Saturday, 6 February 2021

शादी से इंकार पर छात्रा ने लगाई थी फांसी, मंगेतर एयरफोर्स कर्मी समेत तीन पर रिपोर्ट

शादी से इंकार पर छात्रा ने लगाई थी फांसी, मंगेतर एयरफोर्स कर्मी समेत तीन पर रिपोर्ट



  

कानपुर में कल्याणपुर पुलिस ने छात्रा के करने के मामले में भाई की तहरीर पर उसके मंगेतर एयरफोर्स कर्मी आर्यन समेत तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज की है। कानपुर देहात के राजपुर निवासी अंकिता कटियार उर्फ डॉली (26) आवास विकास 3 निवासी मामा सुनील कटियार के घर में रहकर बीटीसी की तैयारी कर रही थी।

29 जनवरी को उसने फांसी लगा ली थी। सुसाइड नोट में उसने आर्यन को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। परिजनों के मुताबिक 16 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी। आरोप है कि आर्यन ने फोन पर शादी से इंकार कर दिया था। तनाव में आकर अंकिता ने सुसाइड नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली थी। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि अंकिता के भाई अनिल कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...