Monday 27 July 2020

चिकित्सक और नर्स के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत

 जनपद लखीमपुर खीरी

चिकित्सक और नर्स के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत

मोहम्मदी के एक निजी नर्सिंग होम पर लगा गर्भपात करने का आरोप जनपद के कई अन्य निजी नर्सिंग होम जाॉच के रडार पर अयोग्य महिला स्टाफ के सहारे फल फूल रहे हैं पंजीकृत/अपंजीकृत निजी नर्सिग होम धड़ल्ले से लूट खसोट जारी संबधित विभाग का खुलेआम संरक्षण यही निजी नर्सिग होम है गर्भपात का अड्डा ? आशाओ से भी जुड़े रहते हैं इनके तार = एक मरीज पर तीस से चालीस परसेंट देने की तय होती हैं बात ? आपको बताते चले कि जनपद लखीमपुर खीरी में कुछ ऐसे निजी नर्सिग होम द्वारा जबरदस्त तरीके से लूट खसोट का फंडा चरम सीमा पर चल रहा है | जहॉ पर अगर देखा जाये तो निजी नर्सिग होम के पटल पर सुप्रशिक्षित चिकित्सक के आपको नाम तो जरूर लिखे मिलेगे लेकिन उसी चिकित्सक का नाम कई निजी नर्सिग होम लखनऊ आदि अस्पतालों के पटल पर लिखा पाया जाता हैं | क्या ये संभव है कि एक ही चिकित्सक इतनी लम्बी दूरी तय कर कई अस्पतालों मे एक साथ कार्य कर सकता हैं | जबकि ये निजी नर्सिग होम की पंजीकरण नियमावली के अनुसार नियम विरूद्ध है | नियमानुसार अस्पताल खुलने की दशा मे वहाँ पर चिकित्सक का होना अनिवार्य है | लेकिन ऐन मौके पर निजी नर्सिग होम स्वामियो द्वारा कम उम्र की बेरोज़गार लड़कियों को लगाकर उनसे डिलीवरी केश को अंजाम दिया जाता है | ऐसा ही एक मामला बीते दिनो जनपद लखीमपुर खीरी कस्बा मोहम्मदी पुवायां रोड स्थित तुलसी अस्पताल का संज्ञान में आया है | जहॉ पीड़िता का आरोप हैं कि वो गर्भवती थी इस दौरान असहनीय दर्द की होने की वजह से वो तुलसी अस्पताल (नर्सिंग होम) मे अपने पति के साथ इलाज हेतु गई थी | जहॉ महिला नर्स ने धोखाधड़ी कर उसके गुप्तांग के पार्ट मे गोलियां रख दी | जिसके के कारण उसे कुछ समय के लिए क्षणिक लाभ तो दिखाई दिया | लेकिन घर जाते समय रास्ते मे उसे गर्भपात हो गया | निजी नर्सिंग होम का यही खेल यानी पहले मरज को बढ़ावा देना फिर मरीजो का जमकर आर्थिक शोषण करना | इसी खेल में अक्सर कर भारी संख्या मे मरीजों की जान जोखिम मे पड़ जाती हैं | और साथ ही मरीजो से भरपूर मनमानी रकम भी वसूल की जाती हैं | इस समय नंबर एक की कमाई करने के लिये निजी नर्सिग होम का व्यापार अति उत्तम माना जा रहा है | जिसमें संबधित विभाग के अधिकारी भी जमकर बहती गंगा में गोते लगाने से पीछे नहीं हटते | कभी-कभार किसी भी निजी नर्सिग होम की जाॕच पड़ताल होती भी है | तो वो कागजों के चंद पन्नो मे सिमटकर रह जाती हैं | क्योकि जाॕच अधिकारी की निजी नर्सिग होम के आॕख मिचौली वाले खेल में पूरी संलिप्तता रहती हैं | यही करण हैं कि धड़ल्ले से पंजीकृत व अपंजीकृत निजी नर्सिग होम बे खौफ होकर कुकरमुत्तो की भांति खुलेआम फल फूल रहे है | जबकि राज्य व केंद्र सरकार ने ऐसे निजी नर्सिग होम पर पूरी तरह से वैन लगा रखा है जहॉ योग्य चिकित्सक न हो उस निजी नर्सिग होम का संचालित किया जाना नियम विरूद्ध है | तो सवाल ये उठता है कि आखिरकार किसकी सह पर ऐसे निजी नर्सिग होम का संचालन बदस्तूर जारी हैं | जनपद लखीमपुर खीरी मे इस तरह के भारी तादाद मे निजी नर्सिग होम निरंतर चल रहे है | जिनको कोई देखने वाला भी नही है | गौरतलब तो यह है कि संबधित विभाग के आला अधिकारी से अगर किसी निजी नर्सिग होम के विरूद्ध कोई शिकायत करता है तो वो ऐसे दर्जनो से अधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रमो का हवाला दे देते हैं | कि दोबारा शिकायत करने वाला व्यक्ति शिकायत करने की हिम्मत ही नहीं जुटा सकता | तो वही दूसरी ओर कुछ एक निजी नर्सिग होम माफियाओ की राजनैतिक अच्छी पकड़ भी होना बताया जा रहा हैं | यही कारण है कि इनके प्रतिष्ठितान पर परिंदा भी पर नही मार सकता | निजी नर्सिग होम पर चोरी छिपे गर्भपात करने की भी समुचित व्यवस्था भी रहती है | साथ ही अपने व्यवसाय को अधिक बढ़ावा देने के लिये निजी नर्सिंग होम स्वामिओ का आशा बहुओ से अच्छा तालमेल भी रहता हैं | गुप्त सूत्रों के मुताबिक आशा बहुओ की निजी नर्सिंग होम पर मीटिंगे ली जाती हैं और फिर वही एक एक केश लाने के एवज मे तय होती हैं तीस से चालीस परसेंट की धनराशि | अब देखना यह है कि ऐसे निजी नर्सिग होम पर होगी कोई कार्यवाई या फिर ये सब कुछ यू ही चलता रहेगा | डी0 पी0 आर्य ब्यूरो चीफ एम0 डी0 न्यूज जनपद लखीमपुर खीरी |

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...