Sunday 24 January 2021

*कल वोटर्स डे पर लॉन्‍च होगा डिजिटल वोटर कार्ड, आधार के जैसे होगा डाउनलोड*

*कल वोटर्स डे पर लॉन्‍च होगा डिजिटल वोटर कार्ड, आधार के जैसे होगा डाउनलोड*

देश में कल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान चुनाव आयोग भी मतदाताओं को बड़ा गिफ्ट देने को तैयार है. दरअसल 15 जनवरी को देश में डिजिटल वोटर कार्ड लॉन्‍च किया जाएगा. यह बिलकुल आधार की तरह ही मतदाता डाउनलोड कर सकेंगे. चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) लॉन्‍च की जाएगी.

जानकारी दी गई है कि ई-इपिक के इस्‍तेमाल के लिए खास प्रक्रिया और कुछ नियमों का पालन करना होगा. डिजिटल वोटर कार्ड के लिए मतदाता को अपनी पूरी जानकारी का सत्यापन कराना होगा. मतदाता के मोबाइल नंबर के साथ उनकी ई-मेल आईडी की अनिवार्यता भी होगी.

प्रक्रिया के तहत जैसे ही मतदाता का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज होगा, वैसे ही एप के जरिये उसे मेल और एक संदेश फोन पर प्राप्त होगा. इसमें सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए पासवर्ड के तौर पर ओटीपी की सुविधा रहेगी. इसमें 2 क्यूआर कोड भी होंगे. इनमें वोटर्स की पूरी जानकारी और इलाके की पूरी जानकारी शामिल होंगी.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...