Thursday, 21 January 2021

पोल्ट्री फार्म में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।*

*पोल्ट्री फार्म में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।*
निघासन खीरी झंडी चौकी क्षेत्र के झंडीराज निवासी उत्तम राजपूत के बने टापर पुरवा पोल्ट्री फार्म जो i.B ग्रुप से रजिस्टडे है उसमें पिछले करीब दो वर्षों से अपने खेत में जो की टापर पुरवा गांव के करीब है उसमें चल रहा था।आज रात अज्ञात लोगो के द्वारा फार्म में रखे सामान बर्तन  नल आदि चोरी करके फार्म में दबंगों ने आग लगा दी जो पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख के ऊपर है। पीडित ने झण्डी चौकी में तहरीर दी है। मौके पर पहुँची पुलिस

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...