Friday 8 January 2021

कुकुरमुत्ते की तरह फैले है मैंगलगंज क्षेत्र में पैथालॉजी लैब और हॉस्पिटल*

*कुकुरमुत्ते की तरह फैले है मैंगलगंज क्षेत्र में पैथालॉजी लैब और हॉस्पिटल*

मैंगलगंज खीरी ! जी हां बात करते है हॉस्पिटल और पैथालॉजी लैब न कोई डॉक्टर और ना कोई लैब टेक्नीशियन

बस खोल लिया पैथालॉजी लैब और करने लगे फर्जी तरीके से जाँच 

यही हाल हॉस्पिटल का ना कोई डॉक्टर स्टॉफ नर्स न कोई जैनम और एनम अपने सभी को गुमराह करके बताते है यहाँ एमबीबीएस डॉक्टर और महिला डॉक्टर बैठती है अगर देखा जाये तो मैंगलगंज कोतवाली क्षेत्र में करीब एक दर्जन हॉस्पिटल है लेकिन रजिस्ट्रेशन करीब तीन से चार हॉस्पिटल का है बाकी सब स्वास्थ्यकर्मीओ की मिली भगत से चलते सब फलफूल रहे है यही हालात पैथालॉजी लैब जो शायद ही कोई मनक पूरे करती हो  सभी फर्जी चल रहे है कई बार सम्बंधित अधिकारियों को  अवगत कराया गया लेकिन किसी पर इसका कोई फर्क नही पड़ता  आये दिन फर्जी हॉस्पिटल में कही जच्चा की मौत तो कही बच्चा की मौत आखिर कब तक चलता रहेगा मौत का सिलसिला

सरकारी अस्पताल के आसपास कमीशनखोरों का रहता है जमावड़ा आशा और प्राइवेट गाड़ी से मरीज को अगर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है तो नार्मल डिलवरी पर आशा को तीन हजार और प्राइवेट गाड़ी वाले को दो हजार जब की सीएचसी में मात्र आशा को छ सौ रुपये ही मिलते है तो क्यो न बहला फुसला कर ले जायेगी और अगर ऑपरेशन हो गया तो आशा को पांच हजार मिलेंगे 

आख़िर कब तक चलता रहेगा गर्भवती महिलाओं का शोषण अगर अधीक्षक और  सीएमओ चाह जाये और फर्जी हॉस्पिटलो को बंद करवा दे तो किसी का शोषण न होने पाएं लेकिन कहावत वही है ना बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपया 

*कार्यवाही के रूप में आजतक कुछ नही हुआ इसीलिए धन लोभियों का इकबाल बुलन्द रहता है और मनमाने तरीके से क्षेत्र की जनता जेबों डाका डाला जा रहा है।*

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...