Saturday 27 February 2021

*चोरी के लिए पहले 20 लाख का खरीदा मकान फिर 20 फ़ीट लंबी सुरंग बनाकर उड़ाई 400 किलो चांदी*शुभम नागर

*चोरी के लिए पहले 20 लाख का खरीदा मकान फिर 20 फ़ीट लंबी सुरंग बनाकर उड़ाई 400 किलो चांदी*
शुभम नागर
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके एक अनोखी चोरी का खुलासा हुआ. चोरों ने 20 फीट लंबी सुरंग बनाकर शहर के मशहूर हेयरप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीत सोनी के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने बेसमेंट में तीन बक्सों में छुपाकर रखी गई करोड़ों की चांदी पर हाथ साफ कर दिया. चोर कितने बड़े शातिर हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने 90 लाख रुपए में डॉक्टर के पीछे एक मकान खरीदा. फिर इस मकान के कमरे को खोदकर सोनी के मकान के बेसमेंट तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई थी. वारदात का खुलासा तब हुआ जब दो दिन पहले सोनी ने बेसमेट में देखा कि चांदी के बक्से गायब हैं.इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को चोरी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि सुनीत सोनी के घर के पीछे स्थित खरीदे गए घर में एक कमरे में फर्श को खोदकर सोनी के घर के बेसमेंट तक सुरंग बनाई गई. डॉक्टर दंपति ने करीब तीन महीने पहले अपने घर के बेसमेंट में जमीन के नीचे तीन बक्सों में चांदी भरकर उन्हें गाड़ दिया था और इसके बाद फर्श को ऊपर से पक्का कर दिया था. लेकिन चोरों को इसकी जानकारी मिल गई थी. चोरों ने बेसमेंट तक पहुंचने का प्लान बनाया. इसके लिए सुरंग बनानी जरूरी थी, इसलिए उन्होंने पड़ोस में एक घर खरीदा और फिर सुरंग बनानी शुरू कर दी.
सुरंग के जरिए बेसमेंट तक पहुंचे और चांदी चुरा ली
चोर सुरंग के जरिए बेसमेंट तक पहुंचे और फर्श खोदकर चांदी के तीनों बक्शे निकाल लिए. फिर फर्श को पक्का कर ऊपर से ऐसे ढंक दिया कि किसी को शक न हो. उन्होंने सुरंग का मुंह भी बंद कर दिया था. चांदी करीब 400 किलो बताई जा रही है. हालांकि डॉक्टर सुनीत सोनी ने पुलिस को दर्ज कराई FIR में सिर्फ इतना लिखा कि जेवर गायब हुए हैं. बक्शों में कितनी चांदी थी, इसका कोई जिक्र नहीं है.
हेयरप्लांट विशेषज्ञ हैं डॉक्टर सुनीत सोनी

डॉ सुनीत सोनी जयपुर के मशहूर हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ हैं. पुलिस ने बेसमेंट का जायजा लेने के बाद से ही पड़ताल शुरू कर दी है. चोरों की तलाश की जा रही है. दरअसल सोनी के पीछे जिस मकान से सुरंग बनाई गई, 4 जनवरी को ही ये मकान 90 लाख में एक शख्स ने खरीदा है. अब आशंका ये है कि ये मकान चांदी की इस चोरी के मकसद से ही खरीदा गया था.

एसीपी रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि इस गिरोह में दो या तीन अधिक लोगों के शामिल होने का अंदेशा लग रहा है. डॉक्टर के करीबी लोग ही इसमें शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें अच्छे से पता था कि घर के बेसमेंट में चांदी का बॉक्स है और कहां रखा है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में ले रखा है, पुलिस का दावा है कि जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Friday 26 February 2021

*खीरी जिले का डीएम आवास निकला राजमहल, RTI से खुलासे के बाद असली मालिक को मिली सालों पुरानी संपत्ति*

*खीरी जिले का डीएम आवास निकला राजमहल, RTI से खुलासे के बाद असली मालिक को मिली सालों पुरानी संपत्ति*
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक परिवार को उसकी सैकड़ों साल पुरानी संपत्ति एक राजमहल के रूप में वापस मिली है। यह सब राइट टू इन्फॉर्मेशन (RTI) का इस्तेमाल करने पर हुआ है। वर्तमान समय में लखीमपुर जिला अधिकारी का जो आवास है वह महाराजा ओयल रियासत की संपत्ति है और राजमहल के रूप में दर्ज है। यह जानकारी मिलने के बाद अब राज परिवार ने डीएम आवास पर अपना दावा किया है। सालों से खोजबीन के बाद राजमहल के दस्तावेज मिलने पर राज परिवार ने यह उम्मीद जातई है कि सालों से खत्म हुई उनकी डीड अब फिर से शुरू हो जाएगी।

*101 रुपये किराए पर दिया राजमहल*
1928 में ओयल रियासत के राजा युवराज दत्त सिंह ने अपने राजमहल को डीएम को किराए पर दिया था। जिसके एवज में उन्हें 101 रुपये किराया भी मिलता था। जिसके तकरीबन 30 साल के बाद जब डीड में परिवर्तन किया तो उस समय दस्तावेजों की कमी की वजह से राजमहल का खसरा नंबर कहीं गायब हो गया। 1984 में युवराज दत्त सिंह के निधन के बाद जब राज परिवार ने राजमहल के किराए को लेकर जिला प्रशासन से बात की तो जिला प्रशासन ने राज परिवार से राजमहल के मूल दस्तावेज मांगे। जिला प्रशासन द्वारा मांगे गए राजमहल के दस्तावेजों की काफी खोजबीन के बाद जब रिकॉर्ड रूम नहीं मिले तो राज परिवार ने दस्तावेजों के तलाशने का दूसरा तरीका ढूंढा।

*डीएम आवास पर किया दावा*
राजमहल के लोगों ने आरटीआई का सहारा लिया। मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट सिद्धार्थ नाथ नारायण सिंह ने आरटीआई फाइल की। आरटीआई मांगने के एक साल के बाद राजघराने के पौत्र प्रदुम नारायण सिंह को सीतापुर से ये जानकारी मिली कि जिलाधिकारी का आवास ही राजा ओयल की रियासत है। दस्तावेज मिलने के बाद अब राजमहल के लोगों ने डीएम आवास पर अपना दावा किया है।

भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष किसान मसीहा श्यामू शुक्ला जी के नेतृत्व में निकाली जा रही #किसान #न्याय #अधिकार #यात्रा

(गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट )

जय किसान 
भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष किसान मसीहा श्यामू शुक्ला जी के नेतृत्व में निकाली जा रही #किसान #न्याय #अधिकार #यात्रा 
  #के  #तेरहवें  #दिन  जनपद #हरदोई      की #तहसील #सदर      पर प्रदर्शन कर महामहिम #राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन #उपजिलाधिकारी     #महोदय    को सौंपा गया 

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर तहसील अध्यक्ष  #ओमप्रताप सिंह भोले के द्वारा की गई आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से # प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंह जिला कोषाध्यक्ष दीपू जयसवाल शाहाबाद तहसील अध्यक्ष #राहुल मिश्रा टोडरपुर ब्लॉक अध्यक्ष #अमिताभ सिंह पिहानी ब्लॉक अध्यक्ष #अतुल दीक्षित तहसील उपाध्यक्ष अमित मिश्रा पत्रकार अमित अवस्थी जिला संरक्षक रमाकांत यादव बबलू यादव विकास गुप्ता मीडिया प्रभारी शोभित शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष अनुप अवस्थी मोहित बावा धीरेंद्र सिंह सचिन शुक्ला आई टी सेल जिलाउपाध्यक्ष मो०सैफ शिवा सिहं अखिलेश बाजपेई आशीष मिश्रा आदि सैकडो किसान साथी तथा माताऐ बहने मौजूद रही । आज के सफल कार्यक्रम के लिए आप सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद
     आपका
मयंक सिंह चौहान
 प्रदेश महामंत्री
भाकियू अवध उत्तर प्रदेश 
किसानो की सेवा मे सदैव तत्पर

*देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर सरकार गंभीर*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर सरकार गंभीर* 
अमरोहा शहर कोतवाल रविन्द्र सिंह ने बताया कि देश मे बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर सरकार गंभीर है उन्होंने बताया की शाशन आदेश पर शहर में 30 दिन का मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसके अन्तर्गत बिना मास्क लगाए लोगो के चालान काटे जायेगे तथा बिना मास्क लगाए लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करी जाएगी । उन्होंने बताया कि कोरोना मामलो को देखकर सरकार ने पुलिस से बिना मास्क लगाए लोगो के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही है और साथ ही साथ उन्होंने अमरोहा शहर के लोगो से विनती की है वो जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले जिसके लोग कोरोना की चपेट में आने से बच सके और लोगो पुलिस की कार्यवाही से भी बच सके ।

Thursday 25 February 2021

*देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर सरकार गंभीर*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर सरकार गंभीर* 

अमरोहा शहर कोतवाल रविन्द्र सिंह ने बताया कि देश मे बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर सरकार गंभीर है उन्होंने बताया की शाशन आदेश पर शहर में 30 दिन का मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसके अन्तर्गत बिना मास्क लगाए लोगो के चालान काटे जायेगे तथा बिना मास्क लगाए लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करी जाएगी । उन्होंने बताया कि कोरोना मामलो को देखकर सरकार ने पुलिस से बिना मास्क लगाए लोगो के खिलाफ सख्ती बरतने की बात कही है और साथ ही साथ उन्होंने अमरोहा शहर के लोगो से विनती की है वो जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले जिसके लोग कोरोना की चपेट में आने से बच सके और लोगो पुलिस की कार्यवाही से भी बच सके ।

Wednesday 24 February 2021

जिला न्‍यायालयों की बदलेगी सूरत,450 करोड़ खर्च कर नए भवन बनाएगी सरकारसुमन वर्मा लखनऊ

यूपी में बनेंगे वकीलों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस चैम्‍बर
.
जिला न्‍यायालयों की बदलेगी सूरत,450 करोड़ खर्च कर नए भवन बनाएगी सरकार

सुमन वर्मा लखनऊ
.
#लखनऊ 24 फरवरी। योगी सरकार प्रदेश के वकीलों और न्‍यायिक प्रक्रिया से जुड़े युवाओं को आत्‍म निर्भर बनाने की दिशा में बड़े कदम उठाने जा रही है। राज्‍य सरकार ने इसके लिए अपने बजट में कई प्राविधान किए हैं। प्रदेश के न्‍यायालयों में वकीलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस चैम्‍बर मिलने जा रहे हैं। वहीं, योगी सरकार जिला न्‍यायालयों की सूरत भी बदलने की तैयारी में है। सरकार 450 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर जिला न्‍यायालयों में नए भवन बनाएगी।

युवा अधिवक्‍ताओं का राज्‍य सरकार ने बजट में खास ध्‍यान रखा है। युवा अधिवक्ताओं को समय पर और अधिक आर्थिक सहायता के लिए कॉर्पस फण्ड में 5 करोड़ रूपये की धनराशि बजट में प्राविधान किया है। इसके साथ ही वकीलों के पठन पाठन का ध्‍यान रखते हुए सरकार ने बजट में किताबों और पत्र, पत्रिकाओं की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि प्रास्‍तावित की है। सरकार प्रदेश के अलग अलग जिलों में आधुनिक अधिवक्‍ता चैम्‍बर बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करने जा रही है। उत्‍तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि से संबंधित कल्याणकारी स्टाम्पों की बिक्री की शुद्ध प्राप्ति की धनराशि अधिवक्ता कल्याण निधि हेतु न्यासी समिति को अन्तरण के लिये 20 करोड़ रूपये की व्यवस्था भी सरकार ने बजट में की है।
 
बजट में शामिल इन योजनाओं को वकीलों की आत्‍म निर्भरता और स्‍वाभिमान से जोड़ कर देखा जा रहा है। जिला न्‍यायालयों में सुविधा और सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुए सरकार ने 450 करोड़ की लागत से नए भवन बनाने का बड़ा फैसला किया है। नए भवनों को सभी अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नए भवनों में न्‍यायिक प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों,वकीलों के साथ ही वहां आने वाले लोगों की सुविधा का भी ध्‍यान रखा जाएगा। प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ हाईकोर्ट परिसर में  मल्‍टीलेवल और एडवोकेट चैम्बर्स का निर्माण ईपीसी मोड पर कराये जाने का प्राविधान भी किया गया है।

उच्च न्यायालय के न्‍यायाधीशों के लिये 100 करोड़ की लागत से नए आवासीय भवनों का निर्माण किया जाएगा । उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खण्डपीठ के लिये नये भवनों के निर्माण पर सरकार 150 करोड़ रूपये और इलाहाबाद पीठ के भवन निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सुरेश पांडे कहते हैं कि मुख्‍यमंत्री ने बजट में अधिवक्‍ताओं को जो सुविधाएं देने की घोषणा की है, वह बहुत ही सराहनीय है। किसी भी सरकार ने अधिवक्‍ताओं के लिए इतना नहीं सोचा है। पहली बार किसी सरकार ने बजट में वकीलों और न्‍यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोगों के लिए इतनी योजनाएं दी हैं। इसके लिए योगी सरकार बधाई की पात्र है।

अमरोहा शहर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।

शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

अमरोहा शहर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर से  अमरोहा जिले में कच्चे मकान में रहने वालों  को पीएम आवास की उम्मीद बढ़ गई है। प्रदेश सरकार की ओर से अमरोहा जिले के निकायों में  मकान के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश मिले हैं। अब निकायों से फॉर्म की सूची तलब की गई है। उसके बाद पात्रता की जांच शुरूहोगी।
जिले में नौ नगरीय निकाय हैं। अमरोहा, हसनपुर, गजरौला, धनौरा, बछरायूं, जोया, उझारी, नौगांवा सादात और सैदनगली शामिल है। इन नगरीय निकायों में रहने वाले लोगों को पीएम आवास का लाभ दिया जाना है। राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक उमैश प्रताप सिंह ने पीएम आवास के लिए लक्ष्य आवंटित किया है। इसके तहत जिले में पीएम आवास बनाए जाने हैं। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में नाम, पिता, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर दर्ज रहता है। जिसमे लाभार्थियों का ब्योरा देते हैं। पात्रता के चयन के बाद लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपये दिए जाने हैं। यह तीन किस्त में दिए जाएंगे। पहली किस्त 50,000 रुपये, दूसरी किस्त 1,50,000 रुपये और अंतिम किस्त 50,000 रुपये मिलेगा।

अमरोहा जिले में जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षा की गुुणवत्ता में सुधार नहीं आ सका है।

शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

अमरोहा जिले में जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षा की गुुणवत्ता में सुधार नहीं आ सका है। गणित के शिक्षक भी गणित के सामान्य सवाल को हल नहीं कर सके। सीडीओ ने इस पर नाराजगी जताई। कहा कि बच्चों को कैसे पढ़ाते हैं। जब शिक्षको को खुद गणित की सामान्य जानकारी तक नहीं है। इसके बाद उन्होंने खुद सवाल को हल कर के बताया। सीडीओ ने बीएसए से नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ल अपने कार्यालय से बाहर निकले। वह परियोजना निदेशक के साथ खालकपुर जूनियर हाईस्कूल में पहुंचे। जहाँ उन्हें प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षक मौजूद मिले, जिसमें तीन महिला शिक्षक भी रहीं। इस दौरान कक्षा सात के विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा था।सीडीओ ने गणित के सामान्य सवाल  के बारे में पूछा। उन्होंने ब्लेक बोर्ड पर लिखा कि 12 मीटर लट्ठ का एक बटा चार हिस्सा पानी और एक बटा तीन भाग कीचड़ में है। इसके बाद कितना मीटर लट्ठ बचा है। इस सवाल का कोई भी शिक्षक उत्तर नहीं बता सका। जिस पर उन्होंने हैरत जताई। इसके बाद सीडीओ ने गणित के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पांच मीटर हिस्सा शेष बचा है। इसके अलावा कूबी, दुर्गापुर के स्कूल का जायजा लिया। बच्चों से जानकारी हासिल की। शिक्षको के ठीक से ना पढ़ाने को लेकर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की और सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया ।

Tuesday 23 February 2021

*उन्नाव कांड में तीसरी किशोरी ने दिया बयान- लंबू ने प्यार का किया था इजहार, पानी पीकर हम हुए बेहोश*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*उन्नाव कांड में तीसरी किशोरी ने दिया बयान- लंबू ने प्यार का किया था इजहार, पानी पीकर हम हुए बेहोश*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

कानपुर. Unnao Babu Raha kand में गंभीर रूप से पीड़ित तीसरी किशोरी का बयान आज प्राइवेट अस्पताल में लिया गया। सीआरपीसी की धारा 161 के अंतर्गत लिए गए बयान के दौरान महिला इंस्पेक्टर के साथ अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। पीड़िता के बयान के दौरान परिजनों को दूर रखा गया था। वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के बयान, खुलासे के दौरान दिए गए बयान से मैच खाते हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आज पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और उसे पेय पदार्थ (liquid item) के साथ फल भी दिया गया।

*महिला अधिकारियों के सामने हुए बयान*
सूत्रों के अनुसार अपने बयान में किशोरी ने बताया कि लंबू का खेत उसके खेत के बगल में ही था। वह रोजाना अपने खेत में चारा लेने जाते थी। वहीं पर लॉकडाउन के दौरान लंबू से मुलाकात हुई। घटना के विषय में बताया कि बुधवार को भी वह रोज की तरह चारा काटने जा रहे थे। वहीं पास की दुकान से नमकीन का पैकेट भी खरीदा था। जिससे तीनो लोग खाते हुए खेत की तरफ चले गए। खेत में लंबू अपने दोस्त के साथ पहले से बैठा था। जिसने हमें पानी पीने के लिए दिया। पानी पीने के बाद हम लोग बेहोश हो गए। उसके बाद क्या हुआ हमें जानकारी नहीं है। किशोरी ने यह भी बताया कि इसके पूर्व लंबू ने मोबाइल नंबर मांगा था और बोला कि हम प्यार करते हैं। इसके बाद उन लोगों ने खेत में चारा लेने के लिए जाना बंद कर दिया। काफी दिन बाद गए तो लंबू ने सॉरी कहते हुए पानी पीने के लिए दिया।

*हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा पेय पदार्थ के साथ दिया गया फल*
सर्वोदयनगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव कांड की तीसरी पीडि़ता की हालत में दिन-प्रतिदिन सुधार हो रहा है। हॉस्पिटल पीआरओ परमजीत अरोड़ा ने कहा कि आज किशोरी को पेय पदार्थ लिक्विड डाइट के साथ फल भी दिया गया।

आम के बाग कटवाने में फंसे उद्यान व वन अफसर

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
आम के बाग कटवाने में फंसे उद्यान व वन अफसर
अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में आम के हरे-भरे बागों को काटकर अवैध प्लाटिग करने की जांच पूरी हो गई है। इसमें उद्यान व वन विभाग के अफसरों की लापरवाही सामने आई है। एक ओर टीम को मौके पर नए पेड़ नहीं मिले वहीं, दूसरी ओर अनुवहन अनुज्ञा का कोई रिकार्ड वन विभाग के पास नहीं है। कुछ दिन पहले हसनपुर तहसील क्षेत्र में अंधाधुंध आम के बागों का कटान कर अवैध प्लाटिग की जा रही थी। इसके वीडियो वायरल होने के बाद डीएम उमेश मिश्र ने जांच के लिए एडीएम विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बनाई। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और पांच-छह बाग मालिकों के बयान दर्ज किए। जांच में पता चला था कि जनपद में 68 आम के बागों को काटने की अनुमति उद्यान विभाग द्वारा दी गई थीं।
अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
 अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ट्रेन से कट गया जिसने मोके पर ही दम तोड़ दिया । व्यक्ति के ट्रैन से कटने की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगो भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया है।
अमरोहा थाना क्षेत्र में अतरासी रोड  पर बने ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। इसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला सिविल थाना पुलिस का निकला। इधर मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके चलते शव को मोर्चरी में रखवाया गया है शव की शिनाख्त होने पर शव को घरवालो के सुपुर्द किया जाएगा ।
अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
घटना अमरोहा के धनौरा थानाक्षेत्र के चक वासीपुर गांव की है। गांव में किसान अतहर का परिवार रहता है। अतहर का पांच वर्षीय बेटा जैबुल अपने घर के पास ही खेल रहा था। इस दौरान अचानक घर का लोहे का दरवाजा हुक टूटने के कारण मासूम जैबुल के ऊपर गिर गया। दरवाजे के गिरने की आवाज सुनकर परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक मासूम दम तोड़ चुका था। परिजनों ने दरवाजा हटाकर मासूम को बाहर निकाला। परिजन मासूम को निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव को सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया ।

*हत्याकांड की दोषी सबनम की फाँसी टली, जानिए क्या अड़चन आयी सामने*नितिन शर्मा जिला व्यूरो अमरोहा

*हत्याकांड की दोषी सबनम की फाँसी टली, जानिए क्या अड़चन आयी सामने*
नितिन शर्मा जिला व्यूरो अमरोहा
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के अमरोहा गांव बावनखेड़ी हत्या कांड की खलनायिका शबनम की एक बार फिर कानूनी दांव पेंच के चलते फांसी की तारीख तय नहीं हो सकी। अमरोहा जिला न्यायालय ने अभियोजन से 7 लोगों की हत्या में दोषी शबनम का ब्यौरा मांगा था, लेकिन शबनम के अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई। दया याचिका दाखिल होने के कारण फांसी की तारीख तय नहीं हो पाई।
मंगलवार को जिला न्यायालय में माता-पिता और भाई सहित 7 लोगों की हत्या में दोषी शबनम की फांसी को लेकर सुनवाई हुई। माना जा रहा था जिला जज की अदालतम में शबनम की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट में कोई याचिका लंबित नहीं पाई गई तो शबनम की फांसी की तारीख तय की जा सकती है, लेकिन उनके वकील ने कुछ दिन पहले ही फिर से दया याचिका के लिए राज्यपाल से गुहार लगाते हुए जिला जेल रामपुर प्रशासन को प्रार्थनापत्र सौंपा था।
आज सुनवाई में इसी का जिक्र आया, जिसके कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी
गौरतलब है कि 14 /15 अप्रैल 2008 की दरम्‍यानी रात को शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दोनों की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। दिसंबर 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पुनर्विचार याचिका भी ख़ारिज कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी शबनम की दया याचिका को ख़ारिज कर दिया। हालांकि, नैनी जेल में बंद सलीम की दया याचिका पर अभी फैसला होना है।


4 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश फरारशुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

4 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश फरार
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 
अमरोहा के गजरौला के मोहल्ला बस्ती प्रेम नगर निवासी मुन्नालाल पीएनबी में दफ्तरी के पद पर तैनात हैं। मुन्ना लाल की बेटी का शादी समारोह भानपुर रोड पर स्थित एक विवाह मंडप में चल रहा था। समारोह में शामिल मुन्ना लाल का भतीजा सुधीर रिश्तेदारों द्वारा दिए गए रुपये लिख रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें करीब चार लाख रुपये थे। सुधीर के पास एक दो मेहमान भी बैठे थे। इसी दौरान एक बदमाश आया और कुछ देर वहां खड़ा होने के बाद सुधीर के पास रखा रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया था। सुधीर व अन्य लोगों ने शोर मचाकर उसका पीछा भी किया लेकिन सड़क पर अंधेरा व समारोह में शामिल लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गया। मुन्नालाल की तहरीर पर पुलिस ने बैग चोरी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ कर लूट का खुलासा किया जाएगा

*हत्यारिन सबनम के डेथ वारंट पे सुनबाई आज*नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

*हत्यारिन सबनम के डेथ वारंट पे सुनबाई आज*
नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

अमरोहा। बावनखेड़ी की खलनायिका शबनम की दया याचि‍का राष्ट्रपति खारि‍ज कर चुके हैं। शबनम को फांसी के फंदे पर कब लटकाया जाएगा, इस पर सेशन कोर्ट में 23 फरवरी यानी मंगलवार को सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद ही सेशन कोर्ट से रिपोर्ट रामपुर व मथुरा जेल को भेजी जानी है।
वर्ष 2008 में अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर परिवार के मासूम समेत सात लोगों के खून से हाथ रंगने वाली बावनखेड़ी की खलनायिका शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति खारिज कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी पुनर्विचार याचिका अस्वीकार्य कर दी। लिहाजा, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रामपुर जेल अधीक्षक ने सेशन कोर्ट अमरोहा को प्रेषित कर दिया गया था।
साथ ही शबनम का डेथ वारंट मांगा था।
बता दें कि शबनम इन दिनों रामपुर जेल में बंद है। अब जनपद न्यायालय ने अभियोजन से इस बात का ब्योरा मांगा है कि शबनम के अधिवक्ता की ओर से कोई याचिका तो दाखिल नहीं की गई है या इस मुकदमे से संबंधित कोई मामला विचाराधीन तो नहीं है। सेशन कोर्ट ने इस संबंध में सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तिथि मुकर्रर की है। ऐसे में सेशन कोर्ट सुनवाई कर अग्रिम आदेश जारी किया जा सकता है।
इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली के दो अधिवक्ता रामपुर जेल में शबनम से मिले थे। उन्होंने शबनम की तरफ से राज्यपाल को पुनर्विचार याचिका भेजे जाने की जानकारी दी थी। इसकी एक प्रति जनपद न्यायालय को भी भेजी थी। शबनम के अधिवक्ता शमशेर सैफी ने बताया कि न्यायालय ही आगे की प्रक्रिया पर कोई निर्णय लेगा।
ये है मामला
यूपी के अमरोहा हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में शिक्षामित्र शबनम ने 14/15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने पिता मास्टर शौकत, मां हाशमी, भाई अनीस और राशिद, भाभी अंजुम और फुफेरी बहन राबिया का कुल्हाड़ी से वार कर कत्ल कर दिया था। डेढ़ साल के भतीजे अर्श का गला घोंट दिया था।
*नितिन शर्मा*
अमरोहा

*बजट 2021: क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?*नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

*बजट 2021: क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?*

नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा

बजट 2021-22 देश की संसद में पेश हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं, लेकिन बजट आने के बाद लोगों में यह जानने की भी उत्सुकता रहती है कि अब क्या सस्ता होगा, क्या महंगा होगा, तो आइये पूरी लिस्ट देखते हैं।
देश का आम बजट 2021-22 पेश हो चुका है। जब बजट पेश होता है तो बहुत से लोगों की नजर इस पर भी रहती है कि अब क्या सस्ता होगा और किसके लिए जेब ढीली करनी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। बजट से जहां मोबाइल फोन और चार्जर, ऑटो पार्ट्स और सिल्क उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी तो वहीं वहीं सोने-चाँदी, स्टील, लोहा, नायलॉन के कपड़े आदि की कीमतों में कमी भी आएगी।
वित्‍त मंत्री ने बजट पेश करते समय सोने और चाँदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है इससे इनकी कीमतों में कमी आएगी, जबकि मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा जिस कारण ये उपकरण महंगे होंगे।

*ये चीजें होंगी महंगी:-*
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन चार्जर
आयातित रत्न (कीमती पत्थर)
चमड़े के उत्पाद
आयातित ऑटो पार्ट्स
सिल्क उत्पाद
पेट्रोल-डीज़ल
सोलर सेल

*ये होगा सस्ता:-*
सोना-चांदी
इस्पात (स्टील)
लोहा
नायलॉन वस्त्र
तांबे की वस्तुएं
बीमा
बिजली
स्टील के बर्तन
पेंट
ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुफ्त रसोई गैस योजना (उज्ज्वला) का विस्तार किया जाएगा और एक करोड़ और लाभार्थियों को इसके दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ईंधन की अबाधित आपूर्ति जारी रखी गई।
वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र के लिहाज से 2,23,846 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा है। इसमें मौजूदा वित्त वर्ष के 94,452 करोड़ रुपए के बजट परिव्यय की तुलना में 137 प्रतिशत का इजाफा प्रस्तावित है।

Sunday 21 February 2021

Donate blood because you can become the source of someone's life: - Kranti Kumar Singh Barwar kheri

Donate blood because you can become the source of someone's life: - Kranti Kumar Singh

 Barwar kheri
 Medical camp was organized by One Beat Hospital Bhira in Ichhnapur Gurdwara of Magalganj area, whose main sources were Baba Gurnam Singh and Sardar Bahadur Singh of Mahaangapur Gurdwara organized the said medical camp. In this medical camp, registration of gall kidney history stone operation was registered  Went and registered about 500 patients for cataract and nail and other eye diseases, provided medicines etc. to them, along with the blood donation camp at One Beat Hospital through its blood bank in which Samajwadi Party  Leader of Kranti Kumar Singh and his other companions Baldev Singh Prem Kanaujia Balwant Singh Jasvir Singh etc. donated their blood to motivate people to donate blood, mainly on this occasion Baba Sukhdev Singh Wazir Singh Mansukhlal Social activist Sher Singh Rathore Ramkumar  Amrik Singh Anurag stars and medical staff of One Beat Hospital and servicemen of Ichhnapur Gurdwara were present.

Dawood Ahmed, the biggest face in the strong claim from Mohammadi Assembly

Dawood Ahmed, the biggest face in the strong claim from Mohammadi Assembly

 Barwar kheri

 In the forthcoming assembly elections, the leaders of Kai SP are presenting their claim for the Samajwadi Party ticket from Mohammadi Assembly, but so far the faces of former MP former MLA Dawood Ahmad are considered to be the biggest face among them.  If the regional people are to be believed, then Dawood has a very old relationship with Mohammadi Assembly. When Dawood Ahmed was elected Lok Sabha MP from Shahbad, then former MP Dawood Ahmed ran a wave of development in Mohammadi Assembly during his tenure.  Dawood Ahmad has been a leader of a strong and honest image, once MLA from Pihani region has also been elected, after that former MP Dawood Ahmad Mohammadi has settled the assembly in his heart and left the BSP and rode on the bicycle, even though he is new in the party but  Former MP Dawood Ahmad is a veteran of politics, in the 2012 Assembly elections, Dawood Ahmed's wife Simmi Ban Gola was contesting from the BSP ticket on the assembly seat, but at that time, the SP wave and the difference of the regional candidate was very small.  From to  The election was defeated but during that time SP wave Dawood Ahmad's wife Simmi Ban gave a tough fight to Vinay Tiwari after that Dawood Ahmad contested the election of MP from Dhaurahra Lok Sabha but lost the election due to Modi wave but number two  In the 2017 elections, there were two regional candidates, one from the alliance of SP Congress and the other from the Bharatiya Janata Party at that time, also former MP Dawood Ahmad.  It did very well, got the third place but SP was third from Votto, very less than the Congress candidate. At this time in view of the current situation, the strongest claimant from Mohammadi Assembly is Dawood Ahmad.

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड*गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड*
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 

*मैगलगंज में बड़े स्तर पर सक्रिय स्टॉकिस्ट आउट सीजन में कर लेते हैं स्टाक एक्सपायर डेट होने के बाद भी करते हैं खुलेआम बिक्री*

*संबंधित विभाग का मौन समर्थन पिपरी निवासी अखिलेश शुक्ला को मैगलगंज के ही एक व्यवसाई ने दी एक्सपायरी डेट की फोरेट*

*अखिलेश शुक्ला ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत जांच कर कार्रवाई करने हेतु दिया प्रार्थना पत्र*

*पहले भी कई पेस्टिसाइड और खाद व्यवसायियों पर हो चुकी है कार्रवाई*

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइडगुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 


*मैगलगंज में बड़े स्तर पर सक्रिय स्टॉकिस्ट आउट सीजन में कर लेते हैं स्टाक एक्सपायर डेट होने के बाद भी करते हैं खुलेआम बिक्री*

*संबंधित विभाग का मौन समर्थन पिपरी निवासी अखिलेश शुक्ला को मैगलगंज के ही एक व्यवसाई ने दी एक्सपायरी डेट की फोरेट*

*अखिलेश शुक्ला ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत जांच कर कार्रवाई करने हेतु दिया प्रार्थना पत्र*

*पहले भी कई पेस्टिसाइड और खाद व्यवसायियों पर हो चुकी है कार्रवाई*

गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट फिर से दहशत कोरोना की**पांच राज्यो में फिर से बढ़े कोरोना के मामले*

गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 

फिर से दहशत कोरोना की*
*पांच राज्यो में फिर से बढ़े कोरोना के मामले*

पंजाब, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़े मामले


*मुम्बई में 1305 इमारतें सील,*

*इन 1305 इमारतों में 71 हजार 838 फ्लैट है*

*जिनकी पौने तीन लाख आबादी आयी फिर से लॉक डाउन की चपेट में*

केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर विशेष ध्यान दे नही तो *आगामी दिनों में फिर से हालात बिगड़ सकते है*



वही *उत्तरप्रदेश में भी पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी*

तीन दिन पहले तक 100 के अंदर आ गया था आंकड़ा

शनिवार को मिले 114 केस

*22 फरवरी से शुरू होंगी 35 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*22 फरवरी से शुरू होंगी 35 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा*

मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

लखनऊ. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का संचालन शुरू हो चुका है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है। इसी तरह रेलवे अन्य 35 ट्रेनों का संचालन भी 22 फरवरी से शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है। कोरोना काल में पहली बार यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिसमें बिना रिजर्वेशन के यात्री यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले चलाई गई सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व थी।अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को सफर के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं।
कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।

*इन रूटों से चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें*
इन 35 ट्रेनों में प्रतापगढ़ से वाराणसी, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, अम्बाला से लुधियाना, सहारनपुर से ऊना हिमाचल, सहारनपुर से दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र, पलवल से गाजियाबाद, मुरादाबाद से सहारनपुर, बरेली से दिल्ली, पठानकोट से जोगिंदरनगर, बलामू से शाहजहांपुर, भटिंडा से फिरोजपुर कैंट, अमृतसर से पठानकोट, बनिहाल से बारामूला और पठानकोट से उधमपुर रूट पर चलाई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

*उन्नाव केस में नाबालिग आरोपी 24 घंटे में हुआ बालिग, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*उन्नाव केस में नाबालिग आरोपी 24 घंटे में हुआ बालिग, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुआ भतीजी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विनय के साथी को लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने नाबालिग बताया था वो 24 घंटे बाद बालिग निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया है। एक गांव में तीन दिन पहले सरसों के खेत में बुआ-भतीजी के शव व चचेरी बहन गंभीर हालत में मिली थी। स्वॉट टीम ने पड़ोस के गांव पाठकपुर निवासी हत्यारोपी विनय उर्फ लंबू व उसके साथी सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। आरोपी सचिन को नाबालिग बताया गया था। इसलिए आईजी ने खुलासे में सचिन का नाम उजागर नहीं किया था।
पुलिस ने रात में सचिन की मां से उसका आधार कार्ड मंगवाया। इसमें उसकी उम्र 19 वर्ष निकली। इस पर पुलिस ने सचिन के बालिग होने का दावा कर शनिवार शाम मुख्य आरोपी विनय के साथ उसे भी सीजेएम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अभी दोनों को बक्खाखेड़ा स्थित अस्थाई जेल में रखा गया है।
*माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई*
एसपी आनंद कुलकर्णी ने सचिन के बालिग होने की पुष्टि की है। वहीं लगातार चौथे दिन शनिवार को भी गांव में पुलिस बल तैनात रहा। सुबह डीएम रवींद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णीं सहित अन्य अधिकारी गांव गए और हालात का जायजा लिया। बैरीकेटिंग लगाकर पुलिस गांव में आने वाले बाहरी लोगों से पूछताछ करती रही। बेवजह आ रहे लोगों को लौटाया गया। एसपी ने बताया कि खुफिया विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है। कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद मे आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है सुमन वर्मा लखनऊ MINERVA NEWS

जनपद मे आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल  फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है 
सुमन वर्मा लखनऊ MINERVA NEWS
जनपद मे फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है कितनी आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाली जाती है कितने गरीब व्यक्तियों को न्याय मिलता है सब झूठी आख्या लगाकर निस्तारण कर दिया जाता है दलितों को कितना न्याय मिला सही घटना घटित होने पर सीओ या एसपी लेकिन गरीबों को न्याय नहीं जहां कानून व्यवस्था कि बात हो या न्यायालय की बात होगी पैसों के आगे और सफेदपोश के आगे न्याय व्यवस्था कोई मायने नहीं रखती। कोई या बताने का कष्ट करे है जिले में कितने गरीब दलितों के  मेटर आए कितने पंजीकृत किए गए

Saturday 20 February 2021

*जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु मिली वित्तीय- प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक

*जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु मिली वित्तीय- प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*
उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक 
लखीमपुर खीरी 19 फरवरी 2021। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु शासन ने 50-50 लाख की धनराशि प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

उन्होंने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में पर्यटन विभाग से वित्तपोषण सीमा अधिकतम 50 लाख होने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य योजना से सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में *ज़िला खीरी के मोहम्मदी बाबा जंगली नाथ मंदिर का पर्यटन विकास व निघासन स्थित काली माता मंदिर व बाबा रामदास मोटे बाबा* कुल 02 पर्यटन स्थलों के विकास हेतु चयनित कार्यदाई संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. (यूपीआरएनएसएस) के तैयार आगणन के सापेक्ष 50-50 लाख धनराशि की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

इस योजना में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. द्वारा तैयार किए गए आगणन के सापेक्ष विभागीय अप्रेजल समिति द्वारा आकलित लागत के अनुसार प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति मिल गई। जिसकी प्रथम किस्त की 25-25 लाख धनराशि संबंधित कार्यदाई संस्था के खाते में भेज दी गयी।

डंके की चोट पर गौरव गुप्ता नाम का खनन माफिया कर रहा बरबर कस्बे में बालू का अवैध खननजिसकी उच्च अधिकारियों से की गई लिखित शिकायतगुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

डंके की चोट पर गौरव गुप्ता नाम का खनन  माफिया कर रहा बरबर कस्बे में बालू का अवैध खनन
जिसकी उच्च अधिकारियों से की गई लिखित शिकायत
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर
जनपद लखीमपुर खीरी के बरबर कस्बे में गौरव गुप्ता नाम का खनन माफिया खुलेआम बीच बाजार से निकालता है भरकर बालू की ट्राली जिसकी उच्च अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उसने एक पत्रकार व अधिवक्ता कोई जान माल की धमकी दे डाली आखिर इतनी बड़ी धमकी बिना किसी संरक्षण के नहीं दी जा सकतi hsi इससे पूर्व में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा गौरव गुप्ता का बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली एक बार सीज किया जा चुका है फिलहाल उक्त मामले की लिखित शिकायत की जा चुकी है

चीनी के कटोरे वाले शहर को किसानों के हाथ में थमाया कटोरा- श्यामू शुक्लागुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

चीनी के कटोरे वाले शहर को किसानों के हाथ में थमाया कटोरा- श्यामू शुक्ला

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज


पलिया लखीमपुर खीरी।। आज जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान यात्रा चलाई जा रही है उसी क्रम में आठवीं तहसील पलिया लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर बिंदुवार   समस्याएं उठाई गई किसानों को संबोधित करते हुए कहा यह कि प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी बात कहने के लिए एवं जायज मांगों को लेकर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का जो अधिकार प्राप्त है उसको समाप्त करने की मंशा से तानाशाही रवैया अपनाकर प्रशासन के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों को 1 वर्ष के लिए पाबंद किया जा रहा है तथा 5,00,000 के मुचलका भरवाए जा रहे हैं एवं गांव के गरीब किसानों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा धड़ल्ले से 107/16 की कार्रवाई करके शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि निंदनीय है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और यह की पलिया स्थित बजाज शुगर मिल है जिसने वर्ष 2019-20 खरीद में 13 फरवरी 2020 के बाद से अभी तक गन्ना किसानों का कोई भुगतान नहीं किया गया जिसके कारण गन्ना किसान काफी परेशान है जबकि भारत का सर्वोच्च न्यायालय गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन में कराने के लिए कह रहा है गन्ना किसानों का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए   विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन  तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें तहसील अध्यक्ष पलिया दिनेश गुप्ता, सुदेश गुप्ता,अमित जायसवाल, सुभाष, कुलदीप जायसवाल अमित सिंह, पुनीत कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, तहसील मितौली अमित शुक्ला  कुलदीप शुक्ला, लक्ष्मीकांत दीक्षित, विकास शुक्ला,अखिलेश पंजाबी ,मोहित बाबा, राम औतार राठौर, अनिल गौतम,सैफ,बबलू आदि सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।

बिसवाँ (सीतापुर) केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा बिसवां के चंदनपुर में एक बैठक कर उपस्थित किसानों को कृषि बिलों के संबंध में जागरूक किया गया। गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर

बिसवाँ (सीतापुर) केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा बिसवां के चंदनपुर में एक बैठक कर उपस्थित किसानों को कृषि बिलों के संबंध में जागरूक किया गया। 
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्टर
उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संगतिन ऋचा सिंह ने किसानों से अपने हितों के लिए जागरूक रहने की बात कही। भारतीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने केंद्र सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम सब मिलजुल कर कृषि बिलों के वापस होने तक यह लड़ाई जारी रखेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा कि यह सरकार झूठे आरोप लगाकर किसान संगठनों को बदनाम करने की जो साजिश रच रही है, उसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वहीं किसान नेता अल्पना सिंह ने कृषि कानूनों को काले कानून बताते हुए सभी से इनका जमकर विरोध करने को कहा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि यह सरकार किसानों की बात तक सुनने को तैयार नहीं है, और वार्ता के नाम पर केवल भरमाने का काम कर रही है। भारतीय किसान मंच के जिला अध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने उपस्थित किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब एक साथ मिलकर किसानों पर हो रहे इस अत्याचार का विरोध करें। बैठक को अन्य जिन लोगों ने संबोधित किया उनमें जितेंद्र मिश्रा, शोभा लोधी, दिनेश शुक्ला, काशिफ अंसारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर डॉक्टर इस्लामुद्दीन अंसारी, आबिद अली, शैलेंद्र राज, राजू खान, मेराज, मोहित सिंह, तौफीक खान, साहेब आलम, मासूम अली, दिलीप वर्मा, रंजीत सिंह, जयदीप सिंह, परमप्रीत, सतनाम सिंह, मनप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, सुखदेव सिंह, जय वीर सिंह, केवल सिंह सहित क्षेत्र के एक सैकड़ा से अधिक किसान व संगठन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

*उन्नाव कांड: केवल रागिनी को मारना चाहता था लंबू, काजल और कोमल मारी गईं*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*उन्नाव कांड: केवल रागिनी को मारना चाहता था लंबू, काजल और कोमल मारी गईं*
मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ
उन्नाव में दो दलित लड़कियों की मौत और एक लड़की की हालत गंभीर होने के बाद से देश में चर्चा का विषय बने सनसनीखेज कांड का शुक्रवार को खुलासा हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले विनय कुमार उर्फ लंबू को उसके नाबालिग दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन लड़कियों में से एक रागिनी (रोशनी) से लंबू एकतरफा प्यार करता था। उसका खेत रागिनी के खेत के बगल में है। कई बार लंबू ने रागिनी के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। नाराज लंबू ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। वह केवल रागिनी को मारना चाहता था। लेकिन काजल और कोमल की मौत हो गई। रागिनी का इलाज कानपुर में चल रहा है।

*पानी में जहर मिलाकर साथ लाया था*
रागिनी रोज की तरह काजल और कोमल के साथ खेत में बरसीम काट रही थीं। लंबू गांव के नाबालिग दोस्त के साथ वहां पहुंचा। अपने साथ वह एक बोतल पानी में गेहूं में डालने वाला कीटनाशक घोलकर ले गया था। उसने राजू की मदद से दुकान से चिप्स मंगवाए। लंबू ने उन्हें चिप्स खिलाया। फिर रागिनी ने पानी मांगा तो लंबू ने उसे जहर मिले पानी की बोतल थमा दिया।

*रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दी*
रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दे दी। काजल से बोतल लेकर कोमल ने पानी पिया। कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गईं। तीनों के बेहोश होते ही लंबू व राजू फरार हो गए। घटना में कोमल और काजल की मौत हो गई जबकी रागिनी का उपचार कानपुर में चल रहा है।

*आईजी ने कहा, काजल-कोमल से कोई नाराजगी नहीं थी*
मामले का खुलासा करते हुए आईजी ने बताया कि सर्विलांस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को पाठकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। सूरज रावत की तरफ से लिखाई गई रिपोर्ट में दोनों आरोपियों का नाम लिख लिया गया है। आईजी ने बताया कि लंबू केवल रागिनी को मारना चाहता था। काजल और कोमल से उसकी कोई नाराजगी नहीं थी।

*चिप्स के पैकेट ने दिया सुराग*
पुलिस के हाथ शुक्रवार की सुबह अहम सुराग लगा था। घटनास्थल के पास से फोरेंसिक टीम को चिप्स का पैकेट मिला था। इस पैकेट को सुंघने के बाद खोजी कुत्‍ता एक दुकान की तरफ बार-बार जा रहा था। चिप्स इसी दुकान से खरीदा गया था। पुलिस ने इसी एंगल पर जांच की तो मामला खुलता चला गया। पुलिस ने दुकान से चिप्‍स और नमकीन के पैकेट जब्‍त कर लिये थे।

*बेरोजगारों को योगी सरकार का तोहफा, यूपी में 50 हजार पदों पर होने जा रही भर्तियां*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*बेरोजगारों को योगी सरकार का तोहफा, यूपी में 50 हजार पदों पर होने जा रही भर्तियां*
मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों को बड़ा अवसर देने जा रही है। योगी सरकार राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की नई भर्ती प्रक्रिया पर अपनी सहमति जता दी है। अब जल्दी ही आयोग इन पदों को भरने के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्ररंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराएगा। इसके साथ ही चयन आयोग वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित उन 13 परीक्षाओं के अंतिम परिणाम भी अगले दो माह में जारी कर देगा।
यूपी के विभिन्न सरकारी विभागों के इन रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि योजना बना ली गई है। इस संबंध में सरकार को भी जानकारी दे दी गई है। सरकारी विभागों के रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके से भरने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई निर्देश दिए हैं, जिसके तहत आयोग ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली तैयार कर उसका प्रजेंटेशन बीते दिनों सीएम योगी के समक्ष किया गया था। उसके बाद अब आयोग ने सरकारी विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराने की तैयारी शुरू की है। आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

*इस प्रकार है पदों का ब्यौरा* : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों, राजस्व परिषद में राजस्व लेखपाल के 7882 पदों, कृषि निदेशालय में प्राविधिक सहायक-ग्रुप -सी के 1817 पदों, राजस्व परिषद में कनिष्ठ सहायक के 1137 पदों, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में सहायक लेखाकार के 1068 पदों, गन्ना एवं चीनी विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 874 पदों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के 700 पदों, वन विभाग में वन रक्षक के 694 पदों, प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग में अनुदेशक के 622 पदों और चिचित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे प्राविधिज्ञ के 456 पदों पर भर्ती करने के लिए कार्यवाही शुरू की गई है। इस साल इन सभी पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा भी कई अन्य विभागों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आयोग कर रहा है।

*भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द* : चयन आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों की नियुक्तियां द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार की जाएगी। अभ्यर्थियों के चयन के लिए सबसे पहले पीईटी आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न का गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था होगी। एक सवाल गलत होने पर 1/4 अंक काट दिया जाएगा। पीईटी का रिजल्ट परसेंटाइल के आधार पर जारी किया जाएगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आयोग इन भर्तियों के लिए आवेदन की घोषणा जल्द ही करेगा। पदों के हिसाब से योग्यता निर्धारित की जाएगी। स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट समेत तकनीकी योग्यता वाले पदों पर ग्रुप वाइज आवेदन मंगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए आयोग अलग-अलग विभागों से आए भर्ती प्रस्तावों को योग्यता के आधार पर अलग करेगा। मुख्य परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी। इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों के भी रिक्त पद इसी प्रक्रिया से भरे जाएंगे।

*जल्द जारी होंगे अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट*: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बीते दो वर्षों में कराई जा चुकी प्रारंभिक परीक्षाओं के भी घोषित करने जा रहा है। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि अवर अधीनस्थ सेवा का अंतिम परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी प्रकार मंडी परिषद में टंकन एवं आशुलेखन परीक्षा बीते माह हो चुकी है, इसका अंतिम परिणाम अगले माह मार्च में घोषित कर दिया जाएगा। कनिष्ट सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के लिए हुई परीक्षा के अंतिम परिणाम अगले माह के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। चयन आयोग के पुर्नगठन के बाद 17,243 अभ्यर्थियों को नौकरी देने की संस्तुति आयोग के स्तर से की जा चुकी है, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को सरकार के स्तर से नियुक्ति पत्र भी दिए जा चुके हैं।

*यूपी के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब आंखों की होगी जांच*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*यूपी के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब आंखों की होगी जांच*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर
लखनऊ. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एक निर्देश जारी करते हुए कहाकि, यूपी के करीब ढाई करोड़ वाहन चालकों की आंखों की जांच होगी। इसकी जिम्मेदारी चिकित्सा विभाग को सौंपी है। साथ ही इस पर आने वाले खर्च को गृह और परिवहन विभाग आपसी सहमति से वहन करेंगे। ऐसा मानना है कि आंखों की जांच से लगभग 12 फ़ीसदी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
लखनऊ के इंदिरा गाधी प्रतिष्ठान में सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कहाकि, वाहन चालकों की आंखों की जांच के लक्ष्य को एक साल में पूरा करें। साथ ही यह भी कहाकि, जितने भी हाईवे हैं उनके किनारे ट्रामा सेंटर खोलने के लिए सरकार उनको बहुत ही कम कीमत पर जमीन मुहैया कराएगी। हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के ट्रामा सेंटर मददगार साबित होगा। घायलों को समय से उपचार मिल सकेगा, जिस वजह से मृतकों की संख्या में कमी आएगी।
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कहाकि, हर साल सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में 37 फीसदी मौतें ओवर स्पीड से होती हैं। जिनमें सर्वाधिक 18 से 35 साल के युवा शामिल हैं।

Thursday 18 February 2021

दिवंग को परेशान करने वाले युवक की हुई गिरफ्तारी


दिवंग को परेशान करने वाले युवक की हुई गिरफ्तारी



कल रात्रि में रामचंद्र नामक व्यक्ति ने थाना गुडंबा में तहरीर देकर न्याय की मांगी थी गुहार

तो वहीं दिव्यांग रामचंद्र का कहना था आए दिन  किया करता थे परेशान

तहरीर को संज्ञान में लेते हुए थाना गुडंबा प्रभारी फरीद अहमद ने किया परेशान करने वालों को गिरफ्तार

परेशान करने वाला व्यक्ति का नाम है दुर्गेश आए दिन रामचंद्र की पान की गुमटी के सामने करता था  पेशाब रामचंद्र के मना करने पर देता था  गालियां  तो वही कल हद को पार करने के बाद कल मारपीट भी की रामचंद्र के साथ में रामचंद्र परेशान होकर पुलिस की ली सरण पुलिस ने भरपूर तरीके से की मदद आरोपी को किया गिरफ्तार


रामचंद्र उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग है पान की गुमटी खोल कर अपने परिवार का कर रहे थे पालन-पोषण वहीं पर कुछ दबंग आकर आए दिन किया करते थे परेशान तो वहीं थाना प्रभारी फरीद अहमद ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तहसीलों के बाद बड़ी महापंचायत लखनऊ में - राजू गुप्तागुफरान खान

तहसीलों के बाद बड़ी महापंचायत लखनऊ में - राजू गुप्ता

गुफरान खान


सवायजपुर हरदोई।। आज जनपद हरदोई के तहसील सवायजपुर पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान यात्रा चलाई जा रही है आज के कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे नवनियुक्त सवाजयपुर तहसील अध्यक्ष राहुल शुक्ला उसी क्रम में सातवीं तहसील सवायजपुर हरदोई में प्रदर्शन कर बिंदुवार समस्याएं उठाई गई किसानों को संबोधित करते हुए कहा तहसील सवायजपुर की यह कि प्रदेश के किसानों की फसलों को आवारा पशुओं के द्वारा नष्ट किया जा रहा है जबकि सरकार आवारा पशुओं को आशा ग्रह में भेजने के लिए अधिकारियों को बार-बार निर्देशित कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी आवारा पशु को खुलेआम घूम रहे हैं इनको पकड़वा कर पशु आश्रय गृह में भिजवाया जाए व तहसील क्षेत्र सवायजपुर में हरपालपुर से चियासर पुल व अर्जुनपुर पुल जो हरपालपुर क्षेत्र को फर्रुखाबाद व कन्नौज से जोड़ सकता है जिसके लिए पिछले कई वर्षों से चुनाव लड़ने वाले नेता वादा करते चले आ रहे हैं तथा तमाम सामाजिक संगठन कई बार धरना प्रदर्शन कर चुका लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकलता है यदि पुलों का निर्माण हो जाए तो आने वाले को 50 किलोमीटर का फेर बच सकता है जिसमें  संज्ञान ग्रहण करते हुए समस्या से निजात दिलाने का कष्ट करें व यह की तहसील क्षेत्र सवायजपुर में हरपालपुर से 12 बारामऊ से देहलिया की सड़क बिल्कुल जर्जर पड़ी है इस पर पूर्व में कई बार घटना दुर्घटना हो चुकी है कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क जस की तस पड़ी है इसको बनवा कर समस्या निजात दिलाई जाए  विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमे हरदोई जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान, हरदोई जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंह, हरदोई प्रदेश  उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा, शाहाबाद तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा, सदर तहसील अध्यक्ष ओम प्रताप भोले, टोडरपुर ब्लाक अध्यक्ष अमिताभ सिंह,  सूबेदार, विश्वनाथ,रामसरूप,सज्जन मिश्रा,दीपू जायसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता,हरिरावत, अनूप शुक्ला,मोहित बाबा,सचिन शुक्ला,प्रवीण सिंह मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित, शोभित शुक्ला आदि सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।

Wednesday 10 February 2021

*UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी*

*UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी*
लखनऊ. यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार आज खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी और 12 मई को खत्म हो जाएगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट कब आएंगे, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को कहाकि, परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गयी हैं, प्रसन्नचित मन और मेहनत से तैयारी करें।
यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट परीक्षा 12 मई को खत्म होगी। हाईस्कूल परीक्षा 12 कार्यदिवसों में पूरी होकर 10 मई को और इंटरमीडिएट परीक्षा 15 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म हो जाएगी।
कुल 56,03,813 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा :- यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
इस बार कम परीक्षार्थी पंजीकृत हुए :- उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि, यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं पंजीकृत हुए हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

*परीक्षा तिथियों की घोषणा समय की गई : दिनेश शर्मा*

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को कहाकि, परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गयी है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। परीक्षा को एक पर्व मानते हुए प्रसन्नचित होकर पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों।

Tuesday 9 February 2021

शाहाबाद के मोहल्ला बजरिया के निवासी निशार अहमद ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अमन चौहान को सौंपा समर्पण

शाहाबाद के मोहल्ला बजरिया के निवासी निशार अहमद ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अमन चौहान को सौंपा समर्पण 
शाहाबाद के मोहल्ला बजरिया के निवासी निशार अहमद ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अमन चौहान को सौंपा समर्पण 
सूत्रों के अनुसार ऐसी जानकारी मिली अमन जी बेझा रोड पर व्यापारी बंधुओं से मंदिर समर्पण अभियान के निमित्त संपर्क कर रहे थे तभी निशार जी की नज़र उन पर गयी और उन्होंने पूछा ये पैसा आप किस सम्बंध में एकत्र कर रहे है। अमन जी ने बताया ये राम मंदिर के लिए समर्पण के सम्बंध में अभियान चल रहा है उन्होंने अपनी स्वेच्छा से अपनी रसीद कटवाकर 10 रुपए का सहयोग किया। यह सहयोग हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी है।

Monday 8 February 2021

व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का हुआ जोरदार स्वागत

व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का हुआ जोरदार स्वागत

लखीमपुर/मोहम्मदी खीरी-उद्योग नगर व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व सुनील पांडे व जिला अध्यक्ष राम मोहन सोनी  के मोहम्मदी आगमन पर उद्योग व्यापार मंडल व युवा उद्योग व्यापार मंडल ने बरबर चौराहे से जोरदार स्वागत करते हुए नगर पालिका परिषद सभागार में लाऐ,उसके उपरांत व्यापारियों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व जिला अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,महामंत्री कुंदन रस्तोगी व कोषाध्यक्ष ने  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया।सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने नगर मोहम्मदी अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी की भूर भूर प्रशंसा की।उन्होंने कहा हम अलग-अलग पार्टी,अलग अलग विचारधारा के होने के उपरांत भी पहले हम व्यापारी हैं लेकर लेकिन अनुशासन बेहद जरूरी है यह संगठन प्रदेश में नहीं पूरे देश में व्यापारियों के हितों के लिए काम कर रहा है इसीलिए इसकी पहचान है।संगठन का काम समस्याओं को जानना सरकार और व्यापारी के बीच पुल का काम करने का होता है उन्होंने कहा कोरोना काल में सरकार ने कुछ व्यापारियों के ऊपर मुकदमे दर्ज किए थे संगठन ने सरकार से बात की और सरकार ने सभी व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए।उन्होंने कहा मेरा 06 दिवसीय दौरा पूरे प्रदेश में है तथा सदस्यता अभियान चलाकर और व्यापारियों को जोड़ने का काम करेगा।उन्होंने सरकार से मांग की टैक्स का तरीका बदला जाए,किसी व्यापारी का उतपीडन न किया जाए तथा खाद्य विभाग के लाइसेंस आजीवन दिए जाएं।मंडी समिति के बाहर या अंदर टैक्स बराबर का हो। साथ ही कहा व्यापारियों ने किसी को भूखा सोने नहीं दिया यह बहुत ही सराहनीय काम है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,महामंत्री कुंदन रस्तोगी ,कोषाध्यक्ष विजय सिंह ,जितिन गुप्ता, आकाश गुप्ता,अनूप गुप्ता, सूरज गुप्ता ,शिवा गुप्ता ,आशीष कुमार ,विमल कुमार, राजकुमार सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Saturday 6 February 2021

शादी से इंकार पर छात्रा ने लगाई थी फांसी, मंगेतर एयरफोर्स कर्मी समेत तीन पर रिपोर्ट

शादी से इंकार पर छात्रा ने लगाई थी फांसी, मंगेतर एयरफोर्स कर्मी समेत तीन पर रिपोर्ट



  

कानपुर में कल्याणपुर पुलिस ने छात्रा के करने के मामले में भाई की तहरीर पर उसके मंगेतर एयरफोर्स कर्मी आर्यन समेत तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज की है। कानपुर देहात के राजपुर निवासी अंकिता कटियार उर्फ डॉली (26) आवास विकास 3 निवासी मामा सुनील कटियार के घर में रहकर बीटीसी की तैयारी कर रही थी।

29 जनवरी को उसने फांसी लगा ली थी। सुसाइड नोट में उसने आर्यन को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। परिजनों के मुताबिक 16 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी। आरोप है कि आर्यन ने फोन पर शादी से इंकार कर दिया था। तनाव में आकर अंकिता ने सुसाइड नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली थी। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि अंकिता के भाई अनिल कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Tuesday 2 February 2021

*पी.सी.एस. में प्रियांशी ने पाई सफलता*खण्ड शिक्षा अधिकारी बन किया जिले का नाम रौशन

*पी.सी.एस. में प्रियांशी ने पाई सफलता*

खण्ड शिक्षा अधिकारी बन किया जिले का नाम रौशन
लखीमपुर खीरी 1 फरवरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुख्य परीक्षा-2019 में चयनित होकर शहर की बिटिया प्रियांशी सक्सेना  ने पूरे जिले का नाम रौशन किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के सभी रिक्त 309 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है।   वहीं, कुल 309 में से 70 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा में करीब 5 लाख 28 हज़ार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था जबकि मुख्य परीक्षा पिछले साल छह दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 4182 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 
      लखीमपुर शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी प्रियांशी सक्सेना की माता मधु जौहरी आई.सी.डी.एस. में कार्यरत हैं,  वहीं पिता अशोक सक्सेना समाज सेवी पत्रकार हैं। प्रियांशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटर कॉलेज तक की पढ़ाई शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज से की है। बी.एस.सी. की डिग्री युवराजदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय और बी.एड. आदर्श जनता महाविद्यालय देवकली से पूर्ण किया है। प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों, माता- पिता एवं भाई को दिया। प्रियांशी का मानना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी दृढ़ संकल्प के साथ कठिन परिश्रम से सफलता का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। माता- पिता के अनुसार प्रियांशी बचपन से ही पढ़ने में होशियार और मेहनती रही है। खास बात यह है कि प्रियांशी ने बिना किसी भी कोचिंग के, मात्र सेल्फ स्टडी से ही यह सफलता हासिल करी है।

धन उगाही के लिए सफाई कर्मी ने तैयार कर ली फर्जी आरक्षण सूची, निलंबितपंचायत चुनाव में मनमाना आरक्षण कराने के नाम पर हो रही वसूली

धन उगाही के लिए सफाई कर्मी ने तैयार कर ली फर्जी आरक्षण सूची, निलंबित
पंचायत चुनाव में मनमाना आरक्षण कराने के नाम पर हो रही वसूली 

लखीमपुरखीरी -शासन ने अभी ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया को लागू नहीं किया है,लेकिन आरक्षण के नाम पर संभावित प्रत्याशियों के वसूली का धंधा फलने- फूलने लगा है। हैरानी तो तब हुई जब मोहम्मदी ब्लॉक का एक सफाईकर्मी ही इसमें संलिप्त पाया गया। सफाईकर्मी ने मोहम्मदी की ग्राम पंचायतों की फर्जी आरक्षण सूची बनाकर ग्राम प्रधानों के वाट्सएप पर वायरल कर दिया। मोहम्मदी  के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने रिपोर्ट दी है कि सफाई कर्मी रामकुमार वर्मा द्वारा फर्जी आरक्षण सूची बनाकर धन वसूली की जा रही है। बताया कि रामकुमार ग्राम पंचायत व राजस्व गांव मोहम्मदपुर कला में तैनात है, लेकिन वहां पर साफ सफाई का कार्य नहीं करता है। अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। सहायक विकास अधिकारी के आरोपों का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने सफाई कर्मी को तीन आरोपों में निलंबित किया है।  जिसमें पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्राम पंचायतों का फर्जी आरक्षण तैयार करने का बिंदु भी शामिल है। डीपीआरओ ने सफाई कर्मी पर लगे आरोपों की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्हें 15 दिन के अंदर आरोप पत्र देने का निर्देश दिया गया है। सफाई कर्मी को लखीमपुर ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है।  डीपीआरओ ने ऐसे दलालों से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक शासन से आरक्षण को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है, इसलिए किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं कि वह मनमाना आरक्षण लागू करा लेगा।

पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
लखीमपुरखीरी-पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दो अवैध असलाह तथा  सात कारतूस  मिले और   चोरी का माल बरामद हुआ पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही से जनता ने राहत की सांस की है मोहम्मदी के कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अमीर नगर के चौकी प्रभारी लल्ला गोस्वामी अपनी पुलिस टीम के सिपाही शैलेंद्र सिंह सतेंद सिंह अरुण कुमार दीपक सिंह रवि रावत अखिलेश कुमार  साथ इतवार की रात्रि में तलाश वारंटी वांछितो की गशत पर थे तभी जरिए मुखविर की सूचना मिली अमीर नगर क्षेत्र के ग्राम देवरिया सरकारी टयूबेल के पास अपराधी मौजूद हैं इस सूचना पर विश्वास करके घेराबंदी करके पीछा किया गया और पुलिस टीम ने दौड़ाकर दो अपराधियों को  गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से दो तमंचा और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए और नाम नफीस उर्फ गंठा पुत्र जहीर निवासी सौठन थाना गोला तथा दूसरे अपराधी का नाम अली बहादुर उर्फ छोटाने पुत्र रमजान  निवासी  सौठन थाना कोतवाली सदर खीरी 
कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पूछतांछ के दौरान अमीर नगर के क्षेत्र में दो घटनाओं में शामिल होकर अंजाम देने की बात कबूल की और इन अपराधियो के पास साढे ग्यारह हज़ार की नगदी और सोने चांदी के जेवरात और सात सिक्के बरामद हुए  
------------------------------------------
इन दोनों अपराधियो पर अलग अलग छब्बीस मामले दर्ज है ---
अमीर नगर लखीमपुर पकड़े गए इन अपराधियो पर जिला तथा गैर जिले में अलग अलग थानो पर छब्बीस अपराध दर्ज है जिसमें नफीस पर बीस मामले तथा अली बहादुर पर छह अपराधिक मामले दर्ज है।

चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन

चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ आयोजन

गणमान्य सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा फ़ीता काटकर किया गया उद्घाटन

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0 के0 चौधरी द्वारा दोनों कार्यक्रमों की गई समीक्षा
लखीमपुरखीरी।शासन के आदेशों के तहत कोविड-19 बीमारी की नई गाइडलाइन का पालन करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का अयोजन किया गया।चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन के साथ पल्स पोलियो अभियान का भी किया गया शुभारम्भआज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया  ईसानगर के अंतर्गत आने वाले दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों क्रमशः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाखुन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवापुर पड़री में माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो का प्रारंभ गणमान्य ओर गांव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों अनुज सिंह जी द्वारा लाखुन में ओर सत्यदेव सिंह जी द्वारा चंदवापुर पड़री अस्पताल में फीता काटकर प्रारंभ किया गया।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0 के0 चौधरी द्वारा दोनों मेलो के साथ 2 पल्स पोलियो बूथों का निरीक्षण भी किया जिनमे इन मेलो में सभी व्यवस्थाएं  चाक चौबंद मिली।साथ ही शाम की सभी सेक्टर प्रभारियों ओर सुपरविजेर की मीटिंग ली और आवश्यक दिशा निर्देश  सभी को दिए। आज सभी कर्मचारियों ने  इन मेलों में समय से पहुंचकर कर्मचारियों ने डयूटी दी।साथ ही पोलियो अभियान में भी अपना अपना योगदान दिया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर के अधीक्षक डॉ 0बी0के0 स्नेही भी लाखुन हॉस्पिटल में मरीज देखे।साथ ही भ्रमण कर पोलियो कार्यक्रम और स्वास्थ्य मेलों की जमीनी हकीकत जानी।अधीक्षक ओर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0 के 0स्नेही द्वारा बताया कि मेलों के आयोजन से सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है ।ब्लॉक के दोनों मेलों  में सभी विधा के योग्य चिकित्साअधिकारियों द्वारा अपनी 2  सेवाएं प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दी गई। जिनमें एलोपैथिक चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, महिला चिकित्सक, यूनानी चिकित्सक ,योगचार्य आदि ने अपनी सेवाएं दी।इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच ,खून की जांचे ,उपचार, गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग, शुगर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर ,मलेरिया, कालाजार ,टाइफाइड, पीलिया ,आदि की जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। इस दौरान कोविड 19 बीमारी की एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच भी की गई ।मेले में कोविड हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया। जिसमें इन  मेलो में आने वाले प्रत्येक आगंतुकों की इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि से जांच की गई। इस दौरान जन आरोग्य मिशन के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए ।इस योजना से गरीबों वंचितों को ₹500000 का निशुल्क उपचार कराने की सुविधा जिले के समस्त 17 सरकारी अस्पतालों और  कुछ चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क मिलता है। इन मेलों के बाद पाए गए गंभीर मरीजों को 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा जिले पर संदर्भित किया गया। आज के इन मेलों में डॉ0 बी0 के0 स्नेही ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा , डॉक्टर आर 0बी0 गुप्ता,डॉ माधव लाल सुमन ,डॉ वामिक कमर  ,फार्मासिस्ट  चांद खान ,हरनाथ मौर्य,एस एन द्विवेदी ,डॉक्टर संदीप गुप्ता ,डॉ प्रीति वर्मा ,डॉ शादाब, विजय कुमार योगाचार्य ने अपनी सेवाएं दी।आज के मेले में क्रमशः लाखून में 24  और चंदवापुर पड़री में 26 मरीज देखे गए।पोलियो अभियान में आज बूथों पर 21030 बच्चों को दबा पिलाई गई।

कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर दिए गए नववर्ष के बधाई कैलेंडरगुफरान खान रिपोर्टर

कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर दिए गए नववर्ष के बधाई कैलेंडर
गुफरान खान रिपोर्टर
लखीमपुरखीरी।दिनांक 2 फरवरी को प्रातः 10 अपने निज निवास कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी गोला पर समस्त आगंतुकों को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका जी के द्वारा भेजे गए 2021 नव वर्ष के संदेश कैलेंडर सौंप कर उनसे सब से अनुरोध किया कि कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करें तदुपरांत समय दिन के 3:30 पर ब्लॉक बांकेगंज की न्याय पंचायत वजीर नगर में पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष हरिबंस मोरिया के आवास पर पहुंचकर उनके साथ में आधा दर्जन आगंतुकों को वरिष्ठ कांग्रेश जनों को संदेश कैलेंडर सौंपे गए शेष 5 ग्राम सभाओं के लगभग ढाई दर्जन कैलेंडर हरबंस मौर्या के द्वारा न्याय पंचायत अध्यक्ष के माध्यम से वितरण कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी कैलेंडर प्राप्त करने वालों में दीनदयाल वर्मा रविंद्र कुमार पटेल, छैल बिहारी ,शिवसागर लाल वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, अर्कवंशी शिव भगवान रघुनायक, छोटेलाल भार्गव, ठाकुर राजेश सिंह प्रेम सिंह भार्गव, वजीर नगर न्याय पंचायत में विनोद कुमार वर्मा, राम रतन मौर्य ,श्रीमती राम देवी पटेल ,इमरान खान ,टीटू वर्मा, कमलेश कुमार पटेल, हरिबंस कुमार मौर्य, किरण पटेल आदि जनों को नव वर्ष के संदेश कैलेंडर सौंपे गए आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित ,पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा, हरिवंश मौर्य ,आज जन उपस्थित रहे समस्त कार्यक्रम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अगुवाई में संपन्न हुए।

जिला महिला अस्पताल के गर्भपात केंद्र पर डॉक्टर द्वारा की जा रही अवैध वसूली करवाई नहींगुफरान खान रिपोर्टर

जिला महिला अस्पताल के गर्भपात केंद्र पर डॉक्टर द्वारा की जा रही अवैध वसूली करवाई नहीं
गुफरान खान रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लाख प्रयास किए हो लेकिन यहां के जनपद लखीमपुर खीरी में जिला महिला चिकित्साल के नसबंदी एवं गर्भपात केंद्र पर तैनात डॉ सुषमा सिंह के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है और गर्भपात नसबंदी कराने के लिए आने वाली महिलाओं से अवैध वसूली डॉक्टर के द्वारा की जा रही है।अवैध वसूली की शिकायत यूपी सीएम हेल्पलाइन पर की गई है।नसबंदी केंद्र में तैनात डॉ सुषमा सिंह के द्वारा मरीज देखे जाते हैं।शहर की एक महिला से उक्त मामले की जानकारी ली तो उसने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि डॉ सुषमा सिंह के द्वारा अपना रेट तय किया गया है।यदि किसी महिला को अपना गर्भ समापन कराना है तो डॉ उसकी फीस बताती है यदि उतने रुपये मरीज के तीमारदार दे देता है तो उसका काम होता है यदि कुछ कमी बताता है तो उसको अल्ट्रासाउंड रूम में भेज दिया जाता है और अधिक समय बताकर उसका काम नही किया जाता है।डॉक्टर सुषमा सिंह के इस काले कारनामे को और जानने के लिए जब अन्य महिलाओं से बात की गई तो सब हकीकत सामने आ गई।यूपी सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि नसबंदी एवं गर्भपात केंद्र पर तैनात डॉ सुषमा सिंह भ्रष्टाचार कर रही हैं और अवैध वसूली कर रही हैं।डॉ सुषमा सिंह के द्वारा कोई भी केस बिना रुपये लिए नहीं किया जाता है और एक हजार रुपये से लगाकर तीन हजार रुपए तक इनके द्वारा लिए जाते है।यह रुपये गर्भपात केंद्र के अन्दर डॉ लेती हैं जिससे कोई भी इनका रिकार्ड ना बनाने पाए।जिला महिला अस्पताल में अवैध वसूली का यह कोई पहला मामला नही है यहां पर ज्यादातर मामलों में अवैध वसूली किये जाने के आरोप लगते रहे हैं।दूसरी महिला से मामले की जानकारी की तो उसने बताया कि हमारे पहले से तीन बच्चें हैं और अब आज यहां आई थी जब डॉ सुषमा सिंह को दिखाया तो उन्होंने तीन हजार रुपयों की मांग की जब हमारे घर के परिजनों ने कुछ रुपये कम करने के लिए कहा तो डॉ ने पहले कहा कि पैसे कम नहीं होंगे जो कहा है उतने ही देंने होंगे।जब डॉ से यह पूछा गया कि यह किस चीज के पैसे जमा होते हैं तो उनका जबाब मिला कि आप पहले अल्ट्रासाउंड करवाकर लाओ तब बात करो इसके बाद जब उक्त महिला ने अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो उसकी रिपोर्ट देखकर डॉ ने यह कह दिया कि आपका समय ज्यादा हो गया है मैं इसको नहीं कर सकती हूं।सबसे बड़ा सवाल अब यह आता है कि जब समय ज्यादा था तो डॉ ने पहले रुपयों की मांग किसलिए की थी।इससे साफ जाहिर होता है कि डॉ सुषमा सिंह के द्वारा गर्भपात केंद्र पर अवैध वसूली की जा रही है और जिला महिला अस्पताल की सीएमएस इस अवैध वसूली को देखकर भी अन्जान बानी हुई है।

मंगलवार प्रातः संगठनात्मक व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आवश्यक बैठक बुलाई गई गुफरान मैगलगंज

मैगलगंज। आज दिनांक 2 फरवरी स्थान सरस्वती शिशु मंदिर मैगलगंज दिन मंगलवार प्रातः संगठनात्मक व  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें।मुख्य अतिथि के रूप में।भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी का।सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि दिनेश चंद गुप्ता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

मोहम्मदी उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील दिवस

*मोहम्मदी उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला अध्यक्षता में चल रहा संपूर्ण समाधान दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस उप अधीक्षक अभय प्रताप मल, उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह, अधिशासी अधिकारी मोहम्मदी बर बर सपना भारद्वाज ,क्राइम इस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव ,नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश प्रताप सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद*

*डीएम के आदेश को नजरअंदाज करते खुल रही है मिष्ठान की दुकान है*

*डीएम के आदेश को नजरअंदाज करते खुल रही है मिष्ठान की दुकान है*
बरवर । नगर में डीएम के आदेशों   को नजरअंदाज कर खुल रही मंगलवार के दिन मिष्ठान की दुकाने नगर के कुछ दुकानदारों ने बरवर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के कहा सभी दुकाने बन्द है फिर मिष्ठान की दुकान किस लिए  खुली हुई है तो कहा जिसको दिक्कत है वो अपनी दुकान खोल ले ये चौकी इंचार्ज सत्ता के दवाब में कर रहे हैं कार्य ।जिस पर जिम्मेदार मौन

Monday 1 February 2021

अमीर नगर खीरी से लूट की बड़ी खबर

अमीर नगर खीरी से लूट की बड़ी खबर
क्षेत्र में लूट व चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को अवैध असलाहो सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी  के नेतृत्व में दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी प्रभारी चौकी अमीर नगर लल्ला गोस्वामी ने बताया हाल ही में हुई नीमगांव अमीर नगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है जेल भेजा जा रहा है

आज त्रियस्तरिय पंचायत चुनाव की बैठक मितौली मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

आज त्रियस्तरिय पंचायत चुनाव की बैठक मितौली मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज
जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता हम सबके संरक्षक रामपाल यादव जी,गणेश संकर शुक्ला जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष कुमारी जी, चंद्रिका सिंह सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्रवन्धक अमित सिंह जी ,जिला मंत्री बृजेश सिंह जी LDB अध्यक्ष रविन्द्र कनोजिया जी ,मण्डल महामंत्री मन्ना लाल जी विकाश सिंह ,धनीराम शर्मा, सभी मंडल की टीम व सेक्टर की टीम भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
आपका अपना
अमित बाजपेयी
भाजपा मंडल महामंत्री

*प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत, सिपाही कि हालत गंभीर।*

*उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर :- थाने के अंदर प्रेमी सिपाही ने महिला सिपाही को मारी गोली..*

*अमरोहा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।*

*प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत, सिपाही कि हालत गंभीर।*



 *महिला सिपाही व मनोज नामक सिपाही में था प्रेम प्रसंग ।*

*गजरौला थाने के अंदर ही मारी गोली।*

*किसी बात को लेकर हो रहा था दोनों में विवाद।*

*महिला सिपाही गजरौला थाने में और प्रेमी सिपाही आदमपुर थाने में है तैनात ।*

*इस घटना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप*

*अमरोहा जनपद के गजरौला कोतवाली का है पूरा मामला*

विधुत विभाग की लापरवाही से गई कई मवेशियों की जान विभगी कर्मचारी बने जान कर भी अनजान*गुफरान खान रिपोर्टर

*विधुत विभाग की लापरवाही से गई कई मवेशियों की जान विभगी कर्मचारी बने जान कर भी अनजान*
गुफरान खान रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी-मैगलगंज मंडी समिति में लगे 11000 के लोहे के पोल दे रहे मौत को दावत अभी कुछ दिन पूरब ही मंडी के एक पोल से चिपक कर दो गायो की मौत हो गई थी जिसके लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने sdm मितौली से शिकायत की थी sdm मितौली ने और बिजली विभाग के sdo ने पोल बदलने की बात कही थी लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की बजह से अभी तक नही तो पोल को चेन्ज किया गया है और नही तो किसी कर्मचारी ने अभी तक कोई ध्यान नही दिया क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रह है बिजली विभाग या देख कर भी बने है अनजान क्या इनको नही है प्रसासन का डर बही जेई साहब किसी का फोन ही उठना नही समझते उचित क्यों की सत्ता पक्ष से रखते हैं संबंध देखना है क्या बिजली विभाग ऐसे ही करता रहेगा लोगो की जिंदगी से खिलवाड़

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...