Tuesday 2 February 2021

धन उगाही के लिए सफाई कर्मी ने तैयार कर ली फर्जी आरक्षण सूची, निलंबितपंचायत चुनाव में मनमाना आरक्षण कराने के नाम पर हो रही वसूली

धन उगाही के लिए सफाई कर्मी ने तैयार कर ली फर्जी आरक्षण सूची, निलंबित
पंचायत चुनाव में मनमाना आरक्षण कराने के नाम पर हो रही वसूली 

लखीमपुरखीरी -शासन ने अभी ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया को लागू नहीं किया है,लेकिन आरक्षण के नाम पर संभावित प्रत्याशियों के वसूली का धंधा फलने- फूलने लगा है। हैरानी तो तब हुई जब मोहम्मदी ब्लॉक का एक सफाईकर्मी ही इसमें संलिप्त पाया गया। सफाईकर्मी ने मोहम्मदी की ग्राम पंचायतों की फर्जी आरक्षण सूची बनाकर ग्राम प्रधानों के वाट्सएप पर वायरल कर दिया। मोहम्मदी  के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने रिपोर्ट दी है कि सफाई कर्मी रामकुमार वर्मा द्वारा फर्जी आरक्षण सूची बनाकर धन वसूली की जा रही है। बताया कि रामकुमार ग्राम पंचायत व राजस्व गांव मोहम्मदपुर कला में तैनात है, लेकिन वहां पर साफ सफाई का कार्य नहीं करता है। अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। सहायक विकास अधिकारी के आरोपों का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने सफाई कर्मी को तीन आरोपों में निलंबित किया है।  जिसमें पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्राम पंचायतों का फर्जी आरक्षण तैयार करने का बिंदु भी शामिल है। डीपीआरओ ने सफाई कर्मी पर लगे आरोपों की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्हें 15 दिन के अंदर आरोप पत्र देने का निर्देश दिया गया है। सफाई कर्मी को लखीमपुर ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है।  डीपीआरओ ने ऐसे दलालों से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक शासन से आरक्षण को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है, इसलिए किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं कि वह मनमाना आरक्षण लागू करा लेगा।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...