Friday, 31 July 2020

नही रुक रहा कोरोना का कहर




    नही रुक रहा कोरोना का कहर


लखीमपुर खीरी 31 जुलाई 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) 376 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें दो पॉजिटिव एवं 374 नेगेटिव है। इसी के साथ 14 पॉजिटिव रिपोर्ट और प्राप्त हुई हैं। इस प्रकार आज कुल 16 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं।



तहसील निघासन : 06

तिकुनिया-03
सुथना बरसोला-02
बैलहा-01

तहसील सदर: 02

आवास विकास-01
फॉरेस्ट कॉलोनी-01

तहसील पलिया : 02

महीगिरान-01
सुभाष नगर-01

तहसील गोला गोकर्णनाथ : 01

बांकेगंज-01

तहसील मितौली : 01

बड़ागांव तिराहा-01

तहसील मोहम्मदी : 02

पूर्वी लखपेड़ा-02

मोहम्मदी खीरी नगर का मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा बना कोरोना के लिए डेंजर जोन 10 से ज्यादा मरीज अब तक निकले कोरोना पॉजिटिव लेकिन लोग अब भी नहीं दे रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान



इसके अतिरिक्त तो पॉजिटिव रिपोर्ट प्राइवेट लैब से जनपद खीरी की प्राप्त हुई है।


वही 19 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है।


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 431 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 249 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए और वर्तमान में जनपद में कुल 179 एक्टिव पॉजिटिव केस है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...