Friday 31 July 2020

विद्या के मंदिर तक जाने के लिए गॉव में नही बनी है सड़क

बिग ब्रेकिंग न्यूज मोहम्मदी

जसवंत सिंह रिपोर्टर

स्कूल को विद्या का मंदिर कहा जाता है

वहीं स्कूल तक पहुँचने के लिए अध्यापक व बच्चों को गन्दगी भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है


जी हां आपको बता दे मोहम्मदी के पश्चिमी गांव मगरेना में बने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तक पहुँचने के लिए रास्त इतना खराब है ऊपर से लोग उसी रास्ते पर इतनी गन्दगी करते है जिससे वहां आने जाने में बच्चों व अध्यापकों को करना पड़ता है बड़ी मुशीबतों का सामना

वन माफियाओं के हौंसले बुलंद, सरकारी पेड़ों पर चला दिया आरा

वन माफियाओं के हौंसले बुलंद, सरकारी पेड़ों पर चला दिया आरा


महेवागंज(खीरी) इलाके में लकड़कट्टों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अभी तक तो लकड़कट्टे गांव के बाहरी इलाकों में चोरी छिपे लकड़ी काटते थे। लेकिन वही वनमाफिया अब गांव में बेखौफ होकर सरकारी जगहों पर लगे पेड़ो को भी काटने में नहीं चूक रहे हैं। इसका जीता जागता मामला महेवागंज कस्बे के ओदरहना ग्राम सभा के मजरा महेवा का है। यहाँ के निवासी हरी नाम के व्यक्ति ने ग्राम समाज की जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा है। आरोप है कि उसी जमीन पर लगे सेमल के कई पेड़ों को उसने लकड़कट्टों के हांथ औने पौने दामों पर बेच दिया। उधर लकड़कट्टों ने बगैर जानकारी किये बिना ही सरकारी पेड़ों को काट डाला। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना कर लकड़ी को रोक दिया था। पैमाइश के बाद ही लकड़कट्टों और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की कार्यवाई की जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इधर गुरुवार सुबह महेवा गांव पहुंचे लेखपाल ने जमीन की पैमाइश की जिसमें काटे गए चार सेमल के पेड़ ग्राम समाज की जमीन के निकले।


इधर इस संबंध में लेखपाल सुधीर कुमार वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि पैमाइश में तीन पेड़ ग्राम समाज की जमीन के हैं। मामले की रिपोर्ट बनाकर भेज रहे हैं। कार्यवाई के बारे में उच्च अधिकारी संज्ञान लेंगे। 


उधर तहसीलदार सदर का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। संभवतः मामले जानकारी कर इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

नही रुक रहा कोरोना का कहर




    नही रुक रहा कोरोना का कहर


लखीमपुर खीरी 31 जुलाई 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) 376 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें दो पॉजिटिव एवं 374 नेगेटिव है। इसी के साथ 14 पॉजिटिव रिपोर्ट और प्राप्त हुई हैं। इस प्रकार आज कुल 16 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं।



तहसील निघासन : 06

तिकुनिया-03
सुथना बरसोला-02
बैलहा-01

तहसील सदर: 02

आवास विकास-01
फॉरेस्ट कॉलोनी-01

तहसील पलिया : 02

महीगिरान-01
सुभाष नगर-01

तहसील गोला गोकर्णनाथ : 01

बांकेगंज-01

तहसील मितौली : 01

बड़ागांव तिराहा-01

तहसील मोहम्मदी : 02

पूर्वी लखपेड़ा-02

मोहम्मदी खीरी नगर का मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा बना कोरोना के लिए डेंजर जोन 10 से ज्यादा मरीज अब तक निकले कोरोना पॉजिटिव लेकिन लोग अब भी नहीं दे रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान



इसके अतिरिक्त तो पॉजिटिव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से जनपद खीरी की प्राप्त हुई है।


वही 19 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है।


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 431 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 249 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 179 एक्टिव पॉजिटिव केस है।

चीनी मिल में युवक के करेंट लग कर हुई मौत


सीतापुर ब्रेकिंग न्यूज

चीनी मिल में युवक के करेंट लग कर हुई मौत


जवाहरपुर चीनी मिल में एक बार फिर बड़ा हादसा

काम कर रहे युवक की मौके पर जलकर मौत

बिना सेफ्टी के काम कर रहे युवक को लगा करंट

मिल प्रशासन की लापरवाही से हो रहे हादसे

मिल में कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति जला था

अधिकारियों ने शव बाहर निकाल झाड़ा पल्ला

मृतक युवक के शव को पीएम हाउस भेजा गया

रामकोट के जवाहरपुर चीनी मिल का मामला

Thursday 30 July 2020

34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है.

बिग बेक्रिग न्यूज

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है.

केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की

कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है.

खास बातें 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव 10वीं बोर्ड खत्‍म, MPhil भी होगा बंद, मानव संसाधन मंत्रालय अब होगा शिक्षा मंत्रालय

*नई दिल्‍ली:* कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) को हरी झंडी दे दी है. 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. HRD मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि ये नीति एक महत्वपूर्ण रास्ता प्रशस्‍त करेगी.  ये नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. इस नीति पर देश के कोने कोने से राय ली गई है और इसमें सभी वर्गों के लोगों की राय को शामिल किया गया है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बडे़ स्तर पर सबकी राय ली गई है

अहम बदलाव 

- नई शिक्षा नीति के तहत अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा.

- बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा

- अब सिर्फ 12वींं में बोर्ड की परीक्षा देनी होगी. जबकि इससे पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.



- 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा



-वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी. 



- 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे. 


- अब स्‍टूडेंट्स को  MPhil नहीं करना होगा. बल्कि MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे.



10वीं में नहीं होगा बोर्ड एग्‍जाम, पढ़ें नई शिक्षा नीति की 10 बड़ी बातें



इतने बड़े पैमाने पर जुटाई गई थी राय



इस शिक्षा नीति के लिए कितने बड़े स्तर पर रायशुमारी की गई थी, इसका अंदाजा इन आंकड़ों से सहज ही लगाया जा सकता है. इसके लिए 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6,600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह ली गई थी. 



स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स 


हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है. 



हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा. बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं.



*मोदी सरकार ने घोषित की 21वीं सदी की नई शिक्षा नीति, MHRD का बदला नाम*



सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम 


हायर एजुकेशन सेक्रटरी अमित खरे ने बताया, ' नए सुधारों में टेक्नॉलॉजी और ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया गया है. अभी हमारे यहां डीम्ड यूनविर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और स्टैंडअलोन इंस्टिट्यूशंस के लिए अलग-अलग नियम हैं. नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी के लिए नियम समान होंगे।

बढ़ रहा लखीमपुर खीरी में कोरोना का कहर




    बढ़ रहा लखीमपुर खीरी में कोरोना का कहर 

लखीमपुर खीरी 30 जुलाई 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) 27 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 20 आरटी पीसीआर, पांच एंटीजन एवं दो अन्य लैब से प्राप्त हुई है।


*तहसील सदर : 15*

मोहल्ला शिव कॉलोनी-01
मोहल्ला नौरंगाबाद-01
मोहल्ला बहादुर नगर-02
मोहल्ला मिश्राना-01
उदयपुर महेवा-01
जिला कारागार-01
फायर स्टेशन-01
गोविंद नगर कॉलोनी सलेमपुर-01
फरधान थाना आवासीय परिसर-01( पुलिसकर्मी)
मोहल्ला कीरत नगर-02
मोहल्ला नई बस्ती-01
ग्राम तेंदुआ-01
मोहल्ला पटेल नगर-01

*तहसील मोहम्मदी : 06*
मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा-04
ग्राम बिचपुरी-01
ग्राम सहदेवा-01


*तहसील गोला गोकरण नाथ : 04*

मोहल्ला सर्वोदय नगर-01
मोहल्ला भारत भूषण कॉलोनी-01
मथुरा नगर खुटार रोड-01
ग्राम भवानीपुर-01

*तहसील धौरहरा : 01*

ग्राम बसंतापुर-01

वही एक अन्य लैब से पॉजिटिव केस प्राप्त हुआ है।


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 415 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 230 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 185 एक्टिव पॉजिटिव केस है।

मोहम्मदी में प्रशसनिक गाइडलाइंस का नही हो रहा पालन

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ मोहम्मदी

बड़ी खबर एवं दुखद खबर मोहम्मदी के लिए

मोहम्मदी नगर में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या आज तक कुल पहुची 50 जिसमें मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा बार्ड 4 में 7 लोग हुए पाजिटिव।

    मोहम्मदी में बढ़ती कोरोना पोजटिव मरीजो की संख्या को देखते हुए भी नही मान रही मोहम्मदी की जनता।


  वही प्रशसनिक गाइडलाइंस का भी नही हो रहा पालन जिस प्रकार से मोहम्मदी में कन्टेन्टमेंट जॉन के अंदर एक साइड की दुकान बंद करवा कर दूसरी साइड की दुकान खुल रही है। 


  प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है

MINERVA NEWS

बारिश होने से सिंधौली ब्लॉक बदली तालाब में

शाहजहांपुर ब्रेकिंग न्यूज़

अवनीश कुमार रिपोर्टर पुवायां

   बारिश होने से सिंधौली ब्लॉक बदली तालाब में


बारिश होने से सिधौली ब्लाक  तालाब में बदल गई यहां अक्सर बारिश होने से जल भर जाता है लेकिन आज यहां ब्लॉक में जल तालाब की  तरह भर गया इसका कारण है ब्लॉक के गेट के पास नाला बंद होना इससे ब्लॉक के अधिकारियों और अन्य लोगों को ब्लॉक जाने में  दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो नर्सिंग होम किए सीज

बिग ब्रेकिंग न्यूज मोहम्मदी

उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो नर्सिंग होम किए सीज

जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई

आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं -स्वाति शुक्ला

मोहम्मदी खीरी ,नगर में बगैर रजिस्ट्रेशन मानक विहीन अस्पतालों पर आज उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला और स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह व फार्मासिस्ट अमित सक्सेना व टीम ने शाहजहांपुर रोड पर स्थित श्री राम हॉस्पिटल और पुवायां मार्ग पर स्थित तुलसी हॉस्पिटल की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर आज दोनों अस्पतालों को सीज किया गया है, इस कार्रवाई से मानक विहीन और बगैर रजिस्ट्रेशन चला रहे संचालकों में हड़कंप सा मच गया तथा देखते ही देखते ऐसे अस्पताल मे आज ताले लटक गये,इस कार्यवाही पर उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसे और वगैर मानक विहीन और वगैर रजिस्ट्रेशन अस्पतालो को चिन्हित कर कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ,वही अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार कुमार सिंह ने कहा लगातार ऐसे मानक विहीन अस्पतालों के बारे में शिकायतें प्रकाश मे आ रही थी तथा बगैर रजिस्ट्रेशन अस्पताल चला रहे थे ,जहां पर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन से लेकर प्रसव कराया जा रहा था इसी को संज्ञान में लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर श्री राम  और तुलसी हॉस्पिटल  को सीज कर कार्रवाई की गई है ,गौरतलब है कि मोहम्मदी मे बडे पैमाने पर बगैर डाक्टर के कंपाउंडर के सहारे अस्पताल संचालित है जिसमें मरीजों के साथ खिलवाड़ कर मोटी रकम वसूली जाती है


           अनुराग विश्वकर्मा रिपोर्टर

मैगलगंज नलकूप सीतापुर द्वितीय खंड में जेई व जिलेदार की मनमानी से किसान बदहाल

बिग ब्रेकिंग मैगलगंज खीरी


श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी




*किसान त्रस्त जेई साहब मस्त*

✅मैगलगंज नलकूप सीतापुर द्वितीय खंड में  जेई व जिलेदार की मनमानी से किसान बदहाल 

✅कई सरकारी ट्यूबल छेत्र में  खराब पड़े हुए है लेकिन सुनने वाला कोई नही 

✅किसान दर दर अपनी समस्या लेकर नलकूप खंड के लगाते है चक्कर 


✅इतनी भयंकर तापमान में भी नही चल रहे सरकारी ट्यूबल किसानों की फसल हो रही नष्ट 

✅जेई साहब के इशारे पर दबंग किसान सरकारी नालियों पर किये हुए है अवैध कब्जा 


✅जानकारी के अनुसार जेई साहब रखते है सत्तापक्ष से अच्छे तालुकात 


✅आखिर कई बार शिकायत करने के बाबजूद भी क्यो नही ऐसे भ्रस्टाचारियो पर  लगता है अंकुश

दिन दहाड़े महिला से लुटे 15000 रुपये नगद

मितौली बिग ब्रेकिंग

बैंक से रुपये लेकर जा रही युवती से दिनदहाड़े 15000 रु की हुई लूट।

कस्ता इलाहाबाद बैंक से अपने घर  डलुवापुर जा रही युवती से 2 बाइक सवार युवकों ने सरेराह रुपये छीन कर घटना को दिया अंजाम।

पिकेट पुलिस मौका मुवायना कर,खंगाल रही बैंक के सीसी टीवी।मितौली थाना क्षेत्र की घटना।

थाना मैलानी में सन्धिग अवस्था मे आम के पेड़ से युवक का लटका मिला शव

बिग ब्रेकिंग न्यूज- 

 जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी की चौकी बांकेगंज के अंतर्गत ग्राम सभा ग्रंट नंबर 11 का मजरा सरकार पुर में संदिग्ध अवस्था में आम के पेड़ से युवक का लटका मिला शव 


आपको बताते चलें कि ग्राम सभा ग्रंट नंबर 11 का मजरा सरकार पुर में युवक का आम के पेड़ से लटका मिला शव मृतक के परिजनों का आरोप है कि मेरे पुत्र की मौत के जिम्मेदार लड़की पक्ष वाले हैं क्यों कि लगभग एक-दो दिन पूर्व में मेरे पुत्र व पुत्र वधू में किसी बात को लेकर बातचीत हो गयी थी परंतु पुत्र वधू ने अपने मायके पक्ष से अपने माता पिता व भाई को बुलाकर मृतक को एलानिया धमकी जान से मारने की दी थी उसी के दूसरे दिन मृतक रंजीत कुमार पुत्र रामपाल उम्र 25 वर्ष का शव आम के पेड़ में रस्सी से लटका मिला जब इस बात की जानकारी बांकेगंज चौकी प्रभारी अनेक पाल को हुयी  तो वह शव को उतार कर परिजनों को न जानकारी देते हुये शव को अपने कब्जे में लेकर व उसी गांव के पांच व्यक्तियों के  हस्ताक्षर करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये लखीमपुर मुख्यालय चोरी छुपे भेज देना चाहते थे इतने में मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी हुयी इस लिये उन्होंने गोला से बांकेगंज जाने वाले मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने लगे जब धरना प्रदर्शन की जानकारी पत्रकारों को हुयी तो वह मौके पर पहुंचे इतने में ही चौकी प्रभारी बांकेगंज अनेक पाल के अनेकों कारनामे जनता ने मीडिया के सामने बताये परिजनों का कहना है कि चौकी प्रभारी बांकेगंज अनेक पाल ने मृतक के ससुराल बालों से पैसा लेकर उनकी जमकर मदद कर रहे इस  लिये चौकी प्रभारी अनेक पाल परिवार को न सूचना देते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजना चाहते थे जब कि जिले के आला अधिकारियों को चौकी प्रभारी इन बातो की जानकारी नहीं होने देते व क्षेत्रीय अधिकारियों में अच्छी पकड़ है  इसी लिए अनेक पाल जी के अनेकों चर्चा क्षेत्र में जब इस घटना की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला से ली गयी तो उन्होंने बताया कि हम मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों से बात की और कहां कि आप लोग प्रार्थना पत्र लिखकर दीजिये उसी पर विधिक कार्यवाही की जाएगी तब जाकर रोड जाम खुल पाया शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा गया


🇮🇳🇮🇳श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरोलखीमपुर खीरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया🇮🇳🇮🇳🇮🇳 MINERVA NEWS

मंदिर मस्जिद के बीच लड़ने बालो ये मेरी नई रचना पढलो

मंदिर मस्जिद के बीच लड़ने बालो ये मेरी नई रचना पढलो


काशी में उगते सूरज की 

किरणें काबा तक जाती हैंं।


मथुरा से चलकर मन्द पवन , 

बेख़ौफ़ मदीना आती है।।


हिन्दू -मुस्लिम जपने वालो 

क्या इतना मुझे बताओगे?


काबा तक़ जाती किरणों कॊ , 

क्या हथकड़ियाँ पहनाओगे?


मन्दिर -मस्जि़द रटने वालो 

ये भी समझाते चलो मुझे,


बेख़ौफ़ हवा के पैरों में , 

क्या बेड़ी तुम पहनाओगे।।


इठलाते फिरते झरनों कॊ 

किस मज़हब का बतलाओगे?


इतराते फिरते भंवरों कॊ , 

तुम भाषा कौन सिखाओगे?


ठंडी -ठंडी सी पवनों कॊ 

गोरी -गोरी सी सुबहों कॊ,


मन्दिर में खींच बुलाओगे 

या मस्जि़द में ले जाओगे।।


उगते सूरज की लाली कॊ , 

खिलते सुमनों कॊ, माली कॊ,


वेदों की ऋचा सुनाओगे या 

कलमा घोंट पिलाओगे?


फारस की खाड़ी से लहरें 

कोयम्बटूर तक आती हैंं।


श्री रामेश्वर के चरण चूम 

वापस फ़ारस तक जाती हैंं।।


मस्जि़द की ऊंची मीनारें , 

मन्दिर के ऊंचे स्वर्ण -शिखर।


दोनों पुकारते हैंं जिसको , 

रहमान वही, वो ही रघुवर।।


जिस पारब्रह्म परमेश्वर की 

वेदों में संचित वाणी है।


इंजील -क़ुरान - पुराणों में , 

उसकी ही प्रेम कहानी है।।


वो ही मुरली की तानों में , 

उसके ही गीत अज़ानों में।


वो ही कबीर की वाणी में , 

वो मीरा में, रसखानों में।।


तुमने विष - बेलें बोयी हैंं , 

जहरीली फसल उगायी है।


बागों के फूल उजाड़े हैंं , 

शाखाएं, काट गिरायी हैंं।।


हर ओर धुआं काला - काला

हर ओर हवा जहरीली है।


हर होंठ उदासी से बोझिल , 

हर आँख ग़मों से गीली है।।


दहशत ने डेरा डाला है , 

वहशत ने धावा बोला है।।


जो घातक जहर सफ़ाई से 

तुमने रग - रग में घोला है।


मैं उत्कर्ष उसी जहर कॊ मथ - मथ 

कर अमृत कॊ खोज निकालूँगा।।


जन -मानस के मन -मन्दिर कॊ 

इस अमृत से भर डालूँगा।।


इस देश की मिट्टी में जन्मे 

इसमें ही आख़िर मिलना है।


इसमें दीपक सा जलना है , 

इसमें ही फूल सा खिलना है।।


हर रंग - नस्ल का फूल खिले , 

महके हर कण - कण भारत का।।


हर बचपन -यौवन मुस्काये 

हर होंठ हंसे इस भारत का।।


      उत्कर्ष शुक्ला

Wednesday 29 July 2020

30 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 👇

30 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 👇

July 30, 2020
1602 – इंडोनेशिया में नीदरलैंड का राजनैतिक एंव साम्राज्यवादी प्रभाव आरंभ हुआ।
1729 – मैरीलैंड में बाल्टीमोर शहर की स्थापना हुई।
1733 -  पहला अमेरिकी लॉज बोस्टन के फ़ॉरिमेसिस की सोसाइटी में बनाया गया।
1756 -  बर्तोलोमेओ रास्ट्रेलि नव निर्मित कैथरीन पैलेस को महारानी एलिज़ाबेथ और उसके दरबारियों को प्रस्तुत किया गया।
1824 - जीयोचिनो रॉसीनी थिएटर इटालियन, पेरिस के नए प्रबंधक बने।
1825 – माल्दन द्वीप की खोज हुई।
1864 - क्रेटर की लड़ाई:छं जनरल बर्न्सइड्स पीटर्सबर्ग के हमले में विफल रहे।
1877 - पीलेन की घेराबंदी में दूसरी लड़ाई शुरू हुई।
1909 – राइट बंघुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया।
1914 - ऑस्ट्रिया की आर्टिलरीर बेलग्रेड शहर सर्बिया की राजधानी बना।
1930 – एनबीसी रेडियो पर देथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ।
1938 - पहला बच्चों का कॉमिक द बीनो ब्रिटेन में प्रकाशित हुआ।
1942 – जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की।
1957 – एक्सपोर्ट रिस्क इंस्योरेंस कोर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना हुई।
1958 - औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी।
1966 – आठवें फीफा विश्वकप में पश्चिम जर्मनी को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप फुटबॉल जीता।
1982 – सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
2000 – तीन बार लगातार फ्रांस का भ्रमण करने वाले लांस अर्मस्ट्रांग पहले अमेरिकी बनें।
2000 - संयुक्त राष्ट्र ने इस्रायल द्वारा ख़ाली किये क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती प्रारम्भ की।
2001 - श्रीलंका सरकार ने मुक्ति चीतों पर से प्रतिबंध हटाने से इन्कार किया।
2004 - भारत और पाकिस्तान के बीच तुलबुल परियोजना पर बातचीत बिना किसी सहमति के समाप्त हो गयी। 
2004 - पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (मनोनीत) शौकत अजीत आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे।
2006 - हालीवुड अभिनेत्री पामेला एडंरसन ने गायक किड रॉक से विवाह किया।
2007 - चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की।
2008 - नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला को कोलम्बो में आयोजित सार्क शिखर सम्मेलन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति मिली।
2012 – आंध प्रदेश में एक रेलगाड़ी में आग लग जाने से 32 लोगों की मौत हुई और 27 घायल हुए।
2019 - तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा से पास हो गया । राज्यसभा में बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े।
2019 - भारत और बेनिन ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ई-वीजा सुविधाओं पर चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

30 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉

1886 - मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी - भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता , पहली महिला विधायक और पद्म भूषण प्राप्तकर्ता थीं।
1927 - शीशराम ओला राजस्थान से भारतीय राजनीतिज्ञ थे ।
1947 – हॉलीवुड अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर।
30 जुलाई को हुए निधन👉

1771 - थॉमस ग्रे - 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवियों में से एक।

30 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


🔅 अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस (UN , 1958 की घोषणा अनुसार )।

कृपया ध्यान दें जी👉

    यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻

विश्व महाशक्ति राफेल हुआ भारतीय वायुसेना में शामिल 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

*_विश्व महाशक्ति राफेल हुआ भारतीय वायुसेना में शामिल_*

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


https://youtu.be/1lxUZlrr7tY

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का OSD कुलदीप पाल गिरफ्तार।

ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ


मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का OSD कुलदीप पाल गिरफ्तार। 3 महिला बाउंसर सहित 1 दर्जन से अधिक प्राइवेट बाउंसर भी गिरफ्तार।

करोड़ो की प्रापर्टी पर कब्जे करने पहुचे थे OSD

पीड़ित परिजनों का आरोप OSD ने बाउंसरों के साथ घर मे की तोड़फोड़ और जान से मारने की दी धमकी।

सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों को भी OSD ने दी देख लेने की धमकी।

घर मे लगा सीसीटीवी और डीवीआर भी तोड़ने का आरोप।

पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर OSD सहित किया बाउंसरों को गिरफ्तार।

थाना पीजीआई के शीतल खेड़ा, उतरेटिया का मामला।।

अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर सुरक्षा

बिग ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या


अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर सुरक्षा सख्त की गई और सीनियर पुलिस अफसरों को फील्ड में  उतारा गया जी हाँ अयोध्या से सटे 9 जिलों में आज पहुँचेंगे सीनियर पुलिस अफसर 6 अगस्त तक जिलों में रहेंगे सीनियर अफसर अयोध्या से सटे 9 जिलों में कैंप कर सुरक्षा का लेंगे जायजा

ब्रेकिंग तिकुनियां खीरी

ब्रेकिंग तिकुनियां खीरी


लगातार 15 घंटो से हो रही बारिश से बार्डर में बह रही मुहाना नदी उफान पर जिससे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में गंगानगर, रननगर, दारा बोझी, इंद्र नगर, सूरत नगर , जसनगर, नया पिंड,आदि गांवों में भरा पानी जिससे ग्रामिणो में भय का माहौल तथा तिकुनियां क्षेत्र के कई मार्ग भी हुए बंद। जिससे आने जाने वालो को हो रही दिक्कत।

डीएफओ ने किया पैदल पेट्रोलिंग निघासन खीरी।

डीएफओ ने किया पैदल पेट्रोलिंग

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यरो खीरी


निघासन खीरी।

लखीमपुर खीरी जिले के तेजतर्रार एवं निष्ठावान डीएफओ अनिल पटेल ने निघासन लुधौरी  रेंज के जंगलों में रेंज स्टाप के साथ किया पैदल पेट्रोलिंग 

इस दौरान वन दरोगा शिवबाबू सरोज, अशोक श्रीवास्तव, चंद्रशेखर मिश्र के साथ रेंज का पूरा स्टाप मौजूद रहा।

केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइलाइन जारी की

केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइलाइन जारी की

31 अगस्त तक स्कूल और कॉलेज सार्वजनिक कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेंगे बंद..

5 अगस्त से जिम और योग संस्थानों को खोलने की अनुमति..

रात का कर्फ्यू हटेगा..

फिलहाल मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क खोलने की अनुमति नहीं..

सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यों के लिए लोगों के जुटने की फिलहाल अनुमति नहीं..

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक फिलहाल जारी रहेगी, गृह मंत्रालय की अनुमति वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक नहीं। स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य।

कंटनेमेंट जोनों में पूर्व की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा। 

#Unlock 3

लखीमपुर खीरी कोरोना अपडेट








 लखीमपुर खीरी कोरोना अपडेट

लखीमपुर खीरी 29 जुलाई 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) कुल 690 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 18 पॉजीटिव एवं 672 नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त से 03 पॉजिटिव रिपोर्ट अन्य  लैब एवं 06 रिपोर्ट एंटीजन से पॉजिटिव प्राप्त हुई। अतः कुल 27 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई।



*तहसील सदर : 13*

पुलिस लाइन-04

ईदगाह-04

काशीनगर-01 

पुरानी गल्ला मंडी निकट सुभाष पार्क-01

मोहल्ला द्वारिकापुरी-01

मोहल्ला सब्जी मंडी-01

कैमासुर, टिकर-01


*तहसील गोला गोकरण नाथ : 02*

मरघट रोड,गोकर्ण वार्ड-01( रोडवेज)

गुप्ता कॉलोनी, अलीगंज रोड, पुनभूग्रंट-01


*तहसील पलिया : 03*

भीरा-01

वरबंडा-02


*तहसील धौरहरा : 01*

पठान वार्ड-01


*तहसील मितौली : 02*

ग्राम सनोरा-01

ग्राम मगही-01


*तहसील निघासन : 02*

तिकुनिया-02


*तहसील मोहम्मदी : 01*

ग्राम बिचपुरी-01


इसके अतिरिक्त जनपद सीतापुर के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसकी सूचना सीतापुर जनपद को दी गयी है। 

इसी के साथ साथ तहसील गोला के अयोध्यापुर निवासी जो गत 9 माह से जनपद में निवास नहीं कर रहे हैं। जिन्हें लखनऊ में क्वॉरेंटाइन किया गया।


आज 12 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। 


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 391 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 224 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 164 एक्टिव पॉजिटिव केस है।

कोरोना संक्रमित मरीज ने तोडा दम, खीरी जनपद में तीसरी मौत से हड़कंप

कोरोना संक्रमित मरीज ने तोडा दम, खीरी जनपद में तीसरी मौत से हड़कंप

लखीमपुर खीरी

खीरी जनपद में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वही एक हफ्ते में ही कोरोना वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की मौत से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार खीरी जनपद के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के सैदापुर में स्थित सहकारी समिति के आंकिक कमलेश दीक्षित 55 वर्ष निवासी की आज सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई है। शनिवार को कमलेश दीक्षित की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद कमलेश दीक्षित को होम क्वारेंटाइन किया गया था तथा घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। जहां कमलेश दीक्षित कोरोना से जंग हार गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फूलबेहड़ के डाक्टर अमितेश दत्त ने कमलेश दीक्षित की कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक मरीज के शव को सेनेटाइज करने के बाद ही अन्तिम संस्कार किया जाएगा, अन्तिम यात्रा में परिवार के सीमित लोग ही शामिल होंगे।

ज्ञात हो कि 21 जुलाई को सैदापुर सहकारी समिति के पूरे स्टाफ की कोरोना वायरस से संक्रमण के सैंपल लिए गए थे। जिसमें शनिवार को कमलेश दीक्षित निवासी व रमेश प्रजापति निवासी अर्जुनपुरवा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अर्जुनपुरवा निवासी रमेश प्रजापति को शनिवार को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड अस्पताल ले गई थी, लेकिन कमलेश दीक्षित को उसके घर में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया था।

…रिपोर्ट –  श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यरो खीरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को दी बधाई

भारतीय वायुसेना के हुए सामिल राफेल लड़ाकू विमान 

लखनऊ से उमेश सिंह की ये खबर

पांचों राफेल विमान अंबाला एयरबेस में लैंड रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को दी बधाई

भारतीय वायुसेना की शक्ति में आज बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन में पहुंच गए हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया. इस दौरान वायुसेना चीफ RKS भदौरिया भी मौजूद रहे. फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये पहले खेप है. इन विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये UAE में रुके और बुधवार दोपहर को अंबाला पहुंचे.

राफेल विमान से जुड़े बड़े अपडेट्स:

03.25 PM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया

05 अगस्त से 15 अगस्त तक यूपी में हाई अलर्ट जारी।

05 अगस्त से 15 अगस्त तक यूपी में हाई अलर्ट जारी।


केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद यूपी में सभी जिलों को अलर्ट किया गया।

5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास पर आतंकी साजिश का इनपुट।


 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त के बीच किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का इनपुट।


सभी जिलों को महत्वपूर्ण स्थानों बस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश।


डीजीपी मुख्यालय ने आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी व लखनऊ समेत दर्जन भर शहरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा।


प्रदेश भर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के दिए गए निर्देश।


 केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी में आतंकी हमले का भेजा था अलर्ट।


आईएसआई के इशारे पर अफगान ट्रेंड फिदायीन हमले की साजिश रची गई है।


यूपी के साथ-साथ कश्मीर घाटी को लेकर भी अलर्ट किया गया।


इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पर एसएसबी के साथ यूपी एटीएस सक्रिय की गई।।

Tuesday 28 July 2020

बाराबंकी ब्रेकिंग न्यूज प्रदेश ब्यूरो विपिन कुमार बाराबंकी में आज कोरोना मरीजों बम

बाराबंकी ब्रेकिंग न्यूज प्रदेश ब्यूरो विपिन कुमार

       बाराबंकी में आज कोरोना मरीजों बम

 बाराबंकी में आज कोरोना मरीजो का आंकड़ा पहुचा हजार के पार अबतक कुल 1011 मरीज आ चुके है, आज 31 नए मामले सामने आए है जिसमे सर्वाधिक 14 किंतूर गांव से है,2 मरीज ठीक हुए है अब कुल 276 एक्टिव केस है, जिले में 130 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए है जिसमे 73 नवाबगंज में व 30 हैदरगढ़ में है।

29 जुलाई की कुछ मत्त्वपूर्ण जानकारी MINERVA NEWS 24×7 के साथ घर बैठे पाइए

29 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉


1655 – नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में विश्व का सबसे बड़ा टाउनहाल खुला।

1786 -  पहला अख़बार पश्चिम के एललेघनी, पिट्स गैजेट में प्रकाशित हुआ।

1858 – अमेरिका और जापान ने हैरिस संघि पर हस्ताक्षर किए।

1876 – भारत में विज्ञान संगठन की स्थापना की गई।

1899 – न्यूयॉर्क में पहली मोटरसाइकिल रेस का आयोजन हुआ।

1937 – जापानी सेना ने चीन के पेकिंग और टिनट्सीन पर कब्जा किया।

1941 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के घटक जापान ने चीन और भारत पर अधिकार करने के लिए अपने सैनिक इस क्षेत्र के दक्षिणी तट पर उतारे।

1949 – ब्रिटिश ब्राडकॉस्टिंग कार्पोरेशन रेडियो पर प्रसारण शुरू हुआ।

1957 – संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का गठन किया।

1958 – अमेरिकी कांग्रेस ने अपनी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) की स्थापना के लिए विधेयक पास किया।

1980 – मॉस्को ओलंपिक में भारत ने हॉकी में स्वर्ण पदक जीता।

1981 – ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी हुई। उस वक्त लगभग 70 करोड़ लोगों ने टीवी पर इस शाही शादी को देखा।

1983 – पहले चालक रहित विमान 'मिनी' ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी।

1996 - चीन ने लोपनोर में अपना 45 वां भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।

2000 - सं.रा. अमेरिका द्वारा पैमनसेट-9 नामक संचार उपग्रह उक्रेन के राकेट की सहायता से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया।

2004 - मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए बिमस्टेक-ईसी सम्मेलन में भाग लेने बैंकॉक रवाना।

2006 - श्रीलंकाई बल्लेबाज माहेला जयवर्धन और कुमार संगाकारा ने 624 रनों की भागीदारी का टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकार्ड बनाया।

2007 - वैज्ञानिकों ने एथेंस में प्री हिस्टोरिका पीरियड के हाथी के दांत की खोज की।

2008 - इस्रायल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने सीरिया के साथ चौथे दौर की शान्ति वार्ता के लिए अपने दो प्रतिनिधि तुर्की भेजे।

2013 – फ्रांस के कांस के एक होटल से 10.3 करोड़ यूरो के हीरे की चोरी हुई।

2019 - भारतीय वायु सेना ने रूस से 1500 करोड़ रुपये की R-27 मिसाइलों को खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

2019 - वैज्ञानिकों ने अमेजन के जंगलों में विश्व के सबसे छोटे बंदर के जीवाश्म का पता लगाया।

2019 - गार्डेन रिसर्च शिपबिल्‍डर्स एंड इंजीनियर लिमिटेड का 100वां युद्ध पोत विशाखापत्‍तनम में एलसीयूएल-56 में शामिल।

2019 - भारत और म्यांमार ने अपने सैन्य संबंधों को बढ़ाने और सामरिक सुरक्षा के लिहाज से रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।


29 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉


1883 – इटली के एक मध्यम वर्ग के परिवार में फासीवादी दल की आधारशिला रखने वाले तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी (Benito Mussolini) का जन्म हुआ।

1904 - जे. आर. डी. टाटा - आधुनिक भारत की बुनियाद रखने वाली औद्योगिक हस्तियों में जे. आर. डी. टाटा का नाम सर्वोपरि है।

1905 - डैग हैमरस्क्जोंल्ड - संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव थे।

1927 - माधव सिंह सोलंकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल के नेता । भारत के पूर्व विदेश मंत्री रह चुके व चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।

1931 - सी. नारायण रेड्डी - ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित तेलुगु भाषा के प्रख्यात कवि।

1990 - एली एवराम स्वीडिश हिन्दी अभिनेत्री।


29 जुलाई को हुए निधन👉


1890 - विन्सेंट वैन गो - नीदरलैण्ड के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक थे।

1891 - ईश्वर चन्द्र विद्यासागर - प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री और स्वाधीनता सेनानी का निधन कलकत्ता में हुआ।

1996 - अरुणा आसफ़ अली - 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम' में योगदान देने वाली प्रमुख महिलाओं में से एक।

2001 - एडवर्ड गिरेक - पौलैण्ड के प्रथम सचिव थे।

2003 - जॉनी वॉकर, भारत के एक सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता।

2009 - महारानी गायत्री देवी, जयपुर की महारानी।

2017 - स्नेहमयी चौधरी - प्रसिद्ध हिन्दी कवयित्री।

2019 - गुजरात के दिग्गज पाटीदार नेता और पूर्व सांसद विट्ठल रादडिया का निधन ।

2019 - वरिष्ठ कांग्रेस नेता और आंध्र प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश गौड़ का निधन।


29 जुलाई के महत्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


⭐ श्री जहाँगीर रतनजी दादाभाई टाटा जयन्ती।

⭐ श्री माधव सिंह सोलंकी जन्म दिवस।

⭐ श्री ईश्वर चन्द्र विद्यासागर स्मृति दिवस।

⭐ विश्व बाघ दिवस।

कृपया ध्यान दें जी👉

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*


🌻आपका दिन *_मंगलमय_*  हो जी ।🌻

इंजीनियर ने की फांसी लगा कर आत्महत्या

इंजीनियर ने की फांसी लगा कर आत्महत्या

 श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी।

लखीमपुर खीरी कोतवाली क्षेत्र के मो शांतिनगर में इंजीनियर रिशु तिवारी 27 पुत्र राकेश तिवारी ने शाम करीब 4 बजे घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक ने अभी पढाई समाप्त की थी और जॉब की तलाश में था।

बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के इटावा से















   बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के इटावा से  

अखिलेश यादव के चचेरे भाई कोरोना पॉजिटिव, होम कोरेन्टीन हुए 



इटावा 


वैश्विक महामारी ने उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद को बुरी तरह से जकड़ लिया है। बता दें कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 


इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद होम कोरेन्टीन किए गए हैं। देर शाम कुछ ऐसी भी खबरें आईं जिसमें यह बताया गया कि उन्हें सैफई भर्ती किया गया है लेकिन  सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस डॉ. आदेश कुमार ने बताया कि उन्हें यहां नहीं लाया गया है।

दिन प्रतिदिन बढ़ते हादसे जिला खीरी में

ब्रेकिंग न्यूज निघासन

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

निघासन पलिया स्टेट हाईवे लोनि यन पुरवा के पास हुआ एक्सीडेंट बताते चलेंकोतवाली क्षेत्र निघासन के निघासन पलिया स्टेट हाईवे पर कुत्ते को बचाते हुए हुआ एक्सीडेंट जो सुंदरवल के रहने वालेसिंह शाक्य है फतेह अहमद पिता मन्नू साह,और इंतियाज अली पिता नफिश अहमद जो बुरी तरह से घायल हो गए मौके पर पहुंची डा यल 112 हेड कांस्टेबल शीशपाल जी और लवकुश यादव तुरंत उपचार के लिए दोनों को सीएचसी निघासन को अपनी ही गाड़ी में लेकर रवाना हुए

शाहजहाँपुर में फ़िर निकले110/ कोरोना पॉजेटिव ।।

बिग ब्रेकिंग न्यूज शाजहाँपुर

आज शाहजहाँपुर में फ़िर निकले110/ कोरोना पॉजेटिव ।।



शाहजहाँपुर में कोरोना संक्रिमित की संख्या पहुँची 806 ।।



उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में आज कोरोना पॉजेटिव की संख्या 110 आई है। जिसमें कोरोना संक्रमित संख्या 806/ पहुँच गई है।



इस समय शाहजहाँपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते आज सोमवार सायं 6:35 बजे आई जांच रिपोर्ट में 110 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 



सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। तो वहीं जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 806 हो गई है। जिसमें से 324 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं, जबकि एक्टिव 480 मरीजों का कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, आज 500 लोगों के सैंपल लिये गये हैं।

सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित 7 लोग घायल

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ मोहम्मदी


सड़क हादसे में 4 बच्चों सहित 7 लोग घायल


मोहम्मदी से बरबर मार्ग पर दुल्हापुर के निकट शराब के नशे में एक्सीडेंट 4 बच्चे सहित लगभग 7 लोग घायल उन्हें 108 एम्बुलेंस के  द्वारा मोहम्मदी सीएससी लाया गया स्थित गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने तत्काल  प्रभाव से सभी से रेफर किया

मोहम्मदी ब्लॉक में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हुई बढोतरी

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ मोहम्मदी

मोहम्मदी ब्लॉक में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हुई बढोतरी

3 ग्राम बिचपरी में एक अन्य युवक है कोरोना पोजटिव। 

मोहम्मदी क्षेत्र ग्राम बिचपरी मृतक के परिवारिक 3 महिला सदस्य कोरोना पाजीटिव पाई गई

खीरी से बड़ी खबर वाइरल हुई पोजटिव मरीजो संख्या की pdf का जिलाधिकारी खीरी ने किया खंडन

खीरी से बड़ी खबर वाइरल हुई पोजटिव मरीजो संख्या की pdf का जिलाधिकारी खीरी ने किया खंडन 

प्रशासन का दावा-105 लोग पॉजिटिव नहीं। सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से गलत बन रही थी रिपोर्ट

अभी किसी भी संख्या पर मोहर लगाने से प्रशासन का इनकार

सोशल मीडिया पर चल रही पीडीएफ का डीएम ने किया खंडन कहा कि बिना कन्फ्रेमशन के न हो कोई प्रचार

आंकड़ों पर रार, डीएम ने खुद संभाली कमान कोरोना के छप्पर फाड़ आंकड़ों की सूचना लीक हुई थी

डीएम शैलेन्द्र सिंह खुद पहुंचे कंट्रोल रूम सेहत महकमे के आला अफसर किये गए तलब डीएम ने पूछा कि कैसे लीक हुई पीडीएफ डीएम ने कहा कि जल्द जारी होगी सही लिस्ट

वहीं डीएम ने कहा है कि साफ्टवेयर की गड़बड़ी के चलते तमाम निगेटिव लोगों के नाम भी आ गए है पॉजिटिव में फिर से चेक हो रही है लिस्ट मतलब बिना क्रास चेक किये ही लीक हो गयी रिपोर्ट 

क्या ऐसे ही होगी घनघोर लापरवाही।

आइये जानते हैं दा ग्रेट खली के बारे में

आइये जानते हैं दा ग्रेट खली के बारे में

जानने के लिए नीचे लिंक पर किलिक करे व विडिओ को पूरा देखे।

https://youtu.be/f_NIKDe7ILQ

बीआरसी पर हुआ वृक्षारोपण व संगोष्ठी का आयोजन

बीआरसी पर हुआ  वृक्षारोपण व संगोष्ठी का आयोजन

मोहम्मदी खीरी , खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव के माध्यम से आज बीआरसी मोहम्मदी पर वृक्षारोपण व वृक्षारोपण संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ ,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बीआरसी पर वृक्षारोपण किया तथा संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कहा कि करौना के इस संकट में आपा धापी की स्थिति पैदा हो गई है ,परंतु जनपद लखीमपुर खीरी और मोहम्मदी की स्थिति संतोषजनक है ,सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क जरूर लगाएं तथा एकजुटता के साथ इस महामारी का मुकाबला करे,उन्होंने कहा मोहम्मदी तहसील में सरकारी विद्यालयों की स्थिति काफी सुधरी है जिसकी प्रशंसा होनी चाहिए उन्होंने सभी अध्यापकों से इस बरसात के मौसम में सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण कर हरियाली बनाने का संकल्प लिया, इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ,नगर महामंत्री नीरज रस्तोगी ,उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ,भूरे सिंह ,मुनक्के सिंह ,अध्यापक,अतीक अहमद, आशीष मिश्रा, देव कुमार मिश्रा, जबीउल्लाह खा, तथा संचालन तपन विश्वास ने किया ,सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया

Monday 27 July 2020

गोला में 81 नए करोना पॉजिटिव केस मिलने की सूचना।

बिग बिग ब्रेकिंग खीरी गोला

1️⃣  ब्रेकिंग खीरी जिले में आज फूट सकता है सबसे बड़ा कोरोना बम


2️⃣ गोला में 81 नए करोना पॉजिटिव केस मिलने की सूचना।

सूत्रों के हवाले से

3️⃣ मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी कस्बे में पिछले 3 दिन में जो कोरोना पॉजिटिव पाये गए है सभी होम आईशोलेशन में है अब हमें और साबधानी की जरूर


चिकित्सक और नर्स के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत

 जनपद लखीमपुर खीरी

चिकित्सक और नर्स के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत

मोहम्मदी के एक निजी नर्सिंग होम पर लगा गर्भपात करने का आरोप जनपद के कई अन्य निजी नर्सिंग होम जाॉच के रडार पर अयोग्य महिला स्टाफ के सहारे फल फूल रहे हैं पंजीकृत/अपंजीकृत निजी नर्सिग होम धड़ल्ले से लूट खसोट जारी संबधित विभाग का खुलेआम संरक्षण यही निजी नर्सिग होम है गर्भपात का अड्डा ? आशाओ से भी जुड़े रहते हैं इनके तार = एक मरीज पर तीस से चालीस परसेंट देने की तय होती हैं बात ? आपको बताते चले कि जनपद लखीमपुर खीरी में कुछ ऐसे निजी नर्सिग होम द्वारा जबरदस्त तरीके से लूट खसोट का फंडा चरम सीमा पर चल रहा है | जहॉ पर अगर देखा जाये तो निजी नर्सिग होम के पटल पर सुप्रशिक्षित चिकित्सक के आपको नाम तो जरूर लिखे मिलेगे लेकिन उसी चिकित्सक का नाम कई निजी नर्सिग होम लखनऊ आदि अस्पतालों के पटल पर लिखा पाया जाता हैं | क्या ये संभव है कि एक ही चिकित्सक इतनी लम्बी दूरी तय कर कई अस्पतालों मे एक साथ कार्य कर सकता हैं | जबकि ये निजी नर्सिग होम की पंजीकरण नियमावली के अनुसार नियम विरूद्ध है | नियमानुसार अस्पताल खुलने की दशा मे वहाँ पर चिकित्सक का होना अनिवार्य है | लेकिन ऐन मौके पर निजी नर्सिग होम स्वामियो द्वारा कम उम्र की बेरोज़गार लड़कियों को लगाकर उनसे डिलीवरी केश को अंजाम दिया जाता है | ऐसा ही एक मामला बीते दिनो जनपद लखीमपुर खीरी कस्बा मोहम्मदी पुवायां रोड स्थित तुलसी अस्पताल का संज्ञान में आया है | जहॉ पीड़िता का आरोप हैं कि वो गर्भवती थी इस दौरान असहनीय दर्द की होने की वजह से वो तुलसी अस्पताल (नर्सिंग होम) मे अपने पति के साथ इलाज हेतु गई थी | जहॉ महिला नर्स ने धोखाधड़ी कर उसके गुप्तांग के पार्ट मे गोलियां रख दी | जिसके के कारण उसे कुछ समय के लिए क्षणिक लाभ तो दिखाई दिया | लेकिन घर जाते समय रास्ते मे उसे गर्भपात हो गया | निजी नर्सिंग होम का यही खेल यानी पहले मरज को बढ़ावा देना फिर मरीजो का जमकर आर्थिक शोषण करना | इसी खेल में अक्सर कर भारी संख्या मे मरीजों की जान जोखिम मे पड़ जाती हैं | और साथ ही मरीजो से भरपूर मनमानी रकम भी वसूल की जाती हैं | इस समय नंबर एक की कमाई करने के लिये निजी नर्सिग होम का व्यापार अति उत्तम माना जा रहा है | जिसमें संबधित विभाग के अधिकारी भी जमकर बहती गंगा में गोते लगाने से पीछे नहीं हटते | कभी-कभार किसी भी निजी नर्सिग होम की जाॕच पड़ताल होती भी है | तो वो कागजों के चंद पन्नो मे सिमटकर रह जाती हैं | क्योकि जाॕच अधिकारी की निजी नर्सिग होम के आॕख मिचौली वाले खेल में पूरी संलिप्तता रहती हैं | यही करण हैं कि धड़ल्ले से पंजीकृत व अपंजीकृत निजी नर्सिग होम बे खौफ होकर कुकरमुत्तो की भांति खुलेआम फल फूल रहे है | जबकि राज्य व केंद्र सरकार ने ऐसे निजी नर्सिग होम पर पूरी तरह से वैन लगा रखा है जहॉ योग्य चिकित्सक न हो उस निजी नर्सिग होम का संचालित किया जाना नियम विरूद्ध है | तो सवाल ये उठता है कि आखिरकार किसकी सह पर ऐसे निजी नर्सिग होम का संचालन बदस्तूर जारी हैं | जनपद लखीमपुर खीरी मे इस तरह के भारी तादाद मे निजी नर्सिग होम निरंतर चल रहे है | जिनको कोई देखने वाला भी नही है | गौरतलब तो यह है कि संबधित विभाग के आला अधिकारी से अगर किसी निजी नर्सिग होम के विरूद्ध कोई शिकायत करता है तो वो ऐसे दर्जनो से अधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रमो का हवाला दे देते हैं | कि दोबारा शिकायत करने वाला व्यक्ति शिकायत करने की हिम्मत ही नहीं जुटा सकता | तो वही दूसरी ओर कुछ एक निजी नर्सिग होम माफियाओ की राजनैतिक अच्छी पकड़ भी होना बताया जा रहा हैं | यही कारण है कि इनके प्रतिष्ठितान पर परिंदा भी पर नही मार सकता | निजी नर्सिग होम पर चोरी छिपे गर्भपात करने की भी समुचित व्यवस्था भी रहती है | साथ ही अपने व्यवसाय को अधिक बढ़ावा देने के लिये निजी नर्सिंग होम स्वामिओ का आशा बहुओ से अच्छा तालमेल भी रहता हैं | गुप्त सूत्रों के मुताबिक आशा बहुओ की निजी नर्सिंग होम पर मीटिंगे ली जाती हैं और फिर वही एक एक केश लाने के एवज मे तय होती हैं तीस से चालीस परसेंट की धनराशि | अब देखना यह है कि ऐसे निजी नर्सिग होम पर होगी कोई कार्यवाई या फिर ये सब कुछ यू ही चलता रहेगा | डी0 पी0 आर्य ब्यूरो चीफ एम0 डी0 न्यूज जनपद लखीमपुर खीरी |

हरदोई के अभिषेक त्रिपाठी ने भारी राफेल के साथ उड़ान

बड़ी खबर

हरदोई के अभिषेक त्रिपाठी ने भारी राफेल के साथ उड़ान

भारत मे राफेल लेकर कंमाडर अभिषेक ने भरी उड़ान, हरदोई के रहने वाले है विंग कमांडर अभिषेक, विमान लेकर अंबाला पहुंचेगे अभिषेक, संडीला के बरौनी के निवासी है अभिषेक त्रिपाठी।

साहिबाबाद मे युवती की हत्या, सूटकेस मे मिली लाश

साहिबाबाद मे युवती की हत्या, सूटकेस मे मिली लाश

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

गाजियाबाद साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवती की हत्या कर दी हत्या के बाद बदमाशों ने उसकी  लाश,सूटकेस के अंदर बन्द कर फेंक कर फरार हो गए  युवती का शव मिलने से फैली सनसनी,नवविवाहित युवती का शव सूटकेस में मिला,पुलिस ने  मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि युवती के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है हत्या कैसे और कयो की गई तथा पहचान कराने की जांच  जाचं की जा रही

कोतवाली पुलिस ने पलिया थाने का टाप टेन अपराधी सहित दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने पलिया थाने का टाप टेन अपराधी सहित दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

********श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी ********

मोहम्मदी कोतवाल की सक्रियता के चलते दो शातिर अपराधी आज सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ,रहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक और मूडा निजाम चौकी इंचार्ज प्रभात गुप्ता की टीम ने गिरफ्तार किया है,जिन्हें जेल भेजा जा रहा है, *पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शातिर अपराधी.अयूब गाव तिरलोकी पुर  मोहम्मदी को प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी और मूडा चौकी इंचार्ज प्रभात गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था सुंदरपुर मझिगवा के बीच प्रातः काल अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है जिस पर  पलिया और हैदराबाद थानो में 22 मुकदमा पंजीकृत हैं, वही राजन मिश्रा जो शातिर अपराधी के रूप में जाना पहचाना जाता है मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी और एरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक और टीम ने साहबगंज के समीप अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है दोनों को जेल भेजा जा रहा है इस टीम में गौरव भारद्वाज नवनीत कुमार सहित अन्य आरक्षियो का विशेष सहयोग रहा

लखीमपुर खीरी 27 जुलाई 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) कुल 836 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 20 पॉजिटिव एवं 816 नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त 2 टुनाट, दो एंटीजन एवं चार अन्य लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस प्रकार कुल 28 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है। तहसील सदर (18) मोहल्ला हिदायत नगर-02 ( 01-आबकारी) मोहल्ला श्याम नगर-02 मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी-01( आबकारी) ग्राम खंभारखेड़ा-01 (जो वर्तमान में अपने घर सिधौली में है)( आबकारी) मोहल्ला गंगोत्री नगर-01( आबकारी) मोहल्ला सिकटिया-01( आबकारी) मोहल्ला ऑफीसर्स कॉलोनी-01( आबकारी) मोहल्ला कुमार नगर (निकट ला माटिना)-01( आबकारी) मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी-01( एलआईसी ऑफिस) जिला कारागार-02 ग्राम सावन सिंह पुरवा-01 काशीनगर-01 महेवागंज-01 संकटा देवी-01 रामनगर-01 तहसील गोला गोकरण नाथ : (02) खुटार रोड (डॉक्टर रिफाकत वाली गली) गोला। मुहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना-01 तहसील मोहम्मदी (05) मोहल्ला भीतर-02 मोहल्ला बाजार गंज-01 थाना पसगवां-02( पुलिसकर्मी ) तहसील मितौली:(02) ग्राम मितौली-01 ग्राम टियरा ग्रंट-01 तहसील पलिया:(01) ग्राम जगदेवपुर-01 वही आज तहसील सदर के ग्राम सुंदर लाल पुरवा के संक्रमित व्यक्ति जोकि होम आइसोलेशन में थे की मृत्यु हो गई। आज 14 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 330 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 209 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 118 एक्टिव पॉजिटिव केस है।

जनपद लखीमपुर खीरी में कोरोना महामारी पर एक नजर

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

लखीमपुर खीरी 27 जुलाई 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) कुल 836 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 20 पॉजिटिव एवं 816 नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त 2 टुनाट, दो एंटीजन एवं चार अन्य लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस प्रकार कुल 28 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। वही एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है।



तहसील सदर (18)

मोहल्ला हिदायत नगर-02 ( 01-आबकारी)
मोहल्ला श्याम नगर-02
मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी-01( आबकारी)
ग्राम खंभारखेड़ा-01 (जो वर्तमान में अपने घर सिधौली में है)( आबकारी)
मोहल्ला गंगोत्री नगर-01( आबकारी)
मोहल्ला सिकटिया-01( आबकारी)
मोहल्ला ऑफीसर्स कॉलोनी-01( आबकारी)
मोहल्ला कुमार नगर (निकट ला माटिना)-01( आबकारी)
मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी-01( एलआईसी ऑफिस)
जिला कारागार-02
ग्राम सावन सिंह पुरवा-01
काशीनगर-01
महेवागंज-01
संकटा देवी-01
रामनगर-01

तहसील गोला गोकरण नाथ : (02)
खुटार रोड (डॉक्टर रिफाकत वाली गली) गोला।
मुहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना-01

तहसील मोहम्मदी (05)
मोहल्ला भीतर-02
मोहल्ला बाजार गंज-01
थाना पसगवां-02( पुलिसकर्मी )

तहसील मितौली:(02)
ग्राम मितौली-01
ग्राम टियरा ग्रंट-01

तहसील पलिया:(01)
ग्राम जगदेवपुर-01


वही आज तहसील सदर के ग्राम सुंदर लाल पुरवा के संक्रमित व्यक्ति जोकि होम आइसोलेशन में थे की मृत्यु हो गई।

आज 14 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। 

अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 330 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 209 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 118 एक्टिव पॉजिटिव केस है।

खीरी पुलिस अधीक्षक एसपी सत्येंद्र कुमार ने की प्रेस वार्ता

खीरी पुलिस अधीक्षक एसपी सत्येंद्र कुमार ने की प्रेस वार्ता

लखीमपुर खीरी की कमान संभाल कर नवागत एसपी सत्येंद्र कुमार ने आज शाम पाँच बजे पुलिस लाइन सभागर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि वह 2010 बैच आईपीएस है।इससे पहले वे गोरखपुर, बदायूँ, सिद्धार्थनगर, एसपी रेलवे भर्ती बोर्ड में रह चुके हैं।उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।साथ ही जनपद में टॉप 10अपराधियों का फोटो एकत्र कर उनका एलबम तैयार कराया जाएगा, अपराधी कितना भी बड़ा हो किसी क़ीमत पर बक्सा नहीं जाएगा जनपद में समस्त थानेदार अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाए अपराध किसी क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पत्रकारों के सम्मान के बारे में बात करते हुए कहा कि जैसा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि थानों में पत्रकारों का सम्मान हो पत्रकार बिन वर्दी के हमारे साथ कांधे सी कंधा मिलाकर चलते हुए काम करते हैं। कोविड 19 के बारे में बात करते हुए कहा कि पब्लिक को इस कोरोना काल मे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें बहुत जरुरी हो तो तभी घर से मास्क लगा कर निकलें

जनपद लखीमपुर खीरी की हालत हुई गम्भीर

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ मोहम्मदी

जनपद लखीमपुर खीरी की हालत हुई गम्भीर

दिन प्रतिदिन गम्भीर होती जा रही मोहम्मदी की हालत..

मोहम्मदी नगर में 5 कोरोना पाजीटिव मरीजों की बढ़ोतरी

मोहम्मदी मे पाच और कोरोना पाजटिव मिले ,जिसमे दो महिला आरक्षी  जो मोहम्मदी ट्रेनिंग पर आई थी ,जो कोरन्टीन है, पसगवा थाने में थी तैनाती ,दो भीतर मोहम्मदी स्टेट बैंक  के पास, और एक बरैचा का बैक कर्मी बताया जा रहा है,कुल मिलाकर पाच और कोरोना पाजटिव की सूचना है

Sunday 26 July 2020

दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़

बिग ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली

भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग, AIIMS और दिल्ली के तीनों म्युनिसिपल कारपोरेशन के डॉक्टर्स की एक संयुक्त टीम दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों में जाकर वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व कोरोना से लड़ने की तैयारियों का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी।

*लखीमपुर खीरी* *पुलिस अधीक्षक पूनम के जनपद खीरी से स्थानांतरण के अवसर पर रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

लखीमपुर खीरी


पुलिस अधीक्षक पूनम के जनपद खीरी से स्थानांतरण के अवसर पर रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान जनपद न्यायाधीश शिव शंकर प्रसाद, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित न्यायिक, पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण ने उन्हें भावभींनी विदाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मोहम्मदी तहसील 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना महामारी से मौत

ब्रेकिंग न्यूज़

नही थम रहा मोहम्मदी में कोरोना का कहर
आज फिर फूटा कोरोना बम
पूर्वी लखपेड़ा में 3 लोग निकले पॉजिटिव

ख़बर सूत्रों स


घर पर रहें- सुरक्षित रहें

मोहम्मदी तहसील में बड़ी खबर ग्राम बिचपरी में 65 वर्षीय कोरोना पाजिटिव की इलाज के दौरान मौत

पुलिस अधीक्षक खीरी का हुआ स्थान्तरण

पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम सिंह जी का हुआ स्थानांतरण।


सुश्री पूनम जी (एसपी)
आपने जो अब तक खीरी की सेवा, रक्षा व जनता का सम्मान किया वो सराहनीय है   
आपको आगरा पीएसी सेनानायक बनने की हार्दिक शुभकामनाये 

मैं और मेरी MINERVA NEWS 24×7 का पूरा परिवार आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करता है व आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है ॥

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...