Monday, 1 February 2021

विधुत विभाग की लापरवाही से गई कई मवेशियों की जान विभगी कर्मचारी बने जान कर भी अनजान*गुफरान खान रिपोर्टर

*विधुत विभाग की लापरवाही से गई कई मवेशियों की जान विभगी कर्मचारी बने जान कर भी अनजान*
गुफरान खान रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी-मैगलगंज मंडी समिति में लगे 11000 के लोहे के पोल दे रहे मौत को दावत अभी कुछ दिन पूरब ही मंडी के एक पोल से चिपक कर दो गायो की मौत हो गई थी जिसके लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने sdm मितौली से शिकायत की थी sdm मितौली ने और बिजली विभाग के sdo ने पोल बदलने की बात कही थी लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की बजह से अभी तक नही तो पोल को चेन्ज किया गया है और नही तो किसी कर्मचारी ने अभी तक कोई ध्यान नही दिया क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रह है बिजली विभाग या देख कर भी बने है अनजान क्या इनको नही है प्रसासन का डर बही जेई साहब किसी का फोन ही उठना नही समझते उचित क्यों की सत्ता पक्ष से रखते हैं संबंध देखना है क्या बिजली विभाग ऐसे ही करता रहेगा लोगो की जिंदगी से खिलवाड़

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...