Thursday, 14 January 2021

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षणगायों को डाला जा रहा था सूखा भूसा

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ  के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने  कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण

गायों को डाला जा रहा था सूखा भूसा 
  तमाम खामियाँ मिलने से  स्थानीय जिला प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को स्थिति से अवगत कराने के लिए लिखेंगे पत्र 

पुवायाँ, शाहजहाँपुर।
गुरुवर राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत मैथिल ने कान्हा पशु आश्रय गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
 गायों को सूखा भूसा डाला गया था ।
 गायों की स्थिति देखकर कई अधिकारियों को फोन कर दुर्बल हो रही गायों की जानकारी गौशाला के अध्यक्ष जिला अधिकारी शाहजहाँपुर इंद्र विक्रम सिंह और उप जिलाधिकारी पुवायाँ दशरथ कुमार से फोन पर बात कर गौशाला की स्थिति दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए। गुरुवार को राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत मैथिल अचानक पुवायाँ के जेवाँ रोड स्थित सरकार द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल और गौशाला पहुंँचे ।
जहाँ पर कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था केवल एक चौकीदार मिला जिससे पता चला कि सुबह सूखा भूसा डाला गया था ।
वह भी लगभग समाप्त होने के कगार पर था ।
गायों की स्थिति बहुत खराब थी कई गाय तो इतनी दुर्बल थी कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था। जिससे देखकर उनका पारा गरम हो गया और तत्काल जिलाधिकारी इंद्र कुमार विक्रम सिंह से मोबाइल पर बात करनी चाही लेकिन किसी मंत्री की सभा में व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो सकी।
 फिर तत्काल उप जिलाधिकारी दशरथ कुमार से फोन पर बात की और व्यवस्था को सुचारू कराने के निर्देश दिए।
 उन्होंने कहा यदि स्थानीय अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत करेंगे।
 उनके साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता सत्येंद्र शुक्ला संजीव कुमार  योगेश गुप्ता यादव देवेंद्र गुप्ता गुप्ता कवि प्रदीप वैरागी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...