गये ऑडियो के बाद भी अब तक नही हुई है कोई कानूनी कार्यबाही क्या योगी राज में ऐसे ही होते रहेगे सच्चई दिखने बालो पर जनलेब हमले या पैसे की चमक में इस्पेक्टर साहब भूल गए अपना फर्ज
क्या  अपनी सच्चाई की कलम से   आईना  दिखाना गुनाह है आखिर 
पुलिस ने क्यू नही की कार्यबाही अगर पुलिस ने नही की कोई कार्यबाही तो मजबूरन खटखटाना  पड़ेगा कोट का दरबाजा

Saturday 9 January 2021

*7 जनवरी 2021 से जिला अस्पताल में पड़ी युवती की लाश की नहीं हुयी सिनाख्त

*7 जनवरी 2021 से जिला अस्पताल में पड़ी युवती की  लाश की नहीं हुयी सिनाख्त*

सियाराम गौड़ 

*लखीमपुर खीरी*। कोतवाली व शहर लखीमपुर के जिला अस्पताल में बीती 7-जनवरी को एक युवक इमर्जेंसी में 19 वर्षीय प्रीती पुत्री सुनील गुप्ता निवासी ग्राम,थाना व कस्बा सिधौली जिला सितापुर नामक युवती को बीमारी की हालत में भर्ती कराया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । यह देख भर्ती कराने वाला युवक भाग गया। चिकित्सक ने उक्त युवती की लाश को मोर्चरी में रखवा दिया है।मगर तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवती के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं।लाश मोर्चरी में रखी है।

*युवती की लाश का हुलिया*-
काली पैजामी,काले मोजे,काली बनियान,फराक (लेगी),स्वेटर,कान में बाली,नाक में,बाली, गले में काला धागा,लम्बा कद,गोल मुह,लम्बा चेहरा,गोरा चेहरा, छोटे बाल व शरीर दुपला है।

Friday 8 January 2021

कुकुरमुत्ते की तरह फैले है मैंगलगंज क्षेत्र में पैथालॉजी लैब और हॉस्पिटल*

*कुकुरमुत्ते की तरह फैले है मैंगलगंज क्षेत्र में पैथालॉजी लैब और हॉस्पिटल*

मैंगलगंज खीरी ! जी हां बात करते है हॉस्पिटल और पैथालॉजी लैब न कोई डॉक्टर और ना कोई लैब टेक्नीशियन

बस खोल लिया पैथालॉजी लैब और करने लगे फर्जी तरीके से जाँच 

यही हाल हॉस्पिटल का ना कोई डॉक्टर स्टॉफ नर्स न कोई जैनम और एनम अपने सभी को गुमराह करके बताते है यहाँ एमबीबीएस डॉक्टर और महिला डॉक्टर बैठती है अगर देखा जाये तो मैंगलगंज कोतवाली क्षेत्र में करीब एक दर्जन हॉस्पिटल है लेकिन रजिस्ट्रेशन करीब तीन से चार हॉस्पिटल का है बाकी सब स्वास्थ्यकर्मीओ की मिली भगत से चलते सब फलफूल रहे है यही हालात पैथालॉजी लैब जो शायद ही कोई मनक पूरे करती हो  सभी फर्जी चल रहे है कई बार सम्बंधित अधिकारियों को  अवगत कराया गया लेकिन किसी पर इसका कोई फर्क नही पड़ता  आये दिन फर्जी हॉस्पिटल में कही जच्चा की मौत तो कही बच्चा की मौत आखिर कब तक चलता रहेगा मौत का सिलसिला

सरकारी अस्पताल के आसपास कमीशनखोरों का रहता है जमावड़ा आशा और प्राइवेट गाड़ी से मरीज को अगर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है तो नार्मल डिलवरी पर आशा को तीन हजार और प्राइवेट गाड़ी वाले को दो हजार जब की सीएचसी में मात्र आशा को छ सौ रुपये ही मिलते है तो क्यो न बहला फुसला कर ले जायेगी और अगर ऑपरेशन हो गया तो आशा को पांच हजार मिलेंगे 

आख़िर कब तक चलता रहेगा गर्भवती महिलाओं का शोषण अगर अधीक्षक और  सीएमओ चाह जाये और फर्जी हॉस्पिटलो को बंद करवा दे तो किसी का शोषण न होने पाएं लेकिन कहावत वही है ना बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपया 

*कार्यवाही के रूप में आजतक कुछ नही हुआ इसीलिए धन लोभियों का इकबाल बुलन्द रहता है और मनमाने तरीके से क्षेत्र की जनता जेबों डाका डाला जा रहा है।*

Thursday 7 January 2021

बिना पंजीकरण कोचिंग संचालित करने मे एक लाख का जुर्माना

बिना पंजीकरण  कोचिंग   संचालित करने मे एक लाख  का जुर्माना


हर दोई  शहर नुमाइश मैदा न के पास बिना पंजीकरण कोचिंग चला रहे संचालक पर डी आई ओ एस ने एक लाख का जुर्माना लगाया ।साथ ही बिना पंजीकरणकोचिंग न संचालित चलाने की नसीहत दी।सेहिकायत के आधार पर सागर कोचिंग पर सिओ सिटी विकास जायसवाल ने छपा मारा। निरीक्षण के लिए गये  अधिकारी मौके पर 224 विधार्थी पढते हुये पाये गये थे पंजीकरण के    अभी लेख मागे जाने पर कोई लेख नही दिखाये 6 जनवरी को लेख मागा था निरीक्षक कार्यालय पहुंचे कोचिंग संचालक आलोक कुमार पुत्र राजकिशोर सिविल लाइन अमबेडर नगर हरदोई ने बिना पंजीकरण के सवीकार कर लिया यहा पढा़ने वालो का भी वयौरा नहीं दिया 2002 के मुताबिक 10 हजार से 1 लाख का जुर्माना लगाया जाता है अलोक कुमार पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया

Sunday 3 January 2021

कर्ज के बोझ से दबे किसान ने मौत को लगाया गले*

*कर्ज के बोझ से दबे किसान ने मौत को लगाया गले*

-------------
लखीमपुर खीरी। कहा जाता है कि भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि प्रधान तो है लेकिन भारत का किसान कभी प्रधान नहीं बन पाया। कई सरकारें आई और कई सरकारें चली गई। और सरकारों ने किसानों पर राजनीति भी बहुत की लेकिन अभी तक देश के किसान की स्थिति नहीं सुधर पाई है।
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है जहां पर आर्थिक स्थिति से परेशान होकर किसान ने मौत को गले लगा लिया। मामला लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर के निवासी रामप्रसाद, पुत्र छोटेलाल उम्र 65 वर्ष शनिवार को घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने दिनभर खूब ढूंढा जब शाम तक नहीं मिले तब परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस में दी। पुलिस सुबह पता लगा ही रही थी तब तक परिजनों को रामप्रसाद की लाश गूलर के पेड़ से लटकती दिखाई दी। जिसकी सुचना परिजनों ने पुलिस थाना मितौली में दी। मौके पर थाना मितौली पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची। परिजनों का कहना था रामप्रसाद पर सरकारी बैंकों के कर्ज का बोझ था। उसी सोच में रामप्रसाद ज्यादा सोचा करते थे। उन्होंने पुलिस को बताया की इनका स्वास्थ्य भी खराब रहता था। पैसे न होने के कारण दवा भी नहीं ले पा रहे थे। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
---------------

गाजियाबाद में बड़ा हादसा : शमशान घाट में गैलरी की छत गिरने से 18 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर, कई दबे*

*गाजियाबाद में बड़ा हादसा : शमशान घाट में गैलरी की छत गिरने से 18 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर, कई दबे*

*Jan 03, 2021*

नोएडा : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मुरादनगर के शमशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित शमशान घाट में पिलरों पर लिंटर पड़ा था। बारिश में लिंटर अचानक गिर गया। जिसके नीचे 40 से ज्यादा लोग दब गए। दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत की हो गई है। अब तक एमएमजी अस्पताल में 18 लोगों के शव आ चुके हैं। 

आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग मुरादनगर के डिफेंस कॉलोनी निवासी फल विक्रेता जयराम (उम्र करीब-65) की अंत्येष्टि में आए थे। ये सभी लोग अंत्येष्टि के बाद गेट से सटी गैलरी में मौन धारण करने के लिए जमा हुए थे। 

इसी दौरान ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ढाई माह पहले झोपड़ी नुमा गैलरी का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि सरिया को छोड़ निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। गैलरी ढहते ही निर्माण सामग्री चूरे में तब्दील हो गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने बचाव अभियान चला रखा हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा है। बारिश के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है।गाजियाबाद के जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।

वहीं, गाजियाबाद में श्मशान घाट में परिसर की छत गिरने से दबे लोगों को निकालने के लिए राज्य आपदा मोचन बलवीर दल मुरादाबाद की टीम सूचना मिलते ही रवाना हो गई। उप निरीक्षक आशुतोष पांडे इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। टीम में 20 लोग शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मण्डलायुक्त, मेरठ एवं एडीजी, मेरठ जोन को घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने नगर पालिका ईओ से निर्माण के मामले में तत्काल पूरी रिपोर्ट मांगी है। उधर शासन ने भी रिपोर्ट तलब की है। कुछ ही देर में कई अधिकारियों पर कार्रवाई होने की संभावना है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...