Thursday 30 July 2020

उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो नर्सिंग होम किए सीज

बिग ब्रेकिंग न्यूज मोहम्मदी

उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो नर्सिंग होम किए सीज

जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई

आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं -स्वाति शुक्ला

मोहम्मदी खीरी ,नगर में बगैर रजिस्ट्रेशन मानक विहीन अस्पतालों पर आज उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला और स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह व फार्मासिस्ट अमित सक्सेना व टीम ने शाहजहांपुर रोड पर स्थित श्री राम हॉस्पिटल और पुवायां मार्ग पर स्थित तुलसी हॉस्पिटल की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर आज दोनों अस्पतालों को सीज किया गया है, इस कार्रवाई से मानक विहीन और बगैर रजिस्ट्रेशन चला रहे संचालकों में हड़कंप सा मच गया तथा देखते ही देखते ऐसे अस्पताल मे आज ताले लटक गये,इस कार्यवाही पर उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसे और वगैर मानक विहीन और वगैर रजिस्ट्रेशन अस्पतालो को चिन्हित कर कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ,वही अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार कुमार सिंह ने कहा लगातार ऐसे मानक विहीन अस्पतालों के बारे में शिकायतें प्रकाश मे आ रही थी तथा बगैर रजिस्ट्रेशन अस्पताल चला रहे थे ,जहां पर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन से लेकर प्रसव कराया जा रहा था इसी को संज्ञान में लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर श्री राम  और तुलसी हॉस्पिटल  को सीज कर कार्रवाई की गई है ,गौरतलब है कि मोहम्मदी मे बडे पैमाने पर बगैर डाक्टर के कंपाउंडर के सहारे अस्पताल संचालित है जिसमें मरीजों के साथ खिलवाड़ कर मोटी रकम वसूली जाती है


           अनुराग विश्वकर्मा रिपोर्टर

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...