Tuesday, 2 February 2021

पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
लखीमपुरखीरी-पुलिस ने दो चोरियो का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दो अवैध असलाह तथा  सात कारतूस  मिले और   चोरी का माल बरामद हुआ पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही से जनता ने राहत की सांस की है मोहम्मदी के कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अमीर नगर के चौकी प्रभारी लल्ला गोस्वामी अपनी पुलिस टीम के सिपाही शैलेंद्र सिंह सतेंद सिंह अरुण कुमार दीपक सिंह रवि रावत अखिलेश कुमार  साथ इतवार की रात्रि में तलाश वारंटी वांछितो की गशत पर थे तभी जरिए मुखविर की सूचना मिली अमीर नगर क्षेत्र के ग्राम देवरिया सरकारी टयूबेल के पास अपराधी मौजूद हैं इस सूचना पर विश्वास करके घेराबंदी करके पीछा किया गया और पुलिस टीम ने दौड़ाकर दो अपराधियों को  गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से दो तमंचा और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए और नाम नफीस उर्फ गंठा पुत्र जहीर निवासी सौठन थाना गोला तथा दूसरे अपराधी का नाम अली बहादुर उर्फ छोटाने पुत्र रमजान  निवासी  सौठन थाना कोतवाली सदर खीरी 
कोतवाल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पूछतांछ के दौरान अमीर नगर के क्षेत्र में दो घटनाओं में शामिल होकर अंजाम देने की बात कबूल की और इन अपराधियो के पास साढे ग्यारह हज़ार की नगदी और सोने चांदी के जेवरात और सात सिक्के बरामद हुए  
------------------------------------------
इन दोनों अपराधियो पर अलग अलग छब्बीस मामले दर्ज है ---
अमीर नगर लखीमपुर पकड़े गए इन अपराधियो पर जिला तथा गैर जिले में अलग अलग थानो पर छब्बीस अपराध दर्ज है जिसमें नफीस पर बीस मामले तथा अली बहादुर पर छह अपराधिक मामले दर्ज है।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...