Saturday 27 February 2021

*चोरी के लिए पहले 20 लाख का खरीदा मकान फिर 20 फ़ीट लंबी सुरंग बनाकर उड़ाई 400 किलो चांदी*शुभम नागर

*चोरी के लिए पहले 20 लाख का खरीदा मकान फिर 20 फ़ीट लंबी सुरंग बनाकर उड़ाई 400 किलो चांदी*
शुभम नागर
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके एक अनोखी चोरी का खुलासा हुआ. चोरों ने 20 फीट लंबी सुरंग बनाकर शहर के मशहूर हेयरप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीत सोनी के घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने बेसमेंट में तीन बक्सों में छुपाकर रखी गई करोड़ों की चांदी पर हाथ साफ कर दिया. चोर कितने बड़े शातिर हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने 90 लाख रुपए में डॉक्टर के पीछे एक मकान खरीदा. फिर इस मकान के कमरे को खोदकर सोनी के मकान के बेसमेंट तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाई थी. वारदात का खुलासा तब हुआ जब दो दिन पहले सोनी ने बेसमेट में देखा कि चांदी के बक्से गायब हैं.इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को चोरी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि सुनीत सोनी के घर के पीछे स्थित खरीदे गए घर में एक कमरे में फर्श को खोदकर सोनी के घर के बेसमेंट तक सुरंग बनाई गई. डॉक्टर दंपति ने करीब तीन महीने पहले अपने घर के बेसमेंट में जमीन के नीचे तीन बक्सों में चांदी भरकर उन्हें गाड़ दिया था और इसके बाद फर्श को ऊपर से पक्का कर दिया था. लेकिन चोरों को इसकी जानकारी मिल गई थी. चोरों ने बेसमेंट तक पहुंचने का प्लान बनाया. इसके लिए सुरंग बनानी जरूरी थी, इसलिए उन्होंने पड़ोस में एक घर खरीदा और फिर सुरंग बनानी शुरू कर दी.
सुरंग के जरिए बेसमेंट तक पहुंचे और चांदी चुरा ली
चोर सुरंग के जरिए बेसमेंट तक पहुंचे और फर्श खोदकर चांदी के तीनों बक्शे निकाल लिए. फिर फर्श को पक्का कर ऊपर से ऐसे ढंक दिया कि किसी को शक न हो. उन्होंने सुरंग का मुंह भी बंद कर दिया था. चांदी करीब 400 किलो बताई जा रही है. हालांकि डॉक्टर सुनीत सोनी ने पुलिस को दर्ज कराई FIR में सिर्फ इतना लिखा कि जेवर गायब हुए हैं. बक्शों में कितनी चांदी थी, इसका कोई जिक्र नहीं है.
हेयरप्लांट विशेषज्ञ हैं डॉक्टर सुनीत सोनी

डॉ सुनीत सोनी जयपुर के मशहूर हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ हैं. पुलिस ने बेसमेंट का जायजा लेने के बाद से ही पड़ताल शुरू कर दी है. चोरों की तलाश की जा रही है. दरअसल सोनी के पीछे जिस मकान से सुरंग बनाई गई, 4 जनवरी को ही ये मकान 90 लाख में एक शख्स ने खरीदा है. अब आशंका ये है कि ये मकान चांदी की इस चोरी के मकसद से ही खरीदा गया था.

एसीपी रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि इस गिरोह में दो या तीन अधिक लोगों के शामिल होने का अंदेशा लग रहा है. डॉक्टर के करीबी लोग ही इसमें शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें अच्छे से पता था कि घर के बेसमेंट में चांदी का बॉक्स है और कहां रखा है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में ले रखा है, पुलिस का दावा है कि जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...