Monday, 8 February 2021

व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का हुआ जोरदार स्वागत

व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का हुआ जोरदार स्वागत

लखीमपुर/मोहम्मदी खीरी-उद्योग नगर व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व सुनील पांडे व जिला अध्यक्ष राम मोहन सोनी  के मोहम्मदी आगमन पर उद्योग व्यापार मंडल व युवा उद्योग व्यापार मंडल ने बरबर चौराहे से जोरदार स्वागत करते हुए नगर पालिका परिषद सभागार में लाऐ,उसके उपरांत व्यापारियों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व जिला अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,महामंत्री कुंदन रस्तोगी व कोषाध्यक्ष ने  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया।सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने नगर मोहम्मदी अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी की भूर भूर प्रशंसा की।उन्होंने कहा हम अलग-अलग पार्टी,अलग अलग विचारधारा के होने के उपरांत भी पहले हम व्यापारी हैं लेकर लेकिन अनुशासन बेहद जरूरी है यह संगठन प्रदेश में नहीं पूरे देश में व्यापारियों के हितों के लिए काम कर रहा है इसीलिए इसकी पहचान है।संगठन का काम समस्याओं को जानना सरकार और व्यापारी के बीच पुल का काम करने का होता है उन्होंने कहा कोरोना काल में सरकार ने कुछ व्यापारियों के ऊपर मुकदमे दर्ज किए थे संगठन ने सरकार से बात की और सरकार ने सभी व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए।उन्होंने कहा मेरा 06 दिवसीय दौरा पूरे प्रदेश में है तथा सदस्यता अभियान चलाकर और व्यापारियों को जोड़ने का काम करेगा।उन्होंने सरकार से मांग की टैक्स का तरीका बदला जाए,किसी व्यापारी का उतपीडन न किया जाए तथा खाद्य विभाग के लाइसेंस आजीवन दिए जाएं।मंडी समिति के बाहर या अंदर टैक्स बराबर का हो। साथ ही कहा व्यापारियों ने किसी को भूखा सोने नहीं दिया यह बहुत ही सराहनीय काम है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,महामंत्री कुंदन रस्तोगी ,कोषाध्यक्ष विजय सिंह ,जितिन गुप्ता, आकाश गुप्ता,अनूप गुप्ता, सूरज गुप्ता ,शिवा गुप्ता ,आशीष कुमार ,विमल कुमार, राजकुमार सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...