Saturday 20 February 2021

*यूपी के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब आंखों की होगी जांच*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*यूपी के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, अब आंखों की होगी जांच*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर
लखनऊ. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एक निर्देश जारी करते हुए कहाकि, यूपी के करीब ढाई करोड़ वाहन चालकों की आंखों की जांच होगी। इसकी जिम्मेदारी चिकित्सा विभाग को सौंपी है। साथ ही इस पर आने वाले खर्च को गृह और परिवहन विभाग आपसी सहमति से वहन करेंगे। ऐसा मानना है कि आंखों की जांच से लगभग 12 फ़ीसदी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
लखनऊ के इंदिरा गाधी प्रतिष्ठान में सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कहाकि, वाहन चालकों की आंखों की जांच के लक्ष्य को एक साल में पूरा करें। साथ ही यह भी कहाकि, जितने भी हाईवे हैं उनके किनारे ट्रामा सेंटर खोलने के लिए सरकार उनको बहुत ही कम कीमत पर जमीन मुहैया कराएगी। हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के ट्रामा सेंटर मददगार साबित होगा। घायलों को समय से उपचार मिल सकेगा, जिस वजह से मृतकों की संख्या में कमी आएगी।
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने कहाकि, हर साल सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में 37 फीसदी मौतें ओवर स्पीड से होती हैं। जिनमें सर्वाधिक 18 से 35 साल के युवा शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...