Monday, 27 July 2020

कोतवाली पुलिस ने पलिया थाने का टाप टेन अपराधी सहित दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने पलिया थाने का टाप टेन अपराधी सहित दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

********श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी ********

मोहम्मदी कोतवाल की सक्रियता के चलते दो शातिर अपराधी आज सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ,रहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक और मूडा निजाम चौकी इंचार्ज प्रभात गुप्ता की टीम ने गिरफ्तार किया है,जिन्हें जेल भेजा जा रहा है, *पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शातिर अपराधी.अयूब गाव तिरलोकी पुर  मोहम्मदी को प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी और मूडा चौकी इंचार्ज प्रभात गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था सुंदरपुर मझिगवा के बीच प्रातः काल अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है जिस पर  पलिया और हैदराबाद थानो में 22 मुकदमा पंजीकृत हैं, वही राजन मिश्रा जो शातिर अपराधी के रूप में जाना पहचाना जाता है मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी और एरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक और टीम ने साहबगंज के समीप अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है दोनों को जेल भेजा जा रहा है इस टीम में गौरव भारद्वाज नवनीत कुमार सहित अन्य आरक्षियो का विशेष सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...