Saturday, 30 January 2021

ठेले वालों में आपसी कहासुनी का मामला था।कल ही एनसीआर दर्ज कर ली गई थी और आरोपी को तत्काल पकड़ ही लिया गया था।मो० गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

 ठेले वालों में आपसी कहासुनी का मामला था।
कल ही एनसीआर दर्ज कर ली गई थी और आरोपी को तत्काल पकड़ ही लिया गया था।

मो० गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

घटना के वक्त प्रभारी निरीक्षक गुडंबा फरीद अहमद थाने पर नहीं थे वह परेड में पुलिस लाइन में थे।

थाने पर मौजूद पुलिस वालों ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया था और मामूली कहासुनी का मामला था आरोपी को तत्काल गिरफ्तार भी किया गया था और एनसीआर दर्ज कर दोनों पक्ष संतुष्ट थे।

प्रभारी निरीक्षक गुडंबा फरीद अहमद थाने पर नहीं थे तो प्रभारी निरीक्षक द्वारा गाली-गलौज का मामला होने का सवाल ही नहीं है।

अलीगंज रहते हुए भी 2 साल तक ऐसी कोई घटना नहीं आई जिसमें प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद फरियादी के साथ गाली गलौज या कोई ऐसी अभद्रता की हो।

*प्रभारी निरीक्षक का व्यवहार फरियादियों के प्रति बहुत ही बेहतरीन रहा है यह बताने की जरूरत नहीं उनका कार्यकाल देखा गया है।*

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...