Wednesday 29 July 2020

30 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 👇

30 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 👇

July 30, 2020
1602 – इंडोनेशिया में नीदरलैंड का राजनैतिक एंव साम्राज्यवादी प्रभाव आरंभ हुआ।
1729 – मैरीलैंड में बाल्टीमोर शहर की स्थापना हुई।
1733 -  पहला अमेरिकी लॉज बोस्टन के फ़ॉरिमेसिस की सोसाइटी में बनाया गया।
1756 -  बर्तोलोमेओ रास्ट्रेलि नव निर्मित कैथरीन पैलेस को महारानी एलिज़ाबेथ और उसके दरबारियों को प्रस्तुत किया गया।
1824 - जीयोचिनो रॉसीनी थिएटर इटालियन, पेरिस के नए प्रबंधक बने।
1825 – माल्दन द्वीप की खोज हुई।
1864 - क्रेटर की लड़ाई:छं जनरल बर्न्सइड्स पीटर्सबर्ग के हमले में विफल रहे।
1877 - पीलेन की घेराबंदी में दूसरी लड़ाई शुरू हुई।
1909 – राइट बंघुओं ने सेना के लिए पहला विमान बनाया।
1914 - ऑस्ट्रिया की आर्टिलरीर बेलग्रेड शहर सर्बिया की राजधानी बना।
1930 – एनबीसी रेडियो पर देथ वैली डेज का पहला प्रसारण हुआ।
1938 - पहला बच्चों का कॉमिक द बीनो ब्रिटेन में प्रकाशित हुआ।
1942 – जर्मन की सेना ने बेलारूस के मिंस्क में 25000 यहूदियों की हत्या की।
1957 – एक्सपोर्ट रिस्क इंस्योरेंस कोर्पोरेशन आफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना हुई।
1958 - औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (विश्व मैत्री दिवस) की घोषणा की गई थी।
1966 – आठवें फीफा विश्वकप में पश्चिम जर्मनी को हराकर इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप फुटबॉल जीता।
1982 – सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
2000 – तीन बार लगातार फ्रांस का भ्रमण करने वाले लांस अर्मस्ट्रांग पहले अमेरिकी बनें।
2000 - संयुक्त राष्ट्र ने इस्रायल द्वारा ख़ाली किये क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती प्रारम्भ की।
2001 - श्रीलंका सरकार ने मुक्ति चीतों पर से प्रतिबंध हटाने से इन्कार किया।
2004 - भारत और पाकिस्तान के बीच तुलबुल परियोजना पर बातचीत बिना किसी सहमति के समाप्त हो गयी। 
2004 - पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (मनोनीत) शौकत अजीत आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे।
2006 - हालीवुड अभिनेत्री पामेला एडंरसन ने गायक किड रॉक से विवाह किया।
2007 - चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की।
2008 - नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला को कोलम्बो में आयोजित सार्क शिखर सम्मेलन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति मिली।
2012 – आंध प्रदेश में एक रेलगाड़ी में आग लग जाने से 32 लोगों की मौत हुई और 27 घायल हुए।
2019 - तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा से पास हो गया । राज्यसभा में बिल के समर्थन में 99, जबकि विरोध में 84 वोट पड़े।
2019 - भारत और बेनिन ने शिक्षा, स्वास्थ्य और ई-वीजा सुविधाओं पर चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

30 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉

1886 - मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी - भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता , पहली महिला विधायक और पद्म भूषण प्राप्तकर्ता थीं।
1927 - शीशराम ओला राजस्थान से भारतीय राजनीतिज्ञ थे ।
1947 – हॉलीवुड अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर।
30 जुलाई को हुए निधन👉

1771 - थॉमस ग्रे - 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवियों में से एक।

30 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉


🔅 अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस (UN , 1958 की घोषणा अनुसार )।

कृपया ध्यान दें जी👉

    यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...