Tuesday, 23 February 2021

4 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश फरारशुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

4 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश फरार
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 
अमरोहा के गजरौला के मोहल्ला बस्ती प्रेम नगर निवासी मुन्नालाल पीएनबी में दफ्तरी के पद पर तैनात हैं। मुन्ना लाल की बेटी का शादी समारोह भानपुर रोड पर स्थित एक विवाह मंडप में चल रहा था। समारोह में शामिल मुन्ना लाल का भतीजा सुधीर रिश्तेदारों द्वारा दिए गए रुपये लिख रहा था। उसके पास एक बैग था, जिसमें करीब चार लाख रुपये थे। सुधीर के पास एक दो मेहमान भी बैठे थे। इसी दौरान एक बदमाश आया और कुछ देर वहां खड़ा होने के बाद सुधीर के पास रखा रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया था। सुधीर व अन्य लोगों ने शोर मचाकर उसका पीछा भी किया लेकिन सड़क पर अंधेरा व समारोह में शामिल लोगों की भीड़ का फायदा उठाते हुए बदमाश फरार हो गया। मुन्नालाल की तहरीर पर पुलिस ने बैग चोरी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ कर लूट का खुलासा किया जाएगा

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...