Sunday, 31 January 2021

मैगलगंज खीरी रामरतन राठौर मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरम खेड़ा मैं शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से दो घरों में अचानक आग लग गई आपकी लपेटे में दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया

मैगलगंज खीरी रामरतन राठौर
 मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरम खेड़ा मैं शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से दो घरों में अचानक आग लग गई आपकी लपेटे में दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गए साथ ही गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया


 _मितौली तहसील के मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव हैरमखेड़ा में शुक्रवार रात अज्ञात कारणों से छोटेलाल पुत्र उमराव के यहां घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गई आग ने पास के दूसरे घर को भी अपने आक्रोश मैं लेकर जब तक मकान मालिक व पास के लोग जान पाते उससे पहले ही आग की चपेट में दो मकान आ गए जिसमें  मवेशी सहित दैनिक सामग्री राशन  कपड़े व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया बड़ी मशक्कत के बाद लोग आग पर काबू पा सके आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चला है सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना कर तहसील प्रशासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया है_

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...